Hamster Kombat से पैसे कैसे कमाएं

Hamster Kombat Se Paise Kaise Kamaye
Instagram Page Follow Us
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

अगर गेम की बात की जाए तो आज पूरे इंटरनेट पर हर तरफ Hamster Kombat के चर्चे हैं Hamster Kombat ने केवल 3 महीने के अंदर ही वह प्रसिद्धि हासिल कर ली, जिसकी शायद इसने कल्पना भी नहीं की होगी आज हैमस्टर कॉम्बैट के दुनिया में 250 मिलियन यूजर्स हैं और यह आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है।

Hamster Kombat को मार्च 2024 में लॉन्च किया गया था और इसने महज 73 दिनों में 100 मिलियन यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया, इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितनी तेजी से पूरी दुनिया में मशहूर हुआ। इस गेम ने दुनिया भर में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और लाखों प्लेयर को अपनी तरफ आकर्षित किया है।

चलिए अब इसके बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं कि अगर हैमस्टर कॉम्बैट क्या है, और हैमस्टर कॉम्बैट से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं।

Hamster Kombat क्या है :

Hamster Kombat से पैसे कमाने के बारे में जानने से पहले आपके लिए यह जानना ज्यादा जरूरी है कि आखिर यह है क्या और क्यों है इतनी तेजी से पॉपुलर हुआ।

दरअसल Hamster Kombat एक गेम है लेकिन ये कोई आम गेम नहीं है ये Telegram पर खेला जाने वाला एक Clicker Game है जिसे मार्च 2024 में लॉन्च किया गया था। अपने लॉन्च के कुछ ही दिनों में इसने बहुत तेजी से Popularity हासिल की। लॉन्च के मात्र 73 दिनों के अंदर ही इसने 100 मिलियन यानी 10 करोड़ उपयोगकर्ताओं का आंकड़ा पार कर लिया।

इस गेम का खास फीचर गेम के अंदर Hamster पर Click करके coin जमा करना है जिसके जरिए Mining करके अपने Profit Per Hour को बढ़ाया जाता है। आप अपने Profit Per Hour को जितना ज्यादा बढ़ाते हैं आपके airdrop में उतने ही ज्यादा टोकन मिलने के चांस बढ़ जाते हैं। क्योंकि यह एक नया गेम है इसलिए फिलहाल इससे सीधे पैसे कमाने का कोई विकल्प अभी तक प्रदान नहीं किया गया है लेकिन Hamster Kombat ने अपने यूजर्स से वादा किया है कि है वह airdrop के जरिए फ्री में उन्हें टोकन प्रदान करेंगे जिसे एक्सचेंज करके वह Real money में convert कर सकते हैं और अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

साथ ही हैमस्टर कॉम्बैट ने यह भी कहा है कि उपयोगकर्ताओं को कितना token दिया जाएगा यह सभी उनके Profit Per Hour पर निर्भर करता है जितना ज्यादा Profit Per Hour होगा वह उपयोगकर्ता उतने ही टोकन प्राप्त कर पाएगा।

Hamster Kombat से पैसे कैसे कमाएं :

चलिए अब जानते हैं कि फिलहाल Hamster Kombat से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं इसके बाद बात करेंगे इससे जुड़े कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में।

मैं इसके बारे में आपको ज्यादा कुछ बड़ा चढ़ाकर नहीं बताऊंगा। सीधे शब्दों में कहा जाए तो फिलहाल हैमस्टर कॉम्बैट से पैसे कमाने का उनकी तरफ से कोई ऑफिशल तरीके का जिक्र नहीं किया गया है। वर्तमान में आप गेम को खेल कर अपने Level और अपने Profit Per Hour को बढ़ा सकते हैं और जितना ज्यादा आप अपने Profit Per Hour को बढ़ा पाएंगे airdrop में आपके उतने ही ज्यादा टोकन मिलने के चांस बढ़ जाएंगे।

इन टोकन को आप Exchanges पर एक्सचेंज करके indian rupees में कन्वर्ट कर सकते हैं और उसे सीधे अपने बैंक अकाउंट में विड्रोल कर सकते हैं।

