Review से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीके | Review se Paise Kaise Kamaye

Review se Paise Kaise Kamaye यह सवाल आजकल लोगों के मन में ज्यादा उठने लगा हैं आजकल की ऑनलाइन दुनिया में हर कोई अपने Opinions को शेयर करके पैसे कमाने के रास्ते खोज रहा है और ऐसा हो भी क्यों ना, आजकल के इस डिजिटल युग में यह जरूरी है क्योंकि आज के समय में पैसे कमाने का केवल एक रास्ता ही नहीं बल्कि ढेरों रास्ते खुल चुके हैं इसलिए आप किसी भी एक चीज पर निर्भर नहीं रह सकते आप हर प्रकार के काम करके पैसे कमा सकते हैं।

आप कभी ना कभी रेस्टोरेंट जाते होंगे और वहां का स्वादिष्ट खाना खाते होंगे, या फिर आपने कोई latest smartphone लिया और आप उसे उपयोग करने के बाद किसी भी प्लेटफार्म पर उसका रिव्यू दे देते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है आप अपने महत्वपूर्ण Review शेयर करके पैसे भी कमा सकते हैं जी हां, ये आज के समय में संभव है और आज हम इस Blog Post में इसी विषय पर बात करने वाले हैं कि Review se Paise Kaise Kamaye..

तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए कुछ मजेदार तरीकों के बारे में बात करते हैं जिसकी मदद से आप Review देकर पैसे कमा सकते हैं।

1. Affiliate Marketing के जरिए Review लिखकर पैसे कमाए :

Affiliate Marketing के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे यह आज के समय में पैसे कमाने का एक बहुत महत्वपूर्ण जरिया बना हुआ है इसके जरिए आज लोग भारत के एक कोने में बैठे लाखों रुपए कमा रहे हैं। फिर भी मैं आपको थोड़ा सा इसके बारे में समझा देता हूं दरअसल Affiliate Marketing एक ऐसा Online business model है जिसमें आप किसी दूसरे कंपनी या Brand के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करके उससे कमिशन Earn कर सकते हैं।

Review se Paise kamane ke tareeke

यह commission डिपेंड करता है कि आप किस कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट कर रहे हैं अगर वह प्रोडक्ट Expensive है तो आपको कमीशन भी अच्छा खासा देखने को मिलेगा।

अब मान लीजिए आपके पास अपना एक Blog है और हाल ही में अपने एक नया Earphone लिया और आपको वह Earphone पसंद आया सब कुछ दिन उपयोग करने के बाद आप उसके बारे में एक्सपीरियंस कर चुके हैं तो अब आप अपने Blog में उसके बारे में अपना एक in-depth Honest Review लिख सकते हैं और उस रिव्यू में आप अपना एफिलिएट लिंक लगा सकते हैं।

उस समय भारत में ही ऐसे बहुत से लोग होंगे जिन्हें एक अच्छे Earphone की तलाश होगी और ऐसे में अगर उन्हें आपका Blog दिख जाता है जहां पर आपने Earphone से संबंधित अपने एक्सपीरियंस से शेयर किए हैं और अपना रिव्यू दिया है तो लोग उसे प्रोडक्ट को खरीदने में रुचि जरूर दिखाएंगे और जैसे ही कोई व्यक्ति उसे प्रोडक्ट को खरीदेगी तो आपको उसका कमिशन मिलेगा और आप पैसे कमाएंगे।

ऊपर मैंने आपको केवल Blog का Example बताया अगर आपके पास Blog नहीं है तो चिंता की कोई बात नहीं है आप YouTube videos, social media posts, email marketing के जरिए भी अपने उस प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

इसमें आपको सिर्फ अपने ऑडियंस के साथ honest और valuable reviews share करने हैं जिससे लोगों को सही information मिले, इससे उनका विश्वास आप पर बनेगा और वह आपके द्वारा review किए गए प्रोडक्ट को खरीदने में ज्यादा रुचि दिखाएंगे।

अब बात आती है की वो कौन से प्लेटफार्म हैं जो Affiliate Marketing के लिए अच्छा Commission देते हैं। तो इसके लिए आप Amazon Associates, ShareASale, Commission Junction और ClickBank को Choose कर सकते हैं और इनके Products को Promote करके पैसे कमा सकते हैं।

2. YouTube पर Review करके पैसे कमाए :

आज के समय में आप जानते ही है कि YouTube आज के समय में कितना बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है आज अगर किसी व्यक्ति को किसी विषय से संबंधित जानकारी चाहिए होती है तो वह सीधे YouTube पर ही जाता है क्योंकि वहां पर उसे प्रैक्टिकल नॉलेज देखने को मिलती है।

