ये हैं 2024 में Trading करके पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके

आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने के नए-नए तरीके हमारे सामने निकल कर आए हैं जिनमें से एक है Trading करके पैसे कमाना। Trading करके पैसे कमाना पिछले कुछ समय से बहुत तेजी से लोगों में प्रचलित हुआ है आज काफी ऐसे लोग हैं जो ट्रेडिंग करके लाखों करोड़ों रुपए कमा रहे हैं और ऐसे लोग भी हैं जो हजारों लाखों रुपए ट्रेडिंग में डूबा रहे हैं।

जी हां, यह सच है जब तक आपको किसी चीज के बारे में अच्छे से जानकारी नहीं होगी तब तक आप उसमें पैसे कमाने में सफल नहीं हो सकते फिर चाहे वो ट्रेडिंग हो या कुछ और। जो लोग आज ट्रेडिंग से लाखों रुपए कमा रहे हैं उन्होंने इस चीज को सिखाने में अपना काफी समय दिया है और आज वह इस मुकाम तक पहुंचे हैं।

Trading एक ऐसा शौक है जो आपको पैसे कमाने का एक नया रास्ता प्रदान करता है लेकिन यह रास्ता थोड़ा Risky भी है इस पोस्ट में मैं आपको Trading के कुछ बेसिक Concept और कुछ strategies के बारे में बताऊंगा जिससे आपको इसे समझने में और आसानी होगी और इसके साथ ही मैं आपको ट्रेडिंग करके पैसे कमाने के सबसे बेहतरीन तरीकों के बारे में भी बताऊंगा तो चलिए फिर ज्यादा देर ना करते हुए उनके बारे में एक-एक करके विस्तार से जानते हैं।

ट्रेडिंग क्या है :

Trading से पैसे कैसे कमाएं यह जानने से पहले हमारे लिए यह जानना जरूरी है कि आखिर ट्रेडिंग होती क्या है तो लिए इसी चीज को समझते हैं। दरअसल ट्रेडिंग का सिंपल सा मतलब होता है किसी सामान को एक specific दाम पर खरीदना और बेचना ताकि उससे Profit हो सके। जैसे stock market में ट्रेडिंग करने का मतलब होता है Shares या Stocks को खरीदना और बेचना।

ट्रेडिंग का मुख्य उद्देश्य प्रॉफिट कमाना होता है जिसमें एक व्यक्ति किसी सामान को सस्ते में खरीदकर उसे महंगे में बेचता है और उसमें जो डिफरेंस होता है वही उसका प्रॉफिट होता है। ट्रेडिंग का मुख्य उद्देश्य होता है चीजों को कम दाम में खरीदकर उसे अधिक दाम में बेचकर प्रॉफिट कमाना।

trading se paise kaise kamaye hindi

चलिए अब मैं आपको Trading को एक उदाहरण के साथ समझता हूं जिससे आपके लिए ट्रेडिंग को समझना और आसान हो जाएगा। मान लीजिए आपकी एक दुकान है और आप बाजार जाते हैं और वहां देखते हैं कि प्याज बहुत कम दाम में बिक रही है तो आप 5 से 10 किलो प्याज खरीद लेते हैं और अपने घर लेकर आते हैं अब कुछ दिनों में प्याज के दाम बढ़ जाते हैं तो आप उन प्याज को अपनी दुकान पर महंगे दामों में बेचने लगते हैं इसे ही प्रॉफिट कहा जाता है यानी किसी सामान को कम दाम में खरीदना और उसे अधिक दाम में बेचकर प्रॉफिट कमाना।

1. शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करके पैसे कमाएं :

दरअसल ट्रेडिंग में अलग-अलग प्रकार के बाजार में वित्तीय उपकरण जैसे की stocks, forex (विदेशी मुद्रा), cryptocurrencies आदि को खरीदा और बेचा जाता है। जिसका मुख्य लक्ष्य यही होता है कि चीजों को कैसे सस्ते में खरीदे और उसे महंगे में Sell करें।

दोस्तों शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करना एक काफी प्रसिद्ध तरीका बना हुआ है शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने के लिए आपको सबसे पहले किसी ब्रोकर के पास अपना एक Demat Account खुलवाना पड़ता है उसके बाद डिमैट अकाउंट को बैंक अकाउंट से लिंक करके उसमें कुछ पैसे Add करने पड़ते हैं उसके बाद आप शेयर बाजार में अपने शेयर बेचकर या खरीद कर पैसे कमा सकते हैं।

अब अगर बात की जाए शेयर मार्केट में आप कितने प्रकार की ट्रेडिंग कर सकते हैं तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप इसमें तीन प्रकार से ट्रेडिंग कर सकते हैं और ट्रेडिंग को समझने के लिए आपको इन तीनों को भी समझना जरूरी है।

