Graphic Design करके कमाएं महीने के लाखो रूपए | Graphic Design se Paise kaise Kamaye

आप सभी जानते हैं आज बदलती टेक्नोलॉजी ने हमें पैसे कमाने के कई अलग-अलग रास्ते उपलब्ध कराए हैं और उनमें से एक है Graphic Designing.. अगर आप ग्राफिक डिजाइनिंग की Skill को सीख लेते हैं तो आप आने वाले समय में काफी अच्छे पैसे कमाने में सफल हो सकते हैं और अपने जीवन को पहले से कहीं ज्यादा बेहतर बना सकते हैं।

अगर आपमें creativity कूट-कूट कर भरी है और आप डिजिटल दुनिया में अपना नाम बताना चाहते हैं तो ग्राफिक डिजाइनिंग आपके लिए पैसे कमाने का एक काफी बेहतरीन तरीका हो सकता है। अगर आपने ग्राफिक डिजाइनिंग के बारे में पहले नहीं सुना तो आपके मन में यह ख्याल जरूर आ रहा होगा कि आखिर “ग्राफिक डिजाइनिंग होती क्या है” तो इसके लिए आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है मैं आपको इस Blog Post में बताऊंगा कि Graphic designing kya hoti hai और Graphic Design se Paise kaise Kamaye तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

ग्राफिक डिजाइनिंग का मतलब है visually appealing graphics, images और designs बनाने की एक कला। ग्राफिक डिजाइनिंग की मदद से आप किसी भी चीज को visually attractive और बहुत ज्यादा impactful बना सकते हैं जैसे की websites या social media handles के लिए logos, posters, websites या Social media posts..

आपने इंटरनेट या सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत से Logo या Thumbnails देखे होंगे जो देखने में काफी attractive लगते हैं और उस पर हम क्लिक किए बिना नहीं रह पाते। हम देखना चाहते हैं कि उसके अंदर कंटेंट क्या है दरअसल इस प्रकार के Thumbnails या Logos को एक ग्राफिक डिजाइनर के द्वारा ही तैयार किया जाता है और वह इस चीज के लिए काफी अच्छे पैसे चार्ज करता है।

सबसे पहले मैं आपके सामने एक बात साफ करना चाहूंगा कि ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए आपको किसी बड़े इंस्टिट्यूट या डिग्री की जरूरत नहीं है आप इंटरनेट पर मौजूद फ्री ऑनलाइन ट्यूटोरियल और कोर्सेज को देखकर भी ग्राफिक डिजाइनिंग सीख सकते हैं बस आपको अपने क्रिएटिव माइंड का उपयोग करना है।

ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए बस आपको क्रिएटिविटी, डिजाइन सॉफ्टवेयर का नॉलेज और technical skills की जरूरत होती है और यह सभी चीज़ें आपके लिए इंटरनेट पर फ्री में उपलब्ध है। इसलिए आप इंटरनेट पर मौजूद इन चीजों का लाभ उठाएं और अपने स्किल को बढ़ाएं।

अब आते हैं असल सवाल पर कैसे आप ऑनलाइन ग्राफिक डिजाइनिंग के जरिए पैसे कमा सकते हैं एक बार जब आपको ग्राफिक डिजाइनिंग में अच्छी नॉलेज हो जाती है तो आप कई तरीकों से ऑनलाइन अर्निंग कर सकते हैं जिनके बारे में मैं आपको नीचे बताने वाला हूं।

1. Freelancing :

Freelancing ग्राफिक डिजाइनर के लिए ऑनलाइन पैसे कमाने का एक काफी पॉपुलर और flexible तरीका है फ्रीलांसर अपने क्लाइंट्स के लिए ग्राफिक डिजाइनिंग कर सकते हैं और उनसे इस काम के लिए अपने Efforts और कार्य के अनुसार पैसे चार्ज कर सकते हैं। आप Upwork, Fiverr और Freelancer जैसे प्लेटफार्म पर अपनी एक अच्छी प्रोफाइल बना सकते हैं और उसपर अपने skills को showcase करके पैसे कमा सकते हैं।

freelancing

हालांकि आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि किसी भी फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म पर आपको अपनी प्रोफाइल में अपनी skills और experience को बेहतर तरीके से highlight करना होगा और अपने best work samples और detailed descriptions भी उसमें include करें। इससे क्लाइंट्स आपको बेहतर तरीके से समझ पाएंगे और वह जान पाएंगे कि आपको इसमें कितनी नॉलेज है।

