2024 में Students के लिए पैसे कमाने के जबरदस्त तरीके | Ek Student Paise Kaise Kamaye

Ek Student Paise Kaise Kamaye : दोस्तों पैसा तो हर किसी को चाहिए होता है चाहे वो कोई बड़े से बड़ा बिजनेसमैन हो या कोई स्कूल जाता स्टूडेंट हो, वैसे तो उम्र में बड़े होने के बाद पैसे कमाने के लिए कई तरिके सामने आ ही जाते हैं जिससे हम ठीक-ठाक या शायद और भी ज्यादा पैसा कमा कर अपनी जिंदगी को ज्यादा सुविधाओं के साथ जी सकते हैं।

लेकिन समस्या यह है कि बच्चे अपनी Middle Age में पैसे कमाने के लिए क्या करें क्यूंकि उस समय तो उनकी उम्र 18 वर्ष भी नहीं हुयी होगी और इसके चलते कोई कंपनी में नौकरी तो आपको देगा नहीं और पढ़ाई छोड़ नहीं सकते। तो ऐसा क्या करें कि पढ़ाई के साथ-साथ बस कुछ समय Invest करके अच्छा खासा पैसा बनाया जाए वो भी घर बैठे बैठे। ये शायद किसी सपने से कम नहीं है लेकिन जब से Online Market आया है तब से सब कुछ बदल गया है।

इससे नयी Opportunities सामने आ चुकी हैं जिससे आज बच्चा-बच्चा भी घर बैठे अच्छा पैसा कमा रहा है। इसलिए आज डिग्री के लिए Just a Peace of Paper वाली कहावत बिलकुल सही बैठती है तो चलिए अब जानते हैं उन तरीको को जिसके जरिए Student भी घर बैठे अपनी Pocket money या इससे कहीं ज्यादा पैसे आसानी से कमा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं आखिर Ek Student Paise Kaise Kamaye..

1. YouTube से पैसे कमाएं :

दोस्तों पैसा कमाने का सबसे बेहतर तरीका तो यूट्यूब ही है YouTube एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां अनपढ़ आदमी भी जिन्हें ठीक से कभी हिंदी बोलनी भी नहीं आती थी वो भी आज YouTube से अच्छा पैसा कमा रहे हैं। अपने बचपन में वो कहानी तो जरूर सुनी होगी जिसमें एक बैलगाड़ी वाले की बैलगाड़ी एक गड्ढे में फंस जाती है इसके बाद वह बैठकर भगवान को कोसता रहता है कि मेरी बैलगाड़ी इस गड्ढ़े से कैसे निकलेगी मेरी बैलगाड़ी को गड्ढे से निकालो, लेकिन वह उस बैलगाड़ी को निकालने के लिए बिल्कुल भी प्रयास नहीं करता।

तभी उसके सामने एक व्यक्ति आता है और बोलता है तुम बैलगाड़ी को निकालने का प्रयास तो करो जब तुम बैलगाड़ी को निकालने का प्रयास करोगे तभी ईश्वर भी तुम्हारी मदद करेंगे ठीक इसी प्रकार अगर आप भी यूट्यूब चैनल बना लेते हैं और आप उसपर success नहीं होते तो हार मानने के बजाय एक बार और प्रयास कीजिए।

अगर आपका कोई एक वीडियो भी चल जाता है तो आप केवल उस वीडियो की मदद से अपने चैनल पर ढेर सारे Subscribers और Views प्राप्त कर सकते हैं। लेकिन हां, अगर आप बहुत सारे प्रयास कर चुके हैं और आप चाहते हैं कि अब मुझे इसके अलावा किसी दूसरे तरीके से Try करके पैसे कमाना है तो यह भी बिल्कुल संभव है आप इसके अलावा दूसरे तरीकों पर काम करके बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं। यूट्यूब पर Youtuber बनने के अलावा भी बहुत से तरीके हैं जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं। चलिए अब मैं आपको उन सभी तरीकों के बारे में बताता हूं जिसकी मदद से आप काफी अच्छे खासे पैसे बना सकते हैं।

