2024 में Successful Blogger बनकर पैसे कैसे कमाएं

उम्मीद है आप अच्छे होंगे अगर आप भी वही 9 से 5 वाली नौकरी को साइड में रखकर कोई ऑनलाइन अर्निंग का तरीका ढूंढ रहे हैं तो आप आज के समय के हिसाब से बिल्कुल सही चीज कर रहे हैं क्योंकि आज के समय में ऑनलाइन अर्निंग से आप अपनी कमाई को इतना बढ़ा सकते हैं जितना आप कभी सोच भी नहीं सकते।

आज के डिजिटल युग ने हमारे लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के कई रास्ते प्रदान किए हैं जिनमें से एक है Blogging। आज के समय में ब्लॉगिंग पैसे कमाने का काफी अच्छा जरिया है आप ब्लॉगिंग से दुनिया के किसी भी कोने में रहकर घर बैठे-बैठे महीने के लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए सबसे जरूरी बात है कि आपके पास पर्याप्त समय होना चाहिए।

अगर आप अपने दिन का तीन से चार घंटा ब्लॉगिंग को दे सकते हैं तब तो आपके लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है केवल इतना ही नहीं आपको अपने समय के साथ-साथ धैर्य भी बनाए रखना है क्योंकि ब्लागिंग में आपको सफल होने में 6 महीने से 1 साल या उससे भी ज्यादा समय लग सकता है और इसके लिए आपके पास धैर्य का होना बेहद जरूरी है इसके साथ ही consistency भी matter करती है आपको regular अपने Blog पर नई-नई पोस्ट पब्लिश करनी है जिससे आपका ब्लॉग रैंकिंग में आए और आपकी कमाई हो।

देखिए नौकरी के बदले ऑनलाइन पैसे कमाने में मुझे जो सबसे अच्छी बात लगती है वह है इसमें किसी प्रकार की कोई Age Limit नहीं है आप चाहे 15 साल के पढ़ने वाले स्टूडेंट हों या 60 से 70 साल के बुजुर्ग। अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के सभी रास्ते खुले हैं।

इसकी जगह अगर आप नौकरी को लेते हैं तो नौकरी में आप लगभग 40 से 50 साल की उम्र तक ही कार्य कर पाते हैं उसके बाद आप रिटायर हो जाते हैं लेकिन ब्लॉगिंग के साथ ऐसा नहीं है आपकी उम्र कितनी भी हो अगर आप ब्लागिंग में एक सही Nich का selection कर लेते हैं और उसे गूगल पर रैंक करा लेते हैं तो आप आराम से लंबी उम्र तक कमाई कर सकते हैं।

हालांकि मैं आपको इसका केवल positive side नहीं दिखाना चाहूंगा जैसे-जैसे समय बदल रहा है ब्लॉगिंग भी बदल रही है और गूगल लगातार Blog के लिए नए-नए अपडेट लेकर आ रहा है जिसमें अच्छे खासे ट्रैफिक वाले Blogs भी एक झटके में ही डाउन हो जा रहे हैं और उनकी अर्निंग Zero हो जा रही है तो ऐसे में किसी भी चीज पर हम 100% निर्भर नहीं कर सकते क्योंकि जब तक कोई चीज आपको पैसे कमाकर दे रही है तब तक तो सही है लेकिन उसके बाद का भी आपको सोचना पड़ेगा।

इसका एक Best Alternate जो मुझे लगता है वह है आप ब्लॉगिंग के साथ-साथ युटुब चैनल पर भी काम करें क्योंकि यूट्यूब के साथ ऐसा नहीं है यूट्यूब पर आपको इतनी ज्यादा Restriction देखने को नहीं मिलती अगर आपकी किसी चीज में अच्छी रुचि है तो आप उसके बारे में अपने यूट्यूब चैनल पर भी बता सकते हैं और उससे भी पैसे कमा सकते हैं।