अगर आप वीडियो कंटेंट क्रिएट करने में माहिर हैं तो आप अपनी वीडियो के जरिए भी किसी प्रोडक्ट का Review करके उससे कमीशन के तौर पर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाना होगा इसके बाद आप जिस प्रोडक्ट का Review करना चाहते हैं उसके बारे में अच्छे से बताएं।

अगर आप अपने वीडियो में उस प्रोडक्ट के बारे में पूरी ईमानदारी के साथ बात करते हैं और उसके बारे में एक-एक चीज अच्छे से बताते हैं तो जो लोग उस प्रोडक्ट को खरीदने वाले हैं वह आपके affiliate link से उस प्रोडक्ट को जरूर खरीदेंगे जिससे आपको अच्छा खासा कमीशन देखने को मिलेगा। यहां पर मैं आपको एक बात और बताना चाहूंगा कि आप वीडियो तो यूट्यूब पर बनाएंगे लेकिन उससे पैसे कमाने के लिए आपको किसी कंपनी का Affiliate Program Join करना होगा और जिस कंपनी के प्रोडक्ट को आप promote कर रहे हैं उसके affiliate link को अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में Add करना होगा जिससे लोग उस प्रोडक्ट तक आसानी से पहुंच पाएंगे और उससे आपकी कमाई होगी।

हालांकि जब आप अपने Youtube channel पर ढेर सारे products के Review कर देते हैं और लोग आपके वीडियो को देखना पसंद करते हैं तो आप यूट्यूब के जरिए भी अच्छे खासे पैसे कमाने लगेंगे, यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए बस आपको अपने चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स पूरे करने हैं और 3000 घंटे का watch time पूरा करना होता है जैसे ही आप यूट्यूब के इन सभी Criteria को पूरा कर लेते हैं तो आप यूट्यूब से भी पैसे कमाने लगते हैं।

इसलिए दोस्तों इसमें पोटेंशियल तो बहुत है बस आपको कंसिस्टेंसी के साथ काम करना है और अपना Honest Review लोगों के साथ शेयर करना है।

3. Blogging से Review करके पैसे कमाए :

कई लोग ऐसे होते हैं जो किसी प्रोडक्ट को खरीदने के लिए कई जगहों पर उसके बारे में सर्च करते हैं और उसके बारे में अधिक जानना चाहते हैं ऐसे में अगर आप प्रोडक्ट के Review से संबंधित अपना एक Blog बनाते हैं तो आप यकीनन है उससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

सोचो जब आप एक नए रेस्टोरेंट में जाते हो और वहां का खाना ट्राई करते हो, तो क्या आपके दिमाग में कभी ऐसा thought आया है कि इस एक्सपीरियंस को शेयर करके भी मुझे पैसे मिल सकते हैं, जी हां ऐसा बिल्कुल हो सकता है। Blog पर Review लिखकर पैसे कमाना एक काफी इफेक्टिव तरीका साबित हो सकता है यह काम करने के लिए बस आपको अपने एक्सपीरियंस और ओपिनियन को शेयर करना है जो लोगों को valuable लगे।

इसके लिए सबसे पहले आपको एक Blog Create करना होगा, अपना Blog बनाने के लिए आप किसी भी पॉपुलर प्लेटफार्म जैसे WordPress या Blogger का सहारा ले सकते हैं। और जब आप अपना एक Blog Set-up कर लेते हैं तो उसके बाद आप उसपर अपने पसंदीदा प्रोडक्ट के बारे में Review दे सकते हैं। आपका पसंदीदा प्रोडक्ट कुछ भी हो सकता है चाहे वह कोई gadgets, fashion, beauty products, books या कोई फिल्म हो आप किसी भी चीज पर अपना रिव्यू लिख सकते हैं।

लेकिन इसके लिए सबसे महत्वपूर्ण बात जो मैं आपको बताना चाहूंगा वो ये है की आपके रिव्यू में ईमानदारी का होना काफी महत्वपूर्ण है अगर आप किसी प्रोडक्ट के बारे में पूरी ईमानदारी से उसके फायदे और नुकसान के बारे में बताते हैं और अपने ओपिनियन वहां पर रखते हैं तो लोगों का आप पर विश्वास बनता है और यह आगे चलकर आपके लिए काफी प्रॉफिटेबल साबित हो सकता है।

अब बात आती है इससे पैसे कमाने की, इससे पैसे कमाने के लिए आप Affiliate Marketing कर सकते हैं एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए आप उस प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं और उससे कमीशन Earn कर सकते हैं।

इसके अलावा आप अपने Blog को Google Adsense से monetize करवा सकते हैं। जब लोगों का आप पर विश्वास बनेगा और लोग आपके विचारों को पसंद करने लगेंगे तो वह दूसरे लोगों को भी आपके Blog को Recommend करेंगे जिससे आपका ट्रैफिक बढ़ेगा और उसी की मदद से आप अच्छे खासे पैसे कमाने में सफल हो पाएंगे। जितनी ज्यादा लोग आपके Blog को पढ़ने आएंगे आपकी कमाई भी उतनी ही ज्यादा बढ़ेगी। इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि आप सबसे पहले लोगों की नजरों में अपना एक trust build करें।

