साथियो मैं जानता हूँ की आज के Time पर पैसा कमाना या अपने पास पैसा होना कितना जरूरी है अगर आपके पास पैसे होते हैं तो आप अपनी सभी जरूरत के चीज़ें खरीद सकते हैं लेकिन अगर आपके पास पैसे नहीं हैं तो आपको समझौता करना ही पड़ता है।
और अगर आप एक Student हैं फिर तो आपको अपने खर्चे निकालने के लिए पैसे चाहिए ही। लेकिन इसमें सबसे बड़ी बात ये है की आप पैसे कमाने के लिए कहीं नौकरी भी नहीं कर सकते क्यंकि ऐसा करने से आपकी पढ़ाई Disturb होगी। ऐसे में बहुत से Students फ्री में पैसा कमाने वाला गेम की तलाश में रहते हैं लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें ऐसे Game ना के बराबर ही मिलते हैं।
Table of Contents
लेकिन आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है आपकी इसी समस्या को खत्म करने के लिए मैंने इस पोस्ट में कुछ ऐसे बेहतरीन Games के बारे में बताया है जिनपर आपको शुरुआत में गेम खेलने के लिए एक भी रुपए खर्च करने की जरूरत नहीं है।
आप इन गेम को फ्री में खेल सकते हैं और उससे असली पैसे कमा सकते हैं जिसे आप सीधे अपने बैंक अकाउंट या पेटीएम वॉलेट में विड्रोल भी कर सकते हैं तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए फ्री में पैसा कमाने वाले गेम के बारे में जानते हैं।
1. Rush गेम खेलकर Free में पैसे कमाएं :
Rush Game एक ऐसा गेम है जिसे मैं लगभग पिछले 7 महीना से खेल रहा हूं इसीलिए मैंने इस गेम को नंबर वन पर रखा है क्योंकि इस गेम में कुछ खूबियां हैं जो शायद ही किसी दूसरे गेम में देखने को मिलती हों।

इस गेम की सबसे पहले खास बात तो यह है कि जैसे ही आप Rush Game को Download करते हैं आपको सीधे ₹50 मिल जाते हैं यह अन्य गेम की तरह कोई Bonous नहीं होता बल्कि यह Real Cash होता है इस ₹50 से आप इसमें सभी गेम खेल सकते हैं और टूर्नामेंट में भाग ले सकते हैं और आप जितने भी पैसे जीतते हैं उन सभी को अपने बैंक अकाउंट या Paytm Wallet में Withdrawal कर सकते हैं।
इसमें आपको सभी Popular Games खेलने को मिल जाएंगे जिसमे Carrom, Ludo, Call Break, Quizzy, Snakes & Ladders, Fruit Fight, Brick Smash, Knife Master, Archery, Football और Pool गेम शामिल है।

Rush गेम से जीते हुए पैसे कैसे Withdrawal करें :
Rush गेम में आपको जीते हुए पैसे Withdrawal होंगे या नहीं इसकी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है आप इस ऐप से जीते हुए एक रुपए को भी Withdrawal कर सकते हैं और यह App Instant Withdrawal की सुविधा प्रदान करता है यानी आप अपने जीते हुए पैसों को जैसे ही Withdrawal के लिए लगाते हैं वो तुरंत आपके बैंक अकाउंट में पहुंच जाता है।
इसे भी पढ़ें : CRED App से पैसे कैसे कमाएं
अब बात आती है की Rush गेम पैसे Withdrawal करने के लिए कौन-कौन से Online platforms को सपोर्ट करता है। तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप Google Pay, PhonePe, Paytm, BHIM UPI के जरिए बड़ी ही आसानी से अपने पैसों को Withdrawal कर सकते हैं।

Rush का Refer & Earn Program :
Rush का Refer & Earn Program भी है जिसके जरिए आप अपने मित्रों और अपने सगे-संबंधियों को इस गेम को रेफर करके पैसे कमा सकते हैं Rush Game कहता है कि आप एक referral यानी अगर आप इस गेम को अपने किसी एक दोस्त को रेफर करते हैं और वह आपके लिंक के जरिए गेम को डाउनलोड करके उसपर singn up करता है और पैसे Deposit करके गेम खेलता है तो आप ₹1000 तक कमा सकते हैं।

Rush App Details :
Name | Rush |
Ratings | 4.3 |
Sign up Cash | ₹50 |
Active Players | 5 Crore+ |
App Size | 84 MB |
Games Count | 12 Games (January 2024) |
Withdrawal Methods | Google Pay, PhonePe, Paytm, BHIM UPI |
Minimum Withdrawal Amount | ₹1 |
2. MPL Game खेलकर Free में पैसे कमाएं :
दूसरे नंबर पर हम जिस गेम की बात करने वाले हैं वह है भारत का सबसे लोकप्रिय Online Games में से एक MPL ..

