2024 में Telegram से कमाएं लाखो रूपए | Telegram se Paise kaise kamaye

आप जानते ही हैं टेलीग्राम काफी लंबे समय से मार्केट में है और इसने हमें मैसेजिंग का एक नया तरीका प्रदान किया है। इसके Unique Features लोगों को काफी पसंद आते हैं जिनके जरिए आप अपने family, friends और Relatives के साथ ऑनलाइन चैट कर सकते हैं। Telegram में आपको Whatsapp और फेसबुक मैसेंजर की तरह ही फीचर देखने को मिलते हैं लेकिन इसमें इन एप्स के मुकाबले और भी कई Extra Features है जो इसे सबसे खास बनाते हैं।

सबसे पहला फीचर है इसका Cloud Based System, Telegram पर आप अपने चैट्स और मैसेज को multiple devices पर access कर सकते हैं। हालांकि यह फीचर फिलहाल व्हाट्सएप पर भी देखने को मिलने लगा है लेकिन यह फीचर सबसे पहले टेलीग्राम पर ही देखने को मिला था।

दूसरा फीचर है Telegram Channel और Groups, टेलीग्राम में आप Groups के साथ-साथ चैनल भी बना सकते हैं जहां पर आप अपना एक subscriber base बनाकर उनके साथ इंटरेक्ट कर सकते हैं। यूजर्स के लिए टेलीग्राम का चैनल वाला यह फीचर काफी यूजफुल रहा जैसे ही टेलीग्राम ने ये फीचर लॉन्च किया टेलीग्राम यूजर्स ने इसका जमकर उपयोग किया और आज भी यह काफी पॉपुलर फीचर है। इसी को देखते हुए व्हाट्सएप ने भी अपने ऐप पर अपडेट के जरिए इस फीचर को लांच किया है लेकिन व्हाट्सएप पर यह ज्यादा useful नहीं है और लोग फ़िलहाल इसका ज्यादा उपयोग नहीं कर रहे।

टेलीग्राम का अगला फीचर है इसकी Security, टेलीग्राम पर सभी मैसेज इंक्रिप्टेड होते हैं इसलिए आपकी सभी चैट प्राइवेट और Secure होती हैं कोई भी थर्ड पर्सन आपके द्वारा भेजे जाने वाली या प्राप्त की जाने वाली चैट्स को नहीं पढ़ सकता।

चलिए ये तो थे टेलीग्राम के कुछ फीचर्स की बात, आइये अब मेन मुद्दे पर आते हैं जिसके लिए आप इस Blog Post को पढ़ रहे हैं जो है Telegram se Paise kaise kamaye..

Telegram से पैसे कैसे कमाएं :

ऐसे बहुत से तरीके हैं जिसकी मदद से आप टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं चलिए उन सभी तरीकों के बारे में एक-एक करके अच्छे से जानते हैं। लेकिन इन सभी तरीकों से पैसे कमाने से पहले आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि आप पहले दिन से ही पैसे नहीं कमाने लगेंगे, आपको इन सभी तरीकों से पैसे कमाने के लिए इन पर थोड़ा काम करना पड़ेगा, मेहनत करनी पड़ेगी और इन्हें अच्छे से समझाना पड़ेगा तब जाकर आप इसे अच्छी कमाई कर सकते हैं।

1. टेलीग्राम पर अपना Course बेचकर पैसे कमाएं :

अगर आपको किसी विषय पर अच्छी नॉलेज है तो आप उस नॉलेज को अपने एक कोर्स के जरिए अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं। मान लीजिए आप SEO के बारे में अच्छी जानकारी रखते हैं। आपको पता है कि किस तरह से किसी भी वेबसाइट को गूगल पर बेहतर तरीके से रैंक कराया जा सकता है और उसे गूगल results में अच्छी पोजीशन दिलाई जा सकती है।

तो ऐसे में आप अपनी उन सभी जानकारी को अपने एक कोर्स में बता सकते हैं और अपने एफर्ट के अनुसार उस कोर्स का एक सही प्राइस सेट कर सकते हैं जिस व्यक्ति को भी SEO सीखना और समझना होगा वह आपके कोर्स को खरीदना चाहेगा।

लेकिन यहां पर ध्यान देने वाली बात यह भी है कि आपकी तरह सको सिखाने वाले बहुत से लोग होंगे और उनके बहुत से कोर्स भी उपलब्ध होंगे तो लोग केवल आपका ही कोर्स क्यों खरीदेंगे। यहां पर काम करता है आपके बोलने का तरीका, आपके समझाने का तरीका, आप कितने genuine तरीके से किसी विषय पर बात कर रहे हैं अगर आप किसी चीज को बेहतर तरीके से समझा सकते हैं तो यकीनन ही लोग आपकी बात को ही सुनना चाहेंगे।

