आप जानते ही हैं WhatsApp आज के समय में हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है आज के समय में लोग दुनिया के किसी भी कोने में बैठे-बैठे एक दूसरे से चैट कर सकते हैं और इसके साथ ही voice call और वीडियो कॉल जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
WhatsApp एक Popular Chatting Platform है आज के समय में लोग इसका इस्तेमाल बिजनेस के लिए और यहां तक की पैसे कमाने के लिए भी करने लगे हैं जी हां आपने सही सुना आप WhatsApp से पैसे भी कमा सकते हैं।
मुख्य Headings :
लेकिन मैं आपको ये बात साफ-साफ बताना चाहूंगा कि WhatsApp की तरफ से आपको किसी भी तरह का पैसा नहीं दिया जाता है और WhatsApp का अभी तक कोई भी Monetization Plan उपलब्ध नहीं है।
लेकिन ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनके जरिए आप व्हाट्सएप की मदद से पैसे कमा सकते हैं तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए उन तरीकों के बारे में जानते हैं जिसके जरिए आप WhatsApp की मदद से पैसे कमा सकते हैं।
WhatsApp से पैसे कमाने के लिए जरूरी चीजें :
WhatsApp से पैसे कैसे कमाए यह जानने से पहले आपके पास कुछ सामान्य चीजों का होना जरूरी है।
- स्मार्टफोन
- कंप्यूटर या लैपटॉप
- इंटरनेट कनेक्शन
- WhatsApp Group
- WhatsApp Group में लगभग 200 से 250 members..
1. WhatsApp से Affiliate Marketing करके पैसे कमाएं :
WhatsApp की मदद से पैसे कमाने का जो सबसे बेहतर तरीका मुझे लगता है वो है एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाना। लेकिन आप जानते ही हैं कि एफिलिएट मार्केटिंग करने के लिए आपको ऐसे लोगों की भी जरूरत है जो आपके एफिलिएट प्रोडक्ट को खरीदे जिससे आपको कमीशन मिले।
तो आप ऐसे में आपको अपना एक whatsapp group बनाना होगा जिसपर आपको किसी भी ऐसे प्रोडक्ट से रिलेटेड जानकारियां शेयर करनी होगी जिनका आप उपयोग करते हो या उसके बारे में आपको अच्छी खासी जानकारी हो।
आप जानते ही हैं कि भारत में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें किसी प्रोडक्ट से संबंधित जानकारियां चाहिए होती हैं जिससे वह उस प्रोडक्ट को बिना किसी परेशानी के अच्छे से खरीद सकें और उन लोगों की मदद आप अपने व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए कर सकते हैं।
इसके लिए आप उन प्रोडक्ट से रिलेटेड अपने Honest Review लिख सकते हैं और उसके अच्छाइयों और बुराइयों के बारे में बता सकते हैं और साथ ही उस प्रोडक्ट का affiliate link भी अपने व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर कर सकते हैं।
अगर किसी व्यक्ति को आपके द्वारा बताई गई जानकारी पसंद आती है और वह आपकी जानकारी से satisfy होता है तो वह उस प्रोडक्ट को आपके एफिलिएट लिंक से जरूर खरीदेगा जिसके लिए आपको कमीशन मिलेगा और आपकी कमाई होगी।

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर शुरुआती समय में हम अपने व्हाट्सएप ग्रुप में लोगों को कैसे add करेंगे तो इसके लिए मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप अपने व्हाट्सएप ग्रुप का प्रमोशन करें जरूरी नहीं है कि आप पैसे देकर ही प्रमोशन करें।
