इस होली में Blogging से पैसे कैसे कमाएं | Is Holi Me Blogging Se Paisa Kaise Kamaye

नमस्कार, उम्मीद है आप अच्छे होंगे, क्या आप भी वही घिसे-पिटे 9 से 5 वाली नौकरी को छोड़कर Online दुनिया में कुछ नया करना चाहते हैं 90% चांस है कि आप चाहते ही होंगे तभी आप ये Post पढ़ रहे हैं। आज इंटरनेट के बदलते युग ने हमारे सामने पैसे कमाने के बहुत सारे नए-नए तरीके खोलकर रख दिए हैं आज लोग केवल नौकरी तक ही सीमित नहीं रह गए हैं आज लोग ऑनलाइन दुनिया में घर बैठे-बैठे महीने के लाखों रुपए और कुछ लोग तो महीने के करोड़ों रुपए कमा रहे हैं वह भी बिना कहीं गए यह सभी काम वह घर बैठ कर रहे हैं।

ऑनलाइन पैसे कमाने की एक जो सबसे खास बात मुझे लगती है वह है की इसके लिए कोई Age Limit नहीं है आप चाहे 15 साल के पढ़ने वाले बच्चे हों या 60 से 70 साल के बुजुर्ग। अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए ऑनलाइन पैसे कमाने के रास्ते खुले हैं। चलिए अब उस मुख्य मुद्दे पर चर्चा करते हैं जिसके लिए आप यह पोस्ट को पढ़ रहे हैं जो है Is Holi Me Blogging Se Paisa Kaise Kamaye..

आज जिस दिन मैं यह पोस्ट लिख रहा हूं उसे दिन से होली को लगभग 2 महीने बचे हैं और यह 2 महीने बहुत हैं ऑनलाइन अच्छे खासे पैसे कमाने के लिए अगर आप अगले 2 महीने में अच्छी इनकम करना चाहते हैं तो इस Blog Post में बताए गए तरीकों को आपको ध्यान में रखना होगा और उन्हें लागू करना होगा।

वैसे दोस्तो में आपसे एक बात और Clear करना चाहूंगा की जरूरी नहीं है की आप 2 महीने में ही ब्लॉगिंग पैसे कमाने लग जाएं। क्योंकि ये एक प्रकार का Business है और इससे पैसे कमाने में समय लगता ही है। लेकिन 2 महीने में आप ब्लॉगिंग के बारे में बहुत कुछ सीख सकते हैं और उससे अपने ब्लॉग को Improve कर सकते हैं।

तो चलिए अब ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं लेकिन आपमें से बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जिन्हें यह नहीं पता होगा कि आखिर ब्लॉगिंग क्या होती है इसलिए पहले मैं आपको थोड़ा इसके बारे में बताना चाहूंगा, तो चलिए जानते हैं।

Blogging क्या होती है :

अपने इंटरनेट पर वेबसाइटें तो जरूर देखी होगी Blog भी एक प्रकार की वेबसाइट होती है लेकिन ब्लॉग और वेबसाइट में कुछ फर्क होता है Blog पर आपको लगातार किसी विषय से जुड़ी नई-नई जानकारियां जानने के लिए मिलते रहती हैं। Bloggers (Blog Post लिखने वाला) अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों तक विभिन्न विषयों पर नई-नई जानकारियां शेयर करते रहते हैं इससे उन लोगों को काफी सहायता मिलती है जिन्हें उस विषय से जुड़ी जानकारियां जाननी होती हैं।

अगर आपको भी किसी विषय पर अच्छी जानकारी है तो आप उस विषय से संबंधित अपना एक Blog बना सकते हैं और उस पर कुछ विषय से संबंधित जानकारियां लिख सकते हैं मान लीजिए आपको बेहतर तरीके से SEO के बारे में जानकारी है तो आप अपने Blog में SEO से संबंधित जुड़ी जानकारियां लिख सकते हैं जैसे किसी Keyword को Google में Rank करने के लिए Post का SEO कैसे करें। या अगर आपको खाना बनाना आता है तो आप कुकिंग से संबंधित अपना एक Blog शुरू कर सकते हैं और उसपर बता सकते हैं कि आखिर हम कौन सी Dish किस तरीके से बनाएं।

