अगर आज के समय में हम बात करें लैपटॉप की तो आजकल लगभग हर किसी के लिए Laptop एक जरूरी उपकरण बन गया है और लगभग हर व्यक्ति के घर में एक लैपटॉप होता ही है चाहे वह पढ़ाई करता हो या अपने ऑफिस का कोई कार्य करता हो उसको लैपटॉप की जरूरत होती ही है।
Table of Contents
लेकिन अगर मैं आपसे कहूं कि आप अपने ऑफिस वर्क के साथ-साथ अपने दिन का कुछ समय Laptop से Office Work के अलावा कुछ अन्य कार्यों को भी करते हैं तो आप डबल इनकम कर सकते हैं।
जी हां, आज के समय में ऐसा मुमकिन है आप लैपटॉप की मदद से कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जिनके बारे में मैं आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूं और अगर आप एक स्टूडेंट तो फिर तो आपके लिए अपना जेब खर्च निकलना भी जरूरी है क्योंकि आप हर समय अपने पेरेंट्स से पैसे नहीं मांग सकते।
तो चलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
लैपटॉप से पैसे कमाने के तरीके :
मैं आपको अब लैपटॉप का उपयोग करके पैसे कमाने के कुछ बेहतरीन तरीकों के बारे में बताने जा रहा हूं और हां यह सभी तरीके पूरी तरह से genuine हैं अगर आप इन पर अच्छे से काम करते हैं तो आप यकीनन ही पैसे कमाने लगेंगे क्योंकि मुझे पता है कि समय कितना मूल्यवान है और मैं आपको व्यर्थ के तरीके बात कर आपका समय बर्बाद नहीं करना चाहूंगा।
इसलिए आपको इस बात की चिंता करने की जरूरत नहीं है की क्या यह तरीके हमारे लिए काम करेंगे या नहीं, ये सभी तरीके आपके लिए काम करेंगे अगर आप रेगुलर इनपर अपना कुछ समय दोगे तो।

1. Laptop से Video Editing करके पैसे कमाएं :
Video Editing करके पैसे कमाना एक सबसे बेहतरीन और जबरदस्त तरीका है मार्केट में इसकी काफी डिमांड है और आज के समय को देखते हुए ऐसा लगता है कि इसकी डिमांड कभी भी कम नहीं होगी क्योंकि आप देख रहे हैं कि YouTube पर लगातार नए-नए कंटेंट क्रिएटर आते जा रहे हैं और वह जैसे-जैसे पॉपुलर हो रहे हैं उन्हें Video Editor की आवश्यकता पड़ रही है।
आपने बहुत से ऐसे Youtubers देखे होंगे जो लगातार अपने कम्युनिटी में Video Editor की Requirement के लिए पोस्ट करते रहते हैं आज के समय में कुछ ऐसे बड़े-बड़े YouTubers हैं जिन्हें हमेशा वीडियो एडिटर की Requirement रहती है।
अगर आप टेक्नोलॉजी में रुचि रखते हैं तो आपने Manoj Saru की वीडियो देखी होगी उनके चैनल का नाम टेक्नोलॉजी ज्ञान है अभी हाल ही में इन्होने वीडियो एडिटर की Requirement के लिए यूट्यूब पर कम्युनिटी पोस्ट किया था जिसे आप नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

ऐसे ही एक Tech Youtuber हैं जिनका नाम Ruhez Amrelia है और इनके यूट्यूब चैनल का नाम Techno Ruhez है इन्होंने अभी कुछ दिन पहले Video Editor के Requirement के लिए यूट्यूब पर कम्युनिटी पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्हें मुंबई के लिए एक वीडियो एडिटर की आवश्यकता है।

ऐसे ही एक Tech Youtuber और हैं Ashish Nayak, इन्होने Twitter पर Video Editor की Requirement के लिए पोस्ट डाला था। और इन्हें एक फुल टाइम वीडियो एडिटर की आवश्यकता थी। तो ऐसे ही आप भी अपने लैपटॉप से वीडियो एडिटिंग करके काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आप शायद आप यह भी कहेंगे कि मुझे तो वीडियो एडिटिंग आती ही नहीं तो मैं इससे पैसे कैसे कम पाऊंगा तो इसके लिए भी आपको ज्यादा चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है आज यूट्यूब पर ही ऐसे बहुत से वीडियो उपलब्ध हैं जिन्हें देखकर आप वीडियो एडिटिंग आसानी से सीख सकते हैं बस आपके अंदर कुछ सीखने और कुछ करने का जुनून होना चाहिए।
