एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं | Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye

वैसे तो Affiliate Marketing काफी समय पहले से पैसे कमाने का एक सर्वश्रेष्ठ जरिया बना हुआ है लेकिन आज भी जो नए लोग इस फील्ड में आते हैं उनके सवाल होते हैं कि आखिर एफिलिएट मार्केटिंग क्या है, एफिलिएट मार्केटिंग कैसे शुरू करें और एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए इसलिए आपको इस पोस्ट में हम इन्हीं सवालों के जवाब विस्तार से देने वाले हैं और बताने वाले हैं कि आखिर आप कैसे बड़ी आसानी से Affiliate Marketing से पैसे कमा सकते हैं।

इस पोस्ट में पढ़ने के लिए:

अगर सरल शब्दों में Affiliate Marketing को समझे तो, किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को Social media platforms के जरिए बेचने पर आपको कंपनी द्वारा उस प्रोडक्ट के लिए कुछ कमीशन दिया जाता है उसे ही Affiliate Marketing कहते हैं।

जैसे आपने अक्सर यूट्यूब पर कोई वीडियो देखते हुए नोटिस किया होगा कि कुछ वीडियो के Description में कुछ products के Link होते हैं और यूट्यूब पर अक्सर ऐसा कहते हैं कि अगर आपको यह प्रोडक्ट चाहिए तो आप इसे हमारे Link से Buy कीजिए। वह ऐसा इसलिए कहते हैं क्योंकि अगर आप उन लिंक पर क्लिक करके कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हैं तो उसका कुछ कमीशन उस YouTuber को मिलता है।

Affiliate Marketing शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको एक Affiliate Program Join करना पड़ेगा। बहुत ही ऐसी बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं जिनका Affiliate Program Join करके आप बहुत ही अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं। चलिए हम आपको कुछ बेहतरीन Affiliate Program के बारे में बताते हैं।

Amazon Affiliate जिसे Amazon Associates भी कहा जाता है यह अपने ब्लॉग या वेबसाइट से कमाई करने का दूसरा सबसे बेहतरीन तरीका है। Amazon Associates बहुत ही आसान और मुफ्त है आप केवल कुछ steps को follow करके आसानी से Amazon Affiliate Program में join हो सकते हैं।

Amazon Affiliate Program join कैसे करें :

  1. एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाएं।
  2. Amazon Associates Homepage पर जाएँ और “singn up” पर क्लिक करें।
  3. आपसे जो भी जरूरी जानकारी मांगी जाए उसे दर्ज करें।
  4. अब अपनी वेबसाइट का लिंक दर्ज करें।
  5. अपनी पसंदीदा store id दर्ज करें।
  6. बताएं कि आप अपनी साइट पर ट्रैफ़िक कैसे लाते हैं।
  7. अपनी भुगतान विधि चुनें।
  8. Amazon Affiliate लिंक बनाएं।

1. एक वेबसाइट या ब्लॉग बनाएं:

Amazon Associate बनने के लिए आपके पास एक सक्रिय वेबसाइट, ब्लॉग, ऐप या यूट्यूब चैनल होना चाहिए याद रखें, आवेदन प्रक्रिया के भाग के रूप में आपको अपनी वेबसाइट के उद्देश्य के बारे में भी बताना पड़ेगा। इसलिए इस बात का खास ध्यान रखें कि आप अपनी साइट क्यों बना रहे हैं, आप किन दर्शकों को targate करेंगे और आप ट्रैफ़िक कैसे लाएंगे।

2. Amazon Associates Homepage पर जाएँ और “singn up” पर क्लिक करें:

Amazon Associate बनने के लिए आपको अपना Amazon Affiliate खाता बनाना होगा। ऐसा करने के लिए, Amazon Associates Homepage पर जाएं और साइन अप पर क्लिक करें । वहां से आपको अपने मौजूदा अमेज़न खाते में log in करने या एक नया खाता बनाने के लिए कहा जाएगा। अगर आप पहले से Amazon का उपयोग करते हैं तो आप अपने पहले से बने खाते से Amazon Affiliate Program ज्वाइन कर सकते हैं अगर आपके पास Amazon का कोई भी खाता नहीं है और आपने Amazon का कभी भी उपयोग नहीं किया है तो आप अपना एक नया खाता बनाकर Amazon Affiliate Program ज्वाइन कर सकते हैं।