हालांकि मैं आज के समय में आपको Recommend नहीं करूंगा कि आप Cooking से संबंधित अपना एक Blog बनाएं क्योंकि आज बहुत सी ऐसी News Websites हैं जो अपनी वेबसाइट पर Cooking से संबंधित जानकारियां लिख रही हैं जिससे किसी नए Blogger को गूगल पर रैंक करना काफी मुश्किल है इसलिए आप अपना एक Blog शुरू करते समय किसी अन्य टॉपिक को चुने।

जिस व्यक्ति को भी आपके Blog में बताई गई query से संबंधित जानकारी चाहिए होगी वह सीधे आपके Blog पर आएगा और अगर आपने अपने Blog में गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल ले रखा है और आपके Blog में Ad दिखाई दे रहे हैं तो उससे आपको कमाई भी होगी।

अब मैं आपको और आसान भाषा में समझाऊं कि Blogging क्या होती है तो Blogging एक ऐसी चीज है जहां पर आप अपने नॉलेज के अनुसार जानकारियां लिखते हैं और लोग वहां पर आकर उस जानकारी को पढ़ते हैं।

Blog शुरू करने के लिए Requirement:

एक Blog शुरू करने के लिए सबसे पहले आपके पास किसी एक विषय पर अच्छी जानकारी होनी चाहिए अगर आपको किसी भी विषय पर अच्छी जानकारी नहीं है तो आप किसी विषय पर अच्छी पकड़ बनाने के लिए इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं आज आपको यूट्यूब पर ही बहुत सी जानकारियां जानने को मिल जाती हैं आप अपनी रुचि के अनुसार किसी भी विषय पर अच्छी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Blogging शुरू करने के लिए आपको किसी खास चीज की Requirement नहीं होती है बस आपके पास एक कंप्यूटर, लैपटॉप या स्मार्टफोन होना चाहिए और इनकी मदद से ही आप अपना एक Blog शुरू कर सकते हैं हालांकि मैं आपको स्मार्टफोन से Blogging करने की सलाह नहीं दूंगा क्योंकि इससे Blogging करने में आपको मुश्किल हो सकती है लेकिन मैं जानता हूं कि शुरुआती समय में आप एकदम से लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं ले सकते क्योंकि हर किसी के पास इतना बजट नहीं होता इसलिए आप शुरुआत में अपने स्मार्टफोन से भी ब्लॉगिंग की शुरुआत कर सकते हैं। जैसे ही आप Blogging से कुछ earning करने लगे तो उसके बाद आप लैपटॉप या कंप्यूटर लेने की सोच सकते हैं।

अपना Blog कैसे शुरू करें :

Blog शुरू करने के लिए आपको एक Nich का selection करना है जिसके ऊपर आप अपना पूरा एक Blog बनाना चाहते हैं Nich selection करने के बाद आपको उससे रिलेटेड एक डोमेन खरीदना होगा डोमेन आप Godaddy, Hostinger या किसी अन्य domain provider से खरीद सकते हैं। अगर आप अपने Blog को लंबे समय तक चलने वाले हैं तो मैं आपको सलाह दूंगा कि आप .in या .com डोमेन खरीदें जो लगभग ₹600 से ₹700 में आपको आसानी से मिल जाएंगे।

अगर आप केवल blogging सीखना चाहते हैं और उसे लंबे समय तक नहीं चलाना चाहते तो आप किसी अन्य डोमेन के साथ अपने Blog की शुरुआत कर सकते हैं जो .in या .com डोमेन के मुकाबले काफी सस्ते होते हैं और यह डोमेन आपको कम रेट में मिल जाएंगे।

