ऐसे कमाया जाता है Blog से पैसा | Blog Se Paise Kaise Kamaye

Blog Se Paise Kaise Kamaye : अगर आप भी Passive income करना चाहते हैं तो ब्लॉगिंग सबसे अच्छा विकल्प है, ऐसे बहुत सारे Bloggers हैं जो अपने Blog से रोजाना हजारों डॉलर कमा रहे हैं तो आप ब्लॉगिंग से कमाई कैसे कर सकते हैं इस Post में मैं आपको बताने वाला हूँ तो चलिए जानते हैं Blog Se Paise Kaise Kamaye..

Blogging क्या होती है :

ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाएं ये जानने से पहले ये जानना जरूरी है की Blogging होती क्या है, ब्लॉगिंग एक तरह की वेबसाइट होती है जिसमें बहुत सारी जानकारी होती है जब भी आप गूगल पर कोई टॉपिक Search हैं तो आपको Search Results पर उससे संबंधित वेबसाइटें नजर आती हैं, गूगल आपको जानकारी नहीं दिखाता बल्कि गूगल आपको उस जानकारी से सम्बंधित वेबसाइट दिखाता है और उन्ही Websites पर जब आप क्लिक करते हैं तो आप एक विशेष वेबसाइट में पहुंच जाते हैं जहां पर आपको अपनी Query से सम्बंधित जानकारी जानने को मिलती है।

लेकिन शायद आपने ध्यान दिया होगा की वहां पर आपको जानकारी के साथ-साथ कुछ विज्ञापन भी दिखाए जाते हैं तो दोस्तो यही मुख्य स्रोत है होता है ब्लॉगिंग से कमाई करने का, अब दोस्तो आप सोच रहे होंगे कि विज्ञापन से कोई कितने पैसे कमा सकता है? शायद 5000 रूपए या 10000 रूपए?

नहीं दोस्तो, अगर आपको ब्लॉगिंग के बारे में थोड़ी भी जानकारी होगी तो आपने Amit Agrawal का नाम जरुर सुना होगा उन्होंने अपने ब्लॉगिंग की शुरुआत वर्ष 2004 से की थी और एक रिपोर्ट के अनुसार आज वह अपने ब्लॉग से प्रति माह $90,000 की कमाई करते हैं। भारतीय रुपयों में बात करें तो यह लगभग 75 लाख रूपए होते है और यह कोई छोटी रकम नहीं है।

ऐसे ही एक ब्लॉगर हैं जिनका नाम Harsh Agrawal हैं जो काफी यंग हैं, उनकी उम्र 30 के आस पास होगी, वो अपने Blog से प्रति माह $60,000 के आस पास कमाते हैं। जो भारतीय रूपों में महीने का लगभग 50 लाख रुपए होता है।

Blogging की शुरुआत कैसे करें :

चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि आप अपना ब्लॉग कैसे शुरू कर सकते हैं। ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको C++ या HTML में किसी प्रकार के नॉलेज की कोई जरूरत नहीं है हालांकि अगर आपको इनके बारे में जानकारी है तो बहुत अच्छी बात है, इसके अलावा अगर आपको कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज है तो आपके लिए एक ब्लॉग शुरू करना काफी आसान है।

आप चाहे तो blogger.com की मदद से अपना एक Free Blog बना सकते हैं जिस पर आपको कोई भी इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है आप इस प्लेटफार्म पर फ्री में Blog बनाने के साथ-साथ कंटेंट पब्लिश कर सकते हैं अगर आप बेहतर तरीके से SEO करते हैं तो आपका Blog गूगल के search result में भी जल्दी दिखने लगेगा और आपके Blog पर ट्रैफिक आने लगेगा।

हालांकि मैं इस तरीके को ज्यादा रिकमेंड नहीं करूंगा क्योंकि अगर आप ब्लागिंग में जल्दी सफल होना चाहते हैं तो आपको थोड़े पैसे इन्वेस्ट करके WordPress से अपने Blog की शुरुआत करनी चाहिए यह केवल मैं नहीं कह रहा बल्कि ऐसे बहुत से बड़े-बड़े Bloggers हैं जो WordPress का उपयोग करने की सलाह देते हैं क्योंकि यह उपयोग में आसान है और आप इसे अपनी तरह से कस्टमाइज्ड भी कर सकते हैं और इसमें बहुत से ऐसे Plugins भी इंस्टॉल किए जा सकते हैं जो आपके SEO को बेहतर बनाते हैं जिससे Google के 1st Page में आने की संभावना बढ़ जाती है।

WordPress पर Blog बनाने के लिए आपको एक Domain की आवश्यकता होगी जिसकी कीमत लगभग ₹500 से ₹600 होती है और एक होस्टिंग जिसकी कीमत लगभग ₹1200 से ₹1500 होती है जिसका उपयोग आप एक साल के लिए कर सकते हैं अगर मैं आपको कुछ बेहतरीन और सस्ती होस्टिंग का सुझाव दूं तो आप MyGlobalHost पर जाकर उनके प्लान देख सकते हैं मैं आपको केवल इसी होस्टिंग का सुझाव इसलिए दे रहा हूं क्योंकि मैं खुद उनकी होस्टिंग 3 सालों से Use कर रहा हूं। मुझे आजतक कोई परेशानी नहीं हुई।

Blog पर Ads कैसे आते हैं :

