2024 में App बनाकर पैसे कैसे कमाएं | App Banakar Paise Kaise Kamaye

App Banakar Paise Kaise Kamaye : Google Play Store में आपको कम से कम 24 लाख से ज्यादा Android Apps देखने को मिल जाएंगे जो Regular Base पर यानी लगभग रोज़ अपलोड किए जाते हैं और Google Play Store से ही कम से कम 20 करोड़ से ज्यादा Regular Base पर डाउनलोड भी किये जाते हैं।

इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं की Android Apps का मार्केट कितना बड़ा है, ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें बिज़नेस काफी बड़ा है और पैसा भी बहुत है। अगर आप भी कोई नया App बनाने के बारे में सोच रहे होंगे या पहले से ही कोई एप बना चुके हैं और आप सोच रहें हैं की उससे पैसे कैसे कमाए जाएं तो ये पोस्ट मैने आपके लिए ही तैयार की है।

App Banakar Paise Kaise Kamaye :

जब भी कोई कंपनी या डेवलपर ऐप बनाती है तो सबसे पहला सवाल यही होता है की आखिर हम अपने एप को Paid करें या Free में उपलब्ध कराएं क्योंकि उससे पैसे भी तो कमाना है।

चलिए में आपको बेहतर तरीके से समझने के लिए इसे कुछ Examples के जरिए समझता हूं। एक App है जिसका नाम Netflix है ये एप काफी Popular है इसके बारे में आपने सुना भी होगा। आप इस ऐप को डाउनलोड तो कर सकते हो लेकिन इसका उपयोग नहीं कर सकते हैं इसका उपयोग करने के लिए आपको Netflix का Subscription लेना पड़ेगा तभी जाकर आप Netflix का उपयोग कर पाएंगे इसलिए ये एप Paid है।

Paid Mobile Apps

वहीं एक Popular Game है जिसका नाम Minecraft है जो एक गेम है यह एक काफी popular game है। लेकिन अगर आपको इस गेम को खेलना है तो आपको लगभग ₹560 खर्च करने पड़ेंगे, तभी जाकर आप यह गेम खेल पाएंगे।

और तीसरे App की बात करें तो वह है Photo Lab Pro यह काफी पॉपुलर फोटो एडिटर है जिसमें आप बहुत सारे effects, Image Edit और भी बहुत सी चीज कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए भी आपको कम से कम ₹850 खर्च करने होंगे। तभी जाकर आप इस ऐप का इस्तेमाल कर पाएंगे तो दोस्तों ये थे Paid Apps..

जिनका इस्तेमाल आप केवल पैसे देकर ही कर सकते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि ये App Paid है तो इनका इस्तेमाल नहीं किया जा रहा, यह काफी पॉपुलर ऐप है और इनका इस्तेमाल काफी ज्यादा संख्या में किया जाता है और इनके Downloads तो लाखों करोड़ों की संख्या में हैं।

इसीलिए Paid Apps का मार्केट भी अच्छा खासा चल रहा है। लेकिन अब Basically लोगो की सोच ये होती है की पहले हम फ्री में App का उपयोग करेंगे और अगर हमें अच्छा लगा तो ही हम उसके पैसे देंगे।

इसी चीज को आपको समझना है अगर आप नया ऐप डेवलप करने जा रहे हैं या फिर आप पहले से ही कोई ऐप बना चुके हैं तो मैं आपको यही कहना चाहूंगा कि आप Paid App की जगह Free Model का उपयोग करें। यानी आप पहले किसी ऐप को ग्राहकों को फ्री में उपयोग करने की सुविधा प्रदान करें और फिर बाद में अगर उसमें कुछ बेहतरीन सुविधाएं हैं तो उसका उपयोग करने के लिए ग्राहकों से पैसे लें।

यह चीज आप in App Purchase के द्वारा कर सकते हैं अब आप सोच रहे होंगे कि in App Purchase क्या होता है दरअसल इसका मतलब होता है जब App के अंदर उपयोगकर्ता कोई चीज खरीदना है तो इसे ही in App Purchase कहा जाता है।