आपने एक domain तो खरीद लिया लेकिन आपका काम यही पूरा नहीं होता अब बात आती है आप जो अपने Blog पर कंटेंट लिखते हैं उन्हें Host कहां करना है ऐसे में आपको एक hosting की जरूरत पड़ेगी hosting आपके Requirement के अनुसार अलग-अलग Price में देखने को मिलती है अगर आप अपने Blog की शुरुआत कर रहे हैं तो आप Hostinger के Plans देख सकते हैं किसी अन्य hosting की तुलना में Hostinger के Plans काफी सस्ते होते हैं या फिर आपके पास इतना बजट नहीं है तो आप MyGlobalHost के Plans भी देख सकते हैं इनके Plans काफी सस्ते होते हैं और होस्टिंग भी काफी अच्छी होती है मैं आपको इनकी hosting के लिए इतना इसलिए बता पा रहा हूं क्योंकि मैं भी लगभग पिछले 3 सालों से इनकी hosting का उपयोग कर रहा हूं तो आप अपने Requirement के अनुसार कहीं से भी अपनी होस्टिंग खरीद सकते हैं।

hostinger hosting plans
Hostinger Web Hosting Plans
myglobalhost plans
MyGlobalHost Web Hosting Plans

चलिए अब आपने hosting और domain दोनों खरीद लिए अब बस आपको इन दोनों को आपस में कनेक्ट करना होता है अगर आपको होस्टिंग और डोमेन को कनेक्ट करना नहीं आता तो चिंता की कोई बात नहीं है आप यूट्यूब पर सर्च कर सकते हैं डोमेन से होस्टिंग कैसे कनेक्ट करें

यह Search करने पर आपको बहुत सारे वीडियो देखने को मिल जाएंगे आप किसी भी वीडियो को देखकर होस्टिंग से अपने डोमेन को कनेक्ट कर सकते हैं। जैसे ही आप अपने डोमेन को अपनी होस्टिंग से कनेक्ट कर लेते हैं बस फिर आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है आपको बस WordPress install करना है और उसके बाद आपको पूरा focus अपने कंटेंट और keyword research पर देना है आप जितने अच्छे से keyword research करते हैं और कंटेंट लिखते हैं आपको उतना ही अच्छा आपके Blog पर रिजल्ट देखने को मिलेगा।

अपना Blog किस Nich में शुरू करें :

इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी Nich हैं जिस पर काम करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं लेकिन बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो एक गलत Nich का सिलेक्शन कर लेते हैं और साल भर ब्लॉगिंग करने के बाद भी वह $1 भी नहीं कमा पाते इसका सबसे बड़ा कारण तो यह है कि अपने जिस Nich का सेलेक्शन किया है उसमें कंपटीशन बहुत ज्यादा है जिसके चलते एक नए Blog का रैंक करना काफी मुश्किल है ऐसे में आप हार मानकर Blogging छोड़ देते हैं।

लेकिन मैं आपको कुछ ऐसी Nich बताऊंगा जिस पर आप आज भी अपना एक Blog बनाकर अगले तीन महीने में अच्छी कमाई करना शुरू कर देंगे हां लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपको अपने उस Blog पर नियमित रूप से काम करना है और समय देना है।

  1. Education Blog
  2. Jobs Blog (Local & Private Sec. Jobs)
  3. Net-Worth Blog (केवल भारत से बाहर के Celebrities के बारे में)
  4. Web Series Blog
  5. Movies Review Blog

आप इनमें से किसी भी एक Nich पर अपने Blog की शुरुआत कर सकते हैं और अगर आप लगातार अपने Blog पर आर्टिकल लिखते हैं तो अगले 3 महीने में आप ठीक-ठाक पैसे कमाने लगेंगे।

इस होली में Blogging से पैसे कैसे कमाएं :

जब आप अपना Blog अच्छे तरीके से Set-up कर लेते हैं और कंटेंट पब्लिश करने के बाद ठीक-ठाक ट्रैफिक आने लगे तो उसके बाद बात आती है उससे पैसे कमाने की। अगर Blog से पैसे कमाने की बात करें तो आप कई तरीकों से ब्लॉगिंग करके पैसे कमा सकते हैं और उन सभी तरीकों के बारे में मैं आपको एक-एक करके नीचे बता रहा हूं।

