Student पैसे कैसे कमाएं | Student Paise Kaise Kamaye

Student Paise Kaise Kamaye : दोस्तों कुछ समय पहले मैं भी एक Student था और मैं जानता हूं student life में हमें पैसों को लेकर कितना संघर्ष करना पड़ता है बहुत से ऐसे स्टूडेंट होते हैं जो खासकर अपने परिवार पर ज्यादा पैसों का दबाव नहीं बनाना चाहते और खुद ही पढ़ाई के साथ-साथ पैसे कमाने के तरीके खोजते रहते हैं इसी चीज को देखते हुए मैंने पढ़ाई के साथ-साथ पैसे कमाने के कुछ आसान और बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया है तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद ना करते हुए इन तरीकों के बारे में जानते हैं आपको इनमें से जो भी तरीका अच्छा लगे आप उस पर काम करना शुरू कर सकते हैं।

इस पोस्ट में पढ़ने के लिए

Student पैसे कैसे कमाए :

दोस्तों मैं जानता हूं कि पढ़ाई के साथ काम करना आसान नहीं होता अगर हम पढ़ाई के साथ कोई काम करते हैं तो हमारा ज्यादातर समय काम में ही निकल जाता है और पढ़ाई के लिए समय बहुत मुश्किल से मिल पाता है लेकिन दोस्तों मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताऊंगा जिसका उपयोग करके आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको अपना ज्यादा समय नहीं देना पड़ेगा बस आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन, मोबाइल या लैपटॉप होना चाहिए। तो चलिए अब इन तरीकों के बारे में जानते हैं-

  • कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाए
  • ब्लॉगिंग करके पैसे कमाए
  • यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमाए
  • एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए
  • वीडियो एडिटिंग करके पैसे कमाए
  • बच्चों को पढ़ा कर पैसे कमाए
  • E-book बेचकर पैसे कमाए
  • Freelancing से पैसे कमाए
  • Quora से पैसे कमाएं
  • ग्राफिक डिजाइनिंग करके पैसे कमाए

चलिए अब मैं आपको इन तरीकों के बारे में विस्तार से बताता हूं कि आखिर आप इन तरीकों का उपयोग करके किस तरीके से पैसे कमा सकते हैं।

1. कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाए :

Content Writing का आज के समय में बहुत scope है, आज के समय में बहुत सी ऐसी कंपनियां हैं जिनके पास इतना वक्त नहीं है कि वह अपनी कंपनी की वेबसाइट पर Content Writing कर सकें इसलिए उन्हें ऐसे व्यक्ति की तलाश रहती है जो उनके लिए Content Writing कर सके।

अब बात आती है वह कंपनी आपको कैसे मिलेंगी जिन्हें content writer की तलाश है तो इसका सीधा सा जवाब है आपको Fiverr, Toptal, Jooble, Freelancer.com, Upwork,SimplyHired, Guru जैसी Freelancing WebSites पर अपना एक अच्छा अकाउंट बना लेना है और आपको कंटेंट राइटिंग में जिस विषय पर Knowledge है उसके बारे में अच्छे से अपने अकाउंट में डिस्क्राइब कर दें।

केवल कंपनियां ही नहीं content writer की तलाश Bloggers को भी रहती है ऐसे बहुत से Bloggers को भी रहती हैं जिन्हें बहुत से Blogs Manage करने पड़ते हैं और उनके पास इतना वक्त नहीं रहता है कि वह अपने हर एक Blog के लिए कंटेंट लिखें।

जरूरी नहीं है कि कंटेंट राइटिंग के लिए आपके पास एक अच्छा pc या laptop हो आप कंटेंट राइटिंग का काम अपने स्मार्टफोन से भी कर सकते हैं।

2. ब्लॉगिंग करके पैसे कमाए :

पिछले कुछ समय से ब्लॉगिंग की Popularity बहुत तेजी से बढ़ी है और यह पैसे कमाने का सबसे लोकप्रिय तरीका बन गया है आज भारत में ही बहुत से ऐसे लोग हैं जो ब्लॉगिंग से महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं।

ब्लॉगिंग आज के समय में घर बैठे पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा और बेहतरीन तरीका है इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि इसे आप अपने समय के हिसाब से मैनेज कर सकते हैं आपको जब समय मिले आप अपने Blog के लिए पोस्ट लिख सकते हैं और उसे अपलोड कर सकते हैं। आप हर समय की कोई पाबंदी नहीं रहती।