इसके अंदर भी दो तरह के purchases होते है जैसे की Consumable Purchase इसको एक example के जरिए समझते हैं आपने Call of Duty Mobile Game तो देखा होगा इस गेम में उपयोगकर्ता इसे Download कर सकता है और इसे Free में जितना मर्जी चाहे उतना खेल सकता है।

in App Purchase

लेकिन जैसे ही उसको अपने Character को या अपने Gun को Upgrade करना है तो उसके लिए उसे Premium Pass लेना पड़ेगा और Premium Pass लेने के लिए उसे App को पैसे देने पड़ेंगे यानी उसे in App Purchase करना होगा। ये Free Model के अंदर आता है यानी उपयोगकर्ता उस गेम को फ्री में डाउनलोड कर सकता है और जितना चाहे उतना फ्री में खेल सकता है लेकिन जैसे ही उसे कुछ नई चीजें गेम के अंदर चाहिए होंगी तो उसे Upgrade करना पड़ेगा और पैसे देने पड़ेंगे।

और इसी तरीके से दूसरा मॉडल होता है Subscription Model.. शायद आपने कभी ना कभी Gaana App या Jio Saavan App का उपयोग जरूर किया होगा इन App में आप लगातार गाने सुनते हो लेकिन अचानक से इनमें आपको कुछ Ad दिखने लगते हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि आपको वह App देखते ही हैं अगर आपको वह Ad Disturb कर रहे हैं तो आप उन Ad को हटा भी सकते हैं उसके लिए आपको उस App का Subscription लेना पड़ेगा जो कम से कम ₹400 में आता है तो यहाँ पे भी आप in App Purchase कर रहे हो।

ठीक इसी तरीके से Zomato App भी है जिसका उपयोग आप खाना ऑर्डर करने के लिए करते हैं लेकिन अगर यहां पर आपको ऐसा चाहिए कि आप डिलीवरी चार्ज ना दें और Zomato के कुछ Additional Features का भी इस्तेमाल करें तो आपको Zomato का Zomato Gold Subscription खरीदना होता है इस तरीके से आप अपने ऐप को उपयोगकर्ता को उपयोग करने देते हैं लेकिन अगर उसे कुछ Additional Features चाहिए तो उसके लिए आप उपयोगकर्ता से पैसे चार्ज कर सकते हैं।

लेकिन दोस्तों इन दोनों ही cases में यह जरूरी है कि आपका जो ऐप है वह काफी popular हो और बड़ी संख्या में लोग उसका उपयोग करते हों। क्योंकि आपकी कमाई भी इसी चीज पर depend करती है अगर आपके App की Popularity काफी ज्यादा होगी तो आपकी कमाई भी अच्छी होगी।

इसके लिए बहुत ज्यादा जरूरी है की आपका app development काफी अच्छा होना चाहिए। अगर आप जानना चाहते है की ऐप डेवलपमेंट में कॉस्ट कितनी आती है या फिर एक ऐप बनाने के लिए कितने पैसे लगते हैं तो इसके बारे में भी मैं आपको आगे बताने वाला हूं अगर मैं Google Play Store की बात करूँ तो आप देखेंगे की लगभग 30% Apps Paid हैं बाकी जो 70% Apps हैं वो Free है। इससे आप समझ गए होंगे कि ज्यादा से ज्यादा लोग Free App बनाकर बिज़नेस करना चाहते हैं। लेकिन इसके लिए आपके पास नया आइडिया होना चाहिए जो लोगों को पसंद आए।

Best Mobile App Ideas :

आप एक ऐसा App बना सकते हैं जहाँ students के लिए CBSE, UPSC, ICSC इनके सारे एग्जाम्स के बारे में, रिज़ल्ट के बारे में, सेंटर्स के बारे में जानकारी एक ही जगह मिल जाए और इसमें आप इंडिया में Top Government Jobs के बारे में, रेलवे Jobs के बारे में, हाल ही में कौन सी Job आने वाली है उसके लिए क्या Requirements है या form डाउनलोड, ये सारी चीजें एक ही ऐप में आप बना सकते हो।

इस तरह का App आज के समय में काफी ज्यादा चलेगा क्योंकि भारत युवाओं का देश है और इसके साथ ही भारत में बेरोजगारी भी काफी ज्यादा है जिसके चलते लगभग हर एक युवा लगातार नौकरी की तलाश में रहता है और उसे इन सभी चीजों के बारे में जानकारी चाहिए होती है। और सबसे जरूरी बात यह है कि इस तरह के App आपको play store पर देखने के लिए भी कम ही मिलेंगे। तो आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं और अपना एक इस तरह का ऐप भी तैयार कर सकते हैं।