2. Content और Story Writing करके पैसे कमाएं :

Content और Story Writing पूरा आपके Skill पर आधारित है जैसे आपने देखा होगा कि बहुत से लोगों को मनगढ़ंत कहानियां बनाने का शौक होता है और वह इसमें काफी माहिर होते हैं अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आप इस फील्ड के किसी भी story creator को contact करके उन्हें अपना सैंपल भेज सकते हैं और आसानी से काम प्राप्त कर सकते हैं इसमें आपको केवल दो ही चीजों की Requirement रहेगी पहले आपकी Skill पर आपकी अच्छी पकड़ और दूसरा आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए स्मार्टफोन होना तो आज के समय में आम बात हो गई है आज बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशन भी है जिन पर आप कहानियां और किस्से लिखकर पैसे कमा सकते हैं और इससे भी महीने के ₹10,000 से ₹15,000 आसानी से कमाया जा सकता है।

केवल यही नहीं, अगर आप शुरुआत में ₹2000 के आसपास अपनी Hosting और Domain में invest कर सकते हैं तो आपको अपना खुद का एक Blog बनाना चाहिए जिस पर आप कहानी और किस्से लिख सकते हैं और जब आपकी कहानियों को पढ़ने लोग आपके Blog पर आने लगेंगे तो आप उस Blog से काफी अच्छी कमाई करने लगेंगे अगर आपके Blog पर महीने का लगभग 50000 का ट्रैफिक भी आने लगता है तो आप आसानी से ₹20,000 से ₹30,000 महीने के कमा सकते हैं।

3. Editing और डिजाइनिंग करके पैसे कमाएं :

कुछ लोगो की creativity Videos के साथ काफी अच्छी होती है, उन्हें Animation और Designing का चस्का होता है इस काम को करने में उन्हें मजा आता है और वो इसमें काफी माहिर भी होते हैं, दुनिया की कोई भी वीडियोग्राफी हो उसे editor के द्वारा ही edit किया जाता है।

अगर आप एक अच्छे video editor हैं और अपने काम को लेकर पूरी तरह से समर्पित हैं तो महीने का 20 से 25 हज़ार घर बैठे कामना कोई बात नहीं है अब इसके जरिए भी ऑनलाइन काम करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं बाकी इनका इस्तेमाल आप अपनी ऑफलाइन दुनिया में भी कर सकते हैं या आप सोशल मीडिया पर कई वेबसाइटों के लिए भी काम कर सकते हैं।

Fiverr और Upwork जैसे Freelancing Platforms पर Editor और डिज़ाइनर की डिमांड बहुत बड़ी मात्रा में होती है आप वहां अपना Account बनाइए और पैसे कमाइए।

4. SEO स्पेशलिस्ट बनकर पैसे कमाएं :

अगर आप यूट्यूब या गूगल का नियमित रूप से उपयोग करते हैं तो अक्सर आप अपने कंटेंट को देखने के लिए कुछ ना कुछ सर्च करते होंगे और इसी को समझने और रिप्रेजेंट करने का काम करता है एक SEO स्पेशलिस्ट।

ये Skill बहुत ही शक्तिशाली हथियार की तरह साबित हो सकता है क्योंकि बात चाहे अपने वीडियो को टॉप पर Rank कराने की हो या अपने Blog या वेबसाइट को Google Search की 1st Position पर लाने की हो यहां पर एक SEO स्पेशलिस्ट की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

इसलिए ये Skill डिमांडिंग होने के साथ-साथ high payable यानी सबसे ज्यादा पैसे देने वाली फ्रीलांसिंग स्किल भी है, इसको सीखने के लिए आप किसी भी अच्छे कोर्स को खरीद कर उससे सीख सकते हैं या आजकल तो आपको यूट्यूब में ही बहुत सारे फ्री SEO वीडियो देखने को मिल जाते हैं आप उनकी भी मदद ले सकते हैं इसके साथ ही आप इन्हें खुद भी Practically कर सकते हैं।

5. एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाएं :

अब पढाई के साथ साथ पैसे कमाने का अगला जो सबसे बेहतरीन तरीका है वो है Affiliate Marketing.. क्योंकि साथ-साथ आपको पढ़ाई भी करनी है और पैसे कमाना तो जरूरी ही है। Affiliate Marketing के बारे में बेसिक जानकारी तो आपको पता ही होगी। अगर नहीं पता तो कोई बात नहीं में आपको बता देता हूँ।

अगर सरल शब्दों में Affiliate Marketing को समझे तो, किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को Social media platforms के जरिए बेचने पर आपको कंपनी द्वारा उस प्रोडक्ट के लिए कुछ कमीशन दिया जाता है उसे ही Affiliate Marketing कहते हैं।