आप Facebook, Twitter, Telegram जैसे प्लेटफार्म पर अपने whatsapp group का प्रमोशन कर सकते हैं जैसे-जैसे लोगों को पता चलेगा कि आप अपने whatsapp group में प्रोडक्ट से रिलेटेड जानकारियां देते हैं तो वहां आपके ग्रुप को join करेंगे और अगर उन्हें प्रोडक्ट पसंद आएगा तो वह उस प्रोडक्ट को खरीदना भी चाहेंगे।
अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत करना चाहते हैं तो मैं आपको Amazon का Affiliate Program Join करने की सलाह दूंगा क्योंकि इसपर आपको सभी प्रोडक्ट पर अच्छा खासा Commission Rate देखने को मिलता है और Amazon Affiliate Program को ज्वाइन करना काफी आसान भी है बाकी आप अपनी सुविधा के अनुसार देख सकते हैं कि आपको किस प्लेटफार्म पर अच्छा कमीशन मिल सकता है।
2. Product बेचकर WhatsApp से पैसे कमाएं :
वैसे मुझे इस बिजनेस के बारे में अभी कुछ समय पहले ही पता चला है इस तरीके से लोग अपना काफी अच्छा कमीशन बना ले रहे हैं।
आपको इंटरनेट पर कई सारे reseller एप्लीकेशन और वेबसाइट देखने को मिल जाएंगे जिनके प्रोडक्ट को आप अपने whatsapp group या अपने whatsapp channel के द्वारा Sell कर सकते हैं। सबसे पहले आपको reseller की एप्लीकेशन या वेबसाइट पर जाना होगा और उस प्रोडक्ट को select करना होगा जिसे आप अपने whatsapp group पर sell करना चाहते हैं।
जब किसी यूज़र को आपके द्वारा शेयर किया गया प्रोडक्ट पसंद आता है तो आप उस प्रोडक्ट को उस यूजर के लिए उसके स्थान पर अपना कुछ कमीशन जोड़कर आर्डर कर सकते हैं।
इसमें आपके लिए सबसे अच्छी बात यह रहेगी की आपको ना तो उस प्रोडक्ट को अपने पास स्टोर करना है और ना ही डिलीवरी की कोई टेंशन लेनी है ये सभी काम कंपनी खुद करती है आपको बस उपभोक्ता के address तक उस प्रोडक्ट को मंगवाना है। अगर मैं आपको कुछ बेहतरीन reseller एप्लीकेशन का नाम बताऊं तो यह है Shopsy और Meesho इसके बारे में आप पहले से ही जानते होंगे।
3. Refer and Earn Apps के द्वारा पैसे कमाएं :
आज की बढ़ती बेरोजगारी के समय में लोग घर बैठे पैसे कमाने के तरीकों को तलाश रहे हैं ऐसे में बहुत से लोग ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट करके पैसे कमाने पर ध्यान देने लगे हैं। और लोगों की इन्हीं समस्याओं को दूर करने और उनकी मदद करके आप पैसे कमा सकते हैं।
बहुत से ऐसे trading apps हैं जो प्रत्येक referral का ₹500 से ₹1200 बड़ी ही आसानी से दे देते हैं आप अपने व्हाट्सएप ग्रुप में इन सभी ऐप से जुड़ी जानकारियों को लिखकर बता सकते हैं और लोगों की उन सभी समस्याओं का समाधान भी बता सकते हैं जो उन्हें अक्सर इंटरनेट पर देखने को नहीं मिलती।
अगर आप इस प्रकार के whatsapp group या whatsapp channel को अधिक से अधिक लोगों तक प्रमोट कर सकते हैं और आपके पास ऐसी ऑडियंस बन जाती है जो इस प्रकार की जानकारी को जानना पसंद करती हैं तो यकीन मानिए आपकी कमाई की कोई सीमा नहीं रहेगी। आप इस प्रकार के Apps को प्रमोट करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
Popular Trading Apps :
ये कुछ ऐसे Popular Apps हैं जिनके बारे में आप अपने whatsapp group पर लोगों को बता सकते हैं और उनके affiliate link को अपने ग्रुप में शेयर कर सकते हैं अगर कोई आपके द्वारा बताई गई जानकारी से प्रभावित होगा और आपके एफिलिएट लिंक से इन Apps पर singn up करेगा तो आपको काफी अच्छा कमीशन देखने को मिलेगा।