अब आपके दिमाग में एक सवाल आ रहा होगा कि आपके ब्लॉग में विज्ञापन कहां से आएंगे तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की विज्ञापन के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप सबसे पहले अपने ब्लॉग को तैयार करें, कुछ अच्छी पोस्ट लिखकर Publish करें, उसके बाद आप Google Adsense के लिए Apply कर सकते हैं, एक बार आपको Approval मिल जाता है तो आपके ब्लॉग में विज्ञापन दिखाई देने लगेंगे और आपकी कमाई भी होने लगेगी।

लेकिन अगर आपको ऐडसेंस अप्रूवल नहीं मिलता है तो टेंशन की कोई जरूरत नहीं है, ऐसी बहुत सारी एजेंसियां हैं जो Blog पर विज्ञापन दिखाने के पैसे देती हैं जैसे Media.net, Ezoic, Propeller Ads आदि। हालाँकि इनका उपयोग तभी करे जब आपको Google Adsense Approval नहीं मिल रहा हो।

सबसे पहले आपको अपना एक ब्लॉग बनाना है, उसके बाद आपको उसमें कुछ आर्टिकल लिखना है, उसके बाद आपको गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई करना है, अगर आप बिना आर्टिकल लिखे Adsense के लिए अप्लाई करते हैं तो गूगल पर आपके ब्लॉग को Approve नहीं करेगा, जब आप कुछ Articles लिखने के बाद Apply करेंगे तो आपको यक़ीनन ही Approval मिल जायेगा और आपके ब्लॉग में विज्ञापन आने लगेंगे।

एक बार आपके ब्लॉग में विज्ञापन आने लगेंगे तो आपको कोशिश करनी है की विज्ञापन को ज्यादा से ज्यादा लोग देखें ऐसे में लोग आपके ब्लॉग पर Ads देखने तो नहीं आएंगे इसलिए आपको कोशिश करनी है कि आप ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल लिखे और उसमे ज्यादा जानकारी देने का प्रयास करें। आपके Blog पर ज्यादा आर्टिकल होंगे तो विजिटर जो आपके ब्लॉग पर आएगा वो ज्यादा देर तक आपके ब्लॉग में टाइम स्पेंड करेगा जिससे वो आपके ब्लॉग की जानकारी के साथ-साथ आपके ब्लॉग के विज्ञापन को भी ज्यादा देर तक देखेगा जिससे आपकी कमाई बढ़ेगी।

इसलिए कोशिश करनी है कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पर आएं यानी कि ज्यादा Traffic आपके ब्लॉग पर आए क्योंकि जितने ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पर आएंगे उतने ज्यादा लोग आपके विज्ञापन को देखेंगे और उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।

एक और बात मैं आपको बताना चाहूंगा की केवल Ads ही Blog से पैसे कमाने का एकमात्र साधन नहीं है जैसे ही आपका Blog थोड़ा पॉपुलर होता है तो आपको Sponsorship और Promotion के लिए कई सारे Mail आने लगते हैं जो आपके Blog से Backlinks के लिए आपको काफी अच्छे खास से पैसे प्रदान करते हैं।

Blog की शुरुवात किस Nich में करें :

Blogging में सफल होने का ये एक काफी महत्वपूर्ण Factor है क्यूंकि अगर आप सही दिशा में ब्लॉग्गिंग करते हैं तभी आप सफल हो पाएंगे। सफल होने के लिए आपको किसी एक ऐसे Nich पर Blog बनाना होगा जिसकी Demand आज के समय में ज्यादा हो। इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका आपके रूचि की भी होती है। अगर आपको किसी विषय पर अच्छी जानकारी और रूचि है तो सफलता के Chance बढ़ जाते हैं।

आप Education, Jobs, AI News, Traveling पर अपना Blog बना सकते हैं जो आजके समय में ट्रेंड पर हैं। इसके अलावा आप कोई Evergreen Nich भी चुन सकते हैं जिसके बारे में लोगों द्वारा लंबे समय तक पढ़ा जाता हो जैसे आप टेक्नोलॉजी का ऐसा भाग ले सकते हैं जो एजुकेशन से रिलेटेड हो। यह सब आपका निर्भर करता है कि आप किस तरीके से रिसर्च करके अपने Blog की शुरुआत करते हैं।

Blog से पैसे कैसे कमायें :

अब बात करते हैं अपने Main टॉपिक की जो है Blog Se Paise Kaise Kamaye, वैसे ज्यादातर तरीके मैंने आपको ऊपर पहले ही बता दिए हैं। लेकिन मैं आपको एक बार फिर से याद दिलाना चाहूंगा कि Blog से पैसे कमाने का सबसे बेहतर तरीका Google Adsense है और ज्यादातर ब्लॉगर Google Adsense से ही पैसे कमाते हैं।

Blog से पैसे कमाने का दूसरा तरीका है Sponsorship, हालांकि यह तरीका आपके लिए तभी काम करेगा जब आप अपने Blog को थोड़ा पॉपुलर कर चुके होंगे और उस पर ठीक-ठाक ट्रैफिक भी आ रहा होगा। Sponsorship से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है Sponsorship के लिए Brand खुद आपको Mail या Comment के जरिए Reach Out करते हैं और आपके Blog पर Backlink या Promotion के लिए आपको अच्छे खासे पैसे देने को तैयार रहते हैं आपके Blog पर जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा उसी हिसाब से वह आपको पैसे प्रदान करेंगे।

Popular Posts :

Leave a Comment