2024 में रूपए कमाने वाले बेस्ट Apps | Rupaye Kamane Wala App

आप सभी जानते हैं आज के समय में स्मार्टफोन केवल कम्युनिकेशन और बातचीत का साधन न रहकर पैसे कमाने का भी एक बहुत अच्छा जरिया बना हुआ है। आप अपने स्मार्टफोन के उपयोग से कुछ बेहतरीन Apps की मदद से अच्छे पैसे कमा सकते हैं फिर चाहे आप एक स्टूडेंट हो, एक हाउसवाइफ हो, या फिर नौकरी करने वाले व्यक्ति हो।

अगर आपके पास थोड़ा बहुत खाली समय है तो आप इस समय का उपयोग Apps से रुपए कमाने के लिए कर सकते हैं। वैसे तो आपको इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है देखने को मिल जाती है जहां पर बताया गया होता है कि आप इस ऐप को डाउनलोड कीजिए और ₹1,00,000 जीतिए। लेकिन ज्यादातर Apps ऐसे होते हैं जहां से आप ₹1 भी नहीं कमा सकते वहां पर बस आपका समय बर्बाद होता है और कुछ नहीं।

तो चलिए फिर आपका ज्यादा समय न लेते हुए मैं आपको उन बेहतरीन एप्स के बारे में बताता हूं जिन पर आप अगर अपना कुछ समय देते हैं तो आप उनसे ठीक-ठाक पैसे भी कमा सकते हैं।

Pawns.app केवल भारत ही नहीं बल्कि भारत से बाहर के देशों में भी काफी पॉपुलर गेम है Pawns.app पर आप जैसे ही singn up करते हैं आपको तुरंत $1 आपके वॉलेट में मिल जाते हैं जिसका उपयोग आप गेम खेलने के लिए कर सकते हैं।

भारत से ज्यादा यह बाहरी देशों में पॉपुलर है जैसे अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, आस्ट्रेलिया, डेनमार्क, फ्रांस आदि में, इसलिए वहां लोग रोज का कम से कम $10 इस Game से आसानी से कमा लेते हैं। आप इस पर गेम खेलने के साथ-साथ इसे अपने दोस्तों को रेफर करके भी पैसे कमा सकते हैं क्योंकि भारत में इस ऐप को ज्यादा कोई नहीं जानता इसलिए आप इसे अपने दोस्तों और अपने सगे संबंधियों को रेफर करके और उनसे singn up करवाकर अच्छी खासी अर्निंग कर सकते हैं।

Pawns

Pawns.app से पैसे कमाने के कुछ महत्वपूर्ण तरीकों की बात करें तो आप Paid Surveys और इंटरनेट शेयर करके इस ऐप से पैसे कमा सकते हैं यह दोनों तरीके इस ऐप के main Earning Methods हैं।

अब बात करें Pawns.app से जीते हुए पैसे विड्रोल करने की तो आप इस ऐप पर जीते हुए पैसे Paypal, Amazon Gift Card, Google Play Gift Card और Bitcoin के माध्यम से विड्रोल कर सकते हैं।

MPL Pro, जिसके ब्रांड एंबेसडर विराट कोहली रह चुके हैं यह एक काफी पापुलर App है जहां पर आप कई प्रकार के अलग-अलग गेम खेल कर अच्छे पैसे जीत सकते हैं, भले ही आप शुरू में इस App पर गेम खेल कर पैसे ना जीत पाए लेकिन अगर आप इस ऐप पर दिखाए जाने वाले गेम्स के अनुसार अपनी स्किल्स को डेवलप करते हैं तो आप यकीनन ही इस ऐप की मदद से ठीक-ठाक पैसे जीत सकते हैं।

mpl pro

हालांकि मैं आपको इस ऐप पर ज्यादा पैसे इन्वेस्ट करने की सलाह नहीं दूंगा क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि इन App पर आप कुछ रकम हार जाते हैं लेकिन आप दोबारा वह रकम जीतने के चक्कर में और पैसे इन्वेस्ट कर देते हैं और उन्हें भी हार जाते हैं इसलिए मैं आपसे यही कहना चाहूंगा कि आप एक लिमिट के अनुसार ही इन App पर पैसे इन्वेस्ट करें और गेम खेलें।

वैसे MPL Pro पर आपको कई अलग-अलग प्रकार के गेम्स देखने को मिल जाते हैं जिसमे Ludo, Snakes and Ladders, Carrom, Pool, Runner No.1, Opinio, Crash Skill, Fruit Chop, Fruit Dart, Bubble Shooter, Block Puzzle, Fantasy cricket, Fantasy football, Fantasy basketball जैसे Popular Games शामिल है।

हालांकि आज से कुछ समय पहले इस ऐप पर WCC2 जो की एक पॉपुलर क्रिकेट गेम है वह भी मौजूद था और क्रिकेट प्रेमी इस गेम को काफी पसंद करते थे। लेकिन फिलहाल इस गेम को MPL Pro से हटा दिया गया है जिससे क्रिकेट प्रेमी थोड़े बहुत निराश जरूर हुए।

MPL Pro को आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट mpl.live पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और गेम का आनंद ले सकते हैं।

