Smartphone से पैसे कैसे कमाएं – 5 सबसे बेहतरीन तरीके

Mobile se paise kaise kamaye
Instagram Page Follow Us
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

आजकल लोगों के दिमाग में बस एक चीज बहुत छाई हुई है की घर बैठे पैसे कैसे कमाएं जाएँ और घर बैठे पैसे कमाने के लिए रास्ते तो बहुत है लेकिन ज्यादातर लोगों द्वारा जो पैसे कमाने के तरीके बताये जाते हैं वो गलत होते हैं। जैसे की फेसबुक पर आपको unnecessary Ads मिल जाएंगे की आप घर बैठे Daily तीन हज़ार से पाँच हज़ार कमा सकते हैं।

इतना ही नहीं आपको Dream 11 के सपने भी दिखाए जाते हैं इसके अलावा और भी कई App हैं जैसे Rummy Jungle, My Circle 11 आदि। इसके साथ-साथ व्हाट्सएप पर भी फालतू के जॉब्स के लिए हमें मैसेजे आते रहते हैं की घर बैठे दिन के 2000 रूपए से 5000 रूपए कमाएं ये सभी Scam है। अगर पैसे कमाना इतना ही आसान होता तो आज भारत बेरोजगारी के मामले में पांचवे स्थान पर नहीं आता।

मैं हमेशा आप लोगों को Genuine तरीके बताता हूँ और इसके लिए में काफी Research भी करता हूँ जिससे आपको फायदा हो, इसलिए आज मैं आपको इस Blog Post में पैसे कमाने के 5 ऐसे तरीके बताऊंगा जिसकी मदद से आप भी घर बैठे आसानी से पैसे कमाने लगेंगे मैंने आसानी से बोला इसका ये मतलब नहीं है आपको कुछ करना ही नहीं है आपको मेहनत तो करनी ही पड़ेगी। तो चलिए इन तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Smartphone का उपयोग करके पैसे कैसे कमाएं :

Smartphone से पैसे कमाने के लिए आपको इस बातो का ध्यान रखना है की सबसे पहले आपके पास एक Internet Connection होना चाहिए और साथ ही Smartphone होना चाहिए जो यक़ीनन आपके पास होगा, दूसरा आपका उस काम के प्रति Passion होना चाहिए और तीसरा Patience, ये सबसे जरुरी चीज़ है अगर आपमें Patience नहीं है तो आप किसी कार्य में सफल नहीं हो सकते।

आजकल लोग एक महीना काम करते हैं और थक जाते हैं और बोलते हैं अरे पैसे नहीं कमा पा रहा, क्या करू इतने समय से काम कर रहा हूँ दोस्तों में पिछले 4 साल से Blogging कर रहा हूँ और अभी कुछ सात महीने पहले से ही मैंने Proper पैसे कमाना शुरू किया है तभी जाके मैने ये नया Blog शुरू किया है जिसपर मैं आपको अलग-अलग तरीके से पैसे कमाने के बारे में बता सकूं। इसलिए दोस्त आपमें Patience होना बहुत जरूरी है।

1. Freelancing करके पैसे कमाएं :

अगर आपमें कोई Skill है तो आप फ्रीलांसिंग करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं कई लोग यह सोच रहे होंगे कि यह तो एक घिसा पिटा तरीका है जो बहुत से ब्लॉगर्स और यूट्यूबर बहुत लंबे समय से बता रहे हैं लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगा कि यह लंबे समय से पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका बना हुआ है फ्रीलांसर के रूप में वह सभी काम कर सकते हैं जिसके बारे में आपको जानकारी है।

Fiver, Freelancer, Upwork यह ऐसी वेबसाइट है जिनपर आप अकाउंट बनाकर अपनी Skill के अनुसार काम ढूढ़ सकते हैं यहाँ बहुत से ऐसे लोग और कंपनीयां होती हैं जिन्हे अपने काम को कराने के लिए किसी की जरूरत होती है बस इसी चीज़ को आपने देखना है और उस काम को पूरा करने पर वो आपको कार्य के अनुसार रूपए भी प्रदान करेंगे।

ये ठीक उसी प्रकार है जैसे आप किसी कंपनी में अपने Documents और Resume साथ लेकर जाते हैं इन Websites पर वही काम Online होता है। Fiver, Freelancer, Upwork ये Websites Account बनाते समय आपसे पूरी Details भरने के लिए कहती है आपकी Education और Skill से लेकर आपके Experience तक।