1. Google Adsense की मदद से Blog से पैसे कमाएं :

अगर ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की बात करें तो ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का सबसे पहला और बेहतरीन तरीका Google Adsense है जैसे ही आपके Blog पर ठीक-ठाक ट्रैफिक आने लगता है आप उसे Google Adsense की मदद से monetize करवा सकते हैं। जैसे ही आपका Blog गूगल एडसेंस से monetize हो जाएगा तो उसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपके Blog पर कोई जानकारी पढ़ने के लिए आएगा उसे वहां पर कुछ विज्ञापन दिखाई देंगे जैसे ही वह व्यक्ति विज्ञापनों को देखेगा या उन पर क्लिक करेगा तो उसके पैसे गूगल ऐडसेंस के डैशबोर्ड में जुड़ने लगेंगे जितने ज्यादा लोग आपके Blog पर आएंगे और विज्ञापन देखेंगे आपकी कमाई उतनी ही ज्यादा बढ़ती जाएगी जैसे ही आपकी कमाई $100 हो जाती है वह सीधे आपके bank account में गूगल द्वारा ट्रांसफर कर दी जाएगी।

2. Sponsorship से पैसे कमाएं :

Google Adsense के बाद Sponsorship Blog से पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन और जबरदस्त तरीका है और कई बार तो आप Sponsorship की मदद से Google Adsense की Earning से भी कहीं ज्यादा कमा लेते हैं। इसलिए Sponsorship से आप काफी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं लेकिन Sponsorship से पैसे कमाने के लिए आपके Blog का DA PA, Authority और उसपर अच्छा खासा ट्रैफिक होना चाहिए। अगर यह सभी चीज़ें आपके Blog पर हैं तो आपको कुछ भी करने की जरूरत नहीं है आपसे खुद ही बहुत सी कंपनियां या वेबसाइटें स्पॉन्सरशिप के लिए Contact करेंगी।

बहुत सी ऐसी वेबसाइटें होती हैं जो केवल एक Dofollow Backlink के लिए $100 तक आसानी से दे देती हैं इसलिए Sponsorship से $100 कामना कोई बड़ी बात नहीं है। मैं आपको यही कहना चाहूंगा कि आप अपने Blog पर अच्छे से कम कीजिए, अपने Blog की Authority बढ़ाइए और पैसे कमाइए।

3. Blog पर Banner Ads लगाकर पैसे कमाएं :

ऐसी बहुत सी कंपनियां होती हैं जो अपने किसी प्रोडक्ट को promote करवाने के लिए अच्छे ट्रैफिक वाले Blogs पर अपने product या Service का Banner Ad लगवाती हैं इस एड की समय सीमा 1 महीने से 1 साल के लिए हो सकती है और इसी हिसाब से वह Blog के owner को पैसे प्रदान करते हैं कुछ कंपनियां ऐसी भी होती हैं जो Blog पर 1 महीने के लिए Banner Ads लगाने पर 1 लाख रूपए तक दे देती हैं।

4. Blog के जरिये Affiliate Marketing करके पैसे कमाएं :

Affiliate Marketing Blog से पैसे कमाने का एक आसान तरीका है एफिलिएट मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए आपको बस किसी कंपनी का Affiliate Program ज्वाइन करना होता है और उसके बाद उनके products को अपने Blog पर प्रमोट करना होता है जितने ज्यादा लोग आपके Blog पर दिए गए Product Link पर क्लिक करके उस Product को खरीदते हैं आपको उतना ही ज्यादा कमीशन मिलता है और आप उतने ही ज्यादा पैसे कमाते हैं।

शुरुआती समय में अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने चाहते हैं खासकर भारत में, तो मैं आपको सलाह दूंगा कि आप Amazon Affiliate Program को ज्वाइन करें क्योंकि यहां पर आपको बहुत ही आसानी से अप्रूवल मिल जाता है और इसके प्रोडक्ट भारत में काफी ज्यादा खरीदे जाने वाले प्रोडक्ट हैं तो आप Amazon Affiliate Program की मदद से Affiliate Marketing की शुरुआत कर सकते हैं।