लेकिन Blog शुरू करने से पहले आपको इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि आप ब्लॉगिंग से Instant Earning नहीं कर सकते आपको Earning करने में कुछ समय लग सकता है जैसे 6 महीने या 1 साल।

अगर आप ब्लॉगिंग में इतना समय दे सकते हैं तो आपको ब्लॉगिंग जरूर करनी चाहिए और साथ ही आपको ब्लॉगिंग में थोड़ी investment भी करनी पड़ सकती है क्योंकि आपको Blog शुरू करने के लिए एक domain और एक hosting की आवश्यकता पड़ेगी जिसके लिए आपको ₹2000 से ₹3000 खर्च करने पड़ सकते हैं।

3. यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमाए :

आज के समय में youtube को भी एक करियर के रूप में देखा जाने लगा है आज दुनिया में बहुत से लोग हैं जो full time Youtuber हैं और यूट्यूब से महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं। लोग यू ट्यूब का उपयोग केवल पैसे कमाने के लिए नहीं बल्कि अपनी एक पहचान बनाने के लिए भी यूट्यूब को कैरियर के रूप में शुरू करना पसंद करते हैं।

यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार के इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है आप बिल्कुल फ्री में अपना एक यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। जैसे ही आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 subscribers और 4000 घंटे का watch time पूरा हो जाता है आप अपने चैनल को google adsense से monetize करा सकते हैं।

यूट्यूब से पैसे कमाने का तरीका एकमात्र google adsense ही नहीं है अगर आपका चैनल थोड़ा पॉपुलर हो जाता है तो आपको sponsorship भी मिलने लगती है। बहुत से ब्रांड आपको उनका प्रोडक्ट या उनकी सर्विस review करने के अच्छे खासे पैसे देते हैं।

4. एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए :

ऊपर मैंने आपको जो तरीके बताएं उनसे पैसे कमाने में आपको थोड़ा समय लग सकता है लेकिन Affiliate Marketing करके आपको पैसे कमाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। अगर आपके पास दोस्तों का एक अच्छा group है यह आपके पास लोगों का एक अच्छा नेटवर्क है तो आप 1 महीने के अंदर ही Affiliate Marketing से अच्छे खासे पैसे कमाने लगेंगे।

अगर आपको Affiliate Marketing के बारे में नहीं पता तो मैं आपको बता दूं कि Affiliate Marketing में किसी भी बड़ी कंपनी जैसे Amazon, eBay Affiliate Network, clickbank का Affiliate Program Join करके उनके product के लिंक को कॉपी करके अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर प्रमोट करना होता है जिससे कस्टमर उस प्रोडक्ट को खरीद सके जैसे ही कोई कस्टमर उस product को खरीदना है तो कंपनी द्वारा आपको उस product का कुछ कमीशन दिया जाता है।

बहुत सी ऐसी e-commerce वेबसाइट है जो अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए अलग-अलग तरह के affiliate program शुरू करती है। कुछ top sellers ने Affiliate Marketing को अपना बिजनेस बना लिया है और वह लोग Affiliate Marketing से महीने का लाखों रुपए बड़े ही आराम से कमाते हैं।

5. वीडियो एडिटिंग करके पैसे कमाए :

आज अच्छा इंटरनेट और 4G स्पीड के चलते लोग वीडियोस देखना काफी पसंद कर रहे हैं आपने भी इस बात को नोटिस किया होगा कि जब आपके पास खाली समय होता है तो आप यूट्यूब या अन्य वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर जाते होंगे और वीडियोस देखना पसंद करते होंगे।

जब लोगों में Videos की मांग बढ़ेगी तो Video Editor की मांग तो पड़ेगी ही। क्योंकि खाली Videos बना लेने से काम नहीं चलता उसे अच्छे से edit भी करना पड़ता है जिससे लोगों का ध्यान आपकी Videos पर बना रहे। और इसी के चलते Video Editor की डिमांड अभी के समय में market में काफी ज्यादा बढ़ गई है।