ये सभी इसी लिए क्यूंकि आपके Clients या जो आपसे काम कराने वाला है वो आपके बारे में जान सकें और उन्हें इस बात का यकीन हो सके की मैं जो काम कराने वाला हूं उस काम को लेकर इसमें वह Skill और रुचि है या नहीं इसलिए आप अपनी जानकारी को सही से भरे।

इन वेबसाइट पर आपको अलग-अलग Category में काम देखने को मिल जाएंगे चाहे आपको Video Editing आती हो, Photo Editing आती हो, आप Banner Ad बनाते हो या आप EMail लिख लेते हो अब जिस काम में भी माहिर हो वह काम यहां से Choose कर सकते हैं और उससे Related कम पा सकते हैं, हां शुरुआत में आपको थोड़ा धैर्य रखना होगा क्योंकि प्रोफाइल बनाने के बाद एकदम से आपके पास कोई भी क्लाइंट नहीं आएगा थोड़ा समय लगेगा।

आप खुद लोगों से संपर्क बनाईये उनसे बात कीजिए और उन्हें अपनी Skill के बारे में बताइए ऐसा करके आप जरूर काम प्राप्त कर ले लेंगे और एक बार जब आपको कोई प्रोजेक्ट मिल जाता है और आप उसे सही तरीके से करके क्लाइंट को दे देते हैं तो उसका विश्वास आप पर बन जाता है इसके बाद भविष्य में भी अगर उसे कोई कार्य करवाना होगा तो वह सबसे पहले आपसे संपर्क करेगा और वह अपने सर्किल में दूसरे लोगों को भी आपके बारे में बताएगा।

फ्रीलांसिंग में अगर आप अपनी एक अच्छी पहचान बना लेते हैं तो लोग आपको Approach करेंगे उसके बाद आप अपने हिसाब से अपने Charges बता सकते हैं अगर किसी को अपना Thumbnail बनवाना है तो आप उनसे 300 से 500 रुपए चार्ज कर सकते हैं यह आपके ऊपर डिपेंड करता है कई लोग हजार रुपए भी ले लेते हैं अगर किसी को Video Editing करवानी है तो आप उनसे ₹3000 से ₹5000 चार्ज कर सकते हैं और धीरे-धीरे Price बढ़ा सकते हैं यह सभी आपके टैलेंट के ऊपर डिपेंड करता है।

2. एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाएं :

एफिलिएट मार्केटिंग फिलहाल पैसे कमाने का एक जबरदस्त तरीका बना हुआ है मैं बहुत से ऐसे लोगों को जानता हूं जो एफिलिएट मार्केटिंग करके घर बैठे लाखों रुपए कमा रहे हैं वैसे तो एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए बहुत सी बड़ी-बड़ी वेबसाइट और कंपनियां हैं लेकिन मैं आपको Amazon Affiliate Program Join करके पैसे कमाने की सलाह दूंगा।

क्योंकि अगर आप भारत में रहकर एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं तो अमेजॉन एक काफी अच्छा विकल्प है और इस पर Approval भी बहुत ही आसानी से मिल जाता है। अगर आपको नहीं पता कि Affiliate Marketing क्या होता है तो मैं आपको आसान से शब्दों में बता देता हूं कि, जब आप Amazon के किसी भी प्रोडक्ट को किसी दूसरे इंसान को Recommend करते हैं और उसे अपनी affiliate link send करते हैं या आप फेसबुक या whatsapp group में अमेजॉन के किसी प्रोडक्ट को अपने affiliate link के जरिए प्रमोट करते हैं और जब कोई व्यक्ति उस प्रोडक्ट को उस लिंक पर क्लिक करके खरीद लेता है तो आपको इसके लिए कंपनी द्वारा कुछ कमीशन दिया जाता है इसे ही Affiliate Marketing कहते हैं यहां पर मैंने अमेजॉन का उदाहरण दिया है दूसरी कंपनियों के साथ भी यही प्रक्रिया लागू होती है।

हालांकि एक बात ध्यान रखने लायक है कि आपको किस प्रोडक्ट पर कितना कमीशन मिलेगा यह प्रोडक्ट और Category के आधार पर निर्धारित किया जाता है अमेजॉन पर आपको बहुत सी कैटेगरी देखने को मिल जाएगी जैसे Mobiles, Computers, TV, Appliances, Electronics, Men’s Fashion, Women’s Fashion, Home, Kitchen, Pets, Beauty, Health, Grocery,Sports, Fitness, Bags, Luggage, Toys, Baby Products, Kids’ Fashion, Car, Motorbike, Industrial, Books, Movies, Music & Video Games etc..

