जानिए 2024 में Hipi App से पैसे कैसे कमाएं

अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं और traditional method से थक चुके हैं तो आपको इस Blog Post में, मैं एक नए और Innovative platform के बारे में बताने वाला हूं जिसका नाम है Hipi App..

जी हां, आप इस ऐप की मदद से पैसे कमा सकते हैं Hipi App एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो आपको creative content बनाने और शेयर करने का अवसर प्रदान करता है और साथ ही आपको पैसे कमाने का एक नया रास्ता भी दिखता है इस ऐप के माध्यम से आप अपने video, photos और Stories को दुनिया के साथ शेयर कर सकते हैं। और अगर आपका कंटेंट popular हो जाता है तो आप उससे अच्छी खासी earning भी कर सकते हैं।

तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए जानते हैं कि Hipi App क्या है, यह कैसे काम करता है और Hipi App से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं।

Hipi App क्या है :

Hipi App से पैसे कैसे कमाए यह जानने से पहले हमारे लिए यह जानना जरूरी है कि आखिर Hipi App क्या है तभी आप इसे अच्छी तरह से समझ पाएंगे और इससे पैसे कमा पाएंगे। दरअसल Hipi App एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां आप अपने Video, Photos और Stories को शेयर कर सकते हैं। इस प्लेटफार्म की मदद से आप अपने कंटेंट को refreshing और creative तरीके से अपलोड और शेयर कर सकते हैं।

Hipi App आपको एक बेहतरीन कम्युनिटी में शामिल होने की सुविधा प्रदान करता है जहां पर आप अपने creativity को अपनी community के साथ बांट सकते हैं। Hipi App मैं आपको अलग-अलग प्रकार के communities देखने को मिल जाते हैं जैसे की art, music और fashion..

Hipi App आपको लगभग इंस्टाग्राम की तरह ही देखने को मिलेगा इंस्टाग्राम की तरह आप इसमें Video, Photos और Stories को शेयर कर सकते हैं और अगर किसी को आपका कंटेंट पसंद आता है तो वह आपको फॉलो भी कर सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके कंटेंट पॉपुलर हों तो आप अपने followers के फीडबैक ले सकते हैं और अपने कंटेंट को बेहतर बना सकते हैं।

Hipi App कैसे काम करता है :

देखिए इसके काम करने का तरीका काफी सिंपल है यह भी लगभग दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की तरह ही काम करता है आप Hipi App को प्ले स्टोर या ios store से डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड करने के बाद आपको इसपर अपना एक account create करना होगा। अगर आपका पहले से ही इस ऐप पर अकाउंट है तो आप उसी के साथ इस ऐप पर sign in कर सकते हैं।

अपना अकाउंट बनाने के बाद आप अपने videos, photos या अपने stories को Hipi App पर अपलोड कर सकते हैं आप जिस तरह इंस्टाग्राम पर Reels अपलोड करते हैं ठीक उसी तरह इस पर भी आप 60 seconds के वीडियो अपलोड कर सकते हैं और अगर किसी को आपका कंटेंट पसंद आता है तो वह आपको follow भी करते हैं।

Hipi App से पैसे कैसे कमाएं :

चलिए अब आते हैं सबसे important सवाल पर जो है Hipi App se paise kaise kamaye, Hipi App अभी लगभग इंस्टाग्राम की तरह ही है लेकिन इंस्टाग्राम पर आपको डायरेक्ट है उनकी तरफ से किसी भी प्रकार का revenue नहीं दिया जाता। लेकिन इस मामले में Hipi App इंस्टाग्राम से आगे है Hipi App एक Unique Revenue Sharing Model ऑफर करता है जिसकी मदद से आप अपने कंटेंट के Views और Engagement के हिसाब से पैसे कमा सकते हैं।

hipi app se paise kaise kamaye in hindi

आपका कंटेंट जितना ज्यादा पॉपुलर होगा आपकी उतनी ही ज्यादा कमाई होगी। एग्जांपल के रूप में अगर आप एक नई वीडियो अपलोड करते हैं और उसे 1000 लोग देखते हैं तो आपको उस वीडियो के Views के हिसाब से Earning होगी। इसी तरह आपका Content जितना ज्यादा पॉपुलर होगा आपकी Earning भी उतनी ही ज्यादा बढ़ेगी।

इसके अलावा Hipi App पर लगातार अलग-अलग तरह के contests और challenges भी होते रहते हैं जिसमे participate करके आप extra income Generate कर सकते हैं इन contests में आपको दिए गए guidelines के मुताबिक कंटेंट क्रिएट करना होता है और अगर आपका कंटेंट सिलेक्ट होता है तो आपको prize प्रदान किए जाते हैं।

केवल इतना ही नहीं अगर Hipi App पर आपके कंटेंट पॉपुलर हो जाते हैं तो आपको Sponsorship और brand promotion भी मिलने लगते हैं इसके जरिए भी आप काफी मोटी कमाई कर सकते हैं आपको बस कंपनी के एक प्रोडक्ट का review करने पर ₹50,000 से ₹1,00,000 तक मिल जाते हैं यह डिपेंड करता है कि आपकी Popularity कितनी है और आपके कितने ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Hipi App के बारे में जानकारी :

NameHipi – Indian Short Video App
Size31 MB
Offered byZ5X Global FZ LLC
Downloads1Cr+
Rating4.5
Latest Version0.0.380
Updated on8 Apr 2024
Requires Android5.0 and up
Released on7 Dec 2021
Official Sitehttps://www.hipi.co.in/

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :

Hipi पर पैसे कैसे कमाए?

Hipi आपको अपने प्लेटफार्म पर फोटो, वीडियो अपलोड करने के पैसे देता है ये पैसे व्यूज और एंगेजमेंट के आधार पर तय किये जाते हैं।

क्या हम हिप्पी ऐप पर पैसा कमा सकते हैं?

जी हाँ, आप hipi app पर Videos, Photos Upload करके पैसे कमा सकते हैं।

हिप्पी पर कितने फॉलोअर्स पर पैसे मिलते हैं?

hipi app से पैसे कमाने के लिए आपके पास कम से कम 1000 Followers होने चाहिए और आपके Content पर 50000 Views पूरे होने चाहिए।

हिप्पी एप के संस्थापक कौन है?

hipi app के संस्थापक रोहित चड्डा हैं।

प्रसिद्ध पोस्ट :

Leave a Comment