Meesho से पैसे कैसे कमाएं – 8 सबसे बेस्ट तरीके

Meesho app se paise kaise kamaye
Instagram Page Follow Us
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

आज के डिजिटल युग में टेक्नोलॉजी ने लोगों के लिए पैसे कमाने के कई अनगिनत अवसर खोल दिए हैं। उनमें से ही एक प्लेटफार्म है जिसका नाम है Meesho. Meesho App एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसने लोगों को घर बैठे पैसे कमाने के कई अवसर प्रदान किए है।

चाहे आप एक Housewife हों, एक Student हों या एक Part time worker हों अगर आप अपने Income में वृद्धि करना चाहते हैं तो आप Meesho App का उपयोग कर सकते हैं। Meesho App online Resale के लिए एक user-friendly और आकर्षक मंच प्रदान करता है।

चलिए अब विस्तार से जानते हैं कि हम सफलतापूर्वक Meesho App se Paise Kaise Kamaye और इससे पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके मौजूद हैं।

Meesho App क्या है :

Meesho App से पैसे कैसे कमाएं ये जानने से पहले हम Meesho App के बारे में जान लेते हैं जिससे आपको इसे समझने में थोड़ी आसानी होगी। Meesho एक भारतीय E-commerce platform है जो reselling app के रूप में काम करता है।

यह प्लेटफार्म suppliers और manufacturers को व्यक्तिगत resellers से जोड़ता है जिससे उन्हें ग्राहकों को सीधे Product दिखाने और बेचने की अनुमति मिलती है। Meesho की शुरुआत 2015 में विदित आत्रे और संजीव बरनवाल द्वारा की गई थी।

Meesho का लक्ष्य छोटे पैमाने के उद्यमियों, गृहिणियों, छात्रों और अन्य लोगों को बिना किसी inventory या advance capital की आवश्यकता के अपना व्यवसाय शुरू करने में सक्षम बनाना है।

Meesho App से पैसे कैसे कमाएं :

अपने Meesho App के बारे में जान लिया चलिए अब हम आपको बताते हैं Meesho App से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके, दोस्तों में आपको इस पोस्ट में पैसे कमाने के जिन तरीकों के बारे में बताऊंगा वह तरीके 100% रियल है अगर आप इन पर अच्छे से काम करते हैं तो आपको बहुत जल्दी इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे।

1. Meesho पर प्रोडक्ट Resell करके पैसे कमाएं :

आप किसी प्रोडक्ट पर अपना मार्जिन जोड़कर उसे दोबारा दाम बढ़ाकर Meesho पर बेच सकते हैं हालांकि आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि उस प्रोडक्ट का दाम उतना ही रखें जितने में वह किसी कस्टमर को value for money लगे यानी वह उस प्रोडक्ट को खरीदने में पैसों के मामले में ज्यादा संकोच ना करें।

अगर कोई व्यक्ति आपके द्वारा Resell किए गए प्रोडक्ट को खरीद लेता है तो उस प्रोडक्ट में आपने जो मार्जिन जोड़ा है वह पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जाता है। यह Meesho से पैसे कमाने का एक बेहतर तरीका है।

2. Meesho पर प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमाएं :

यदि आपकी कोई दुकान है जिस पर आप कपड़े या फिर इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित products बेचते हैं तो Meesho पर भी अपने प्रोडक्ट बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। Meesho पर अपने प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको Meesho Seller बनना है और उसके बाद आप जो भी समान बेचना चाहते हैं उसे Meesho पर Add करना है।

शुरुआत में आप अपने प्रोडक्ट का Price ऐसा रखना है जिससे कोई भी व्यक्ति उस प्रोडक्ट को देखे तो बिना कुछ ज्यादा सोचे उसे खरीद ले। बाद में जब आप अच्छी खासी Earning करने लग जाएंगे तो आप अपने प्रोडक्ट को अच्छे margin के साथ बेच सकते हैं।

जब भी कोई व्यक्ति Meesho आपके प्रोडक्ट को खरीदेगा तो Meesho का delivery boy आपके पास वह सामान लेने आएगा जैसे ही आप वह सामान पैक करके delivery boy को दे देते हैं और वह सामान Customer के पास पहुंच जाता है तो Meesho उस प्रोडक्ट का पैसा आपके बैंक अकाउंट में भेज देता है और इस प्रकार आप Meesho पर अपने प्रोडक्ट बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

