2024 में eBay Affiliate से पैसे कैसे कमाएं

नमस्कार साथियो आज हम जानने वाले हैं eBay क्या है और eBay Affiliate से पैसे कैसे कमाएं तो चलिए अब ज्यादा देर ना करते हुए जानते हैं की eBay Affiliate से पैसे कैसे कमाएं। eBay एक online shopping platform है जहां आपको नए और इस्तेमाल किये गए Products खरीदने और बेचने का मौका मिलता है।

ये एक विश्वव्यापी e-commerce कंपनी है जो वर्ष 1995 यानी आज से 29 साल पहले स्थापित हुई थी। eBay के माध्यम से आप इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, घर के सामान, वाहन, और अनेक अन्य चीजें खरीद और बेच सकते हैं।

eBay का Affiliate प्रोग्राम क्या है :

eBay का एफिलिएट प्रोग्राम पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है जिसे आप अपनी वेबसाइट, ब्लॉग, या सोशल मीडिया के माध्यम से eBay के products को promote करके commission कमा सकते हैं। जब आप eBay के Affiliate Program में शामिल होते हैं तो आपको आपके द्वारा promote किए गए प्रोडक्ट का एक हिस्सा कमीशन के रूप में दिया जाता है इसी प्रकार आप इनके जितने products को promote करते हैं आपको उतना ही ज्यादा कमिशन मिलता है।

eBay Affiliate Program में आपको एक unique affiliate link मिलता है जिसे आप अपने content में include करके visitors को eBay पर redirect कर सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति आपके दिए गए लिंक से eBay पर जाता है और वहां से कुछ खरीदता है तो आपको उस transaction पर कमीशन मिलता है। और इसी तरह eBay से कमाई होती है। चलिए मैं आपको इसे थोड़ा और Explain करके बताता हूं।

हर Affiliate Person को एक unique tracking link मिलता है जिसे वह अपने promotional content में include कर सकता है। जब कोई user उस लिंक के जरिये eBay पर जाता है तो उस transaction का record Affiliate Person के account में दिखाई देने लगता है।

2. eBay का Commission Structure:

eBay के Affiliate Program में commission आमतौर पर sales पर Depend करता है। जब कोई visitor affiliate link के माध्यम से eBay पर आता है और कुछ खरीदता है तो उस transaction पर commission मिलता है। Commission का percentage या amount products और transactions के प्रकार पर निर्भर करता है जिस प्रकार का आप product sale करवाएंगे आपको उसी प्रकार का Commission देखने को मिलेगा।

3. eBay का Affiliate Dashboard:

हर Affiliate Person को अपना personal dashboard मिलता है जहां पर वह अपनी earnings, clicks, conversions और दूसरे important metrics को track कर सकते हैं। ये dashboard उन्हें real-time insights provide करता है।

4. eBay का Promotional Tools:

eBay, Affiliate Program के Affiliate Person को अलग-अलग promotional tools भी offer करता है जैसे banners, widgets और product feeds. इन टूल्स का इस्तेमाल करके Affiliate Person अपने content को visually attractive बनाकर और relevant products को हाइलाइट करके अपने audience को attract कर सकता है।

5. eBay का Payment Process:

अगर eBay की Payment Process की बात करें तो ये Monthly Payments करते हैं और वहीँ अगर इनकी Minimum Payouts की बात करें तो जैसे ही आप 10 Dollar का कमीशन Earn कर लेते हैं आप वैसे ही उसे Withdrawal कर सकते हैं।

eBay Affiliate Program में जुड़ने के लिए क्या करें :

eBay Affiliate Program से जुड़ना काफी आसान है और आप इससे जुड़कर कमीशन के रूप में अच्छे पैसे कमा सकते हैं तो चलिए मैं आपको बताता हूं कि आपको eBay Affiliate Program से जोड़ने के लिए क्या करना होगा।

1. अपना eBay अकाउंट बनाएं :

eBay Affiliate Program ज्वाइन करने के लिए आपको सबसे पहले eBay पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा जैसे ही आप अपना अकाउंट बनाकर Register कर लेते हैं उसके बाद आपको उसपर login करना होगा।

create ebay account

अगर आपका पहले से eBay अकाउंट बना हुआ है तो आप सीधे उस अकाउंट से login कर सकते हैं।

2. eBay Partner Network Join करें :

eBay Affiliate Program को eBay Partner Network (EPN) को के रूप में जाना जाता है, आपको eBay Partner Network की official website पर जाना है।

eBay Partner Network

जैसे ही आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाते हैं तो आपको वहां पर Sign up और Login का ऑप्शन मिलेगा। अगर आप अपना नया अकाउंट बनना चाहते हैं तो Sign up पर क्लिक करें या अगर आपका पहले से ही eBay अकाउंट है तो login पर क्लिक करके आगे बढ़े।

