Ysense क्या है और इससे पैसे कैसे कमाएं, 2024 के Best तरीके

आज के समय में Online Survey और Task complete करके पैसे कमाना भी एक अच्छा तरीका बना हुआ है इन तरीकों से भी लोग अपना जेब खर्च निकाल ले रहे हैं। वैसे तो Online Surveys के लिए बहुत सी Websites उपलब्ध हैं लेकिन उनमें से ही एक वेबसाइट है Ysense..

Ysense काफी पॉपुलर प्लेटफार्म है जहां पर Online Survey और Task complete करके पैसे कमा सकते हैं यह प्लेटफॉर्म आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का एक आसान तरीका प्रदान करता है। Ysense से पैसे कमाने के लिए आपको किसी प्रकार की स्किल की जरूरत नहीं है बस आपको इसमें अपना थोड़ा सा समय देना है और आप भी इसकी मदद से पैसे कमा सकते हैं। अगर आप ब्लॉगिंग से जुड़ी चीजों में रूचि रखते हैं तो आपने Pritam Nagrale का नाम सुना होगा उन्होंने बताया था कि उन्होंने इसकी मदद से 1 करोड़ 28 लाख रुपए कमाए है।

जैसा कि मैं आपको पहले बताया Ysense एक online earning platform है जहां पर आप survey पूरा करके, task complete करके और इस प्लेटफार्म पर मिलने वाले offers को complete करके पैसे कमा सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म Prodege द्वारा लांच किया गया है जो की एक काफी प्रसिद्ध Online Rewards Platform है।

YSense के जरिए आप इस प्लेटफार्म पर मिलने वाले अलग-अलग कंपनियों के survey को पूरा कर सकते हैं और इन survey को complete करने के बदले में आपको rewards और points दिए जाते हैं जिसे cash में convert करके withdrawl कर सकते हैं।

YSense को पहले Clixsense के नाम से जाना जाता था लेकिन अब इसे YSense के नाम से जाना जाता है YSense का एक Get Paid To Platform है जहां पर users को अलग-अलग प्रकार के Task दिए जाते हैं और उसे पूरा करने पर उन्हें पैसे भी दिए जाते हैं जिन्हें वह अपने Paypal Account में Transfer कर सकते हैं।

इसके अलावा अगर इस पर मिलने वाले Task की बात करें तो इसपर कई प्रकार के अलग-अलग Task दिए जाते हैं जिनमें data entry, web research और website review लिखना होता है इन Task को पूरा करने पर आपको रिवॉर्ड दिए जाते हैं जिन्हें आप आसानी से redeem कर सकते हैं।

इंटरनेट पर काफी लोग यह भी पूछते हैं कि क्या YSense फेक है या रियल तो इसके बारे में भी मैं आपको थोड़ा सा बता दूं कि यह एक रियल अप है और आप इससे वाकई पैसे कमा सकते हैं बस जरूरत है तो आपको अपना कुछ समय इस ऐप या वेबसाइट पर बिताने की। जैसे-जैसे आप इस वेबसाइट पर मिलने वाले सर्वे और Task को complete करेंगे आप कमाई भी करने लगेंगे।

YSense पर रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से फ्री है यानी आप इसपर फ्री में अपना एक अकाउंट बना सकते हैं और ऑनलाइन पैसे कमाने की दुनिया में कदम बढ़ा सकते हैं।

Ysense पर शुरुआत करना काफी सरल और आसान है इस पर आपको बस अपना एक अकाउंट create करना होता है और जैसे ही आप अपना अकाउंट बना लेते हैं तो आप इस पर survey में भाग ले सकते हैं और Task को पूरा करने पर पैसे कमा सकते हैं। Ysense पर अपना अकाउंट बनाने के लिए आपको उनकी official website पर जाना होगा और singn up करना होगा।

ysense signup

singn up करने के लिए आपको बस अपनी कुछ Basic details देनी होती है जैसे E-mail address और अपना एक पासवर्ड set करना होता है। यह दोनों चीज Fill करने के बाद जैसे ही आप Join Now पर Click करते हैं तो आपके सामने एक नई Window खुलेगी जिसमें आपसे आपका First Name और Last Name पूछा जाएगा यह दोनों चीज ठीक से Fill करने के बाद आपके सामने Next Step का ऑप्शन आएगा।

Next Step पर क्लिक करते ही आपसे User Name Fill करने के लिए कहा जाएगा आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी UserName Enter कर सकते हैं उसके बाद complete बटन पर क्लिक करें।

इतना करने के बाद आपका लगभग 90% अकाउंट Ready हो चुका है अब बस आपको अपना Gmail खोलना है और जो अपने ईमेल आईडी शुरू में Fill करी थी उस पर एक verify link आएगा।

ysense verify link

जैसे ही आप अपने ईमेल ID को verify कर लेते हैं तो आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा और अब आप Ysense से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

अब बात आती है सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक Ysense से पैसे कमाने की, अब अगर इससे पैसे कमाने की सबसे पहले तरीके की बात करें तो आप इसे अपने दोस्तों या सगे संबंधियों को को रेफर करके भी कमाई कर सकते हैं। जब आप इस पर अपना अकाउंट create कर लेते हैं तो आपको एक Referral Link भी दिया जाता है जिसे शेयर करके आप extra income कर सकते हैं।