लेकिन अगर बात करें सबसे ज्यादा कमीशन रेट की तो आपको Luxury Beauty और Amazon Games जैसे प्रोडक्ट्स पर सबसे ज्यादा कमीशन देखने को मिलता है आप नीचे कमिशन लिस्ट भी देख सकते हैं।

amazon affiliate program lists

अब सवाल आता है कि हम Amazon Affiliate Account कैसे बनाएं और Affiliate Program ज्वाइन कैसे करें इसके लिए आप हमारी इस Blog Post एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं को पढ़ सकते हैं इस पोस्ट में मैंने Amazon Affiliate Account बनाने और अमेजॉन Affiliate Program ज्वाइन करने के बारे में पूरी जानकारी दी है आप इसे पढ़ कर आसानी से Amazon Affiliate Program में ज्वाइन हो सकते हैं और पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

3. यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमाएं :

दोस्तों आज तो लगभग ज्यादातर लोग जानते ही हैं कि यूट्यूब चैनल बनाकर भी पैसे कमाए जा सकते हैं लेकिन उनमें से ज्यादातर लोग फिर भी यूट्यूब चैनल नहीं बनाते या कुछ लोग बनाते हैं तो केवल एक या दो महीने काम करके छोड़ देते हैं और बोलते हैं कि मुझे कोई रिजल्ट नहीं मिल रहा।

दोस्तों मैं आपको बता दूं कि पैसा कमाना अगर इतना आसान होता तो आज भारत का हर एक बच्चा करोड़पति होता पैसे कमाने के लिए आपको मेहनत तो करनी ही पड़ेगी आपको अपना समय देना ही पड़ेगा और धैर्य रखना ही पड़ेगा। आपको यूट्यूब पर ही बहुत से ऐसे उदाहरण मिल जाएंगे जिन्होंने शुरुआत में यूट्यूब पर सफलता के लिए बहुत संघर्ष किया लेकिन आज उन्हें पूरा भारत जानता है पूरे भारत में उनकी वीडियो देखी जाती हैं।

उदाहरण के रूप में आप Manoj Dey को ले सकते हैं उन्होंने अपने यूट्यूब वीडियो में बताया था कि कैसे उन्होंने ITI करने के बाद एक यूट्यूब चैनल बनाया शुरुआत में उन्हें कुछ अच्छा Response नहीं मिल रहा था जिसके चलते वो जॉब करने भी गए लेकिन वहां उनका मन नहीं लगा और वह दोबारा से यूट्यूब पर ही अपना पूरा समय देने लगे। और आज वह यूट्यूब पर काफी सफल हैं।

आज तो Artificial Intelligence का जमाना है आज लगभग ज्यादातर कामों में Artificial Intelligence का उपयोग किया जाने लगा है चाहे वह ईमेल लिखना हो, वीडियो एडिटिंग हो, किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करनी हो या फिर वीडियो बनाना हो आजकल लगभग सारे काम Artificial Intelligence कुछ सेकंड में ही करके दे रहा है।

आप इसका उपयोग अपनी वीडियो को बनाने के लिए या एक बेहतरीन title लिखने के लिए कर सकते हैं अगर आप इन सभी चीजों का उपयोग बेहतर तरीके से करते हैं तो आपको जरूर ही इसमें रिजल्ट देखने को मिलेगा।

आज के समय में Youtube को भी एक करियर के रूप में देखा जाने लगा है आज दुनिया में बहुत से लोग हैं जो full time Youtuber हैं और यूट्यूब से महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं। लोग Youtube का उपयोग केवल पैसे कमाने के लिए नहीं बल्कि अपनी एक पहचान बनाने के लिए भी करने लगे हैं।

YouTube की सबसे अच्छी और खास बात यह है कि YouTube Channel बनाने के लिए आपको किसी भी प्रकार के इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है आप बिल्कुल फ्री में अपना एक यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। जैसे ही आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 subscribers और 4000 घंटे का watch time पूरा हो जाता है आप अपने चैनल को google adsense से monetize करा सकते हैं। हालांकि पहले YouTube पर Monetization का Criteria थोड़ा अलग था लेकिन अब YouTube ने इसे और भी आसान कर दिया है।

यूट्यूब से पैसे कमाने का तरीका एकमात्र google adsense ही नहीं है अगर आपका चैनल थोड़ा पॉपुलर हो जाता है तो आपको sponsorship भी मिलने लगती है। बहुत से ब्रांड आपको उनका प्रोडक्ट या उनकी सर्विस review करने के अच्छे खासे पैसे देते हैं। इसलिए यूट्यूब से पैसे कमाने के तरीके तो बहुत हैं बस जरूरत है तो एक शुरुआत की अगर आप आज से ही अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू करते हैं और उसे पर नियमित रूप से काम करते हैं तो आप जरूर ही सफल हो जाएंगे।