ब्लॉगिंग पर सफल होने के लिए सबसे पहले हमें इसको शुरुआत से जानना होगा। आपने इंटरनेट पर बहुत सारी Websites देखी होगी और ब्लॉग भी एक तरह की वेबसाइट होती है लेकिन Blog और वेबसाइट में कुछ फर्क होता है जैसे Blog पर आपको लगातार किसी विषय से जुड़ी नई-नई जानकारियां जानने को मिलती रहती हैं Bloggers (Blog Post लिखने वाला) अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों तक विभिन्न विषयों पर नई-नई जानकारियां शेयर करते रहते हैं।

आपने अक्सर देखा होगा जब आप गूगल पर कोई query सर्च करते हैं तो आपके सामने बहुत सारे Results Show होने लगते हैं दरअसल ये Blog ही होते हैं जिनसे आपको जानकारी प्राप्त करने को मिलती है। चलिए अब उन जरूरी चीजों के बारे में बात करते हैं जिसकी मदद से आप ब्लागिंग में सफल हो सकते हैं।

ब्लागिंग में सफल होने के लिए सही Nich का सिलेक्शन करना पहला कदम है। नए ब्लॉगर के लिए इस बात का ध्यान रखना बहुत महत्वपूर्ण है। शुरुआत में आपको थोड़ी बहुत रिसर्च करनी ही पड़ेगी आपको एक ऐसा Nich ढूंढ कर निकालना पड़ेगा जिस पर कंपटीशन कम हो और आप उसपर काम करके अच्छा खासा ट्रैफिक अपने Blog पर लेकर आ सकें।

अगर आप कुछ समय से ब्लागिंग के फील्ड को परख रहे हैं तो आपने यह जरूर नोटिस किया होगा कि इंडिया में adsense ads की CPC काफी कम हो चुकी है आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि आप जिस Nich का चुनाव कर रहे हैं उसपर आपको CPC भी ठीक-ठाक मिले जिससे आपकी Adsense के through Earnings भी हो सके।

मैं आपको अपना ही example लेकर बताता हूं मैंने आज से लगभग 2 साल पहले अपना एक हिंदी ब्लॉग शुरू किया था जिसपर मैं सभी categories पर Blog Post लिखता था यानी मैं उस पर एजुकेशन, टेक्नोलॉजी और बायोग्राफी से संबंधित ब्लॉग लिखता था शुरुआत में मुझे ज्यादा परेशानी नहीं हुई उसपर CPC ठीक-ठाक मिल रहा था और कमाई भी हो जा रही थी।

लेकिन अभी लगभग 7 से 8 महीनो के अंदर उस Blog की कमाई बिलकुल जीरो हो गई है मेरे 10,000 Pageviews पर भी एक से दो डॉलर नहीं बन पा रहे हैं आप इस चीज से समझ सकते हैं कि आज के समय में अगर आप रिसर्च करके सही Nich का सिलेक्शन नहीं करते हैं तो आपको कमाई करने में कितनी परेशानी हो सकती है।

अगर आपने एक अच्छे Nich का सिलेक्शन कर लिया है तो अब आपके सामने एक चुनौती होती है कि आपको इस प्रकार का कंटेंट लिखना होता है जो यूजर्स के लिए पढ़ने और समझने में आसान हो। इस चुनौती का सामना आप High Quality Content लिखकर कर सकते हैं आपने जिस टॉपिक पर भी अपना Blog बनाया है पहले उस पर अच्छे से ज्ञान प्राप्त कीजिए और जब आपको सभी चीजें सही तरीके से पता चल जाती हैं तो उसपर अपने एक्सपीरियंस के साथ कंटेंट लिखिए और लोगों को कुछ इस तरीके से बताइए की लोग आपका Blog Post बीच में छोड़कर जा ही न सकें।

दोस्तों यह एक प्रकार की कला होती है और अगर यह कला आप अपने अंदर develop कर लेते हैं तो आपको ब्लॉगिंग से पैसे कमाने से कोई नहीं रोक सकता।

गूगल ने खुद ही अपने रैंकिंग फैक्टर में बताया है कि वह High Quality Content को ज्यादा priority देता है और ऐसे कंटेंट को जल्दी रैंक करता है जो यूजर्स के लिए पढ़ने और समझने में आसान हों।