अगर आपको Amazon Affiliate Program के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है और आप जानना चाहते हैं कि Amazon Affiliate Program कैसे join करें तो हमने इसके बारे में पहले ही अपनी एक Post में बता दिया है आप उसे पढ़ सकते हैं – एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं

5. Paid Review करके पैसे कमाएं:

आप अपने Blog पर Paid Review करके भी काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं जब आपके Blog पर 50 हज़ार से 1 लाख तक का ट्रैफिक आने लगता है तो बहुत सी कंपनियां अपने प्रोडक्ट का रिव्यू करने के लिए आपसे संपर्क करती हैं इसके बदले में वह आपको अच्छे खासे पैसे पर प्रदान करने के लिए तैयार रहते हैं।

कई कंपनियां ऐसी भी होती हैं जो अपने किसी Expansive product को Review करने के लिए आपको देती हैं और उसके बाद वह उसे वापस नहीं लेती लेकिन इसके बदले में वह आपको पैसे भी नहीं देते हैं। हालांकि ऐसे में आप अपने हिसाब से उनसे बात कर सकते हैं अगर आप उनके प्रोडक्ट को नहीं रखना चाहते तो आप उनसे पैसे ले सकते हैं या अगर आपको पैसे नहीं चाहिए तो आप उनके प्रोडक्ट को रख सकते हैं।

कई कंपनियां ऐसी भी होती हैं जो अपने product review करके अपने पास रखने के लिए दे देती हैं और साथ ही आपको अच्छी खासी रकम भी प्रदान करते हैं ये सब कंपनी और उनके प्रोडक्ट पर निर्भर करता है लेकिन आप अपने Blog पर Paid Review के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं।

6. Guest Post के द्वारा पैसे कमाएं :

Guest Post को भी आप लगभग Sponsored Post की तरह मान सकते हैं जब आपके Blog पर ठीक-ठाक ट्रैफिक आ रहा होता है और आपके Blog की Authority अच्छी होती है तो बहुत से ऐसे दूसरे Bloggers होते हैं जो आपके Blog पर Guest Post करके Backlinks प्राप्त करना चाहते हैं ऐसे में वह आपको अच्छी खासी रकम देने के लिए तैयार रहते हैं यह सब निर्भर करता है कि आपके Blog की Authority कितनी है और आपके Blog पर कितना ट्रैफिक आ रहा है।

जब आप Guest Post स्वीकार करते हैं तो आपको उनके पोस्ट को अपने Blog पर पब्लिश करना होता है आपको कुछ भी लिखने की जरूरत नहीं है Guest Post में सभी जानकारी पहले से लिखी हुई होती हैं जैसे ही आप Guest Post को अपने Blog पर पब्लिश करते हैं दूसरे Blogger को सीधे एक Backlink आपके Blog से प्राप्त हो जाता है Blog से पैसे कमाने का यह भी एक बेहतरीन तरीका है इसलिए अपने Blog की Authority और उसके कंटेंट पर ध्यान दीजिए।

अंतिम शब्द :

साथियों मैंने इस पोस्ट में जितनी भी जानकारियां बताई है उन सभी के बारे में मैंने काफी रिसर्च करी है और इसमें मेरे पर्सनल एक्सपीरियंस हैं इसलिए मैंने आपको यह सभी जानकारियां दी हैं अगर इस होली तक आप भी ब्लॉगिंग करके ठीक-ठाक पैसे कमाना चाहते हैं तो इन सभी तरीकों में से जो भी तरीका आपको पसंद आए उन्हें फॉलो करके अपना एक Blog जरूर शुरू करें। और साथ ही अगर आपको मेरे द्वारा बताई गई यह जानकारियां पसंद आई हो तो कमेंट बॉक्स में अपनी खुशी जाहिर जरूर करें।

Leave a Comment