Amazon Affiliate Program

3. अपने खाते की जानकारी दर्ज करें:

आपसे जो भी जरूरी जानकारी मांगी जाए उसे दर्ज करें और आगे बढ़े

Amazon affiliate program step1

4. अपना website address दर्ज करें:

अपनी Website या Blog का address डालें अगर आपके पास Youtube channel है तो आप यूट्यूब चैनल का Link भी दे सकते हैं।

amazon affiliate

5. अपनी पसंदीदा Store ID दर्ज करें:

अब आपसे Store ID दर्ज करने के लिए कहा जाएगा आप इसे अपने पसंद के हिसाब से अपनी वेबसाइट के नाम पर या अपने नाम पर बना सकते हैं। आपसे यहां यह भी पूछा जाएगा कि आप किस तरीके के प्रोडक्ट अपनी वेबसाइट या अपने Blog पर Sell करना चाहते हैं और साथ ही आपको यह भी बताना होगा कि आप अपनी वेबसाइट अपने Blog पर ट्रैफिक किस तरीके से लेकर आएंगे।

amazon affiliate step

6. बताएं कि आप अपनी साइट पर ट्रैफ़िक कैसे लाते हैं:

बताएं कि आप वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफ़िक कैसे लाते हैं, आप आय उत्पन्न करने के लिए अपनी वेबसाइट या ऐप्स का उपयोग कैसे करते हैं, आप आमतौर पर लिंक कैसे बनाते हैं, और आपकी वेबसाइट पर हर महीने कितने visitors आते हैं।

affiliate

7. अपनी भुगतान विधि चुनें:

आपको बताना है कि आपको भुगतान किस तरीके से चाहिए और यहां पर आपसे आपकी बैंक अकाउंट डिटेल्स मांगी जाएगी अगर आप इसे बाद में भरना चुनते हैं तो आप इसे बाद में भी भर सकते हैं।

amazon payment

8. Amazon Affiliate लिंक बनाएं:

अब आप जिस प्रोडक्ट को भी Sell करना चाहते हैं उसका Amazon Affiliate Link बनाइए और उसे अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर लगाइए कोई भी व्यक्ति जो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर विजिट करेगा और उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको Amazon द्वारा उस प्रोडक्ट का कुछ कमीशन दिया जाएगा।

amazon affiliate link

देखा आपने Amazon Affiliate Program ज्वाइन करना कितना आसान है। जैसे ही आप सभी जानकारी सही से दर्ज करते हैं तो आपको Amazon की तरफ से एक मेल आता है जिसमें बताया गया होता है कि आप Amazon Affiliate Program सफलतापूर्वक ज्वाइन कर चुके हैं।

Amazon Affiliate पर कितना कमीशन मिलता है :

Amazon पर आपको अलग-अलग प्रोडक्ट के हिसाब से कमीशन रेट अलग-अलग देखने को मिलता है अगर आप Television, pc components आदि प्रमोट हैं तो आपको 2% से 3% तक कमीशन देखने को मिलता है वहीं अगर आप अमेजॉन के ब्यूटी प्रोडक्ट्स प्रमोट करते हैं तो आपको 10% तक कमीशन देखने को मिलता है

amazon affiliate

ClickBank लगभग 20 सालों से मार्केट में है और सबसे पसंदीदा Affiliate Marketplace में से एक है। Clickbank के प्रोडक्ट में मिलने वाला कमीशन 30% से लेकर 90% तक होता है जो कि Amazon और Flipkart की तुलना में बहुत अधिक है। इसलिए यह आज भी सबसे पॉपुलर Affiliate Marketplace है।

ClickBank भी अन्य Affiliate Marketplace की तरह ही काम करता है अगर आप इससे किसी भी एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट करवाते हैं तो आपको उससे कुछ कमीशन मिलता है। इसकी एक खास बात यह भी है कि इसमें आपको दूसरे affiliate program की तरह इंतजार नहीं करना पड़ता है। Clickbank आपको तुरंत Approval दे देता है और जैसे ही आपके अकाउंट में $50 पूरे हो जाते हैं तो ClickBank उसे आपके बैंक अकाउंट में सप्ताह के बुधवार को रिलीज कर देता है।