अब आप यह भी सोचेंगे की मैंने वीडियो एडिटिंग तो सीख ली लेकिन मुझे काम कैसे मिलेगा तो इसके लिए आप linkedin जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को फॉलो कर सकते हैं अगर किसी व्यक्ति या कंपनी को वीडियो एडिटर की आवश्यकता होती है तो वह linkedin पर पोस्ट करते रहते हैं।
इसके अलावा आप फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म्स पर भी अपना एक प्रोफेशनल अकाउंट बना सकते हैं और वहां पर बता सकते हैं कि आप एक वीडियो एडिटर हैं आपको वहां भी आसानी से काम मिल जाएगा।
2. Laptop से Freelancing करके पैसे कमाएं :
अगर आप घर बैठे अपनी skills के अनुसार लोगों की मदद करना चाहते हैं या लोगों के लिए काम करना चाहते हैं तो फ्रीलांसिंग से अच्छा विकल्प आपके लिए कुछ भी नहीं है फ्रीलांसिंग एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आप अपनी Expertise के अनुसार क्लाइंट्स के लिए काम कर सकते हैं।
एक फ्रीलांसर के रूप में आप कई तरह के काम कर सकते हैं चाहे आप एक वीडियो एडिटर हो, ग्राफिक डिजाइनर हो या वेब डेवलपर हो, आप अपनी skills के अनुसार कोई भी काम करके पैसे कमा सकते हैं। मैंने ऐसे काफी लोग देखे हैं जो लोगों के लिए एक फ्रीलांसर के रूप में कार्य करते-करते किसी बड़ी कंपनी में आसानी से बड़े पैकेज पर ज्वाइन हो जाते हैं।
मैंने ऐसे भी फ्रीलांसर देखें हैं जो अपने क्लाइंट्स के लिए कार्य करते-करते उनके पास ही फुल टाइम वर्क करने लगते हैं। और काफी अच्छे पैसे कमाते हैं। मैंने कुछ समय पहले एक ऐसे व्यक्ति को देखा था जो इंडिया से अमेरिका के एक क्लाइंट के लिए काम करता था और धीरे-धीरे उसके क्लाइंट को उस फ्रीलांसर का काम पसंद आने लगा तो उसने उसे अमेरिका बुलाने के लिए उसका पासपोर्ट और वीजा खुद बनाकर उसे दिया और उसे अमेरिका में बुलाया और अब वो वहां साथ में काम करते हैं।
अब बात करें कुछ पॉपुलर फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म की तो आप fiverr.com, freelancer.com और upwork.com पर अपनी एक Professional Profile बनाकर ऑनलाइन अर्निंग की दुनिया में कदम रख सकते हैं।
3. Laptop से Affiliate Marketing करके पैसे कमाएं :
Affiliate Marketing एक ऐसी फील्ड है जहाँ पर आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं। बस जरूरत है तो सही माइंडसेट और एक अच्छे नेटवर्क की। अगर आपका कोई Whatsapp, Facebook या Telegram Group है तो आप उसपर Affiliate Products को प्रमोट करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। Affiliate Marketing करने के लिए आप Amazon Affiliate Program Join कर सकते हैं क्योंकि इसके प्रोडक्ट्स को प्रमोट करना थोड़ा सरल है।
जब आप अमेजॉन का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर लेते हैं तो आपको अमेजॉन की तरफ से हर एक प्रोडक्ट पर एक Unique Affiliate Link बनाने का विकल्प मिलेगा। इस एफिलिएट लिंक की मदद से आप किसी भी प्रोडक्ट को अपने Groups या अपनी वेबसाइट पर प्रमोट कर सकते हैं।