ब्लॉगिंग तो क्या किसी भी फील्ड में Consistency का बहुत बड़ा Role होता है आप बिना Consistency के किसी भी फील्ड में सफल नहीं हो सकते और ब्लागिंग के लिए तो यह बहुत जरूरी है। आपने कई बार सुना होगा Consistency is the key of success. जो की पूरी तरह सही है।

ब्लागिंग में अगर आप Consistency के साथ काम करते हैं तो गूगल भी इस चीज पर नजर रखता है और उसके Bots या Crawlers हमेशा आपके Blog पर यह देखने आते रहते हैं कि क्या आप नियमित रूप से अपने Blog पर कंटेंट पब्लिश कर रहे हैं या नहीं। अगर आप नियमित रूप से अपने ब्लॉग पर कंटेंट पब्लिश करते हैं तो गूगल भी इसके अनुसार ही आपकी रैंकिंग Decide करता है और आपके कंटेंट को Top 10 search result में लेकर आता है। इसलिए Consistency के साथ अपने ब्लॉग पर काम करिए और सफलता का आनंद लीजिए।

4. Blog Post में To the Point बात करें :

दोस्तों अब वह पुराने तरीके पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं जिनमें कहा जाता था कि आप 3000 से 4000 शब्दों की Blog Post लिखो जिससे आप गूगल के search results पर 1st position पर रैंक करेंगे, अब यह तरीके काम नहीं करते। आज के समय में कोई भी 3000 से 4000 शब्दों का Blog Post पढ़ने आपके Blog पर नहीं आएगा आज के समय में इतना टाइम किसी के पास नहीं है। आपको यूजर्स को सटीक जानकारी देनी है चाहे वो जानकारी 600 शब्दों में ही क्यों ना हो।

आज के समय में गूगल यह नहीं देखता कि आपके Blog पर कितने हजार Words का पोस्ट लिखा हुआ है गूगल यह देखता है कि आपके Blog पर आने के बाद यूजर का Behaviour कैसा है, क्या उसको वह जानकारी मिल पाई है जिसके लिए वह आपके Blog पर आया था। अगर आपके Blog पर यूजर को वह सभी जानकारी मिल जाती है जो उसे चाहिए तो वह किसी दूसरे के Blog पर नहीं जाएगा और गूगल को पता चल जाएगा की यूजर को आपके Blog से उसके द्वारा Search की गई जानकारी प्राप्त हो चुकी है और इसी के Basis पर वह आपके Blog की रैंकिंग डिसाइड करेगा।

ब्लागिंग में धैर्य का होना भी काफी जरूरी चीज है काफी लोग यह सोचते हैं कि अपना Blog सेटअप करने के बाद और उस पर कंटेंट पब्लिश करने के बाद हम पैसे कमाने लगेंगे लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता। गूगल को समय लगता है आपके Blog के कंटेंट को समझने में, गूगल लगातार देखते रहता है की नए Blog पर काम किस तरीके से किया जा रहा है और क्या उसपर लिखा गया कंटेंट गूगल सर्च के top 10 results में आने वाले Blogs को Beat कर सकता है।

अगर आपके Blog पर नियमित रूप से पोस्ट पब्लिश हो रही हैं और उस पर लिखे गए कंटेंट यूजर्स को पसंद आ रहे हैं तो गूगल को यह समझ आ जाता है कि आपका Blog गूगल के टॉप 10 सर्च रिजल्ट में दिखाने लायक है। हालांकि इसमें समय लगता है जिसमें आपको 6 महीने या 1 साल तक का समय देना पड़ सकता है। आपको कभी भी यूट्यूब पर ऐसे youtubers को फॉलो नहीं करना चाहिए जो आपको 10 दिन में ही ब्लॉगिंग से लाखों कमाने के तरीके बता रहे हैं क्योंकि ऐसा कोई तरीका है ही नहीं। इसलिए genuine ब्लॉगिंग कीजिए, अपनी कंटेंट राइटिंग स्किल को बेहतर कीजिए और पैसे कमाइए।