लेकिन इसके लिए आपको इस बात का खास ध्यान देना होगा कि ClickBank के बहुत कम प्रोडक्ट ही इंडिया में बिक पाते हैं अच्छी Sale के लिए आपको बाहर की Country को टारगेट करना होगा।

ClickBank पर कितना कमीशन मिलता है

क्लीकबैंक पर आपको 30 से लेकर 90% तक कमीशन देखने को मिलता है जो कि दूसरे एफिलिएट प्रोग्राम से बहुत ज्यादा है लेकिन इसके लिए आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि अगर आप भारत से बाहर के देशों को टारगेट करते हैं तभी आपको अच्छी सेल देखने को मिलेगी।

Hostinger सबसे सस्ती और बेहतरीन hosting के लिए जाना जाता है hosting की दुनिया में इसका काफी जाना माना नाम है। लेकिन क्या आप जानते हैं Hostinger का affiliate program भी है जिसे ज्वाइन करके आप Hostinger से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Hostinger से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इनका Affiliate Program Join करना होगा Affiliate Program Join करने के बाद आप अपने referral link से इनकी hosting को प्रमोट कर सकते हैं अगर कोई व्यक्ति आपके रेफरल लिंक से Hostinger की होस्टिंग खरीदता है तो आपको Hostinger की तरफ से 60% तक कमीशन मिल सकता है।

BlueHost भी Hostinger की तरह ही एक होस्टिंग प्रोवाइडर है जहां से आप बेहतरीन होस्टिंग खरीद सकते हैं BlueHost का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं यहां से आप एक Sale के ₹4000 कमा सकते हैं BlueHost का एफिलिएट प्रोग्राम भी काफी बेहतर है यहां पर आपको Real time tracking जैसे बेहतरीन फीचर देखने को मिल जाते हैं।

दोस्तों मैंने आपको सभी बेहतरीन Affiliate Programs के बारे में बता दिया आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं और पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक एफिलिएट प्रोग्राम जॉइन करना पड़ेगा मैं आपको सलाह दूंगा कि आप शुरुआत में Amazon Affiliate Program ज्वाइन करें क्योंकि भारत में लोग Amazon से शॉपिंग करना काफी पसंद करते हैं और इसी का लाभ उठाकर आप Affiliate Marketing कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

जैसे ही आप एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करते हैं तो आपको किसी भी प्रोडक्ट का एक Unique link Create करने का Option देखने को मिलता है इस लिंक को आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर प्रमोट करना होता है जब कोई व्यक्ति आपके इस लिंक से प्रोडक्ट को खरीदना है तो आपको अमेजॉन की तरफ से उस प्रोडक्ट को बेचने का कुछ कमीशन मिलता है।

  1. ब्लॉग या वेबसाइट के माध्यम से
  2. यूट्यूब चैनल के माध्यम से
  3. इंस्टाग्राम के माध्यम से
  4. फेसबुक पेज के माध्यम से
  5. Whatsapp Group के माध्यम से
  6. Telegram channel के माध्यम से
  7. App के माध्यम से
  8. Quora के माध्यम से

चलिए अब में आपको इन सबके बारे में एक एक करके विस्तार से बताता हूँ।

Blog या वेबसाइट बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग करना एक बेहतर विकल्प है क्योंकि जब आप एक Blog लिखते हैं तो आप उसमें किसी भी प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी अच्छे से दे सकते हैं और साथ ही प्रोडक्ट का लिंक भी शेयर कर सकते हैं।

Blog के जरिए किसी भी प्रोडक्ट को सेल करना थोड़ा आसान हो जाता है क्योंकि आप किसी भी प्रोडक्ट के बारे में Blog पर पूरी जानकारी दे सकते हैं जिससे Customer पूरी तरह से संतुष्ट हो जाता है और अगर उसे प्रोडक्ट पसंद आता है तो वह उसे खरीद भी लेता है।

आज के समय में ज्यादातर लोग किसी भी प्रोडक्ट को लेने से पहले उसके बारे में जाना पसंद करते हैं और अगर आपने अपने Blog में उस प्रोडक्ट के बारे में डिटेल में बताया है तो कस्टमर को आपके Blog से वैल्यू मिलती है और वह आपके Blog पर आकर बार-बार प्रोडक्ट खरीदना पसंद करेगा।