4. Laptop से Blogging करके पैसे कमाएं :
Blogging बारे में आपने YouTube पर जरूर सुना होगा आखिर Online Earning की बात हो और Blogging की बात न की जाए ऐसा कैसे हो सकता है। लेकिन में सच बताऊँ तो अब Blogging वैसी नहीं रह गयी जैसा आपको YouTube पर बताया जाता है।
आज गूगल का एक अपडेट आपकी पूरी ब्लॉगिंग करियर को समाप्त कर सकता है जी हां गूगल बीते कुछ समय से काफी तेजी से वेबसाइट और Blogs के लिए अपडेट लेकर आ रहा है जिससे गूगल के लगभग हर एक Blogs और वेबसाइट पर इसका इफेक्ट देखने को मिल रहा है ऐसे में यह कहना की ब्लॉगिंग से आसानी से और सुरक्षित तरीके से पैसे कमाए जा सकता है यह पूरी तरह से गलत है।
ब्लॉगिंग की फील्ड में आपको काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं लेकिन हां यह कहना भी सही नहीं है कि ब्लॉगिंग पूरी तरह से खत्म हो चुका है आज भी बहुत से ऐसे लोग हैं जो ब्लॉगिंग से अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं लेकिन आज के समय में आपको बस ये ध्यान रखना होगा कि आपको एक नए Blog की शुरुआत करते समय उस पर अच्छी तरह से रिसर्च करनी पड़ेगी।
Micro Nich या Nano Nich पर आपको काम करना पड़ेगा तभी जाकर आपकी सफलता के चांस ज्यादा है। और इस तरीके से आप अच्छी अर्निंग भी कर सकते हैं लेकिन अगर आप वही यूट्यूब पर पुरानी वीडियो देखकर एक Hosting और एक Domain खरीद कर किसी भी Nich में घुस जाते हैं और उसपर काम करने लगते हैं तो फिर आपकी सफलता के चांस ना के बराबर हैं इसलिए आज के समय में आपको समझदारी से काम करना पड़ेगा।
बात करें Blogging से पैसे कमाने की तो आप इन तरीकों से Blogging से पैसे कमा सकते हैं:-
- Google AdSense
- Sponsored Post
- Affiliate Marketing
- Digital Product बेचकर
5. Printing Shop खोलकर Laptop से पैसे कमाएं :
आज के समय में तो आप जानते ही हैं कि लोगों को अपने दस्तावेजों की फोटो स्टेट या फोटो कॉपी करने की कितनी आवश्यकता पड़ती है आपको खुद ही कई बार इन कार्यों की आवश्यकता पड़ी होगी। ऐसे में अगर आप अपने घर के आसपास या किसी भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में Printing Shop खोल सकते हैं जहां लोगों को इसकी आवश्यकता अधिक है तो आप इससे काफी अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं।
आपको अपनी दुकान में लैपटॉप के साथ-साथ एक प्रिंटिंग मशीन भी रखनी होगी जिसके जरिए आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक आदि का प्रिंट आउट निकाल सकें, यकीन मानिए इस बिजनेस में काफी मुनाफा है इसके साथ ही आप कुछ एडिशनल काम भी कर सकते हैं जैसे Resume बनाना, रेलवे टिकट बुक करना, एयरप्लेन टिकट बुक करना, बस टिकट बुक करना, बिजली का बिल भरना और मोबाइल और DTH रिचार्ज करना।
इसके अलावा अगर आप जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों को बना सकते हैं तो फिर समझ लीजिए आपकी कमाई की कोई सीमा नहीं है आप इसे काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं क्योंकि ऐसे डॉक्यूमेंट की लोगों को हमेशा जरूरत होती है और खासकर युवाओं को।
क्योंकि उन्हें गवर्नमेंट जॉब्स में अप्लाई करने के लिए इन सभी डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ती है और इन आवश्यकताओं को पूरा करके आप कमाई कर सकते हैं।