जैसे आपने अक्सर यूट्यूब पर कोई वीडियो देखते हुए नोटिस किया होगा कि कुछ वीडियो के Description में कुछ products के Link होते हैं और यूट्यूब पर अक्सर ऐसा कहते हैं कि अगर आपको यह प्रोडक्ट चाहिए तो आप इसे हमारे Link से Buy कीजिए। वह ऐसा इसलिए कहते हैं क्योंकि अगर आप उन लिंक पर क्लिक करके कोई भी प्रोडक्ट खरीदते हैं तो उसका कुछ कमीशन उस YouTuber को मिलता है।

इससे पहले मैंने आपको जो तरीके बताये थे उनपर आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी लेकिन यहाँ पर बस आपको एक अच्छा Group चाहिए जो आपके Products को खरीदने में रूचि रखें। या फिर आपको एक इनफ्लुएंसर बनना होगा जिसमें आपके कुछ followers हों या फिर आपको खुद मार्केट को समझ कर प्रोडक्ट को एकदम डिमांडिंग लोगों तक पहुंचाना होगा।

और बस आपका काम हो गया आप अपने प्रोडक्ट को जितने ज्यादा लोगों तक प्रमोट करेंगे आपको उतना ही ज्यादा कमीशन मिलेगा और आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा सकेंगे। यहां पर आपको सबसे पहले लोगों के साथ विश्वास बनाना जरूरी है आप लोगों को ऐसे प्रोडक्ट प्रमोट करें जो अच्छे हो अगर कोई व्यक्ति आपके द्वारा प्रमोट किए गए प्रोडक्ट को एक बार खरीदता है और उस व्यक्ति को वह प्रोडक्ट पसंद आता है तो वह आपके Link से ही दोबारा भी प्रोडक्ट खरीदना पसंद करेगा आपकी केवल एक बार की मेहनत से आपको लगातार फायदा होता रहेगा।

ऐसा करने से आपके दिन के ₹700 से ₹800 तो आसानी से बन जाएंगे और अगर आप इसमें ज्यादा Effort लगाते हैं तो आप इसे ज्यादा भी कमा सकते हैं। लेकिन अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग से दिन के ₹500 भी कमाते हैं तो एक स्टूडेंट के रूप में यह एक काफी अच्छी कमाई है।

6. EBook बनाएं और पैसे कमाएं :

लिखना एक बहुत बढ़िया हुनर है और इसी हुनर का फायदा उठाकर आप एक बहुत अच्छी EBook पब्लिश कर सकते हैं। आपके द्वारा लिखी गई किताब पब्लिश होने के बाद आपको लगातार पैसे बनाकर देते रहेगी इसमें पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं होती है आप उस किताब से हजारों रुपए कमा सकते हैं या लाखों रुपए भी कमा सकते हैं। और बैठे हुए आपको ₹10 भी मिल रहे हैं तो मेरी ख्याल से इसमें कोई बुरी बात नहीं है। लेकिन इसके लिए आपको पहले किताबें पढ़नी पड़ेगी उन किताबों में क्या लिखा है उन्हें समझना पड़ेगा आपको अच्छी किताब पढ़नी है और उन्हें समझना है। जिसके बाद ही आप एक अच्छी किताब लिख सकेंगे।

7. Explanation Writer बनकर पैसे कमाएं :

ये भी एक तरह से कंटेंट राइटिंग का हिसा है लेकिन ये आसान है, क्योंकि इसमें आपकी क्रिएटिविटी नहीं लगती है, इसके अलावा यूट्यूब पर एक और कैटेगरी है Movie Explanation की, जिसके भी कई सारे क्रिएटर्स हैं जो हर दिन नई हॉलीवुड फिल्में या वेब सीरीज को explain करते हैं क्योंकि अब लिखना आपके लिए और भी आसान हो गया है कि जो कुछ सामने स्क्रीन पर दिखेगा बस उसे कॉपी पेस्ट करना है तो मेरे ख्याल से इसे अच्छी बात तो कुछ और हो ही नहीं सकती।

अंतिम शब्द :

दोस्तों मैने आपको ऊपर पैसे कमाने के जितने भी तरीके बताएं वह सभी तरीके आज और आने वाले समय में काफी ज्यादा डिमांड में रहेंगे। इसलिए अगर आप इन तरीकों पर आज से ही काम करते हैं तो आपको आगे चलकर बेहतर परिणाम देखने को मिल सकते हैं मुझे आशा है कि आपको यह सभी तरीके काफी पसंद आए होंगे और आप इन पर जरूर ही काम करना शुरू कर देंगे बाकी अगर आपके कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट में जरूर पूछें।

Leave a Comment