Youtube भी Affiliate Marketing करने का एक बेहतर तरीका है आज भारत में बहुत से ऐसे लोग हैं जो Youtube पर Affiliate Marketing करके महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं।

यूट्यूब पर भी आप किसी भी प्रोडक्ट के बारे में बेहतर तरीके से बता सकते हैं और आप जिस प्रोडक्ट को सेल करना चाहते हैं उसका affiliate link अपने यूट्यूब वीडियो के Description में ADD कर सकते हैं अगर कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को खरीदने का इच्छुक होगा तो वह आपके द्वारा दिए गए लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीद सकता है और आपको उससे कुछ कमीशन मिलेगा।

पिछले कुछ समय से इंस्टाग्राम काफी ज्यादा सुर्खियों में है लोग instagram page बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग कर रहे हैं और अच्छा खासा पैसा कमा रहे हैं आज अन्य सोशल मीडिया Platforms के मुकाबले इंस्टाग्राम पर लोग ज्यादा समय बिता रहे हैं और इसी का फायदा उठाकर आप एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

लेकिन आपको इसमें इस बात का ध्यान देना होगा कि आपके पास अच्छे खासे followers होने चाहिए आप इंस्टाग्राम के Bio में अपने प्रोडक्ट का लिंक दे सकते हैं।

अगर आपके पास एक फेसबुक पेज है और उस पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तो आप उस पर एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं बहुत से ऐसे फेसबुक पेज हैं एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा रहे हैं।

व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर पैसे कमाने का तरीका थोड़ा पुराना हो चुका है लेकिन आज भी लोग व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर पैसे कमा रहे हैं अगर आपके व्हाट्सएप ग्रुप पर 200 से 250 Members हैं तो आप एफिलिएट मार्केटिंग करके ठीक ठाक पैसे कमा सकते हैं।

Telegram एफिलिएट मार्केटिंग करने का एक जबरदस्त तरीका है बहुत से ऐसे बड़े-बड़े Youtubers और ब्लागर हैं जिन्होंने खुद बताया है कि उन्होंने टेलीग्राम की मदद से महीने के लाखों रुपए कमाए हैं।

टेलीग्राम पर आपको चैनल और ग्रुप बनाने के फीचर देखने को मिल जाते हैं जिस पर आप लोगों को affiliate linkकर सकते हैं और प्रोडक्ट के बारे में बता सकते हैं साथ ही उन्हें प्affiliate linkलीकेट लिंक भी प्रदान कर सकते हैं।

App बनाकर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाना भी एक बेहतर तरीका है अपने बहुत से ऐसे एप्स देखे होंगे जो popular होने के बाद किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट के Ad अपने ऐप पर चलाते हैं या उनकी किसी सर्विस के बारे में अपने आप पर बताते हैं।

इसके बदले में वह कंपनियां एप के मालिक को अच्छा खासा पैसा Pay करती हैं।

Quora कई सालों से इंटरनेट की दुनिया में मौजूद है और लोग अक्सर इसका इस्तेमाल अपने सवालों को पूछने के लिए करते हैं पर लगभग 300 million monthly active users हैं जिनमें ज्यादातर लोग 25 से 34 की उम्र के हैं।

Quora पर एक व्यक्ति औसतन 8 से 10 मिनट बिताता है इसे आप समझ सकते हैं कि यह कितना popular platform है आप यहां पर लोगों की किसी भी प्रोडक्ट से रिलेटेड query solve कर सकते हैं और उन्हें उस प्रोडक्ट को लेने के फायदे बता सकते हैं और साथ ही आप उन्हें अपना affiliate link भी शेयर कर सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग का केवल एक फायदा नहीं है बल्कि एफिलिएट मार्केटिंग करने के कई फायदे हैं पहला तो ये है कि आपको किसी भी तरह के फिजिकल प्रोडक्ट को बनाने या मेंटेन करने की जरूरत नहीं होती है आप किसी दूसरे के प्रोडक्ट को प्रमोट करके कमीशन कमा सकते हैं इसमें इन्वेस्टमेंट भी काफी कम होती है और इसकी एक सबसे अच्छी बात ये भी है कि आपको अपने प्रॉडक्ट्स की इन्वेंटरी हैंडल करने की चिंता भी नहीं रहती है।