1. Ysense Refer & Earn प्रोग्राम के जरिए पैसे कमाए :

जब कोई व्यक्ति आपके रिफेरल लिंक से Ysense को join करता है तो बदले में आपको कंपनी की तरफ से $0.25 – $0.30 हर एक Refer पर दिया जाता है।

अब अगर आपके पास अच्छा खासा नेटवर्क है तो आप इसे लोगों के साथ शेयर करके काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं मान लीजिए अगर आपके रिफेरल लिंक के जरिए दिन के लगभग 50 लोग भी ज्वाइन कर लेते हैं तो आपकी कमाई प्रतिदिन $13 होगी और इस हिसाब से आपकी महीने की कमाई हुई $375 की।

अगर इसे भारतीय रूपों में कन्वर्ट करें तो यह होते है 31,263 रुपए। महीने के 31 हजार रुपए कोई कम रकम नहीं है यह एक अच्छी खासी रकम है Ysense से पैसे कमाने का केवल यही एक तरीका नहीं है बल्कि यह तो पहला तरीका है।

2. Ysense पर Survey पूरा करके पैसे कमाए :

Ysense प्रसिद्ध है Surveys प्रदान करने के लिए और उससे पैसे कमाने के लिए, आपको Survey आपकी प्रोफाइल और आपके रजिस्ट्रेशन के दौरान दी गई जानकारी के अनुसार प्रदान किए जाते हैं। अब मैं अगर आपको Surveys के concept को थोड़ा आसान शब्दों में समझाऊं तो कंपनियों को अपने प्रोडक्ट या उनकी सर्विस से संबंधित लोगों की राय चाहिए होती है और इसी के अनुसार वह प्रत्येक सर्वे पर मिलने वाली रकम की सीमा को तय करते हैं।

अगर किसी कंपनी को 20 से 30 मिनट तक लोगों की राय चाहिए तो जाहिर सी बात है कि वह Survey भी बड़ा होगा और इसके लिए वह ज्यादा कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं जिसके चलते आप बड़े सर्वे में भाग लेकर ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। कंपनियों को बस अपने सर्विस और अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाने के लिए वह सभी जानकारियां चाहिए होती हैं जो वह आपसे पूछते हैं इसलिए कभी भी सर्वे के दौरान जल्दबाजी में गलत जवाब ना दें नहीं तो आप सर्वे से disqualify भी हो सकते हैं।

ऐसे में कई लोगों के यह सवाल भी होते हैं कि आखिर उन्हें पता कैसे चलता है कि हम गलत जवाब दे रहे हैं, अब इसके लिए मैं आपको बताना चाहूंगा कि कंपनी कोई भी सवाल आपसे एक बार नहीं पूछता वह एक ही सवाल को अलग-अलग तरह से कई बार पूछती है और जब आप जल्दबाजी में होते हैं तो आप अक्सर गलत जवाब दे देते हैं और कंपनी आपको पकड़ लेती है वहीं अगर आप सही जवाब दे रहे हैं तो भले ही वह आपसे कितने बार भी उस सवाल को करें लेकिन आप हर बार उसका सही जवाब ही देंगे ऐसे में आपको कंपनी के द्वारा अधिक सर्वे प्रदान किए जाएंगे क्योंकि आप उनकी नजर में विश्वसनीय व्यक्ति हैं जिसके चलते आप अधिक पैसे कमा पाएंगे।

3. Ysense पर Cash Offers से पैसे कमाएं :

Ysense के जरिए आप Cash Offers से भी पैसे कमा सकते हैं इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको प्रतिदिन अलग-अलग Task दिए जाते हैं जिन्हें पूरा करके आप अच्छे ऑफर्स प्राप्त कर सकते हैं। इनमें कई प्रकार के टास्क देखने को मिलते हैं जिसमें वीडियो देखना, नए सर्वे में भाग लेना, अलग-अलग वेबसाइटों पर साइन अप करना और ऐप डाउनलोड करना शामिल है।

आप Ysense पर मिलने वाले सभी ऑफर्स में बिल्कुल फ्री में भाग ले सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा ऑफर्स में भाग लेकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Ysense से पैसे विड्रोल करना काफी आसान है जैसे ही आपके अकाउंट में $10 हो जाते हैं आप Ysense पर जीते हुए पैसे को आसानी से अपने PayPal, Payoneer, Skrill अकाउंट में Withdrawal कर सकते हैं। इसके अलावा आप Amazon Gift Card भी ले सकते हैं।

ysense payouts

आप ऊपर फोटो में भी देख सकते हैं की आपको Ysense की तरफ से Payment Withdrawal करने के लिए 8 Options देखने के लिए मिल जाते हैं आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई Withdrawal Option Select कर सकते हैं। और उसके साथ ही नीचे Amount भी देख सकते हैं की आप Minium कितना Amount Withdrawal कर सकते हैं।

Leave a Comment