4 Best तरीके: Blogger Platform से पैसे कमाने के | Kya Me Blogger Se Free Me Paise Kama Sakta Hoon

आज बढ़ती महंगाई को देखते हुए लोग पैसे कमाने के अलग अलग तरीकों को ढूंढने लगे हैं जहां पहले लोग केवल खेती-बाड़ी करके अपना जीवन यापन कर लेते थे आज ज्यादातर लोगों का इससे घर का खर्च भी नहीं चलता। इसी के चलते उन घरों के युवा बच्चे अपने परिवार की मदद करने के लिए इंटरनेट पर बहुत से Online Earning के तरीके ढूढ़ने लगते हैं वो बहार जाकर कही काम नहीं कर सकते क्यूंकि उनकी पढ़ाई भी चल रही होती है।

आज इस ब्लॉग पोस्ट में मैं उन्ही युवाओं को बताना चाहता हूँ की आज आपके पास Online पैसे कमाने के बहुत से तरीके उपलब्ध हैं जिनमे से एक है Blogging.. इसमें आप बिना एक भी रूपए लगाए Free में Blogger.com से शुरुवात कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। अब शायद आप सोच रहे होंगे की क्या आज के समय में Blogger.com से पैसे कमाना संभव है तो में आपको बताना चाहूंगा की जी हाँ अगर आपके पास Invest करने के लिए बिलकुल भी पैसे नहीं हैं तो आप इस Platform से शुरुवात कर सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं।

दोस्तों आपको आज के समय में Blogger पर Blog बनाकर पैसे कमाने के लिए एक ऐसी Nich का चुनाव करना होगा जिस पर कंपटीशन बहुत कम हो क्योंकि Blogger पर आप उस Blog को Rank करवा सकते हो जिस पर बहुत कम लोग काम कर रहे हो।

आप मानो या ना मानो लेकिन Free Blogger की एक बुरी बात मुझे यह लगती है कि यह अपने Subdomain (blogspot.com) वाले Blogs यानी Blogger पर बनाए गए Free Blogs को रैंक कराने में काफी मुश्किलें पैदा करता हैं क्योंकि इस पर SEO के लिए कोई प्लगइन देखने को नहीं मिलते और Free Blogger पर हम ज्यादा कुछ कस्टमाइजेशन नहीं कर सकते जिससे हमारा Blog Fast हो सके जिसके चलते आपके पास अपने Blog को रैंक करने का एकमात्र रास्ता यही है कि आप ऐसे Niches पर कम करें जिस पर कंपटीशन ना के बराबर हो।

इसके बावजूद भी Google पर blogspot.com Domain वाले Blogs आज भी Google के 1st Page पर रैंक करते हैं उदाहरण के लिए आप pesekesekamaaye.blogspot.com को देख सकते हो। Blogging Se Paisa Kaise Kamaye Keyword पर मुझे ये Blog Google के 1st Page पर 9th Number पर Rank करते हुए मिला।

Blogging Se Paisa Kaise Kamaye

चलिए अब मैं आपको उन तरीकों के बारे में बताता हूं जिसकी मदद से आप Free Blogger से पैसे कमा सकते हैं।

दोस्तों अगर हम कोई Blog बनाते हैं तो हम उसे केवल टाइमपास के लिए तो नहीं बनाते हम उससे पैसे भी कमाना चाहते हैं इसीलिए एक Blog की शुरुआत करते हैं यहां पर मैं आपको फ्री ब्लॉगर से पैसे कमाने के कुछ ऐसी बेहतरीन तरीकों के बारे में बताने वाला हूं जिसका उपयोग करके आप यकीनन ही पैसे कमाने लगेंगे।

1. AdSense के उपयोग से पैसे कमाए :

देखिए फ्री ब्लॉगर से पैसे कमाने का एक सबसे ज्यादा प्रचलित और बेहतरीन तरीका गूगल ऐडसेंस है गूगल ऐडसेंस के द्वारा आप आप अपने Blog पर विज्ञापन प्रदर्शित करवाते हैं इसके बदले में आपको गूगल के द्वारा पैसे प्रदान दिए जाते हैं यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके Blog पर कितने ज्यादा लोग आ रहे हैं और वह कितना ज्यादा आपके Blog पर चल रहे विज्ञापनों को देख रहे हैं और उन पर क्लिक कर रहे हैं जितने ज्यादा लोग आपके Blog पर आएंगे और विज्ञापनों को देखेंगे उतना ही ज्यादा पैसा आप गूगल ऐडसेंस की मदद से कमा पाएंगे।