आपको गूगल से पहले अपने Blog पर आने वाले visitors को priority देनी होगी आपको उनके अनुसार अपने ब्लॉग पर काम करना होगा, उनके अनुसार ही आपको अपने Blog पर कंटेंट लिखना होगा, आपको यह समझना होगा कि आपके Blog पर जो visitor आ रहा है उसको किस प्रकार से आपके द्वारा लिखा गया कंटेंट समझ में आएगा और अच्छा लगेगा।

आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि आप किसी भी query से रिलेटेड सटीक जानकारी दें visitors को इधर-उधर घुमाएं नहीं, बहुत लंबा कंटेंट लिखना भी एक बुरी हैबिट है क्योंकि आज के समय में आप जानते ही हैं हर किसी को अपनी समस्या का समाधान जल्दी चाहिए होता है वह ज्यादा समय इंतजार नहीं कर सकता। ऐसा ही आपके Blog के साथ भी होता है अगर कोई यूजर आपके Blog पर किसी query को सर्च करके आ रहा है तो सबसे पहले आपको उस query से रिलेटेड जानकारी देनी है बाद में आप उससे संबंधित अन्य जानकारियां भी अपने कंटेंट में लिख सकते हैं ताकि अगर यूजर पढ़ाना चाहे तो उसे भी पढ़ सके।

अगर किसी यूजर का आपके ब्लॉग के साथ behavior अच्छा रहता है तो गूगल खुद ही आपको रैंक कराएगा और Search Results में अच्छी Position प्रदान करेगा।

ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको C++ या HTML में किसी प्रकार के नॉलेज की कोई जरूरत नहीं है हालांकि अगर आपको इनके बारे में जानकारी है तो बहुत अच्छी बात है, इसके अलावा अगर आपको कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज है तो आपके लिए एक ब्लॉग शुरू करना काफी आसान है।

आप चाहे तो blogger.com की मदद से अपना एक Free Blog बना सकते हैं जिस पर आपको कोई भी इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है हालांकि मैं इस तरीके को ज्यादा रिकमेंड नहीं करूंगा क्योंकि अगर आप ब्लागिंग में जल्दी सफल होना चाहते हैं तो आपको थोड़े पैसे इन्वेस्ट करके WordPress से अपने Blog की शुरुआत करनी चाहिए।

यह केवल मैं नहीं कह रहा बल्कि ऐसे बहुत से बड़े-बड़े Bloggers हैं जो WordPress का उपयोग करने की सलाह देते हैं क्योंकि यह उपयोग में आसान है और आप इसे अपनी तरह से कस्टमाइज्ड भी कर सकते हैं और इसमें बहुत से ऐसे Plugins भी इंस्टॉल किए जा सकते हैं जो आपके SEO को बेहतर बनाते हैं जिससे Google के 1st Page में आने की संभावना बढ़ जाती है।

WordPress पर Blog बनाने के लिए आपको एक Domain की आवश्यकता होगी जिसकी कीमत लगभग ₹500 से ₹600 होती है और एक होस्टिंग जिसकी कीमत लगभग ₹1200 से ₹1500 होती है जिसका उपयोग आप एक साल के लिए कर सकते हैं। और अपना एक Blog Set up कर सकते हैं।

मैंने आपको ऊपर जितने भी तरीके बताये ये ही आपको Successful Blogger बनने में मदद करेंगे इसलिए इन सभी तरीकों पर Seriously काम करें और धैर्य बनाये रखें क्योंकि ब्लागिंग में सफल होने में आपको कुछ समय तो जरूर लगेगा तब तक कंसिस्टेंसी बनाए रखिए और कार्य करते रहिए।

क्योंकि ब्लॉगिंग इतना आसान नहीं है जीतना हम इसे मान लेते हैं इसलिए हमें ब्लॉगिंग की सच्चाइयों से भी रूबरू होना चाहिए। आपको यूट्यूब पर ऐसे बहुत से गुमराह करने वाले Youtubers मिल जाएंगे लेकिन उनके बीच में ही कुछ ऐसे ब्लॉगर्स भी हैं जो हमे ब्लॉगिंग की सच्चाइयों के बारे में भी बताते है जिनमे Ask Rohit और Decoding Blogging जैसे यूट्यूब channels शामिल हैं।

Leave a Comment