6. Content Writing करके Laptop से पैसे कमाएं :
अगर आपको लिखने में मज़ा आता है तो मान लीजिए आपका टैलेंट अब पैसे में बदल सकता है। आज के डिजिटल जमाने में हर कंपनी, हर वेबसाइट और हर ब्लॉगर को ऐसा बंदा चाहिए जो उनके लिए बढ़िया कंटेंट लिख सके।
मतलब आपको बस लैपटॉप चाहिए और कुछ दिमाग में अच्छे-अच्छे आइडियाज – फिर देखो कैसे पैसा बनता है। आप आर्टिकल्स, ब्लॉग पोस्ट, सोशल मीडिया कैप्शन, प्रोडक्ट डिस्क्रिप्शन यहां तक कि स्क्रिप्ट्स भी लिख सकते हो।
शुरुआत में आपको ₹200-₹300 प्रति आर्टिकल मिल सकता है लेकिन जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस और क्वालिटी बढ़ती जाएगी वैसे ही रेट भी ₹1000 से ऊपर पहुंच सकता है।
शुरुआत कहां से करें? तो Internshala, Freelancer, iWriter जैसी वेबसाइट्स पर अकाउंट बनाओ और छोटे प्रोजेक्ट्स से शुरुआत करो। अगर आपका काम अच्छा हुआ तो क्लाइंट खुद आपको बार-बार काम देगा।
आप चाहो तो सीधे ब्लॉगर्स को भी Instagram या Email से अप्रोच कर सकते हो – “भाई, मैं बढ़िया लिखता हूं, कोई काम हो तो बताओ।” जो लोग हिंदी या Hinglish में लिख सकते हैं उनके लिए भी खूब मौके हैं क्योंकि अब गांव-देहात तक लोग इंटरनेट पर कंटेंट पढ़ रहे हैं।
7. Laptop की मदद से YouTube से पैसे कमाएं :
अगर आप में थोड़ा-सा भी बोलने का कॉन्फिडेंस है या कुछ सिखाने-समझाने का हुनर है तो YouTube आपके लिए एक बढ़िया प्लेटफॉर्म है पैसे कमाने का।
आजकल लोग हर चीज़ का जवाब YouTube पर ढूंढते हैं – चाहे वो रेसिपी हो, टेक टिप्स हो, गेमिंग हो या मोटिवेशन। अगर आप भी ऐसा कुछ कंटेंट बनाओ जिसे लोग पसंद करें तो आप घर बैठे अपने लैपटॉप से अच्छा पैसा कमा सकते हो।
बस आपको चाहिए एक Gmail अकाउंट, एक YouTube चैनल और थोड़ा-सा धैर्य। वीडियो रिकॉर्ड करो, एडिट करो (Filmora, VN, या CapCut जैसे आसान सॉफ्टवेयर से), थंबनेल बनाओ और अपलोड कर दो।
वीडियो में Ads चलेंगे तो AdSense से कमाई होगी, ब्रांड आएंगे तो Sponsorship मिलेगी और अगर आप Affiliate लिंक डालते हो तो वहां से भी इनकम हो सकती है।
शुरुआत में थोड़ी मेहनत ज्यादा लगेगी, व्यूज कम आएंगे, लेकिन अगर आप रेगुलर और क्वालिटी कंटेंट डालते रहोगे तो एक टाइम ऐसा आएगा जब YouTube आपके लिए फुल-टाइम इनकम सोर्स बन जाएगा।
8. Ms Excel पर काम करके पैसे कमाएं :
इसके जरूर पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Ms Excel को अच्छी तरह से सीखना होगा, अगर आप Ms Excel पर काम करना जानते हैं तो आप इसकी मदद से अच्छे पैसे कमा सकते हैं बहुत से ऐसे लोग या कंपनिया होती हैं जिन्हे एक ऐसे व्यक्ति की आवश्यकता होती है जो Ms Excel के बारे में अच्छे से जानकारी रखता हो।
आपको Ms Excel के लिए फ्रीलांसर प्लेटफार्म पर ही बहुत से projects देखने को मिल जायेंगे आप अपनी स्किल के अनुसार उन प्रोजेक्ट्स पर काम कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं।
9. Web Developer बनकर पैसे कमाए :
Web development एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर वेबसाइट बनाई जाती है Web developers websites को design, create और maintain करते हैं इसमें और भी कई aspects होते हैं जैसे web design, web publishing, web programming और database management..
