Starmaker App से पैसे कैसे कमाएँ, 2024 के सबसे Best तरीके

Starmaker App Se Paise Kaise Kamaye : Starmaker एक Popular Singing App है जो लोगों को अपनी आवाज में गाने का social media पर जुड़ने का एक platform प्रदान करता है। इस ऐप की मदद से आप गाने को अपनी आवाज में गाकर उसे रिकॉर्ड कर सकते हैं। और उसके बाद आप उसे अपने दोस्तों और अपने followers के साथ share कर सकते हैं। लेकिन क्या आपको पता है आप Starmaker App से पैसे भी कमा सकते हैं जी हां, आपने सही सुना आप इसकी मदद से पैसे भी कमा सकते हैं।

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Starmaker क्या है, Starmaker पर काम कैसे करें और Starmaker App से पैसे कैसे कमाएँ तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Starmaker एक Karaoke Music App है जिसके जरिए आप अपने मनपसंद गानों को अपनी आवाज में गा सकते हैं। Karaoke music का मतलब होता है कि उसमें सिंगर की आवाज नहीं होती। उसे म्यूजिक को आप अपनी आवाज दे सकते हैं और इस ऐप के जरिए आप अपने Favorite Songs को Record कर सकते हैं और उन्हें अपने style में गा सकते हैं।

Starmaker App Se Paise Kaise Kamaye

इस ऐप में आपको कई प्रकार के म्यूजिक genres और languages में songs से मिलते हैं जो आपको आपकी पसंद का गाना choose करने में आपकी काफी help करता है। इस ऐप में आपको बहुत बड़ी संख्या में songs देखने को मिलते हैं जैसे की Bollywood hits, English tracks, regional songs और इसके अलावा भी इसमें कई प्रकार के songs शामिल हैं आप अपनी पसंद और भाषा के अनुसार किसी भी गाने को choose कर सकते हैं।

रिकॉर्डिंग के दौरान Starmaker App आपको कई प्रकार के effects और filters का इस्तेमाल करने की सुविधा भी प्रदान करता है जिससे आप अपनी आवाज को और भी आकर्षित बना सकते हैं और साथ ही इसमें आपको auto-tuning जैसे बेहतरीन फीचर भी देखने को मिलते हैं जो आपको professional recording करने में काफी मदद करते हैं। Starmaker बेहतरीन social media integration के साथ आता है जिसकी मदद से आप अपनी रिकॉर्डिंग को अपने दोस्तों और अपने followers के साथ शेयर कर सकते हैं और अपने रिकॉर्डिंग पर Like और Comment भी प्राप्त कर सकते हैं।

Starmaker App पर काम करना काफी सिंपल है सबसे पहले आपको Starmaker App को डाउनलोड करना होगा। यह ऐप आपको Play Store और iOS Store दोनों पर देखने को मिल जाएगा आपको वहां से इसे डाउनलोड कर लेना है।

उसके बाद आपको इस ऐप पर एक अकाउंट create करना होगा अकाउंट create करने के लिए आपको अपनी email id और अपना नाम डालना होगा इसके बाद बहुत ही आसानी से आपका Starmaker App पर अकाउंट बन जाएगा।

बस अब आप अपने किसी भी पसंदीदा गाने को सर्च करके उसे गाना शुरू कर सकते हैं इस ऐप पर आपको बहुत सारे karaoke songs देखने को मिल जाएंगे आपको अपने पसंदीदा karaoke song पर क्लिक करना है जैसे ही आप उसे पर क्लिक करेंगे वह song play हो जाएगा और उसके साथ ही आपकी स्क्रीन पर उस गाने से संबंधित lyrics भी दिखाई देने लगेंगे जिसकी मदद से आपको उस song को गाने में काफी आसानी होगी।

चलिए अब बात करते हैं सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक की जो है Starmaker App से पैसे कैसे कमाएँ। Starmaker App से पैसे कमाने के कई अलग-अलग तरीके हैं जिसमें सबसे पहला तरीका है Gifts और Virtual Currency का चलिए मैं आपको इसके बारे में थोड़ा समझता हूं।