  1. Intraday Trading
  2. Swing Trading
  3. Option Trading

1. Intraday Trading :

दरअसल Intraday Trading का मतलब होता है कि Traders एक ही दिन में किसी Stock को खरीदते हैं और उसे बेच देते हैं। Intraday Trading का उद्देश्य होता है की investors एक ही दिन के अंदर अपने इन्वेस्टमेंट पर मुनाफा कमाए।

चूंकि इसमें एक ही दिन में stocks खरीदे और बेचे जाते हैं इसलिए इसमें कम मुनाफा ही कमाया जा सकता है इस प्रकार की ट्रेडिंग के लिए आपको बाजार में अधिक Active रहना पड़ता है और छोटी-मोटी हरकतों पर भी गहरा विचार करना पड़ता है।

2. Swing Trading:

Swing Trading मैं आप अपने Shares को कुछ दिनों से लेकर कुछ हफ्तों तक Hold कर सकते हैं इसमें आपको बाजार के Trend और भविष्य के बारे में सोचना पड़ता है और उसपर नजर रखनी पड़ती है। Swing Trading मैं शेयर काफी तेजी से ऊपर और नीचे होते रहते हैं आपको उन्हें सही तरीके से समझाना होता है और सही समय पर अपना निर्णय लेना होता है।

3. Option Trading:

अब अगर Option Trading की बात करें तो यह एक तरह का financial contract है जिसमें आप एक stock या अन्य asset को खरीदने या बेचने का अधिकार खरीदने हैं लेकिन इसमें किसी प्रकार की कोई मजबूरी नहीं होती। यानी आप Option खरीदने हैं लेकिन आपको उस वस्तु को खरीदना या बेचना नहीं पड़ता।

Option Trading दो प्रकार के होते हैं :

1.Call Option: अगर आप Call Option खरीदने हैं तो आपको एक मुख्य अधिकार मिलता है जो होता है “किसी निश्चित समय पर एक निश्चित Price पर stock खरीदने का अधिकार” अगर stock का Price बढ़ता है तो आप Option का अधिकार इस्तेमाल करके उस stock को उस प्राइस पर खरीद सकते हैं और फिर उसे बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं।

2.Put Option: अगर Put Option आप खरीदते हैं तो आपको एक मुख्य अधिकार मिलता है जो होता है “किसी निश्चित समय पर एक निश्चित Price पर stock को बेचना” मान लीजिये अगर stock का Price घटता है तो आप Option का अधिकार इस्तेमाल करके उस stock को उस Price पर बेच सकते हैं और फिर से मूल्य से सस्ता खरीदकर उससे मुनाफा कमा सकते हैं।

2. Nifty और Banknifty में ट्रेडिंग करके पैसा कमाएं :

अगर बात करें Nifty और Banknifty की तो यह दोनों ट्रेडिंग करके पैसे कमाने के काफी प्रसिद्ध तरीके हैं जो बहुत सारे Traders द्वारा अपनाया जाता है। यह ट्रेडिंग इंडिया के स्टॉक मार्केट में होती है और इसमें ट्रेडर्स Nifty 50 और Banknifty index के मूवमेंट पर आधारित trade करते हैं।

Nifty 50 एक काफी प्रमुख stock index है जो National Stock Exchange of India (NSE) पर लिस्ट की गई Companies के सबसे प्रमुख 50 stocks का average दर्शाता है दरअसल Banknifty भी एक ऐसा ही इंडेक्स है जो NSE पर listed banks के stocks का average दर्शाता है।

अब अगर मैं आपको इसे और आसान शब्दों में समझाऊं तो दरअसल Nifty इंडिया की टॉप 50 कंपनियों का इंडेक्स है जबकि Bank nifty भारत के 12 सबसे बड़े बैंकों का इंडेक्स है अगर आप बैंकिंग सेक्टर के बारे में अच्छी खासी जानकारी रखते हैं तो आपको बैंक निफ्टी में ट्रेडिंग करनी चाहिए अगर आपको ज्यादा जानकारी नहीं है तो आप निफ्टी से भी अच्छा प्रॉफिट कमाने में सफल हो सकते हैं।

इन दोनों indexes के मूवमेंट पर ट्रेडिंग करने का मूल मंत्र है कि आप उनकी गलती को समझकर उनके ऊपर trades करें और मुनाफा कमाए।

3. Swing Trading करके पैसे कमाए :

जैसे कि मैं आपको पहले भी Swing Trading के बारे में बता चुका हूं कि Swing Trading एक प्रकार का स्टॉक ट्रेडिंग है जिसमें ट्रेडर्स स्टॉक को कुछ दिनों से लेकर कुछ हफ्तों का Hold करते हैं। यह पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है खासकर उनके लिए जो लोग लंबे समय तक नहीं बैठ सकते हैं और कम समय में ही अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं। लेकिन Swing Trading करते समय आपको कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना पड़ता है इसके बारे में मैं आपको बताने जा रहा हूं।