2. खुद की वेबसाइट बनाएं :

जब आप ग्राफिक डिजाइनिंग में अच्छी नॉलेज हासिल कर लेते हैं तो आप अपनी खुद की एक वेबसाइट बनाकर अपने डिजाइंस को directly customers को बेच सकते हैं। यह एक long-term investment होता है जो आपको अपना ब्रांड बिल्ड करने और direct sales generate करने में मदद करता है।

इसके लिए आपको शुरुआत में एक सूटेबल डोमिन और एक होस्टिंग खरीदनी पड़ेगी उसके बाद आपको अपनी वेबसाइट को professional और user-friendly बनाना पड़ेगा इसके लिए आप WordPress जैसे प्लेटफॉर्म्स का use कर सकते हैं।

create website

इसके बाद आपको अपनी वेबसाइट पर e-commerce store setup करना पड़ेगा जहां पर आप अपने प्रोडक्ट को list कर सकते हैं। ऐसा करके आप अपने ब्रांड और वेबसाइट पर complete कंट्रोल रख सकते हैं। इसमें Middleman fees न होने के कारण आप higher profits कमा सकते हैं और इसके साथ ही डायरेक्ट कस्टमर इंटरेक्शन से आप better relationships build कर सकते हैं।

3. Online Marketplaces पर अपने डिजाइन को बेचकर पैसे कमाए :

Online Marketplace भी ग्राफिक डिजाइंस को बेचकर ऑनलाइन पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है आप अपने डिजाइंस को डिजिटल प्रोडक्ट्स के रूप में क्रिएट करके Etsy, Redbubble, Society6 जैसे मार्केटप्लेस पर लिस्ट कर सकते हैं जैसे ही आपका डिजाइन किसी को पसंद आता है और वह उस डिजाइन को खरीदता है आपको तुरंत उसकी पेमेंट मिल जाती है।

चलिए मैं आपको इन तीनों Marketplace के बारे में थोड़ा सा बता देता हूं जिससे आप इन्हें समझकर इन पर अपने ग्राफिक डिजाइंस को लिस्ट कर पाए।

Etsy : यहां पर आप अपने custom graphics, digital prints और illustrations बेच सकते हैं।

Redbubble : इस प्लेटफार्म पर आप अपने डिजाइंस को t-shirts, mugs, stickers और दूसरे merchandise पर sell कर सकते हैं।

Society6 : यहां पर आपके designs prints home decor items, और lifestyle products पर सेल होते हैं।

4. Graphic Design सिखाकर पैसे कमाए :

ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो ऑनलाइन Platforms से ना सीखकर किसी व्यक्ति से नॉलेज लेना पसंद करते हैं ऐसे में अगर आपको ग्राफिक डिजाइनिंग की अच्छी खासी नॉलेज हो चुकी है और आपमें teaching skills भी है तो आप ऑफलाइन ग्राफिक डिजाइनिंग की क्लास भी दे सकते हैं इसके अलावा आप ऑनलाइन courses क्रिएट कर सकते हैं जिन्हें आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं।

अपने कोर्स को Udemy, Skillshare या Teachable पर अपलोड कर सकते हैं और अपने एफर्ट्स के अनुसार इस कोर्स का एक सही Price सेट कर सकते हैं।

ये थे कुछ ऐसे तरीके जिसकी मदद से आप ग्राफिक डिजाइनिंग करके ठीक-ठाक कमाई कर सकते हैं आज इस डिजिटल दुनिया में पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है, मैंने अक्सर लोगों को देखा है कि वह आज भी नौकरी के पीछे भाग रहे हैं। लेकिन अगर आप अपनी स्किल पर थोड़ा ध्यान दें और कुछ नया सीखने पर फोकस करें तो आप इन चीजों के जरिए भी इतना पैसा कमा पाएंगे जितना आप किसी नौकरी से नहीं कमा सकते। इसलिए अपनी स्किल्स को बढ़ाइए और अपने माइंडसेट को थोड़ा सा बदलिए।

Leave a Comment