Winzo पैसे कमाने के मामले में भारत में सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले एप्स की लिस्ट में शामिल है। यह गेम के अलावा भी पैसे कमाने के कई अलग-अलग तरीके प्रदान करता है जिससे आप ठीक-ठाक earning कर सकते हैं। वहीं अगर इस गेम के active players की बात करें तो भारत में इसके लगभग 17.5 CR+ Live Active Players हैं जो रेगुलर इस गेम को खेलना पसंद करते हैं।

winzo

अब अगर इस ऐप से पैसे withdrawl करने की बात करें तो यह आपको पैसे withdrawl करने के लिए कई अलग-अलग प्रकार के आप्शन उपलब्ध कराता है जिसमें Paytm, Google Pay, PhonePe, Bank Transfer, UPI जैसी सुविधाएं शामिल हैं। आप इनमें से किसी भी तरीके का उपयोग करके अपना जीता हुआ पैसा विड्रोल कर सकते हैं।

Rating4.7+
Reviews150,000+
Sign-up BonusFree 50 rupees of Real Cash
Daily Earning400-500 rupees
Games QantityAlmost 100 Games

Sikka Pro लॉन्च हुए लगभग 2 साल हुए हैं और इन दो सालों में यह App भारत और भारत से बाहर के देशों में भी काफी पॉप्युलर हो चुका है। इस ऐप पर आप daily task offer के जरिए task complete करके पैसे कमा सकते हैं। अगर आप इस ऐप का प्रयोग लगातार 5 दिनों तक करेंगे तो आपको 400 से 1200 सिक्का यानी 40 रुपए से 120 रुपए मिलेंगे जिसे आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में विड्रोल कर सकते हैं।

sikka pro

इसके अलावा आप सिक्का प्रो फेंटेसी पर टूर्नामेंट में भाग लेकर पैसे कमा सकते हैं इस पर अगर आप First आते हैं तो आपको first prize के रूप में कई अलग-अलग प्रकार के स्मार्टफोन और अन्य चीजें दी जाती हैं।

अगला तरीका है daily spin करके पैसे कमाना। इस पर अगर आप रोज स्पिन करते हैं तो आप प्रतिदिन ₹1 से ₹10 जीतते रहते हैं। इसके अलावा इस ऐप को अगर आप रोज ओपन करते हैं तो आपको कुछ रिवॉर्ड भी देखने को मिलते रहते हैं।

GlowRoad अमेजॉन कंपनी का ही प्लेटफार्म है जहां पर आप रीसेलर के रूप में join करके कमाई कर सकते हैं। इसमें आपको किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं है आप इस प्लेटफार्म पर Reselling के रूप में अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। यहां पर आपको कहीं अलग-अलग categories में प्रोडक्ट मिलते हैं जैसे की fashion, beauty, home decor और भी बहुत कुछ आप इन प्रोडक्ट को अपने दोस्तों, सगे संबंधियों या सोशल मीडिया फॉलोवर्स के साथ शेयर करके उन्हें बेच सकते हैं और कमीशन Earn कर सकते हैं।

glowroad

अगर मैं आपको Reselling को आसान भाषा में समझाऊं तो दरअसल इसमें आपकी भूमिका एक Seller की होती है जिसमें आपको प्रोडक्ट्स बिकवाना होता है और उन्हीं के अनुसार आपकी कमाई होती है इसके साथ इसकी एक अच्छी बात यह भी है कि इसमें आप हर एक प्रोडक्ट पर अपना मार्जिन खुद ही सेट कर सकते हैं।

आपको बस प्ले स्टोर से GlowRoad App को डाउनलोड करना है और उसमें अपना एक अकाउंट बनाना है अकाउंट बनाने के बाद आप अपने पसंदीदा प्रोडक्ट सेलेक्ट करके और उसपर अपना मार्जिन सेट करके उसका final price सेट कर लेना है। उसके बाद आप उन प्रोडक्ट्स को अपने व्हाट्सएप या टेलीग्राम ग्रुप, सोशल मीडिया Platforms या अपने दोस्तों के साथ शेयर करके commission earn कर सकते हैं।

Gromo App काफी पॉपुलर ऐप है जो financial products जैसे की credit cards, loans, insurance बेचने की सुविधा प्रदान करता है। इस ऐप की सुविधाओं का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको इसे Play Store या iOS Store से डाउनलोड करना होगा उसके बाद आपको अपने किसी ऐसे फाइनेंशियल प्रोडक्ट को चुनना होगा जिसे आप promote करना चाहते हैं यानी रेफर करना चाहते हैं जैसे credit cards, loans, insurance या investments..

जब आप इनमें से किसी एक प्रोडक्ट को चुन लेते हैं तो आप उसे अपने दोस्तों रिश्तेदारों या अपने social networks को इसके बारे में बता सकते हैं अगर कोई आपके द्वारा बताए गए प्रोडक्ट को खरीदने में रुचि दिखाएगा और उस प्रोडक्ट को खरीद लेगा तो आपको कंपनी के द्वारा उसका अच्छा खासा कमीशन देखने को मिलेगा।

Gromo के फायदे :

  • आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
  • इसमें किसी भी तरह की इन्वेस्टमेंट की कोई जरूरत नहीं है।
  • आप जितने ज्यादा लोगों को रेफर करेंगे उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।
  • आप अपने शेड्यूल के अनुसार काम कर सकते हैं।

अब अगर मैं आपको अपनी पर्सनल राय दूं तो, इसमें कोई संदेह नहीं है कि आप इसे पैसे कमा सकते हैं। लेकिन यह सब आपकी skills और आपके efforts पर निर्भर करता है। अगर आप मेहनत करने के लिए तैयार हैं आप और आपके पास एक बड़ा नेटवर्क है तो आप Gromo सेअच्छी अर्निंग कर सकते हैं। अगर आपके पास इस ऐप को रेफर करने के लिए ज्यादा लोग नहीं है तो आपको यकीन नहीं इससे पैसे कमाने में परेशानी होगी।

Leave a Comment