3. Meesho Creator Program से पैसे कमाएं :

Meesho Creator Program एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कोई भी content creator या सोशल मीडिया यूजर Meesho के Products को प्रमोट करके पैसे कमा सकता है। अगर आपके पास Instagram, YouTube, Facebook या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अच्छे फॉलोअर्स हैं तो आप इस प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं और Meesho के प्रोडक्ट्स का प्रमोशन करके हर Sale पर कमीशन कमा सकते हैं।

meesho affiliate program

इसमें आपको कोई इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं होती बस आपको Meesho ऐप पर रजिस्टर करना होता है और वहां से अपने पसंद के प्रोडक्ट्स को चुनकर उनके लिंक शेयर करने होते हैं। जब कोई आपके लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको उस पर एक निश्चित कमीशन मिलता है। Meesho का यह प्रोग्राम खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन उनके पास कोई खास स्किल या प्रोडक्ट नहीं है।

इसकी खास बात यह है कि Meesho खुद ही ऑर्डर प्रोसेसिंग, पैकिंग और डिलीवरी का काम संभालता है जिससे आपको सिर्फ प्रमोशन पर फोकस करना होता है। अगर आप भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पैसे कमाना चाहते हैं तो Meesho Creator Program आपके लिए एक बेहतरीन मौका हो सकता है!

4. Meesho STAR Program से पैसे कमाएं :

Meesho STAR Program एक ऐसा खास इनिशिएटिव है जिसे Meesho ने अपने सेलर्स के लिए लॉन्च किया है ताकि वे ज्यादा सेल करके ज्यादा मुनाफा कमा सकें। अगर आप Meesho पर अपने प्रोडक्ट बेचते हैं तो यह प्रोग्राम आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें Meesho अपने STAR सेलर्स को कई exclusive benefits देता है जैसे ज्यादा ऑर्डर मिलने के चांस, एडवांस एनालिटिक्स, कमिशन में छूट और बेहतर कस्टमर सपोर्ट

meesho star program

अगर आपका सेलिंग परफॉर्मेंस अच्छा रहता है तो Meesho आपको इस प्रोग्राम में प्रमोट कर सकता है और आपकी शॉप को ज्यादा विजिबिलिटी मिलती है जिससे आपके प्रोडक्ट ज्यादा कस्टमर्स तक पहुंचते हैं। Meesho STAR Program खास उन सेलर्स के लिए है जो अपनी ग्रोथ को तेजी से बढ़ाना चाहते हैं और Meesho पर एक सफल बिजनेस बनाना चाहते हैं।

इसमें आपको हर महीने अपने टार्गेट पूरे करने होते हैं और अगर आप Meesho के तय किए गए Criteria को पूरा कर लेते हैं तो आपको STAR सेलर का बैज मिल जाता है जिससे आपकी सेलिंग और भी बढ़ जाती है। अगर आप Meesho पर एक अच्छे सेलर बनना चाहते हैं तो इस प्रोग्राम का हिस्सा जरूर बनें!

5. Meesho में जॉब करके पैसे कमाएं :

आप Meesho कंपनी में जॉब करके भी पैसे कमा सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन से ऑनलाइन Meesho में जॉब के लिए apply करना होगा।

  • आपको Meesho.com पर जाना है वहां पर नीचे आपको एक Career का Option देखने को मिलेगा जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे आप उनके Career Page पर पहुंच जाएंगे।
  • अब आपके सामने बहुत सारे कैटेगरी देखने को मिलेगी आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी जॉब कैटेगरी को चुन सकते हैं।
  • जब आप कैटेगरी चुन लेते हैं तो आपको उसके बारे में जानकारी दी जाएगी, जैसे उस कैटेगरी के अंदर आपका काम क्या रहेगा, कुछ कैटेगरी में अप्लाई करने के लिए आपकी एजुकेशन कितनी होनी चाहिए, और आपको जॉब एक्सपीरियंस कितना होना चाहिए।
  • सभी चीजों को ध्यान से पढ़ने के बाद आप Apply Now पर क्लिक कर सकते हैं और वहां पर अपना Resume और अपनी personal details अपलोड करें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • अब Meesho की टीम आपकी details काे review करेगी और अगर उन्हें आपका एक्सपीरियंस और आपकी प्रोफाइल पसंद आती है तो वह आपको कॉल करेंगे या फिर Mail करेंगे।

6. Meesho Products को Social Media पर Promote करके पैसे कमाएं :

अगर आपके पास Facebook, Instagram, WhatsApp या Telegram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर थोड़ा भी अच्छा नेटवर्क है तो आप Meesho के प्रोडक्ट्स को वहां शेयर करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

Meesho पर आपको हर कैटेगरी में हजारों प्रोडक्ट मिलते हैं जिनका आप लिंक बना सकते हैं और अपने सोशल मीडिया पर भेज सकते हैं। जैसे ही कोई उस लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है आपको उसका प्रॉफिट मार्जिन मिल जाता है।