3. Application को भरें :

जैसे ही eBay Partner Network आप पर login हो जाते हैं तो आपको इसे ज्वाइन करने के लिए eBay Partner Network के एप्लीकेशन को भरना होगा जिसमें आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और अपनी वेबसाइट या promotional platform के बारे में कुछ जानकारियां देनी होगी जैसे ही आप यह सभी चीज़ें भर लेते हैं तो उसके बाद आपको इसे सबमिट करना होगा।

जैसे ही आप यह सबमिट कर लेते हैं तो आपकी सभी डिटेल्स को eBay Partner Network की टीम द्वारा वेरीफाई किया जाएगा और उसे समय बाद आपको उनकी तरफ से अप्रूवल का Mail भेज दिया जाएगा।

4. Affiliate Dashboard Access करें :

जैसे ही आपको eBay Partner Network की तरफ से अप्रूवल मिल जाता है तो आपको उनकी तरफ से एक Affiliate Dashboard देखने को मिलता है जहां से आप प्रोडक्ट प्रमोट करने के लिए affiliate links generate कर सकते हैं।

ebay Affiliate Dashboard Access

5. eBay के Products को Promote करें :

अब आप eBay के Products को अपनी Website, Blog या Social media platforms पर प्रमोट कर सकते हैं। जब अपने आप अपनी Website या Blog पर eBay के प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं तो आपको उन Products का एफिलिएट लिंक जनरेट करके अपने Blog या Website पर लगाना है जिससे अगर कोई व्यक्ति आपकी Blog या Website से किसी प्रोडक्ट को खरीदे तो उसका कमीशन आपको मिले।

eBay Affiliate से पैसे कैसे कमाएं :

जैसा कि मैं आपको पहले ही बता दिया है कि eBay Affiliate से पैसे कमाने के लिए आपको eBay Partner Network ज्वाइन करना होगा और वहां से eBay के Products का affiliate link generate करके अपने Blog या Website पर उसे प्रमोट करना होगा।

जब आप eBay के किसी भी Product को अपने Blog या Website पर Promote करते हैं और कोई व्यक्ति वहा से उन Products को खरीदता है तो आपको उसका कमिशन मिलता है और इस प्रकार आप जितने प्रोडक्ट को प्रमोट करवाकर Sell करवाते हैं आप कमिशन के रूप में उतना ही ज्यादा पैसे कमाते हैं।

अंतिम शब्द :

साथियों eBay Affiliate भी पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है अगर आपके पास आपकी Blog या Website है तो आप उसके जरिए eBay के Products को Promote करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं। मुझे उम्मीद है अब आपको “eBay Affiliate से पैसे कैसे कमाएं ” के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त हो गई होगी।

लेकिन अगर आपके अभी भी कोई सवाल या आपके इससे जुड़े कोई विचार हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं हमें खुशी होगी आपकी मदद करके।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :

क्या ईबे के पास एफिलिएट मार्केटिंग है?

जी हाँ, eBay का Affiliate Marketing Program है जिसमे आप भाग ले सकते हैं।

ईबे एफिलिएट लिंक्स कितने समय तक चलते हैं?

eBay Affiliate Links 24 घंटे तक चलते हैं।

eBay Affiliate फ्री है?

जी हाँ, eBay Affiliate program में भाग लेना पूरी तरह मुफ्त है।

क्या एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करना आसान है?

जी हां एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करना काफी आसान है बस आपको किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है और उसके प्रोडक्ट्स को अपने सोशल मीडिया ग्रुप या वेबसाइट्स पर प्रमोट करना होता है। बस इसके लिए सबसे जरूरी बात यह है कि आपके पास एक यूजर बेस होना चाहिए जो आपके द्वारा प्रमोट किया जाने वाले प्रॉडक्ट्स को खरीदें।

क्या मुझे एफिलिएट मार्केटिंग के लिए वेबसाइट चाहिए?

जी नहीं, आपको एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए अपनी किसी वेबसाइट की जरूरत नहीं है बल्कि आप अपने सोशल मीडिया ग्रुप और पेज के जरिए भी एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं।

Amazon Affiliate से हम कितना कमा सकते हैं?

Amazon Affiliate से आप महीने के लगभग 5 लाख से 10 लाख बिना ज्यादा मेहनत किए कमा सकते हैं बस आपके पास एक अच्छा यूजर बेस होना चाहिए जो आपके प्रमोट किया जाने वाले प्रॉडक्ट्स को खरीदे।

एफिलिएट मार्केटिंग में क्या काम होता है?

एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए आप किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करके उसके प्रोडक्ट्स को अपने ब्लॉग या वेबसाइट के जरिए प्रमोट करते हैं जैसे ही कोई व्यक्ति आपके द्वारा प्रमोट किए गए प्रोडक्ट को खरीदना है तो आपको उसका कुछ कमीशन मिलता है जिससे आपकी अर्निंग होती है, आप जितने ज्यादा प्रोडक्ट को प्रमोट करेंगे आप उतने ही ज्यादा पैसे कमाएंगे।

Leave a Comment