लेकिन अब बात की जाए Hamster Kombat से दूसरे तरीकों से पैसे कमाने की तो इसमें युटुब और ब्लागिंग शामिल है। चलिए दोनों के बारे में एक-एक करके अच्छे से जानते हैं।

1. Hamster Kombat पर Youtube Channel बनाकर पैसे कमाएं :

आप Youtube पर Hamster Kombat से संबंधित अपना एक Youtube Channel बना सकते हैं जहां पर आप Hamster Kombat से रिलेटेड सभी latest news शेयर करें। जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया इसका यूजर बेस काफी बड़ा है इसके 250 million users हो चुके हैं तो उनके लिए आपको अपने चैनल पर इससे जुड़े regular updated NEWS शेयर करनी है।

ऐसा करने से आपका चैनल बहुत तेजी से Grow होगा क्योंकि अभी भी लोगों को इसके बारे में अच्छे से जानकारी नहीं है और ज्यादातर लोग इसके airdrop से संबंधित जानकारियां खोज रहे हैं ऐसे में आप उन्हें उनके airdrop और उनके टोकन के बारे में नई-नई जानकारियां अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से बता सकते हैं और अपने चैनल को monetize करवाकर पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर न्यूज़ नहीं शेयर करना चाहते तो आप Hamster Kombat Daily Cipher और Daily Combo Code को अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से शेयर कर सकते हैं हैमस्टर कॉम्बैट पर रेगुलर daily cipher और Daily combo code जैसे टास्क चलते रहते हैं और लोग रोज इनके बारे में भारी मात्रा में इंटरनेट पर सर्च करते हैं आपने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से यह दोनों कोड Solve करके बता सकते हैं इस पर भी आपको काफी अच्छा खासा watch time और Views देखने को मिलेगा। इसलिए देर मत कीजिए और आज से ही इस पर काम करना शुरू कीजिए तभी आपको आगे चलकर अच्छे रिजल्ट देखने को मिलेंगे।

2. Blog बनाकर पैसे कमाएं :

आप अपना एक Blog बनाकर उसपर हैमस्टर कॉम्बैट से संबंधित Blog Post शेयर कर सकते हैं आप अपने Blog पर हैमस्टर कॉम्बैट से जुड़े latest news शेयर कर सकते हैं। इंटरनेट पर लोगों के हैमस्टर कॉम्बैट से जुड़े बहुत से सवाल हैं जिनका जवाब किसी ने नहीं दिया है आप उन सवालों को blogging tools की मदद से Search कीजिये और उन पर Blog Pos लिखिए।

जब यूजर्स को उनके सवालों का जवाब आपके Blog के जरिए मिलेगा तो वह आपके Blog पर आना पसंद करेंगे जिससे आपका ट्रैफिक बढ़ेगा और आपकी कमाई भी बढ़ेगी। जब आपके ब्लॉग पर ठीक-ठाक ट्रैफिक आने लगे तो उसे adsense से monetize करवाकर कमाई की शुरुआत करें।

हैमस्टर कॉम्बैट ने तोड़े कई रिकॉर्ड :

लॉन्च के बाद ही Hamster Kombat ने गेमिंग इंडस्ट्री में कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं शुरुआती 73 दिनों में ही इन्होंने 100 मिलियन उपयोगकर्ताओं का आंकड़ा पार किया जो अपने आप में काफी बड़ी बात है। टेलीग्राम ने कहा कि Hamster Kombat के टेलीग्राम पर लॉन्च होते ही उनके उपयोगकर्ताओं की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी।

इसने एक दिन में ही Highest number of active players का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया ये milestones इस बात का proof है कि गेम की widespread appeal और डेवलपमेंट टीम की dedication कितनी strong है। हालांकि अभी कई रिकॉर्ड्स टूटने बाकी हैं इस गेम ने लोगों को बहुत बेहतर तरीके से अपनी और आकर्षित किया है लेकिन देखना होगा कि क्या यह गेम उपयोगकर्ताओं को अपने साथ लंबे समय तक जोड़े रखने में कितना सफल हो पता है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top