अगर आपको video editing नहीं आती तो इसे सीखने में कुछ समय दीजिए और इसे अच्छी तरह सीखने के बाद कंपनियों से contact कीजिए जिन्हें Video Editor की आवश्यकता है। अगर उन्हें आपकी video editing पसंद आती है तो वह आपको जरूर काम पर रखेंगे और आपको अच्छा खासा पैसा भी देंगे।

आज के समय में केवल कंपनियां ही नहीं बल्कि बहुत से ऐसे Youtube channel भी है जिनके Owner को वीडियो एडिटर की आवश्यकता पड़ती है शायद आपने “TechBar” Youtube channel का नाम सुना होगा यह एक Tech चैनल है इनके Owner ने अभी कुछ समय पहले Video Editor के लिए अपने community post में एक पोस्ट किया था जिनमें उन्होंने कहा था कि उन्हें एक Video Editor की आवश्यकता है।

केवल यही नहीं अभी कुछ समय पहले ही Technology Gyan यूट्यूब चैनल के Owner ने भी एक community post किया है और उन्होंने बताया है कि उन्हें एक Video Editor की आवश्यकता है।

Video Editor

ऐसे ही बहुत से बड़े-बड़े YouTubers हैं जो एक अच्छे Video Editor की तलाश में रहते हैं।

6. बच्चों को पढ़ाकर पैसे कमाए :

अगर आपको किसी विषय में अच्छी खासी नॉलेज है तो आप बच्चों को पढ़ा कर पैसे कमा सकते हैं पढ़ाई के साथ-साथ पैसे कमाने के लिए कोचिंग या ट्यूशन सबसे अच्छा तरीका है अगर आपके आसपास कुछ ऐसे बच्चे रहते हैं जिन्हें ट्यूशन या कोचिंग की आवश्यकता है तो आप उनकी मदद कर सकते हैं और आप अपनी आवश्यकता अनुसार उनसे फीस ले सकते हैं।

अगर उन्हें आपके द्वारा पढ़ाई जाने वाली चीजें समझ में आएंगी तो वह आपसे जरूर पढ़ना चाहेंगे। केवल इतना ही नहीं आप चाहे तो ऑनलाइन टीचिंग भी कर सकते हैं आज Vedantu, Bharat Tutor और Tutor India जैसे कई ऐसे टीचिंग प्लेटफार्म है जहां पर ज्वाइन होकर आप ऑनलाइन टीचिंग कर सकते हैं।

7. E-book बेचकर पैसे कमाए :

eBook का पूरा नाम electronic book है यह एक डिजिटल पुस्तक होती है जिसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, टेबलेट और कंप्यूटर मैं पढ़ा जाता है बदलते समय के साथ तकनीकी युग में लोग E-book पढ़ना ज्यादा पसंद करने लगे हैं क्योंकि आपको अपने साथ किसी प्रकार की किताब को लेकर घूमने की जरूरत नहीं है आपको बस अपना स्मार्टफोन या अपना लैपटॉप खोलना है और आपको जो भी E-book पढ़नी है आप आसानी से पढ़ सकते हैं।

eBook की बढती लोकप्रियता का फायदा उठाकर आप अपने ज्ञान को लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। यदि आपको किसी विषय पर अच्छी जानकारी है तो आप उस विषय पर एक e-book बना सकते हैं e-book बनाना कोई कठिन कार्य नहीं है आप ms word का उपयोग करके बहुत ही आसानी से इबुक बना सकते हैं।

अब बात आती है eBook से पैसे कमाने की, आप अपने द्वारा बनाए गए eBook को Amazon Kindle या Instamojo पर लिस्ट करवा सकते हैं जितने ज्यादा लोग आपकी ए बुक को खरीदेंगे आपकी कमाई उतनी ही ज्यादा होगी।

8. Freelancing से पैसे कमाए :

फ्रीलांसिंग एक ऐसा तरीका है जिसे आप अपने कौशल का उपयोग करके ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते हैं, बिना किसी traditional 9 से 5 नौकरी के। ये आपको अपने काम पर control देता है और आपको अपने passion के अनुसार काम करने की आजादी भी प्रदान करता है और पैसे कमाने के लिए ऐसे ज्यादा आपको क्या चाहिए।