1. Diamond Collect करके पैसे कमाएं :

जब लोग आपके बनाए हुए गाने को सुनते हैं और उन्हें वो गाना पसंद आता है तो वो आपको likes और gifts देते हैं। आपको लोगों के द्वारा जितने ज्यादा likes मिलेंगे आपकी popularity और पहचान उतनी ही ज्यादा बढ़ेगी। आपके जितने ज्यादा followers होंगे उतने ही ज्यादा diamonds collect करके आप पैसे कमा सकते हैं। हर एक diamond की कीमत 10 पैसे होती है।

आप जितने ज्यादा diamonds collect करेंगे आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा पाएंगे और उन डायमंड को पैसों में कन्वर्ट करके अपने बैंक अकाउंट में प्राप्त कर सकते हैं।

2. Sponsorships और Brand Collaborations से पैसे कमाए :

अगर आप Starmaker App पर पॉपुलर हो जाते हैं और आपकी वीडियो या आपकी रिकॉर्डिंग को लोगों द्वारा पसंद किया जाता है तो आपको sponsorships और brand collaborations देखने को मिल जाते हैं इसमें Brands आपको खुद contact करते हैं और आपसे अपने प्रोडक्ट या सर्विस को review करने के लिए कहते हैं अगर आप उनके प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करते हैं तो आप काफी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। यह पैसे कमाने का सबसे जबरदस्त तरीका है।

3. Starmaker Contests में भाग लेकर :

Starmaker app पर लगातार अनेक प्रकार के Contest चलते रहते हैं जिनमें भाग लेकर आप अच्छे खासे Prizes जीत सकते हैं Starmaker पर बहुत से ऐसे लोग हैं जो इसकी मदद से रोज अच्छे Prizes जीत रहे हैं।

इसलिए Starmaker app से अधिक पैसे कमाने के लिए Contests में भाग जरूर लें और अपनी किस्मत आजमाएं।

4. अपने गाने को Youtube पर अपलोड करके :

आप अपने द्वारा गाए हुए गाने को यूट्यूब पर अपलोड करके भी काफी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं आप जानते ही हैं आज के समय में यूट्यूब का कितना बोल बाला है आज यूट्यूब दुनिया में दूसरा सबसे बड़ा search engine है जहां पर लोग वीडियो देखने के लिए आते हैं और अगर आप इस प्लेटफार्म पर अपने गाए हुए गाने अपलोड करते हैं और वह गाने लोगों को पसंद आते हैं तो आपकी पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है।

5. In-App Purchases के जरिये :

Starmaker App पर आपको कुछ premium features भी देखने को मिलते हैं जिन्हें आप खरीद सकते हैं और इसके साथ ही आप अपने Fans को भी उन features को buy करने के लिए encourage कर सकते हैं जिसके लिए आपको Starmaker App द्वारा कमीशन दिया जाता है।

देखिए Starmaker App पूरी तरह से फ्री है और इस पर गाने अपलोड करने के लिए किसी भी प्रकार की कोई डायरेक्ट फीस नहीं लगती है आप अपने रिकॉर्ड किए गए गानों को Free में अपलोड कर सकते हैं और उनसे पैसे कमा सकते हैं।

Starmaker App एक online platform है इसमें जितने भी फीचर्स हैं वह सभी आपके ऑनलाइन होने पर ही उपयोग करने के लिए मिलते हैं इसे आप offline mode में use नहीं कर सकते।

इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको active internet connection की जरूरत पड़ती है जब आप इस ऐप पर कोई गाना गाते हैं या किसी रिकॉर्ड किए हुए गाने को सुनते हैं तो उसके लिए इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होती है और अगर आप बिना इंटरनेट के Starmaker App का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो फिलहाल ऐसा संभव नहीं है।

Starmaker App से क्या फायदा मिलता है?

Starmaker App से आप fame पा सकते हैं और इसके साथ ही पैसे भी कमा सकते हैं।

Starmaker मैं फेमस कैसे हों?

Starmaker पर फेमस होने के लिए आपको नियमित रूप से गानों को गाना होगा और अपने followers base को बढ़ाना होगा अगर आप ऐसा करने में सफल होते हैं तो आप यकीन नहीं फेमस हो जाएंगे।

क्या Starmaker के likes fake होते हैं?

Starmaker के likes Real होते हैं लेकिन कुछ लोग fake likes भी generate कर सकते हैं।

Leave a Comment