इंटरनेट से पैसे कैसे कमाएं | Internet Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों आज इंटरनेट के आने से इंसान के जीवन में कई चीज बदल गई है जहां पहले इंसान किसी भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए टेलीविजन या अखबार का सहारा लेता था वहीं अब इंटरनेट के आने से वह किसी भी जानकारी को कुछ सेकेण्ड में ही प्राप्त कर लेता है यही नहीं आज से कुछ समय पहले पैसे कमाने का एकमात्र साधन वही 9 से 5 की नौकरी हुआ करती थी लेकिन इंटरनेट के आने से यह तरीका भी पूरी तरह बदल चुका है आज आप घर बैठे इंटरनेट की मदद से महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं मैं आपको भ्रमित नहीं कर रहा हूं शायद आप भी अपने आसपास देख रहे होंगे कि लोग आज इंटरनेट की मदद से महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं और वह भी घर बैठे।

उन्हें किसी भी प्रकार की 9 से 5 की नौकरी की कोई टेंशन नहीं है वह अच्छे पैसे भी कमा रहे हैं और अपने परिवार के साथ बेहतर तरीके से समय भी बिता रहे हैं यह सब इंटरनेट के कारण ही संभव हो पाया है आज इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं कि आप भी घर बैठे इंटरनेट से पैसे कैसे कमा सकते हैं तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं कि आखिर Internet Se Paise Kaise Kamaye..

इंटरनेट से पैसे कैसे कमाएं :

आज इस Blog Post में मैं आपको वह सभी तरीका बताऊंगा जिसके जरिए आप इंटरनेट से पैसे कमा सकते हैं आज इंटरनेट ने पैसे कमाने के लगभग सभी रास्ते खोल दिए हैं आज दुनिया भर में ऐसे लाखों करोड़ों लोग हैं जो घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं ना ही उनको पैसे कमाने के लिए कहीं बाहर जाना पड़ता है और ना ही उन्हें किसी के अंडर में काम करना पड़ता है वह स्वयं खुद के बॉस हैं वह अपने समय को अपने हिसाब से मैनेज करते हैं और पैसे कमाते हैं तो चलिए अब इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानते हैं।

1. यूट्यूब पर वीडियो बनाकर पैसे कमाएं :

यूट्यूब पर वीडियो बनाकर पैसे कमाना इंटरनेट से पैसे कमाने का एक सबसे बेहतरीन तरीका है मैंने इस पर काफी रिसर्च करी है तभी मैं आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में बता रहा हूं क्योंकि किसी अन्य तरीके से पैसे कमाने के मुकाबले यूट्यूब पर आप कम समय में काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं काफी लोग यह मानते हैं कि यूट्यूब के मुकाबले ब्लॉगिंग करके ज्यादा पैसे कमा सकते हैं लेकिन शायद आपको पता होगा कि आप गूगल के लगातार नए-नए अपडेट ब्लॉगिंग की सफलता मैं काफी बाधा डाल रहे हैं अभी हाल ही में गूगल ने एक Spam Update रोल आउट किया है जिससे लगभग हर एक ब्लॉगर को इसका प्रभाव देखने को मिला है बहुत से Bloggers के Blog का ट्रैफिक पूरी तरह डाउन हो चुका है एक रिपोर्ट के अनुसार यह बताया गया है कि गूगल के इस Spam Update के कारण 10 में से 9 वेबसाइट Down हुई है तो अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस अपडेट से कितने लोगों की Earning पर भी असर पड़ा होगा।

google spam update

मैं आपको डिमोटिवेट नहीं कर रहा हूं आप Blogging से भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं लेकिन आपको ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले इन सभी अपडेट के लिए पहले से तैयार रहना होगा क्योंकि गूगल भविष्य में भी ऐसे अपडेट लेकर आता रहेगा। इन सभी चीजों को देखते हुए यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमाना एक काफी अच्छा विकल्प है। यूट्यूब चैनल बनाना काफी आसान है आपको बस यूट्यूब ऐप पर जाना है और अपनी प्रोफाइल पर Tap करने के बाद Create a Channel पर Tap करना है इसके बात आप अपनी पसंद के अनुसार कोई भी नाम चुन सकते हैं और वीडियो अपलोड करना शुरू कर सकते हैं ज्यादा जानकारी के लिए आप यूट्यूब पर जाकर Youtube Channel Kaise Banaye सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारे वीडियो देखने को मिल जाएंगे आप कोई भी वीडियो देखकर अपना यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं।