आप चाहें तो WhatsApp ग्रुप बना सकते हैं, Instagram पर पेज चला सकते हैं या Facebook Marketplace में लिस्टिंग डाल सकते हैं। इसके लिए ना आपको कोई सामान खरीदना है ना ही डिलीवरी की टेंशन लेनी है। बस स्मार्ट तरीके से सही प्रोडक्ट को सही लोगों तक पहुंचाना है।

7. Meesho Product का YouTube Review वीडियो बनाकर कमाएं :

अगर आपको वीडियो बनाना पसंद है और कैमरे के सामने बोलने में हिचक नहीं है तो आप Meesho के प्रोडक्ट्स का YouTube Review वीडियो बनाकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आप Meesho से कोई trending या useful प्रोडक्ट खरीद सकते हैं (या अपने जानने वालों से मंगवा सकते हैं) फिर उसका honest review, unboxing या comparison वीडियो बना सकते हैं। लोग ऐसे वीडियो देखना पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें खरीदने से पहले प्रोडक्ट की सच्ची जानकारी चाहिए होती है।

वीडियो के डिस्क्रिप्शन में आप उस प्रोडक्ट का Meesho लिंक डाल सकते हैं और जब कोई viewer उस लिंक से खरीदता है तो आपको उसका margin मिल जाता है। साथ ही जैसे-जैसे आपके views बढ़ते हैं आप YouTube AdSense से भी पैसे कमा सकते हैं। अगर वीडियो में quality और जानकारी अच्छी होगी तो आपका चैनल जल्दी grow करेगा..

8. Meesho पर अपना Branded Store बनाकर कमाई करें :

अगर आप Meesho पर सिर्फ सामान बेचने की बजाय कुछ बड़ा और लॉन्ग टर्म सोच रहे हैं तो आप अपना खुद का Branded Store बनाकर बढ़िया कमाई कर सकते हैं।

मतलब आप कोई खास प्रोडक्ट कैटेगरी जैसे—handmade ज्वेलरी, होम डेकोर, कुर्तियाँ या स्किनकेयर प्रोडक्ट्स को अपनी ब्रांडिंग के साथ Meesho पर लिस्ट करें। जैसे ही आपकी पैकिंग, क्वालिटी और कस्टमर सर्विस अच्छी होगी लोग आपके ब्रांड को पहचानने लगेंगे और repeat orders भी आएंगे।

Meesho पर लोग सस्ते में बढ़िया प्रोडक्ट ढूंढते हैं और अगर आपका ब्रांड value दे रहा है तो वो viral भी हो सकता है। शुरुआत में कुछ मेहनत लगेगी लेकिन एक बार आपका ब्रांड चल गया तो बिना किसी दुकान के आप हर दिन हजारों की कमाई कर सकते हैं।

Meesho कैसे काम करता है :

Meesho एक ऐसा प्लेटफार्म है जो आपको बिना किसी Investment के बिज़नेस शुरू करने का मौका देता है। यहां आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

Meesho का काम करने का तरीका बहुत सिंपल है। सबसे पहले आपको Meesho ऐप डाउनलोड करना होता है और उसमें रजिस्ट्रेशन करना होता है। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको ढेर सारे प्रोडक्ट्स की एक लिस्ट मिलती है जिनमें फैशन, होम डेकोर, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि शामिल होते हैं।

अब आप इन प्रोडक्ट्स को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे व्हाट्सएप, फेसबुक या इंस्टाग्राम पर अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं। जब कोई आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है तो Meesho आपको उस पर कमीशन देता है।

Meesho का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपको खुद से प्रोडक्ट्स खरीदने की ज़रूरत नहीं पड़ती। आप केवल प्रोडक्ट्स को प्रमोट करते हैं और जब ऑर्डर आता है तो Meesho उसे सीधे कस्टमर तक डिलीवर कर देता है।

इस पूरे प्रोसेस में आप बस मार्केटिंग का काम करते हैं और मुनाफा कमाते हैं। आसान शब्दों में कहें, तो Meesho आपको बिना किसी झंझट के ऑनलाइन सेलिंग का अनुभव देता है, और वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के।

अब शायद आपके मन में सवाल आएगा कि इसके काम करने का तरीका तो बिल्कुल affiliate marketing जैसा है तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि हां, Meesho का मॉडल काफी हद तक एफिलिएट मार्केटिंग जैसा ही है, लेकिन इसमें कुछ खास अंतर भी हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करते हैं और जब कोई आपके लिंक से खरीदारी करता है, तो आपको कमीशन मिलता है।