adsense

लेकिन सबसे पहले गूगल ऐडसेंस का ऐड अपने Blog पर लगाने के लिए आपको गूगल ऐडसेंस पर अपने Blog को सबमिट करना होगा। जब आप अपने Blog को गूगल ऐडसेंस पर सबमिट करते हैं तो ऐडसेंस की टीम आपके Blog को पूरी तरीके से Analyze करती है और देखती है कि क्या आपकी वेबसाइट पूरी तरह से यह यूजर के लिए सही है अगर ऐडसेंस की टीम को आपकी वेबसाइट में कोई कमी नजर नहीं आती तो वह आपको अपने ब्लॉग पर ऐड लगाने के लिए ऐडसेंस का अप्रूवल दे देते हैं इसके बाद आप अपने Blog पर ऐड दिखाकर कमाई करने लगते हैं।

2. Sponsored Post के जरिए पैसे कमाए :

जब आपका Blog पॉपुलर होने लगता है तो बहुत सी ऐसी कंपनियां है जो आपसे स्पॉन्सरशिप के लिए संपर्क करते हैं स्पॉन्सरशिप पैसे कमाने का एक जबरदस्त तरीका है आप इसकी मदद से कम समय में बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं लेकिन इससे पैसे कमाने के लिए आपके Blog पर अच्छा खासा ट्रैफिक होना चाहिए अगर आपके Blog पर लगभग 1 लाख का ट्रैफिक है तो आपको $100 से ज्यादा के स्पॉन्सरशिप आसानी से मिल जाएगी। बहुत सी ऐसी ब्रांड और कंपनियां होती हैं जो केवल एक Dofollow Backlink के लिए $100 तक आसानी से दे देती हैं इसलिए Sponsorship से $100 कामना कोई बड़ी बात नहीं है। मैं आपको यही कहना चाहूंगा कि आप अपने Blog पर अच्छे से कम कीजिए, अपने Blog की Authority बढ़ाइए और पैसे कमाइए।

किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन करके उसके सेल से कमीशन Earn करने का सबसे अच्छा तरीका एफिलिएट मार्केटिंग है आप अपने ब्लॉग पर अमेजॉन या किसी अन्य कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं और उससे काफी अच्छा कमिशन बना सकते हैं।

आज भारत में बहुत से ऐसे लोग हैं जो केवल एफिलिएट मार्केटिंग करके महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं आपको बस किसी एक कंपनी का Affiliate Program Join करना है और उसके प्रोडक्ट को अपने Blog पर प्रमोट करना है जब कोई व्यक्ति आपके ब्लॉग पर आएगा और आपके द्वारा Promoted प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको कंपनी द्वारा उस प्रोडक्ट का कुछ कमिशन दिया।

जाएगा एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आप Amazon Affiliate Program ज्वाइन कर सकते हैं जिसके बारे में मैंने अपनी एक पोस्ट में विस्तार से बताया है आप उसे पढ़ सकते हैं। Amazon से पैसे कैसे कमाएं

Products Review लिखकर भी पैसे कमाना एफिलिएट मार्केटिंग का एक हिस्सा है आप अपने Blog पर किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस का Review लिख सकते हैं और नीचे उस प्रोडक्ट या सर्विस का Affiliate link दे सकते हैं जिससे अगर किसी यूजर को वह प्रोडक्ट या सर्विस पसंद आएगी तो वह सीधे आपके द्वारा प्रदान किए गए लिंक से उसे खरीदेगा और आपकी कमाई होगी।

साथियो अगर आपको पैसे कमाने हैं तो आपको पूरी Consistency और एक सही रणनीति के साथ अपने Blog पर काम करना पड़ेगा तभी आप आज के समय में ठीक ठाक पैसे कमाने में सफल हो पाएंगे और हाँ मैं आपसे एक बात और कहना चाहूंगा की अगर आपके पास Blogging में Invest करने के लिए कुछ पैसे हैं तो Domain और Hosting खरीदकर WordPress से अपने Blog की शुरुवात करें क्यूंकि यहाँ आपको एक अच्छा Environment मिलता है और आप अपने Blog को बेहतर तरीके से Rank करा सकते हो।

Leave a Comment