यूट्यूब पर आप गूगल ऐडसेंस के साथ-साथ और भी कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं जिसमें Affiliate Marketing, Sponsored Video आदि शामिल है। कई youtubers तो ऐसे हैं जो एक Sponsored Video से इतने पैसे कमा लेते हैं की गूगल ऐडसेंस की अर्निंग पर डिपेंड रहने की उनको जरूरत ही नहीं पड़ती। वो Brands से उनके प्रमोशन के लिए काफी अच्छे-खासे पैसे चार्ज करते हैं। इसलिए आप भी अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू कर सकते हैं और ऑनलाइन पैसे कमाने की दुनिया में कदम रख सकते हैं।

2. Blogging करके पैसे कमाएं :

ब्लॉगिंग पैसे कमाने और इंटरनेट की दुनिया में कदम रखने का एक बेहतरीन तरीका है हालांकि मैंने आपको पहले बताया कि किस तरह से गूगल के नए-नए अपडेट Bloggers चिंता में डाले हुए हैं लेकिन अगर आप इन सबके लिए तैयार हैं तो आप अपना एक Blog शुरू करके इंटरनेट से अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आप ब्लागिंग में अपने दिमाग की रचनात्मकता को व्यक्त कर सकते हैं। ब्लॉगिंग की एक सबसे अच्छी खास बात यह है कि आप कहीं से भी आप कहीं से भी ब्लॉगिंग कर सकते हैं आप कहीं बैठे हैं और आपके पास खाली समय है तो बस आपको अपना स्मार्टफोन या लैपटॉप निकालना है और जो भी आप अपने Blog के माध्यम से लोगों को बताना चाहते हैं उसे अपने Blog Post में लिख सकते हैं।

ब्लॉगिंग की शुरुआत करने के लिए आपको थोड़ी बहुत investment करनी पड़ेगी यह investment 2000 से 3000 रुपए के बीच हो सकती है जिसमें आपको एक hosting खरीदनी पड़ेगी और अपना एक डोमिन भी खरीदना पड़ेगा। शुरुआती समय के लिए आपको 2000 के आसपास एक अच्छी hosting मिल जाएगी और मैं आपको Recommend करूंगा कि आप .com डोमेन के साथ अपने Blog की शुरुआत करें जो ₹700 से ₹800 में आपको आसानी से मिल जाएगा। क्यूंकि .com डोमेन काफी ज्यादा लोकप्रिय TLD Domain है और भविष्य में .com Domain आपके Blog को एक ब्रांड के रूप में पहचान दिलाएगा।

यूट्यूब की तरह आप अपने Blog के जरिए गूगल ऐडसेंस के साथ-साथ एफिलिएट मार्केटिंग और स्पॉन्सरशिप से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं अगर आपका Blog थोड़ा बहुत Popular हो गया है या आपके Blog पर महीने का 20,000 से 30,000 का ट्रैफिक भी आ रहा है तो आपको स्पॉन्सरशिप मिलने लगेगी या आप ब्रांड को स्पॉन्सरशिप के लिए अप्रोच भी कर सकते हैं जिससे आप ठीक-ठाक Earning कर सकते हैं।

3. एफिलिएट मार्केटिंग करके इंटरनेट से पैसे कमाएं :

इंटरनेट से पैसे कमाने की बात आए और एफिलिएट मार्केटिंग की बात ना की जाए ऐसा कैसे हो सकता है एफिलिएट मार्केटिंग आज के समय में घर बैठे पैसे कमाने का बेहतरीन साधन बन चुका है अगर एफिलिएट मार्केटिंग को आसान भाषा में समझे तो किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को Social media platforms के जरिए बेचने पर आपको कंपनी द्वारा उस प्रोडक्ट के लिए कुछ कमीशन दिया जाता है उसे ही Affiliate Marketing कहते हैं।

जैसे आपने अक्सर यूट्यूब पर कोई वीडियो देखते हुए नोटिस किया होगा कि कुछ वीडियो के Description में कुछ products के Link होते हैं और यूट्यूब पर अक्सर ऐसा कहते हैं कि अगर आपको यह प्रोडक्ट चाहिए तो आप इसे हमारे Link से Buy कीजिए। वह ऐसा इसलिए कहते हैं क्योंकि अगर आप उन लिंक पर क्लिक करके कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हैं तो उसका कुछ कमीशन उस YouTuber को मिलता है।