Meesho में भी आप प्रोडक्ट्स को प्रमोट करते हैं और हर बिक्री पर कमीशन पाते हैं लेकिन इसमें एक खास बात यह है कि आप प्रोडक्ट की कीमत खुद तय कर सकते हैं। यानी आप अपनी मनमुताबिक प्रॉफिट जोड़कर उसे बेचते हैं और Meesho बाकी काम जैसे पैकेजिंग और डिलीवरी संभालता है।

इस तरह Meesho एफिलिएट मार्केटिंग से थोड़ा अलग है क्योंकि यहां आपको ज्यादा कंट्रोल मिलता है और आप बिना स्टॉक रखने या बिज़नेस का रिस्क उठाए एक प्रकार का अपना ऑनलाइन शॉप चला सकते हैं।

Meesho से पैसे कमाने में सफल कैसे हों :

Meesho पर सफल होने के लिए आपको कई बातों का ध्यान रखना होता है आपको यहां पर अपनी लिस्टिंग अच्छे से करनी होगी और बेहतर सेवाएं प्रदान करनी होंगी। हमने कुछ महत्वपूर्ण चीजों के बारे में बताया है जिसका ध्यान रखकर आप Meesho पर पैसे कमाने में सफल हो सकते हैं।

1. सही Product को चुने :

Meesho पर सफल होने के प्रमुख कारकों में से एक है बेचने के लिए सही उत्पादों का चयन करना। बाज़ार के trends का विश्लेषण करें, लोकप्रिय उत्पादों की पहचान करें और अपने target audience का निर्धारण करें। अपने ग्राहकों की प्राथमिकताओं को समझकर आप एक उत्पाद सूची तैयार कर सकते हैं जो उनकी आवश्यकताओं और रुचियों के अनुरूप हो।

2. एक मजबूत client base बनाएं:

Meesho पर सफल होने के लिए आपको उपभोक्ताओं का ध्यान रखते हुए बेहतर सेवाएं प्रदान करने की तरफ ध्यान देना होगा। अपने उत्पादों को बढ़ावा देने और wide audience तक पहुंचने के लिए सोशल मीडिया की शक्ति का लाभ उठाएं।

उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए आप आकर्षक सामग्रियां, अच्छी क्वालिटी वाली images और motivational product का विवरण बनाएं। विश्वास और विश्वसनीयता बनाने के लिए ग्राहकों के प्रश्नों और फीडबैक का तुरंत जवाब दें।

3. अपने Meesho Store की Marketing करें:

आप जानते हैं कि आज के समय में मार्केट में competition कितना बढ़ चुका है इसलिए सबसे ऊपर दिखने के लिए आपको अपने स्टोर की मार्केटिंग करनी पड़ेगी। अपने मीशो स्टोर को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न मार्केटिंग चैनलों जैसे Facebook Ads, Instagram Influencer और content marketing का उपयोग करें।

live session, tutorial और उत्पाद प्रदर्शन में शामिल होने से आपको अपने दर्शकों के साथ गहरे स्तर पर जुड़ने में मदद मिल सकती है।

4. अपने Products का बेहतर Price तय करें:

ग्राहकों को आकर्षित करने में किसी product का सही दाम महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। अपने product का मूल्य ऐसा रखें जिससे किसी व्यक्ति को उसे खरीदने में बार बार सोचना ना पड़े। उचित लाभ मार्जिन सुनिश्चित करते हुए competitive prices की पेशकश के प्रति सचेत रहें।

विशेष छूट और ऑफ़र भी नए ग्राहकों को आकर्षित करते हैं अगर आप अच्छे ऑफर्स के साथ अपने किसी प्रोडक्ट को बेचते हैं तो आप बेहतर तरीके से अपने competitor को टक्कर दे सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

5. Whatsapp की Power का लाभ उठाएं:

व्हाट्सएप मीशो पुनर्विक्रेताओं के लिए एक शक्तिशाली उपकरण है। इच्छुक ग्राहकों को सीधे उत्पाद कैटलॉग, अपडेट और ऑफ़र भेजने के लिए व्हाट्सएप समूह और प्रसारण सूचियां बनाएं। व्हाट्सएप के माध्यम से वैयक्तिकृत संचार और संबंध बनाने से आपकी बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि हो सकती है।

6. Upselling और क्रॉस-सेलिंग तकनीकों का उपयोग करें:

अपसेलिंग और क्रॉस-सेलिंग रणनीतियों को अपनाकर आप अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं। खरीदारी करने वाले ग्राहकों को उनसे संबंधित उत्पाद या complementary items ऑफ़र करें।