4. Website बनाकर पैसे कमाएं :

जी हां, अगर आपको वेबसाइट बनानी आती है तो आप वेबसाइट बनाकर भी काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं बस आपको ऐसे लोगो को Reach out करना है जिन्हे अपनी एक वेबसाइट बनवानी है ऐसे लोग आपको Facebook Page और Groups, Telegram Groups आदि पर देखने को मिल जाएंगे। आप उनसे बात करें और Deal Final करें। वेबसाइट बनाने के लिए आप Blogger या WordPress का सहारा ले सकते हैं हालांकि सबसे पॉपुलर Platform WordPress है आप इसकी मदद से अलग अलग प्रकार की Websites बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं।

आज की तारीख में लोग एक वेबसाइट बनाने का लगभग ₹15,000 से ₹20,000 चार्ज करते हैं इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आप घर बैठे वेबसाइट बनाकर कितना अधिक पैसा कमा सकते हैं। अगर आपको वेबसाइट बनानी नहीं आती तो तो भी टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है बस आपको youtube पर सर्च करना है वेबसाइट कैसे बनाएं, सर्च करते ही आपके सामने ढेर सारी ऐसी वीडियो आ जाएगी जिसमें वेबसाइट बनाने के बारे में अच्छे से बताया गया है आप किसी भी वीडियो को देखकर वेबसाइट बनाना सीख सकते हैं।

आप खुद के लिए भी एक वेबसाइट या Blog बना सकते हैं और उससे खुद ही पैसे कमा सकते हैं इसके लिए बस आपको एक Domain और एक Hosting की जरूरत पड़ेगी Domain आपको ₹500 से ₹600 के आसपास मिल जाएगा और Hosting के लिए आपको लगभग ₹2000 से ₹3000 खर्च करने पड़ेंगे।

एक बार जब आप अच्छी वेबसाइट या Blog बना लेते हैं और उसपर रेगुलर content publish करते रहते हैं तो आपके Blog या वेबसाइट पर विजिटर आने लगते हैं जिनका उपयोग आप AdSense से पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं गूगल AdSense से पैसे कमाने के लिए आपको बस अपने वेबसाइट या Blog को AdSense से monetize करवाना होता है। एक बार Approval मिलने के बाद आप ऐडसेंस की मदद से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

लेकिन इस बात का ध्यान रखना आपके लिए बेहद जरूरी है कि आपको इसमें धैर्य रखना पड़ेगा इससे पैसे कमाने में आपको 3 महीने 6 महीने या साल भर भी लग सकता है अगर आप इसमें पूरी लगन और मेहनत से काम करते हैं तो आप जरुर पैसे कमाना शुरू कर देंगे। मैं आपसे यह भी कहना चाहूंगा कि आप इसमें समय तभी दीजिए जब आपके पास पर्याप्त समय हो नहीं तो इस तरीके को आप इग्नोर भी कर सकते हैं।

5. फोटोग्राफी करके पैसे कमाएं :

अगर आप बहुत अच्छे फोटोग्राफर हैं या नहीं भी हैं तो भी कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन आपको अच्छी फोटो खींचनी आनी चाहिए यह भी पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है हां लेकिन आपको इस बात पर ध्यान देना है कि आप जो फोटो खींच रहे हैं वह इंटरनेट पर ऑनलाइन कहीं भी नहीं होनी चाहिए।

आप अपनी खींची हुई Photos को स्टॉक फोटोग्राफी वेबसाइट्स पर अपलोड करके बेच सकते हैं जैसे Shutterstock, Adobe Stock, Getty Images या iStock.. जब कोई आपकी फोटो वहां से डाउनलोड करता है तो आपको उसकी रॉयल्टी मिलती है।

इसके लिए आपको DSLR कैमरा जरूरी नहीं है आजकल के स्मार्टफोन की कैमरा क्वालिटी भी काफी बढ़िया होती है। हां, आपको फोटो की Composition, Lighting और Editing की थोड़ी समझ होनी चाहिए ताकि आपकी तस्वीरें प्रोफेशनल लगें।

आप इसे एक साइड बिजनेस के रूप में ले सकते हैं अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं या Job कर रहे हैं तो साथ-साथ आप इसे कर सकते हैं आप फोटो खींचते रहिए और उन्हें इन Websites पर अपलोड करते रहिए अगर किसी व्यक्ति को आपके द्वारा खींची गई फोटो पसंद आती है तो वह उसे खरीद लेगा और उसके बदले में आपको वह अच्छे खासे पैसे भी देगा तो आप इसे Try कर सकते हैं।