Freelancing में कदम रखने से पहले आपको अपने skills के बारे में पता होना चाहिए। आपको किसी भी चीज़ के बारे में अच्छी जानकारी हो सकती है चाहे वो content writing, graphic design, programming, marketing या कोई और चीज़ हो। आपको बस Upwork, Fiverr या Freelancer पर register करना है और अपनी योग्यता के अनुसार कार्य ढूँढना है।

इस Platforms पर अपनी प्रोफाइल बनाते समय ध्यान दें की आप अपने Skills, Qualifications और पिछले काम को अच्छे से highlight करें। आप जितना Professional और impressive profile बनाएंगे आपके लिए उतना ही फायदेमंद रहेगा।

Freelance काम कैसे मिलेगा :

चलिए अब में आपको बताता हूँ की आपको इस platforms पर काम कैसे मिलेगा। Freelance काम ढूंढने में सबसे important है आपके skills को सही जगह और सही तरीके से present करना। आपको प्रोजेक्ट के लिए bid करना पड़ेगा और इस पर आपको ध्यान से customize proposal लिखना होगा जिसमे आप अपने skills और experience को showcase कर सकें।

Freelancing से पैसे कैसे कमाए :

चलिए अब उस Topic के बारे में बात करते हैं जिसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं जो है Freelancing से पैसे कैसे कमाए।

फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने का एक जबरदस्त तरीका है अपने skills का अच्छे से valuation करना। आपको अपने काम के लिए सही दाम सेट करना होगा जिसे clients पसंद करें और आपको competitive बढ़त मिले।

फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म पर आपको अलग-अलग payment options मिलेंगे जैसे hourly rates, fixed-rate projects या milestones के basis पर। अपने clients के साथ payment की terms पर clearly discuss करें ताकि आपको भविष्य में कोई समस्या न हो और पैसे कमाने का आनद लें।

9. Quora से पैसे कमाएं

अगर आप पढाई के साथ-साथ थोड़ा Social Media पर Active रहते हैं तो शायद आपने Quora का नाम सुना होगा अगर नहीं सुना तो कोई बात नहीं मैं आपको बता देता हूँ Quora एक Popular Question-and-Answer Platform है। आपके मन में अगर किसी प्रकार के सवाल हैं तो आप उसे Quora पर जाकर पूछ सकते हैं। और जो भी व्यक्ति आपके सवाल से जुडी जानकारी रखता होगा वह आपके सवाल का जवाब दे सकता है।

Quora से दुनिया भर के लोग जुड़े हुए हैं Quora का उपयोग देश-विदेश सभी जगहों पर किया जाता है Quora पर लगभग 12 करोड़ से भी ज्यादा Visitors आते रहते है। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना बड़ा प्लेटफार्म है। 

Quora से पैसे कमाने का एक सबसे बेहतर तरीका है Quora Partner Program.. इस प्रोग्राम के माध्यम से आप लोगों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं हालाँकि इस प्रोग्राम में आप अपनी मर्जी से ज्वाइन नहीं हो सकते। Quora Partner Program ज्वाइन करने के लिए Quora खुद आपको आमंत्रित करता है। Quora Partner Program का आमंत्रण कई बातों पर निर्भर करता है जैसे आप किसी सवाल का जवाब कितने सटीक तरीके से दे पा रहे हैं अगर आप अपने जवाब में लोगों को बेहतर तरीके से समझा पा रहे हैं तो शायद आप भी Quora Partner Program के लिए Eligible हो जायेंगे और पैसे कामना शुरू कर देंगे।

इसके अलावा आप Quora पर मंच यानी Space बनाकर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं Quora का मंच ठीक उसी प्रकार होता है जिस प्रकार आप फेसबुक पर अपना पेज बनाते हैं। जब आपको Quora पर अपना मंच बना लेते हैं तो आपको उस पर Informative content पब्लिश करना है आप अपने मंच पर लोगों को followers योगदानकर्ता के रूप में आमंत्रित भी कर सकते हैं। इसमें आपको पैसे कमाने के लिए किसी भी प्रकार की पाबन्दी नहीं है अगर आपके मंच पर ठीक ठाक followers हो जाते हैं तो आप पैसे कमाने लगेंगे।

10. ग्राफिक डिजाइनिंग करके पैसे कमाए :

शायद आपको पता होगा कि ग्राफिक डिजाइनिंग एक creative process है जिसमे visual elements को organize किया जाता है और उसे कुछ इस प्रकार से दिखाया जाता है जिससे उसके द्वारा एक effective communication हो सके।