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको किसी एक कंपनी का Affiliate Program join करना होगा आप चाहे तो Amazon का Affiliate Program ज्वाइन कर सकते हैं Affiliate Program join करने के बाद आपको Amazon के प्रोडक्ट को sell करवाना होता है आप जितनी ज्यादा प्रोडक्ट sell करवाते हैं आपको Amazon द्वारा उतना ही कमिशन दिया जाता है प्रोडक्ट के हिसाब से आपको कमीशन भी अलग-अलग देखने को मिलता है जैसे अगर आप luxury beauty items sell करवाते हैं तो आपको 10% तक का कमीशन देखने को मिलता है यानी अगर आप इनका एक प्रोडक्ट sell करवाएंगे तो आपको उस प्रोडक्ट पर 10% का कमीशन मिलेगा आप नीचे अमेजॉन की commission list देख सकते हैं।

amazon affiliate program lists

अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कैसे करें और एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में अधिक जानने के लिए आप हमारी पोस्ट एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं को पढ़ सकते हैं। इस पोस्ट में हमने एफिलिएट मार्केटिंग से जुड़ी सभी जानकारी दी है।

4. फ्रीलांसिंग करके पैसे कमाएं :

अगर आपके पास कोई skill है तो आप Freelancer के रूप में घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं आपको इंटरनेट पर बहुत सी फ्री लॉन्चिंग वेबसाइट मिल जाएगी आपको उन वेबसाइट पर अपनी ईमेल आईडी की मदद से एक अकाउंट बनाना है अकाउंट बनाने के बाद आपको अपनी skill के हिसाब से प्रोफाइल पूरी कर लेनी है।

जैसे ही आप अपनी प्रोफाइल पूरी कर लेते हैं आपको वहां पर Find Gigs/Jobs का ऑप्शन देखने को मिलेगा जिसकी मदद से आप अपने स्किल के अनुसार किसी भी प्रोजेक्ट को Find कर सकते हैं और उस प्रोजेक्ट पर काम करके पैसे कमा सकते हैं। यहां पर आपको अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से हजारों की संख्या में प्रोजेक्ट देखने को मिल जाते हैं आप किसी भी प्रोजेक्ट को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं। ऐसी कई वेबसाइटें और प्लेटफ़ॉर्म हैं जहां आप फ्रीलांस काम पा सकते हैं। यदि आप ज्यादा भुगतान करने वाले ग्राहक ढूंढने में सक्षम हैं, तो आप दिन का 5000 रूपए से कही ज्यादा कमा सकते हैं।

Upwork, Fiverr और Freelancer जैसे कई ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म Freelancers को क्लाइंट और प्रोजेक्ट ढूंढने के अवसर प्रदान करते हैं।

5. वीडियो एडिटिंग करके पैसे कमाएं :

Youtube जैसे Platforms के पॉपुलर होने के बाद वीडियो और video editing का क्रेज काफी तेजी से बढ़ा है। आज यूट्यूब इतना ज्यादा पॉपुलर हो चुका है कि हर एक मिनट में एक नया YouTuber अपनी वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर रहा है और इससे लाखों रुपए कमा रहा है। ऐसे में बहुत से ऐसे बड़े-बड़े YouTuber और Companies हैं जिन्हें हमेशा एक video editor की आवश्यकता होती है जो उनके वीडियो को बेहतर तरीके से Edit कर सके और उनका समय भी बच सके।

अगर आप टेक्नोलॉजी में interest रखते हैं तो शायद आप Tech Bar और Technology Gyan जैसे Youtube channel को देखते होंगे अभी हाल ही में उन्होंने अपने community post में video editor की आवश्यकता के लिए पोस्ट डाली थी।

Video Editor

इसके अलावा बहुत सी ऐसी बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं जिन्हे हमेशा Video Editor की आवश्यकता होती है जो उनके Videos को बेहतर तरीके से Edit कर सके जिससे उनकी Reach बढ़ सके। अगर आपको वीडियो एडिटिंग नहीं आती तो आप यूट्यूब की मदद से Free मैं वीडियो एडिटिंग सीख सकते हैं आपको यूट्यूब पर बहुत से ऐसे Course मिल जाएंगे जहां पर Free में video editing के बारे में बताया गया है।

6. Ebook बेचकर पैसे कमाएं :

अगर आप Ebook के बारे में नहीं जानते तो मैं आपको बता दूं इसका पूरा नाम है इलेक्ट्रॉनिक बुक। यह एक ऐसी किताब होती है जिसे हमें फिजिकल रूप से खरीदना नहीं पड़ता है यह एक डिजिटल किताब होती है जिसे हम अपने स्मार्टफोन, कंप्यूटर या टैबलेट पर पढ़ सकते हैं। बदलते समय के साथ तकनीकी युग में लोग E-book पढ़ना ज्यादा पसंद करने लगे हैं क्योंकि आपको अपने साथ किसी प्रकार की किताब को लेकर घूमने की जरूरत नहीं है आपको बस अपना स्मार्टफोन या अपना लैपटॉप खोलना है और आपको जो भी E-book पढ़नी है आप आसानी से पढ़ सकते हैं।

eBook की बढती लोकप्रियता का फायदा उठाकर आप अपने ज्ञान को लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। यदि आपको किसी विषय पर अच्छी जानकारी है तो आप उस विषय पर एक e-book बना सकते हैं e-book बनाना कोई कठिन कार्य नहीं है आप ms word का उपयोग करके बहुत ही आसानी से इबुक बना सकते हैं।