6. E-Book या Digital Course बेचकर पैसे कमाएं :

अगर आपके पास किसी भी टॉपिक की अच्छी जानकारी है चाहे वो पढ़ाई से जुड़ा हो, कुकिंग हो, फिटनेस, डिजिटल मार्केटिंग, ब्लॉगिंग या कोई स्किल। तो आप उसे एक E-book या Digital Course के रूप में तैयार करके बेच सकते हैं।

आज के टाइम में लोग इंटरनेट से सीखना पसंद करते हैं और अगर आपकी कंटेंट वाकई में काम का है तो लोग उसे खरीदने के लिए तैयार होते हैं। E-book आप Google Docs या Canva जैसी टूल्स से खुद ही बना सकते हैं और Gumroad, Instamojo या Amazon Kindle पर बेच सकते हैं।

वहीं, Digital Course बनाने के लिए आप Classplus, Graphy या Teachable जैसे प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जहाँ आप अपने वीडियो लेक्चर अपलोड कर सकते हैं और उसे कोर्स के रूप में बेच सकते हैं।

इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि एक बार आपने मेहनत करके ई-बुक या कोर्स बना लिया तो वो बार-बार बिक सकता है यानी एक बार मेहनत करो और बार-बार कमाई करो। इस तरीके में न ज्यादा निवेश है और न कोई टेक्निकल झंझट, बस आपकी नॉलेज, कंटेंट की क्वालिटी और मार्केटिंग स्किल ही सबसे बड़ी ताकत होती है।

7. Reselling Apps से पैसे कमाएं :

Reselling एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको खुद प्रोडक्ट बनाने, खरीदने या स्टॉक रखने की जरूरत नहीं होती। बस आपको दूसरे के प्रोडक्ट को अपने कस्टमर्स तक पहुंचाना होता है और हर सेल पर प्रॉफिट कमाना होता है।

आजकल बहुत सी Reselling Apps जैसे Meesho, Shop101 और GlowRoad ने इस काम को बेहद आसान बना दिया है। इन ऐप्स पर हजारों प्रोडक्ट्स होते हैं जिन्हें आप अपने दाम पर सोशल मीडिया (WhatsApp, Instagram, Facebook) पर शेयर कर सकते हैं।

अगर कोई प्रोडक्ट पसंद करता है और ऑर्डर देता है तो उसे सीधा कंपनी कस्टमर को डिलीवर कर देती है और आपको आपका मार्जिन मिल जाता है। इसमें सबसे खास बात ये है कि आपको न तो पैसे लगाकर माल खरीदने की जरूरत है न स्टोरेज की टेंशन होती है और न ही डिलीवरी की।

आप घर बैठे सिर्फ स्मार्टफोन से ये बिजनेस चला सकते हैं। थोड़ी मार्केटिंग स्किल और प्रोडक्ट की समझ होनी चाहिए ताकि आप सही चीज़ सही लोगों तक पहुंचा सकें। जो लोग घर बैठे पार्ट-टाइम या फुल-टाइम कमाई करना चाहते हैं उनके लिए Reselling एक बहुत ही कमाल का और आसान तरीका है कम निवेश में बिजनेस शुरू करने का।

अंतिम शब्द :

आपको मैंने जितने भी ये पांच तरीके बताएं वह पूरी तरह Genuine है इनमें आपको investment करने की भी जरूरत नहीं है हालांकि अगर आप अपना Blog या वेबसाइट बनाते हैं तो उसमें आपको कुछ investment करनी पड़ेगी अगर आपके पास इतना बजट है तो आप इसे भी शुरू कर सकते हैं हालांकि इस बात का आपको का ध्यान रखना है कि आपको इन सभी तरीकों से एकदम से रिजल्ट देखने को नहीं मिलेंगे आपको इसमें समय देना होगा और धैर्य रखना होगा जैसे-जैसे आप इन पर कार्य करते हैं आपको रिजल्ट भी दिखने लगेगा।

इसलिए मैं आपसे यही कहना चाहूंगा कि अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं या जॉब कर रहे हैं तो उसे जारी रखिए और साइड बिजनेस के रूप में इन तरीकों का भी उपयोग कीजिए अगर आपको इनमें रिजल्ट मिलने लगे तो फिर जाकर आप कोई निर्णय लीजिए बाकी अच्छा सोचिए और जीवन के मजे लीजिए।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top