4. अपने Blog और Youtube channel पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाएं :
अगर आपका कोई Blog या यूट्यूब चैनल है और वह Adsense से monetize है तो आप उसपर व्हाट्सएप के जरिए ट्रैफिक भेजकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। अगर आप ब्लॉग या यूट्यूब चैनल चलाते हैं तो आपको पता ही होगा कि इस फील्ड में बहुत से ऐसे लोग हैं जो व्हाट्सएप ग्रुप की मदद से अपने ब्लॉग पर बहुत बड़ी संख्या में ट्रैफिक भेजते हैं और मोटी कमाई करते हैं।
यह बहुत जल्दी पैसा कमाने का एक काफी बेहतरीन तरीका है अगर आपके व्हाट्सएप ग्रुप पर ऑडियंस है तो आप अपना आज ही एक ब्लॉग बनाकर उसपर ट्रैफिक भेजकर कुछ दिनों में कमाई करना शुरू कर सकते हैं किसी ब्लॉग पर बड़ी संख्या में ऑडियंस आती है तो वह डिस्कवर के जरिए भी अच्छी कमाई करके देता है।
इसलिए मैं आपसे यही कहना चाहूंगा कि आप ज्यादा सोचिए मत अपने व्हाट्सएप ग्रुप को Grow करवाइए, उसे दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रमोट करिए और उसके जरिए पैसे कमाइए।
5. Paid Promotion करके पैसे कमाएं :
यह तरीका आपके लिए तभी कारीगर होगा जब आपके whatsapp group पर अच्छी खासी ऑडियंस होगी। बहुत से ऐसे Brands और कंपनियां होती हैं जिन्हें अपने प्रोडक्ट और सर्विस के बारे में अधिक से अधिक लोगों को बताना होता है ऐसे में वह उन ग्रुप का सहारा लेती हैं जिनपर उनके प्रोडक्ट या सर्विस से संबंधित अच्छी खासी ऑडियंस हो।
इसके लिए वह आपको मुंह मांगी रकम देने को तैयार रहती हैं। इसलिए आप अपने whatsapp group या whatsapp channel को Grow करिए और उससे अच्छे पैसे कमाइए।
6. अपना सामान बेचकर पैसे कमाएं :
यह तरीका आपके लिए तभी फायदेमंद रहेगा जब आपकी कोई दुकान हो। मान लीजिए आप अपनी दुकान पर स्मार्टफोन रिपेयर करते हैं या second hand स्मार्टफोन बेचते हैं।
ऐसे में आपके पास बहुत से Mobile इकट्ठा हो जाते हैं या बहुत से ऐसे लोग भी होते हैं जो अपने फोन या स्मार्टफोन को Sell करना चाहते हैं और आप लोगों की इस चीज में मदद करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
कोई व्यक्ति अपना मोबाइल बेचना चाहता है तो आप उससे वह मोबाइल कम कीमत में खरीद सकते हैं और बाद में उस मोबाइल को अपने हिसाब से 500 से 1000 रुपए जोड़कर दूसरे व्यक्ति को बेच सकते हैं।
इसमें आपको बहुत फायदा होगा क्योंकि हर कोई नया मोबाइल नहीं लेना चाहता उसे एक second hand फोन की तलाश रहती है और ज्यादातर दुकानदार second hand फोन नहीं बेचते हैं ऐसे में आप इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं।
7. Freelancing Services बेचकर पैसे कमाएं :
अगर आपको Content Writing, Graphic Designing, Video Editing, Logo बनाना, वेबसाइट डिजाइन करना या Social Media Handle करना आता है तो आप इन स्किल्स से घर बैठे अच्छा पैसा कमा सकते हो सिर्फ अपने WhatsApp की मदद से।
आजकल छोटे-छोटे बिजनेस, यूट्यूब चैनल्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों को फ्रीलांस काम करवाने के लिए अच्छे टैलेंट की जरूरत होती है और अक्सर वो WhatsApp के जरिए ही बात फाइनल करते हैं।