इसमें logos, illustrations, posters, websites और भी कई चीजे शामिल होती हैं। अब रही बात ग्राफिक डिजाइनिंग से पैसे कमाने की तो ग्राफिक डिजाइनिंग से पैसे कमाने के भी कई तरीके होते हैं पहले तो आप Freelance Graphic Designer बनकर Clients के लिए काम कर सकते हैं। फ्रीलांसिंग के बारे में मैंने आपको ऊपर पहले ही बता दिया है कि लोग Freelancing करके भी कितना पैसा कमा रहे हैं आप इस तरीके को भी Freelancing के रूप में ले सकते हैं।

अगर आप चाहे तो आप अपने खुद के Designs Create करके ऑनलाइन मार्केट में बेच सकते हैं और इससे भी अच्छी Earning होती है ये निर्भर करता है कि आप कितने अच्छे की डिजाइनिंग कर लेते हैं अगर आपकी डिजाइनिंग लोगों को पसंद आएगी तो आप यकीनन ही पैसे कमाएंगे।

इसके अलावा आप अपनी स्किल्स को Showcase करने के लिए अपना खुद का एक Blog भी Start कर सकते हैं जिस पर आप अपने प्रोजेक्ट के बारे में लिख सकते हैं और कुछ tutorials भी शेयर कर सकते हैं जिससे लोगों के बीच आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी और लोग आपसे सीखना चाहेंगे जिसके जरिए आप पैसे कमाएंगे। इसके साथ ही आप ऑनलाइन Courses या Workshop भी organize कर सकते हैं जहां पर आप अपने नॉलेज को लोगों के सामने शेयर कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

आसान भाषा में मैं आपको समझाऊं तो अगर आपको ग्राफिक डिजाइनिंग आती है तो आप ऑनलाइन काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं आपके लिए पैसे कमाने के सभी रास्ते खुले हैं आप किसी भी रास्ते को चुन सकते हैं और कमाई की शुरुआत कर सकते हैं।

Popular Post :

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :

क्या students freelancing के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं?

हां, students freelancing के जरिए पैसा कमा सकते हैं। Upwork, Fiverr और Freelancer जैसे प्लेटफ़ॉर्म छात्रों को graphic design, writing, video editing, programming और अन्य क्षेत्रों में अपने कौशल दिखाने और सेवाएं प्रदान करने के अवसर प्रदान करते हैं।

students ऑनलाइन ट्यूशन के माध्यम से पैसे कैसे कमा सकते हैं?

छात्र उन विषयों में online tutors बन सकते हैं जिनमें वे Expert हैं। Chegg Tutors, Tutor.com और Vedantu जैसी वेबसाइटें छात्रों को दूसरों को पढ़ाने और अपनी विशेषज्ञता के आधार पर पैसा कमाने के लिए मंच प्रदान करती हैं।

क्या छात्र पैसा कमाने के लिए छोटा व्यवसाय शुरू कर सकते हैं?

बिल्कुल! handmade crafts, clothing या डिजिटल उत्पाद ऑनलाइन बेचने जैसे छोटे व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और Etsy जैसे ऑनलाइन marketplace उत्पादों को बढ़ावा देने और बेचने के लिए बेहतरीन स्थान हैं।

क्या online surveys छात्रों के लिए पैसा कमाने का एक वैध तरीका है?

हां, online surveys में भाग लेना छात्रों के लिए कुछ अतिरिक्त पैसे कमाने का एक वैध तरीका हो सकता है। कई बाज़ार अनुसंधान कंपनियाँ सर्वेक्षण के माध्यम से विभिन्न उत्पादों और सेवाओं पर लोगों की राय के लिए भुगतान करती हैं।

छात्रों को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ पैसा कमाने के लिए कितना समय देना चाहिए?

छात्रों के लिए अपनी पढ़ाई और अन्य कार्य को संतुलित करना आवश्यक है। उन्हें पैसा कमाने के लिए अपने समय को बेहतर रूप से बांटना चाहिए यह इस बात का खास ध्यान रखें कि यह आपकी पढ़ाई पर नकारात्मक प्रभाव न डाले।

2 thoughts on “Student पैसे कैसे कमाएं | Student Paise Kaise Kamaye”

Leave a Comment