लेकिन अगर मैं वेब डेवलपर का मुख्य कार्य बताऊं तो इसका काम होता है वेबसाइट को टेक्निकल तौर पर डेवलप करना। पिछले कुछ समय से वेब डेवलपर की डिमांड मार्केट में काफी तेजी से बढ़ी है इसका एक सबसे बड़ा कारण है ऑनलाइन बिज़नेस का बढ़ना।
पहले जहां ज्यादातर बिजनेस ऑफलाइन होते थे आज वह ऑनलाइन भी अपनी पकड़ बनाना चाहते हैं और ऐसे में उन्हें एक वेबसाइट या App की आवश्यकता होती है जिन्हें बनाने के लिए वेब डेवलपर की जरूरत पड़ती है वेब डेवलपर इन चीजों को बेहतर तरीके से समझकर क्लाइंट्स के अनुसार उनकी वेबसाइट और App को कस्टमाइज करता है।
वेब डेवलपर की कमाई कई factors पर depend करती है जैसे की experience, skills, और location.. लेकिन एक skilled वेब डेवलपर काफी अच्छी कमाई कर सकता है वह फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म से कई प्रोजेक्ट प्राप्त कर सकता है या अलग-अलग कंपनियों के लिए काम कर सकता है इसके अलावा एक बेहतर वेब डेवलपर अपनी खुद की agency भी start कर सकता है।
अब कई लोगों के मन में यह भी सवाल उठता होगा कि मुझे वेब डेवलपमेंट करके पैसे कमाने हैं लेकिन मुझे इसके बारे में नॉलेज नहीं है। तो दोस्तों आज का समय बदल चुका है जरूरी नहीं है कि आप कोई बड़े कोर्स करके ही किसी चीज को सीखे, आज आपको यूट्यूब पर ही वेब डेवलपमेंट से रिलेटेड बहुत सी वीडियो फ्री में देखने को मिल जाएगी आप उन वीडियो को देखकर भी काफी बेहतर तरीके से वेब डेवलपमेंट कर सकते हैं और एक वेब डेवलपर बन सकते हैं।
इसलिए देर मत कीजिए अपनी स्किल्स को बढ़ाइए और पैसे कमाइए। आज आपके लिए सभी तरफ से ऑनलाइन पैसे कमाने के रास्ते खुले हुए हैं।
10. Virtual Assistant बनकर काम करें :
अगर आप घर बैठे लैपटॉप से काम करके पैसे कमाना चाहते हैं तो Virtual Assistant बनना आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। आजकल बहुत सारे बिजनेस ओनर्स, ऑनलाइन स्टोर्स और फ्रीलांसर्स अपने काम को manage करने के लिए Virtual Assistant (VA) को hire करते हैं।
एक VA का काम होता है – emails संभालना, meetings की scheduling करना, data entry करना, social media posts डालना और छोटे-छोटे admin काम पूरे करना।
इसके लिए आपको ज्यादा technical knowledge की जरूरत नहीं होती बस basic computer skills, communication और थोड़ा discipline होना चाहिए।
आप Fiverr, Upwork, Freelancer.com जैसे freelancing websites पर Virtual Assistant की जॉब्स के लिए apply कर सकते हैं। शुरुआत में ₹10,000–₹20,000 तक की कमाई हो सकती है और experience बढ़ने पर ये ₹50,000 से भी ऊपर जा सकती है।
11. Laptop से Graphic Design करके पैसे कमाएं :
अगर आपको डिजाइनिंग का शौक है और आप Photoshop, Canva या Figma जैसे टूल्स चलाना जानते हैं तो Graphic Designing से पैसे कमाना आपके लिए एक सही चीज है।
आजकल हर छोटा-बड़ा बिजनेस सोशल मीडिया पर active है और उन्हें Poster, Banner, Logo, Youtube Thumbnail जैसी चीजों की जरूरत होती है। ऐसे में आप Freelancing वेबसाइट्स जैसे Fiverr, Upwork या Freelancer पर जाकर clients से Graphic Design के प्रोजेक्ट ले सकते हैं।
इसके अलावा Instagram पर भी अपने डिजाइन शेयर करके क्लाइंट्स को attract कर सकते हैं। एक लोगो डिजाइन का काम ₹500 से शुरू होकर ₹5000 तक जा सकता है और अगर आपका काम दमदार है तो repeat clients भी मिलते हैं। आप चाहें तो Social Media के लिए Reels templates, YouTube Thumbnail पैक या Instagram पोस्ट्स के bundles भी बनाकर बेच सकते हैं।