आपको बस एक सिंपल सा पोर्टफोलियो तैयार करना है जिसमें आपके पुराने काम के सैंपल्स हों और फिर उस पोर्टफोलियो को WhatsApp पर क्लाइंट्स के साथ शेयर करना है। आपके मन में एक सवाल आएगा की क्लाइंट्स कहाँ से मिलेंगे? आप Facebook Groups, Instagram DMs या LinkedIn पर एक्टिव रहो वहाँ से लोग आपके काम में इंटरेस्ट लेंगे और आप उन्हें अपना WhatsApp नंबर दे सकते हो ताकि सारी बातचीत वहीं हो सके। अगर आपका काम उन्हें पसंद आता है तो वो बार-बार काम देंगे और आपको दूसरों को भी रिकमेंड करेंगे।
8. Digital Products बेचकर पैसे कमाएं :
आज के दौर में अगर आपके पास कोई काम की स्किल है जैसे इंग्लिश सिखाना, कुकिंग, फोटोग्राफी, डिजाइनिंग वगैरह तो आप उससे घर बैठे कमाई कर सकते हो वो भी Digital Products बनाकर।
Digital Product मतलब ऐसा प्रोडक्ट जिसे फिजिकली हाथ में नहीं लिया जा सकता लेकिन लोग उसे ऑनलाइन खरीदकर इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे PDF गाइड, E-book, या Online Course।
इसमें सबसे खास बात ये है कि आपको वो गाइड या कोर्स बस एक बार बनाना होता है उसके बाद आप उसे बार-बार बेच सकते हो बिना बार-बार मेहनत किए। अपने Digital Product को बेचने के लिए आप WhatsApp, Instagram, Telegram जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हो और पेमेंट के लिए Instamojo, Razorpay या Google Pay जैसे टूल्स से काम चला सकते हो।
आजकल कई यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर्स इसी तरीके से महीने के ₹10,000 से ₹50,000 तक कमा रहे हैं। तो अगर आपमें कुछ नया सिखाने का टैलेंट है तो उसे डिजिटल प्रोडक्ट बना लो एक बार मेहनत करो और बार-बार कमाओ।
9. Paid WhatsApp Group बनाकर पैसे कमाओ :
अगर आपको किसी टॉपिक का अच्छा ज्ञान है जैसे शेयर मार्केट, करेंट अफेयर्स, मोटिवेशन, हेल्थ टिप्स या फिर करियर से जुड़ी जानकारी तो आप अपना एक पेड WhatsApp ग्रुप बनाकर उससे बढ़िया कमाई कर सकते हो।
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं चाहिए बस उस टॉपिक की समझ और थोड़ा टाइम। आप लोगों से ₹99 या ₹149 जैसी छोटी-सी फीस लेकर उन्हें अपने प्राइवेट ग्रुप में जोड़ सकते हो और फिर रोज़ उन्हें कुछ ऐसा वैल्यू वाला कंटेंट दो जो उन्हें सच में काम आए जैसे स्टॉक मार्केट की डेली अपडेट्स, हेल्थ टिप्स, जॉब नोटिफिकेशन या फिर मोटिवेशनल कंटेंट।
यहां सबसे जरूरी बात ये है कि आपका कंटेंट ऐसा होना चाहिए जिससे लोगों को फायदा हो तभी लोग दोबारा भी जुड़ेंगे और दूसरों को भी जोड़ेंगे। ऐसे ग्रुप्स को आप Instagram, YouTube या अपने दोस्त-रिश्तेदारों के ज़रिए प्रमोट कर सकते हो।
जैसे-जैसे मेंबर्स बढ़ेंगे आपकी इनकम भी बढ़ेगी। बिना किसी बड़े खर्च के ये तरीका आज के युवाओं के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है जहां न कोई ऑफिस, और न कोई बॉस होता है।
अंतिम शब्द :
साथियों मैंने इन सभी तरीकों को आपके साथ अपने खुद के एक्सपीरियंस और जो मैंने मार्केट में देखा है उसी के हिसाब से शेयर किया है और मुझे लगता है कि व्हाट्सएप ग्रुप से पैसे कमाने के लिए ये अच्छे तरीके हैं फिर चाहे आप इस फील्ड में नए हो या पुराने।
मुझे आशा है कि आपको यह सभी तरीके पसंद आए होंगे और आप इनमें से किसी न किसी तरीके पर काम करना पसंद करेंगे अगर आपको इनसे संबंधित कुछ और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं हम आपकी मदद करने के लिए तैयार हैं।