दूसरा एक और आइडिया है जो है Videos का। Basically आप एक ऐसा App बना सकते हैं जिसमें आप YouTube के वीडियो, Dailymotion के वीडियो और साथ ही ऐसे ऐसे लगभग 20 से 25 अलग-अलग वीडियो प्लेटफार्म है जिनके API का Use करके आप अपने App में उन सभी वीडियो को एक ही जगह दिखा सकते हैं इससे आप लोगों की इस प्रकार से मदद कर सकते हैं कि लोगों को अलग-अलग प्लेटफार्म पर जाना नहीं पड़ेगा अगर कोई व्यक्ति हिंदी, भोजपुरी, कनाडा, तमिल, तेलुगू कोई भी वीडियो देखना चाहता है तो वह एक ही जगह उन वीडियो को देख सकेगा। और अपने App में आप Ad लगा सकते हैं जिसके जरिए आपकी काफी अच्छी खासी कमाई होगी।

आप इसके ऊपर Definitely काम कर सकते हो, थोड़ा आपको रिसर्च करना पड़ेगा। अब आप कहोगे फ्री App तो मैं बना दूंगा या फिर पहले से आपके पास एक ऐप है तो उससे हम पैसे कैसे कमाएंगे। देखिये इसके लिए एक Popular तरीका है और वो है Advertisement का।

अपने App पर Ad लगाकर पैसे कमाएं :

आधे से ज्यादा ऐप Ad से ही चलते है यानी Advertisement से ही कमाई करते हैं। इसमें Advertisement भी बहुत अलग अलग तरह के होते हैं जैसे की…

  • Banner Ads
  • Video Ad
  • Native ads
  • Interstitial Ad

banner ads
Banner Ads

सबसे पहले जानते हैं Banner Ads के बारे में। आपने कुछ फ्री ऐप्स में गेम खेलते हुए देखा होगा कि आपको एकदम Top पर या फिर एकदम Bottom पर या फिर Center पर Ad दिखाए जाते होंगे इस तरह के ऐड उपयोगकर्ता को ज्यादा परेशान भी नहीं करते हैं और इस प्रकार के Ad से गेम खेलते समय या App का उपयोग करते समय impression भी ज्यादा मिलते हैं जिससे कमाई भी अच्छी होती है।

video ads
video ads

दूसरा होता है Video Ad, जो आप देखेंगे की जब भी आप गेम का कोई लेवल पर करते हैं तो Automatically एक Video Play होने लगता है जो लगभग 10 से 30 सेकंड तक होता है। इसे ही Video Ad कहा जाता है। अगर उपयोगकर्ता ने वो वीडियो पूरा देख लिया तो आपको उसके पैसे मिलेंगे या पर्टिकुलर कमिशन मिलेगा।

native ads
native ads

तीसरा Ad है वो है Native ads, यानी App के बीच में आपके App के डिजाइन के हिसाब से ही एक बड़ा बैनर लगा होता है इसकी खास बात यह है कि इसका पता नहीं चलता कि यह कोई Ad है क्योंकि वह आपके App के डिजाइन के हिसाब से ही खुद को तैयार कर लेता है और App में वो Merge हो जाता है और ऐसे Ad में उपयोगकर्ता का impression भी काफी ज्यादा मिलता है।

Interstitial Ad
Interstitial Ad

इसके बाद आता है Interstitial Ad ये एक फुल स्क्रीन का Ad होता है जो ऐप्प गेम में या फिर किसी भी तरह के ऐप में ये popup के रूप में आता है। आप इसे Close कर सकते हो। नीचे फोटो में आप देख सकते हो WPS Office पर ऐमज़ॉन का बड़ा सा Interstitial Ad आ गया।

अगर आपने अपने App में इस तरह का कोई Ad लगा रखा है तो जैसे ही उपयोगकर्ता आपके ऐप को खोलेगा उसे सीधे ही यह ऐड देखने को मिलेगा और जैसे ही वह यह Ad देखेगा तो उसका इंप्रेशन Count होगा। तो इस तरीके से आप अपने ऐप पर Advertisement के जरिए पैसे कमा सकते हैं।

इसके साथ साथ आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए भी अपने ऐप को monetize कर सकते हैं जैसे impression based यानी कितने लोगों ने वो ऐड देखा है तो उतना ज्यादा ही इंप्रेशन काउंट होगा।

या फिर अगला होता है clicks के द्वारा तो clicks यानी कितने लोगों ने उस Ad पर क्लिक किया है या फिर Video Views जो मैंने कहा की Video Ads होते है उसको पूरा कितने लोगों ने देखा है और उसके बाद होता है Instal यानी Video View देखने के बाद उस App को कितने लोगों ने Install किया है। तो इस के Base पर आप कमाई कर सकते हैं।

अपने App पर Ad कैसे और कौन से लगाऊँ :