Trend Analysis करना :

Swing Trading में Trend Analysis करना बहुत जरूरी है आपको समझना होगा कि स्टॉक का Trend किस दिशा में जा रहा है uptrend, downtrend या sideways..इसके लिए आप price chart का इस्तेमाल कर सकते हैं और Trend Line Moving Average जैसे टेक्निकल टूल्स का उपयोग करके trends का पता लगा सकते हैं यह काफी जरूरी चीज हैं जिनका उपयोग करके आप अच्छा प्रॉफिट कमाने में सफल हो सकते हैं।

Entry और Exit Points का चुनाव करें :

Swing trading में entry और exit points का सही तरीके से चुनाव करना भी काफी जरूरी है आपको यह समझना होगा कि आपको किस समय entry करना है और किस समय exit करना है यह आपकी सोचने समझने और निर्णय लेने की क्षमता पर निर्भर करता है।

Risk Management पर ध्यान दें :

देखिए ट्रेडिंग करते समय Risk मैनेजमेंट का काफी बड़ा महत्व होता है और Swing Trading मैं भी यह बातें लागू होती हैं आपको हमेशा अपने ट्रेड्स के लिए stop-loss orders लगाना चाहिए ताकि आपको नुकसान कम हो इसके अलावा आपको रिक्स को भी मैनेज करना होगा और ओवर ट्रेडिंग से बचना होगा। ऐसा करके आप बड़ा नुकसान होने से बच सकते हैं हालांकि आप जानते ही हैं ट्रेडिंग करते समय प्रॉफिट होता है तो Loss भी होता है लेकिन रिस्क मैनेजमेंट के जरिए आप अपने Loss को काम कर सकते हैं।

अंतिम शब्द :

मुझे उम्मीद है आपको इस पोस्ट में ट्रेडिंग से जुड़ी बताई गई जानकारी पसंद आई होगी और जानकारी समझ में भी आई होगी। हालांकि मैंने अभी आपको ट्रेडिंग से पैसे कमाने के केवल तीन तरीकों के बारे में ही बताया है लेकिन अगर आप उसके बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं हम इस पर जल्द ही ट्रेडिंग से पैसे कमाने के बारे में और तरीके Add करेंगे।

जो मैंने आपको ऊपर तरीके बताए हैं वह काफी popular है इसलिए मैंने इन तरीकों को ही इस पोस्ट में Cover किया है। बाकी आप कमेंट के माध्यम से अपनी राय जरुर दें।

FAQ :

ट्रेडिंग से आप कितना पैसा कमा सकते हैं?

ट्रेडिंग से पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं होती, ट्रेडिंग में आप हजारों, लाखों या करोड़ों रुपए भी कमा सकते हैं लेकिन आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि इसमें फायदे से ज्यादा नुकसान होने के चांस रहते हैं इसलिए समझदारी से ही ट्रेडिंग करें।

ट्रेडिंग कितने रुपए से शुरू कर सकते हैं?

आप ट्रेडिंग ₹20 से भी शुरू कर सकते हैं, ₹50 से भी शुरू कर सकते हैं और ₹100 से भी शुरू कर सकते हैं इसमें ऐसा नहीं है कि आपको ₹10,000 इन्वेस्ट करने पड़ेंगे तभी आप ट्रेडिंग कर पाएंगे। लेकिन अधिक मुनाफे के लिए आपको ज्यादा पैसा ही इन्वेस्ट करना पड़ेगा।

ट्रेडिंग अच्छी है या बुरी?

मैंने ऐसा देखा है कि 90% ट्रेडर्स लंबे समय में मार्केट में पैसा खो देते हैं भले ही आप कितने भी अनुभवी Trader क्यों ना हो। इसलिए मैं तो आपको इसे ज्यादा रिकमेंड नहीं कर सकता।

भविष्य में कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है?

IT सेक्टर की कुछ कंपनियां हैं जिनमें भविष्य में सबसे ज्यादा रिटर्न देखने को मिल सकता है जिनमें  TCS, Infosys, Wipro, L&T infotech, Infoedge शामिल है।

क्या शेयर बाजार एक जुआ है?

देखिए इसे जुआ तो नहीं कह सकते, यह एक प्रकार का व्यापारिक क्षेत्र है जिसे अगर आप अच्छे से समझ लेते हैं और समझदारी से निवेश करते हैं तो आपको इसमें अच्छा मुनाफा देखने को मिल सकता है।

भारत में कितनी ट्रेडिंग कंपनी है?

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के मुताबिक 31 दिसंबर, 2023 तक NSE में 2,266 ट्रेडिंग कंपनियां है।

Leave a Comment