अगर आपके टेलीग्राम चैनल या टेलीग्राम ग्रुप पर ठीक-ठाक ऑडियंस है तो आप अपने कोर्स को बेचकर ठीक-ठाक अर्निंग कर लेंगे। लेकिन अगर आपके टेलीग्राम ग्रुप या चैनल पर ऑडियंस नहीं है तो आपको दूसरे टेलीग्राम चैनल और ग्रुप पर अपने कोर्स को प्रमोट करवाना होगा इसके अलावा आप सोशल मीडिया का सहारा भी ले सकते हैं अपने कोर्स को प्रमोट करवाने के लिए।

2. टेलीग्राम पर Fantasy Sports Prediction चैनल बनाकर पैसे कमाएं :

आप जानते ही हैं कि Fantasy Sports कितनी तेजी से लोगों के दिलों में जगह बन चुका है आज भारत का लगभग हर एक व्यक्ति इन एप्स पर अपना समय बिता रहा है। और IPL के आने के बाद तो एक अलग ही माहौल बना हुआ है हर कोई शाम के 5 बजते ही Fantasy Sports पर अपनी टीम बनाने लगता है लेकिन उनके मन में एक सवाल तो चलता ही है की कौन सा खिलाड़ी अच्छा खेलेगा और अच्छे विकेट लेगा इसके चलते बहुत से लोग कंफ्यूज रहते हैं और लोगों की इन्हीं कंफ्यूजन को आप दूर कर सकते हैं आप अपना एक टेलीग्राम चैनल बना सकते हैं जिस पर आप match prediction दे सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको थोड़ा सा Matches को समझाना पड़ेगा, उनके बारे में थोड़ी जानकारी लेनी पड़ेगी, आपको न्यूज़ देखना पड़ेगा या सबसे आसान आप चाहे तो दूसरे टेलीग्राम चैनल से जानकारियां ले सकते हैं।

ऐसे बहुत से match prediction से रिलेटेड चैनल मौजूद हैं जो अपने चैनल पर match prediction रिपोर्ट शेयर करते हैं और टेलीग्राम चैनल के जरिए मोटी कमाई करते हैं। ऐसे टेलीग्राम चैनल को लोग ज्वाइन भी बहुत तेजी से करते हैं क्योंकि उन्हें भी पैसे जितने होते हैं और इस प्रकार के टेलीग्राम चैनल पर उन्हें रोज match prediction से जुड़ी जानकारियां मिलती रहती हैं।

अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस प्रकार के चैनल कमाई किस तरह से करते हैं तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि इस प्रकार के चैनल की Main कमाई Sponsorship और ब्रैंड प्रमोशन के जरिए होती है dream11, fairplay, 1xbet, Winbuzz जैसी कंपनियां इन्हें स्पॉन्सरशिप के हजारों, लाखों रुपए देती हैं। आप नीचे स्क्रीनशॉट में भी देख सकते हैं उनके ऐड टेलीग्राम चैनल पर किस प्रकार से प्रमोट किया जाते हैं।

ipl match pridition
match pridition

अगर आप भी अपने इस प्रकार के टेलीग्राम चैनल पर subscriber base बनाने में सफल हो जाते हैं तो आपकी कमाई की कोई सीमा नहीं रहेगी।

3. एफिलिएट मार्केटिंग करके टेलीग्राम से पैसे कमाएं :

देखिए एफिलिएट मार्केटिंग को कभी भी काम नहीं आँका जा सकता, क्योंकि एफिलिएट मार्केटिंग काफी लंबे समय से पैसे कमाने का एक बेहतरीन जरिया बना हुआ है और आने वाले समय में भी यह पैसे कमाने का एक अच्छा जरिया बना रहेगा। क्योंकि इसमें आपको ज्यादा कुछ मेहनत करने नहीं होती है आपको बस ऐसी ऑडियंस को ढूंढना होता है जिन्हें वास्तव में किसी प्रोडक्ट की जरूरत हो और वह उसे खरीदना चाहता हो।

अगर आप इन चीजों को समझ लेते हैं तो एफिलिएट मार्केटिंग आपके लिए काफी आसान हो जाएगा और इससे पैसे कमाना और भी आसान। अगर सरल शब्दों में Affiliate Marketing को समझे तो, किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को Social media Platforms के जरिए बेचने पर आपको कंपनी द्वारा उस प्रोडक्ट के लिए कुछ कमीशन दिया जाता है उसे ही Affiliate Marketing कहते हैं।