आप सिर्फ किसी भी प्रोडक्ट का थोड़ा सा प्रमोशन करके उससे काफी अच्छा खासा एफिलिएट कमिशन कमा सकते हैं आज भारत में ही ऐसे बहुत से लोग हैं जो अमेजॉन के किसी प्रोडक्ट को उठाते हैं और उसमें अपना एफिलिएट लिंक लगाकर प्रमोशन के जरिए बड़ी संख्या में सेल करवाते हैं जिससे वह काफी अच्छा खासा कमीशन कमा लेते हैं।

अगर मैं आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में आसान शब्दों में बताऊं तो ये एक फ्लैक्सिबल और सबसे कम रिस्क वाला ऑप्शन है जो आपको बिना ज्यादा मेहनत के अच्छी इनकम बनाने का मौका प्रदान करता है।

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है?

एफिलिएट मार्केटिंग एक प्रकार का ऑनलाइन मार्केटिंग है, जिसमें आप किसी उत्पाद या सेवा को बढ़ावा देते हैं और जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा दिए गए लिंक से उस उत्पाद या सेवा को खरीदता है, तो आपको कमीशन मिलता है।

एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है?

जब आप किसी उत्पाद या सेवा के एफिलिएट बन जाते हैं, तो आपको उस उत्पाद या सेवा के विक्रेता द्वारा एक special link दिया जाता है। जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा दिए गए लिंक से उस उत्पाद या सेवा को खरीदता है, तो विक्रेता आपको कमीशन देता है।

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी उत्पाद या सेवा का affiliate बनना होगा। इसके बाद, आपको उस उत्पाद या सेवा को Promote करना होगा।

आप अपने ब्लॉग, वेबसाइट, सोशल मीडिया, ईमेल मार्केटिंग आदि के माध्यम से उत्पाद या सेवा को Promote कर सकते हैं। जब कोई व्यक्ति आपके द्वारा दिए गए लिंक से उस उत्पाद या सेवा को खरीदता है, तो आपको कमीशन मिलता है।

एफिलिएट मार्केटिंग से कितना पैसा कमाया जा सकता है?

एफिलिएट मार्केटिंग से कमाया जाने वाला पैसा उस उत्पाद या सेवा के प्रकार, विक्रेता द्वारा दी जाने वाली कमीशन दर और आपके द्वारा किए गए प्रयासों पर निर्भर करता है। कुछ एफिलिएट मार्केटर्स लाखों रुपये प्रति माह कमाते हैं, जबकि कुछ केवल कुछ हजार रुपये प्रति माह कमाते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा उत्पाद या सेवा कौन सी है?

एफिलिएट मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा उत्पाद या सेवा वह है, जिसे आप जानते हैं और जिसे आप पसंद करते हैं। जब आप किसी उत्पाद या सेवा को जानते हैं और जिसे आप पसंद करते हैं, तो आप उसे Promote करने में अधिक उत्साहित होंगे और आपके दर्शकों को भी वह उत्पाद या सेवा पसंद आएगी।

एफिलिएट मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा प्लेटफ़ॉर्म कौन सा है?

एफिलिएट मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा प्लेटफ़ॉर्म वह है, जिस पर आपके दर्शक सबसे अधिक सक्रिय हैं। अगर आपके दर्शक युवा हैं, तो आप सोशल मीडिया का उपयोग कर सकते हैं। अगर आपके दर्शक बिज़नेसमैन हैं, तो आप ईमेल मार्केटिंग का उपयोग कर सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा तरीका कौन सा है?

एफिलिएट मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा तरीका ब्लॉग, वेबसाइट, सोशल मीडिया, ईमेल मार्केटिंग है आप इनके माध्यम से उत्पाद या सेवा को बढ़ावा दे सकते हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा टूल कौन सा है?

एफिलिएट मार्केटिंग के लिए सबसे अच्छा टूल Google Analytics, Clickfunnels है इन टूल का उपयोग करके अपने प्रदर्शन को ट्रैक कर सकते हैं।

Leave a Comment