12. Laptop से Online Tutoring या Coaching देकर पैसे कमाएं :
अगर आप किसी भी विषय में अच्छे हैं – चाहे वो Maths हो, Science, English या Coding.. तो आप अपने लैपटॉप से घर बैठे Online Tutoring या Coaching देकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
आजकल हर किसी को पढ़ाई के लिए ऑनलाइन ट्यूटर चाहिए खासकर स्कूली बच्चे और कॉलेज के स्टूडेंट्स को। आप Zoom या Google Meet जैसे टूल्स की मदद से क्लास ले सकते हैं या फिर Unacademy, Vedantu, Chegg जैसे प्लेटफॉर्म्स से जुड़ सकते हैं।
आपको बस एक अच्छा इंटरनेट, लैपटॉप और पढ़ाने की समझ होनी चाहिए। शुरू में स्टूडेंट्स लाना थोड़ा टाइम ले सकता है लेकिन एक बार आपकी अच्छी पकड़ बन गई तो हर महीने ₹20,000 से ₹50,000 या उससे भी ज्यादा की कमाई भी आप आसानी से कर सकते है।
13. Resume Writing और Career Services देकर पैसे कमाएं :
अगर आपको Resume बनाना, Cover Letter तैयार करना या LinkedIn प्रोफाइल सेट करना आता है तो आप इस स्किल से बढ़िया कमाई कर सकते हैं। आजकल बहुत से स्टूडेंट्स और फ्रेशर्स को समझ ही नहीं आता कि जॉब के लिए प्रोफेशनल Resume कैसे बनाया जाए।
ऐसे में आप उनकी मदद कर सकते हैं और इसके बदले पैसे कमा सकते हैं। आप Fiverr, Upwork जैसी freelancing साइट्स पर Resume Writing की सर्विस दे सकते हैं या सोशल मीडिया पर खुद को प्रमोट करके क्लाइंट्स बना सकते हैं।
एक Resume का चार्ज ₹300 से ₹1000 तक होता है और अगर आपका काम अच्छा रहा तो रेगुलर क्लाइंट्स भी मिलने लगते हैं। ये काम आप घर बैठे अपने लैपटॉप से आराम से कर सकते हैं और इसमें ज्यादा खर्चा भी नहीं आता। बस थोड़ी communication skill और English की समझ होनी चाहिए।
14. Dailyhunt पर News लिखकर पैसे कमाएं :
आप Dailyhunt News Portal पर न्यूज़ लिखकर भी कमाई कर सकते हैं Dailyhunt का Dailyhunt Creator Program आपको न्यूज़ लिखकर कमाई करने का अवसर प्रदान करता है। कई लोगों के स्मार्टफोन में यह अप Pre-Installed होता है और लोग इसका इस्तेमाल देश-विदेश की खबरों को पढ़ने के लिए करते हैं।
और अगर आपके पास लैपटॉप है तो आप Dailyhunt Creator Program ज्वाइन करके कमाई कर सकते हैं इसमें आप जितने पैसे भी कमाते हैं वह सीधे आपके बैंक अकाउंट पर ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। लेकिन इसके लिए आपके पास समय होना चाहिए क्योंकि यहां पर आप केवल एक आर्टिकल लिखकर कमाई नहीं कर सकते आपको दिन के कई आर्टिकल लिखने पड़ेंगे और उन्हें पब्लिश करना पड़ेगा।
अगर उनमें से कोई आर्टिकल बहुत ज्यादा व्यूज प्राप्त करता है तो उससे आपकी कमाई होगी हालांकि मैंने भी इस पर कुछ समय पहले काम किया था लेकिन मुझे अच्छे रिजल्ट देखने को नहीं मिले और मैं इससे कुछ खास पैसे नहीं कमा पाया। इसलिए मैं आपको पूरी तरह से ये रिकमेंड तो नहीं करूंगा लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो इससे कमाई कर रहे हैं इसलिए मैंने आपको इसके बारे में बताया।
Laptop Se Paise kaise Kamaye Video :
अंतिम शब्द :
इंटरनेट और लैपटॉप की ताकत बहुत बड़ी चीज है। बस आपको सही दिशा में मेहनत करनी है और टाइम देना है। शुरुआत में आपको थोड़ा लगेगा कि रिजल्ट नहीं आ रहा, लेकिन अगर आप डटे रहे तो 100% कामयाबी मिलेगी।
आप इस वेबसाइट पर बहुत बेहतरीन जानकारी शेयर करते है और समझाने का तरीका भी बहुत शानदार है।
धन्यवाद Rakesh जी, हमे जानकर खुशी हुई कि आपको हमारा Content पसंद आया।