अब बात आती है कि हम अच्छे कमीशन के लिए किस कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वॉइन करें तो इसके लिए मैं आपको बताना चाहूंगा कि अगर आप भारत में रहते हैं तो आप Amazon Affiliate Program Join कर सकते हैं। इस पर आपको किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करने और Sell करवाने में काफी अच्छा कमीशन मिलता है।

इसके अलावा अगर टेलीग्राम पर आपका Subscriber Base बड़ा है तो आप Hosting प्रमोट करके भी अच्छी अर्निंग कर सकते हैं। hostinger और bluehost जैसी कंपनियां एक Sell का लगभग $50 से $100 का कमीशन आसानी से दे देती हैं।

4. टेलीग्राम चैनल पर Blog या Youtube channel का Promotion करके :

अगर आपका कोई टेलीग्राम चैनल या ग्रुप है जिसमें आप Education या Entertainment से रिलेटेड जानकारियां शेयर करते हैं और आपके पास एक अच्छा Subscriber Base बन चुका है तो आप उससे संबंधित अपना एक ब्लॉग या यूट्यूब चैनल बना सकते हैं। और अपने टेलीग्राम चैनल के माध्यम से अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल का प्रमोशन कर सकते हैं।

अगर आप अपने ब्लॉग या अपने यूट्यूब चैनल पर लोगों की आवश्यकता के अनुसार जानकारियां देंगे तो लोग आपके ब्लॉग और यूट्यूब चैनल को Visit करना पसंद करने लगेंगे और इससे आपकी कमाई भी कई गुना बढ़ जाएगी।

5. टेलीग्राम BOTs के द्वारा पैसे कमाएं :

टेलीग्राम अपने ऐप पर Bot बनाने की सुविधा भी प्रदान करता है। और ये टेलीग्राम BOTs काफी Useful काम करते हैं यह एक प्रकार के टूल की तरह ही होते हैं। कई लोगों को युटुब वीडियो डाउनलोड करनी होती है और आप जानते ही है कि युटुब आपको डायरेक्ट वीडियो डाउनलोड करने का कोई विकल्प प्रदान नहीं करता, वह सीधे अपने ऐप पर डाउनलोड करने का ही ऑप्शन देता है लेकिन आप टेलीग्राम BOTs की मदद से यूट्यूब वीडियो को अपने फोन में या मेमोरी कार्ड में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

इसके अलावा भी टेलीग्राम के BOTs कई अलग-अलग तरह के काम कर सकते हैं BOTs की मदद से आप Automatic Post पब्लिश करवा सकते हैं और इसके साथ ही कंटेंट और Automatic Reply भी कर सकते हैं।

जब धीरे-धीरे आपके द्वारा बनाया गया टेलीग्राम Bot Popular हो जाता है तो आप उसका सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च कर सकते हैं और कुछ पैसे चार्ज करके लोगों को अपने Bot का एक्सेस दे सकते हैं।

अगर आपकी कोई वेबसाइट है और आप उसपर कुछ महत्वपूर्ण Downloadable Content पब्लिश करते हैं तो आप Link Shorter के जरिए भी ठीक-ठाक कमाई कर सकते हैं। आपने बहुत से ऐसे Bloggers को देखा होगा जो अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर कुछ प्रीमियम कंटेंट अपलोड करते हैं और उससे पैसे कमाने के लिए वह Link Shorter का उपयोग करते हैं।

आपने बहुत सी ऐसी वेबसाइट देखी होगी जहां पर कुछ premium content होते हैं और जब आप उन्हें डाउनलोड करने की कोशिश करते हैं तो आपके सामने कुछ समय का टाइमर चालू हो जाता है और आप दूसरी वेबसाइट पर redirect हो जाते हैं। कई वेबसाइट है ऐसी होती है जहां पर यूजर को कुछ Ad दिखाए जाते हैं और उन Ad को देखने और क्लिक करने के पैसे आपको मिलते हैं यही काम होता है Link Shorter का।

अब बात आती है इससे कमाई की, तो इससे आप कितना पैसा कमा सकते हैं यह आपकी वेबसाइट पर डिपेंड करता है आपकी वेबसाइट पर जितने ज्यादा लोग Visit करेंगे और आपके कंटेंट को डाउनलोड करना चाहेंगे आपकी कमाई उतनी ही ज्यादा होगी।

Leave a Comment