इससे न केवल आपका राजस्व बढ़ता है बल्कि आपके ग्राहकों के लिए खरीदारी का समग्र अनुभव भी बेहतर होता है।

7. डेटा का Analysis करें:

मीशो पर आपकी सफलता को मापने के लिए data analysis आवश्यक है। नियमित रूप से अपने बिक्री data का Review करें, विभिन्न उत्पादों के प्रदर्शन को ट्रैक करें और trends की पहचान करें। यह डेटा-संचालित दृष्टिकोण आपको सूचित निर्णय लेने और अपनी resale रणनीति को अनुकूलित करने में सक्षम करेगा।

8. अच्छा Customer Support प्रदान करें:

बेहतर ग्राहक सेवा प्रदान करके आप सबसे बेहतर दिखने लगेंगे और लोगों का विश्वास आप पर बढ़ेगा। बेहतर ग्राहक आधार बनाने के लिए असाधारण ग्राहक सहायता प्रदान करना सर्वोपरि है।

ग्राहकों के प्रश्नों और चिंताओं के प्रति उत्तरदायी रहें, शिकायतों को व्यावसायिकता के साथ संभालें और आवश्यक होने पर सहज रिटर्न और आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करें। संतुष्ट ग्राहक दूसरों को आपके स्टोर की अनुशंसा करने की अधिक संभावना रखते हैं।

Meesho पर Seller कैसे बने :

अगर आप Meesho पर सेलर बनकर अपनी कमाई बढ़ाना चाहते हैं तो ये प्रोसेस आसान और फास्ट है। Meesho एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो छोटे और बड़े बिजनेस मालिकों को अपने प्रोडक्ट्स ऑनलाइन बेचने का मौका देता है।

सबसे पहले Meesho की ऑफिशियल वेबसाइट या ऐप पर जाएं और “Sell on Meesho” पर क्लिक करें। अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP के जरिए अपना अकाउंट वेरिफाई करें।

इसके बाद आपको अपना GST नंबर, बैंक डिटेल्स और आधार कार्ड जैसी जरूरी जानकारी देनी होगी। ध्यान दें, GST नंबर जरूरी है क्योंकि इसके बिना आप Meesho पर रजिस्टर नहीं कर सकते। एक बार रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद, आपको अपने प्रोडक्ट्स को अपलोड करना है। यहां साफ-सुथरी इमेज और सही डिस्क्रिप्शन देने से आपके प्रोडक्ट्स ज्यादा जल्दी बिकेंगे।

Meesho आपको कोई रजिस्ट्रेशन चार्ज नहीं लेता, और यहां सेलर को पेमेन्ट सीधे बैंक अकाउंट में मिलता है। सबसे खास बात ये है कि Meesho लॉजिस्टिक्स और डिलीवरी का ख्याल रखता है जिससे आपको सिर्फ प्रोडक्ट्स पर फोकस करना होता है।

अंतिम शब्द :

मीशो ऐप पैसे कमाने का एक अच्छा साधन है आज मीशो से बहुत से लोग अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं। अगर आपको Meesho App se Paise Kaise Kamaye पोस्ट पसंद आई हो तो हमें comment box में जरूर बताएं और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :

मैं मीशो से पैसे कैसे कमा सकता हूं?

विश्व पैसे कमाने का एक बहुत बेहतरीन साधन है आप यहां अपने प्रोडक्ट बेच कर पैसे कमा सकते हैं और साथ ही प्रोडक्ट को resell कर के भी पैसे कमा सकते हैं।

मीशो से कोई कितना कमा सकता है?

यह आप पर निर्भर करता है कि आप मीशो पर किस प्रकार के प्रोडक्ट बेच रहे हैं अगर आप कोई ऐसा प्रोडक्ट बेच रहे हैं जो फिलहाल काफी ट्रेंड में है तो आप महीने के 30,000 से 35,000 आसानी से कमा सकते हैं।

मीशो के मालिक कौन है?

विदित आत्रे और संजीव बरनवाल

क्या मीशो एक अच्छी कंपनी है?

फिलहाल मीशो भारत में अच्छा काम कर रही है इससे Seller को भी अच्छा फायदा हो रहा है और कस्टमर को भी सस्ते दामों में प्रोडक्ट देखने को मिल रहे हैं। इसलिए फिलहाल आप कह सकते हैं कि मीशो अच्छी कंपनी है।

मीशो डिलीवरी बॉय की सैलरी कितनी है?

मीशो डिलीवरी बॉय की सैलरी लगभग 15,000 से 20,000 तक होती है।

2 thoughts on “Meesho से पैसे कैसे कमाएं – 8 सबसे बेस्ट तरीके”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top