Ads कौन-कौन से होते हैं और यह कितने प्रकार के होते हैं इसके बारे में तो आपने जान लिया अब आपका सवाल होगा कि मैं ऐप पर Ads कैसे लगाऊं और उससे पैसे कैसे कमाऊं तो इसके लिए भी एक बहुत ही आसान सा तरीका है अपने अक्सर आपने WordPress Blog में या YouTube में देखा होगा कि उनमें Google Adsense के Ads लगे होते हैं ठीक उसी प्रकार आप अपने ऐप पर भी Google Admob के Ads लगा सकते हैं ये भी गूगल का ही प्रोडक्ट है जो एप्स के लिए एड दिखाने का काम करता है। यह पूरी तरह से रेस्पॉन्सिव होता है यानी आपके अप के उपयोगकर्ता का मोबाइल साइज कैसा भी हो छोटा हो या बड़ा हो उसमें सभी एड पूरी तरह से automatically उसके Size के अनुसार ही दिखेंगे।

Media.net Ad Network :

अगर आप किसी कारणवश Google Admob का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो इसका सबसे Best Alternate है Media.net

यह Ad Network Google Admob के मुकाबले Earning में भी काफी बेहतर है यानी इससे Earning भी आपको काफी अच्छी होती है ये CPC Price मॉडल पर बहुत ज्यादा अच्छे से काम करती है। CPC प्राइसिंग का मतलब आपके User के Search Intent को ध्यान में रखते हुए ये सभी जगह पर Ad Placement करता है और पैसे भी काफी अच्छे देता है। इसमें इसमें एक और खास बात जो मैंने देखी है वह है इसका conversion rate .. इंडस्ट्री के हिसाब से इसमें सबसे ज्यादा conversion rate मिलता है।

START App Ad Network :

अगला Ad Network है जो आप Use कर सकते हो वो है STARTApp, इसमें interstitial ad जो मैंने फुल स्क्रीन की बात की थी full screen ad की, वो इसमें काफी अच्छे से चलता है जिससे काफी अच्छे इंप्रेशन देखने को मिलते हैं। Earning के मामले में यह भी एक अच्छा Ad Network है आप इसका इस्तेमाल करके देख सकते हैं।

iNMOBI Ad Network :

अगला Ad Network जिसका नाम iNMOBI है, यह Ad Network इस फील्ड में काफी सालों से काम कर रहा है Ad industry में उसका काफी अच्छा नाम है। ये Basically Appographic Targeting System का उपयोग करता है। मतलब समझो की आपका कोई ऐसा ऐप है जिसमें आप travel के बारे में बता रहे हो यानी आप बता रहे हो की केरला में कौन कौन सी अच्छी साइट सीन है? कहाँ घूमना चाहिए? तो अगर User वो कॉन्टेंट यूज़ कर रहा है, उसी से रिलेटेड यानी केरला आप जाओगे कैसे? वहाँ पे कौन से होटेल में रुकोगे, बेस्ट होटेल कौन से हैं? तो ये सारे Advertisement ये Ad Network दिखाता है यानी Consumer के रिक्वायरमेंट के हिसाब से या Consumer जो Page ऐक्सेस कर रहा है उसके हिसाब से ये automatic ऐड दिखाता है। इसीलिए iNMOBI काफी पॉपुलर हैं।

देखिये, इन सभी Ad Networks के Requirements भी अलग है और सब के payment schedule भी अलग है। आपको ये सब देखना पड़ेगा, जानना पड़ेगा उसके बाद ही आप अपनी पसंद के अनुसार किसी Ad Network का इस्तेमाल करें जो आपके ऐप के लिए Suitable हो।

ऐसा App बनाएं जो लोगों को पसंद आए :

आप सभी जानते हैं केवल Mobile App बना लेने से काम नहीं चलता, उस App के बारे में अधिक से अधिक लोग कैसे जाने इसका भी ध्यान रखना पड़ता है इसके लिए आप को अपने App को Promote करना पड़ेगा, लोगों को एनकरेज करना पड़ेगा की वो आपके ऐप को डाउनलोड करें। तो ये सभी चीज़ें आप कर सकते हैं सोशल मीडिया Platforms के जरिये जैसे Facebook, Twitter, Instagram पर प्रोमोट करके।

आपका App ऐसा होना चाहिए जो User की Problem को Solve करता हो, User को उससे कुछ सीखने को मिल रहा हो, आपके App का Concept सबसे अलग होना चाहिए तभी आपका App चलेगा। क्यूंकि Market में Apps की भरमार है।

सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले Posts :

Leave a Comment