अब बात आती है eBook से पैसे कमाने की, आप अपने द्वारा बनाए गए eBook को Amazon Kindle या Instamojo पर लिस्ट करवा सकते हैं जितने ज्यादा लोग आपकी ए बुक को खरीदेंगे आपकी कमाई उतनी ही ज्यादा होगी।

7. ऑनलाइन सर्वे करके पैसे कमाएं :

आप ऑनलाइन सर्वे करके भी अपना जेब खर्च निकाल सकते हैं आपको इंटरनेट पर बहुत ही ऐसी वेबसाइट मिल जाएगी जहां पर आपको उनके द्वारा दिए गए सर्वे को पूरा करना होता है और बदले में वह आपको कुछ पैसे देते हैं।

सर्वे के हिसाब से उनके द्वारा प्रदान किए जाने वाले पैसे भी अलग-अलग होते हैं अगर 20 से 30 मिनट के सर्वे में भाग लेते हैं तो आपको उसे कंपनी द्वारा ज्यादा पैसा दिया जाएगा क्योंकि वहां पर आप अपना ज्यादा समय दे रहे हैं लेकिन वही अगर आप 2 से 3 मिनट के सर्वे को पूरा करते हैं तो आपको मिलने वाली रकम कम होगी।

इसलिए आप अपने समय के अनुसार किसी भी सर्वे में भाग ले सकते हैं और उन्हें पूरा करके पैसे कमा सकते हैं काफी लोग यह सोचते हैं कि online survey website fake होती है लेकिन सभी वेबसाइटों के साथ ऐसा नहीं है कुछ वेबसाइट है आपको genuine तरीके से पैसे देती हैं मैं भी पैसे कमाने के लिए कुछ ऑनलाइन सर्वे वेबसाइट का उपयोग करता हूं जिनमें से मुझे YouGov surveys नाम की एक वेबसाइट है जो काफी सही लगती है इसमें सर्वे पूरा करने पर आपको कुछ पॉइंट से दिए जाते हैं जिन्हें आप आगे चलकर Paytm में असली रुपए के रूप में Withdrawal कर सकते हैं। ऐसे ही इंटरनेट पर बहुत सी वेबसाइट है जो आपको सर्वे पूरा करने पर पैसे प्रदान करते हैं।

8. दूसरों की वेबसाइट बनाकर :

जैसे-जैसे इंटरनेट पूरी दुनिया में फैल रहा है वैसे ही लोग अपने बिजनेस को इंटरनेट पर ऑनलाइन लेकर आना चाह रहे हैं ऐसे में काफी लोग ऐसे भी हैं जिन्हें ज्यादा टेक्निकल नॉलेज नहीं है और उन्हें नहीं पता कि वह अपने बिजनेस को ऑनलाइन कैसे लेकर आए और अपने बिजनेस के बारे में ऑनलाइन कैसे बता सकें।

ऐसे में अगर आप website developer हैं या आप wordpress website बनाना जानते हैं तो आप ऐसे लोगों के लिए वेबसाइट बना सकते हैं जिन्हें अपने बिजनेस से रिलेटेड ऑनलाइन वेबसाइट बनवानी होती है।

मैंने अपने आसपास ऐसे बहुत से लोगों को देखा है जिन्हें wordpress की नॉलेज है और वह वेबसाइट बनाना जानते हैं वह ऐसे लोगों को ढूंढते हैं जिन्हें अपने बिजनेस से रिलेटेड वेबसाइट बनवानी है और वह उनसे ₹4000 से ₹5000 चार्ज करते हैं जिसमें वह लगभग ₹700 से ₹800 का डोमेन और ₹2000 से ₹2500 की होस्टिंग खरीदने हैं और एक वेबसाइट बनाकर अपने क्लाइंट को दे देते हैं।

इस पूरे Process को करने के बाद वह अपने लिए लगभग ₹2000 बचा लेते हैं। और यह आज के समय में धीरे-धीरे पैसे कमाने का काफी अच्छा तरीका बनते जा रहा है अगर आपको भी वर्डप्रेस के बारे में जानकारी है और आप वेबसाइट या ब्लॉग बनाना जानते हैं तो आप भी ऐसे लोगों को ढूंढ सकते हैं जो अपने बिजनेस को ऑनलाइन लेकर जाना चाहते हैं और उनके लिए वेबसाइट बनाकर आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

मिलते-जुलते पोस्ट :

Leave a Comment