4. Sponsored Reviews करके पैसे कमाए :

Imagine करिए आप एक passionate foodie हो और regularly अपने experiences और opinions को अपने Blog या अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर करते हो। ऐसे में एक दिन एक बढ़िया रेस्टोरेंट ने आपको approach किया और कहा कि वह आपको कुछ पैसे देंगे अगर आप उनके restaurant का Review लिखो और अपने Blog पर शेयर करो। ये होता है sponsored review का concept..

Sponsored reviews का मतलब होता है कोई brand या company आपको अपने प्रोडक्ट या सर्विस का review लिखने के लिए पैसे प्रदान करती है जब आप उनके प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में अपने Blog पर लिखते हैं तो आपको उनके द्वारा एक तय amount मिलती है। लेकिन अब यहां पर ध्यान रखने वाली बात यह है कि आपको किसी कंपनी से पैसे मिल रहे हैं तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि आप अपनी honesty से compromise करें।

आपको इस बात का ध्यान रखना है कि Sponsored review लिखते वक्त आपकी credibility और honesty पर कोई compromise नहीं होना चाहिए आपको अपने Readers के साथ transparent रहना है और उन्हें अपना सच्चा और honest opinion प्रोवाइड करना है।

इसके अलावा आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आप केवल उन्हें प्रोडक्ट या services को प्रमोट करें जिन पर आप विश्वास रखते हैं और जो आपकी ऑडियंस के लिए valuable हो। अगर आप अपनी ऑडियंस को किसी प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में गलत इनफार्मेशन देते हो तो आपकी ऑडियंस का विश्वास आपसे उठने लगेगा और इसका सबसे बड़ा नुकसान यही होगा कि वह आपके किसी भी रिव्यू पर भरोसा नहीं करेंगे और धीरे-धीरे वह आपके review को पढ़ना बंद कर देंगे।

इसलिए ईमानदारी से अपने Reviews और अपने ओपिनियन लोगों के साथ शेयर करें और पैसे कमाए।

Reviews किसे कहते हैं :

शायद आपको Reviews किसे कहते हैं इसके बारे में ठीक से जानकारी नहीं होगी तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि  रिव्यु लिखना यानी किसी भी वस्तु के बारे में उसकी अच्छाइयों और बुराइयों को बताने की एक कला है। इसकी मदद से आप किसी भी वस्तु का उपयोग करके उसकी अच्छाइयों और उसकी बुराइयों को एक्सपीरियंस करके लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।

आप अपनी पसंद के किसी भी प्रोडक्ट के ऊपर रिव्यु लिख सकते हैं जैसे कि वेबसाइट, एप्लिकेशन, उपकरण, या किसी अन्य सेवा के बारे में। आपको बता दें कि आप इस काम से भी काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं। कई लोग यह काम part time के तौर पर करते हैं और अच्छे पैसे कमाते हैं।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :

एफिलिएट मार्केटिंग क्या है और यह कैसे काम करती है?

एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं और जब कोई आपके दिए गए एफिलिएट link से उस प्रोडक्ट को खरीदना है तो आपको कमीशन मिलता है।

Sponsored reviews लिखकर पैसे कमाना Safe है या नहीं?

Sponsored reviews लिखकर पैसे कमाना एक Safe तरीका है अगर आप अपने Readers के साथ honest और transparent रहते हैं सिर्फ reputable brands के साथ associate रहे। केवल वही प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करें जिसमें आप विश्वास रखते हैं।

Youtube पर Reviews वीडियो कैसे बनाएं?

Youtube पर Reviews वीडियो बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक यूट्यूब चैनल क्रिएट करना होगा फिर आप अपने एक्सपीरियंस को अपने वीडियो के जरिए लोगों के साथ शेयर करें और उस प्रोडक्ट के बारे में अपना honest ऑपिनियन दें।

Sponsored Content को Blog कर कैसे शामिल किया जा सकता है?

Sponsored Content को अपने Blog पर शामिल करने के लिए आपको सबसे पहले Brands के साथ कांटेक्ट करना होगा और उनके प्रोडक्ट या सर्विस का honest review लिखने के लिए proposal देना होगा। जब आपका proposal accept हो जाता है तब आप उनके प्रोडक्ट या सर्विस का Honest Review लिखकर अपने Blog पर पब्लिश कर सकते हैं और क्योंकि वह Sponsored Content है तो वह आपको इसके लिए पैसे भी दे सकते हैं बस आपको उनसे बात करनी पड़ेगी।

Leave a Comment