Mobile Premier League (MPL) एक online gaming platform है जिसे 2018 में लॉन्च किया गया था। ये प्लेटफॉर्म भारत में लोकप्रिय है और users को विभिन्न मोबाइल गेम्स खेलने की सुविधा प्रदान करता है। इस गेम के जरिये आप real cash prizes जीत सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : Groww App रेफर करके पैसे कैसे कमाएं
यह गेम पूरे भारत में काफी popular है क्योंकि इसमें आपको Bubble Shooter, Block Puzzle, Fruit Chop, Fruit Dart, Speed Chess, Ludo, Snakes and Ladders, Carrom, Pool, Runner No.1, Opinio, Rummy, Poker, Call Break, Win Patti जैसे गेम्स खेलने के लिए मिल जाते हैं और इन्हें खेल कर आप ठीक-ठाक पैसे कमा सकते हैं।
MPL Game से जीते हुए पैसे कैसे Withdrawal करें :
Rush की तरह MPL में भी आप Instant Cash Withdrawal कर सकते हैं। अगर Withdrawal Options की बात करें तो आप Amazon Pay, PayTm, Bank Transfer और UPI के जरिये पैसे Withdrawal कर सकते हैं।
MPL से ज्यादा पैसे कैसे कमाएं :
अगर आप MPL से गेम खेलकर ज्यादा पैसे जीतना चाहते हैं तो आप Tournaments में Participate जरूर करें क्योंकि MPL पर regular tournaments चलते रहते हैं इन टूर्नामेंट में Participate करके आप अपने स्किल को बेहतर बना सकते हैं और साथ ही अगर आप टूर्नामेंट में जीत जाते हैं तो आप अच्छे पैसे भी बना सकते हैं इसलिए टूर्नामेंट में भाग लेना ना भूले।
इसके अलावा आप MPL के Referral Program के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं आप इस गेम को अपने दोस्तों या अपने सगे-संबंधियों को रेफर करके extra income कर सकते हैं जैसे ही आपके रेफरल लिंक के थ्रू कोई MPL को डाउनलोड करता है और उस पर singn up करता है तो बदले में आपको कुछ पैसे मिलते हैं आप जितने ज्यादा लोगों को इस गेम को शेयर करेंगे आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा पाएंगे।
इसे भी पढ़ें : Freelancing से पैसे कैसे कमाएं
आप MPL पर Daily Spin करके भी पैसे कमा सकते हैं MPL पर Spin&Win का एक ऑप्शन भी मिलता है जिस पर आप स्पिन करके Bonus या rewards जीत सकते हैं। अधिक पैसे कमाने के लिए आप इन सभी फीचर्स का फायदा उठाइए और ज्यादा पैसे कमाइए।
MPL App Details :
Name | MPL |
Ratings | 4.4 |
Sign up Cash | ₹50 |
Downloads | 80 Million+ |
App Size | 119MB |
Games Count | 14 Games (Almost) |
Withdrawal Methods | Amazon Pay, PayTm, Bank Transfer, UPI |
Minimum Withdrawal Amount | ₹1 |
3. Dream 11 खेलकर पैसे कमाएं :
भला आज के समय में dream11 को कौन नहीं जानता, dream11 एक ऐसा गेम है जिसने कई लोगों को करोड़पति बनाया है। अगर आप अब भी इसके बारे में नहीं जानते तो कोई बात नहीं चलिए मैं आपको इसके बारे में अच्छे से बताता हूं।

दरअसल Dream 11 एक online fantasy sports platform है यहां पर आप अपने sports की नॉलेज का उपयोग करके अपने लिए एक खुद की fantasy teams बना सकते हैं। इसमें आपको कई प्रकार के खेलों में टीम बनाने की सुविधा मिलती है आप क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, बास्केटबॉल के साथ दूसरे अन्य खेलों में भी अपनी टीम बना सकते हैं और मैच के खत्म होने के बाद अगर आपका सबसे ज्यादा पॉइंट्स होते हैं तो आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
Dream 11 का concept काफी सिंपल है इसमें आपको एक बजट दिया जाता है जिसका उपयोग करते हुए आपको अपनी एक टीम तैयार करनी होती है इसमें हर एक प्लेयर की अलग कीमत होती है जो खिलाड़ी पिछले matches में अच्छा खेल रहा है उसकी कीमत ज्यादा होगी और जो खिलाड़ी नया है या प्रदर्शन कमजोर है उसकी कीमत कम होगी।
इसे भी पढ़ें : Dhan App से पैसे कैसे कमाएं
आपको इसी कॉन्बिनेशन का उपयोग करके अपनी एक टीम पूरी करनी है। जब Real match शुरू हो जाता है तो आपको आपके द्वारा चुने गए खिलाड़ी के प्रदर्शन के हिसाब से Points मिलते हैं अगर आपके खिलाड़ी का प्रदर्शन अच्छा होगा तो आपको ज्यादा Point मिलेंगे और वहीं अगर आपके द्वारा चुने गए खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा नहीं होगा तो आपके Point घटते चले जाएंगे।
Dream 11 का क्रेज देशभर में बढ़ गया है खासकर क्रिकेट के शौकीनों के बीच में। ड्रीम11 के माध्यम से लोग अपने cricketing knowledge का Test कर सकते हैं और साथ ही real-life matches देखने का भी मजा ले सकते हैं।
Dream 11 से जीते हुए पैसे कैसे Withdrawal करें :
Dream 11 से पैसे Withdrawal करने की कुछ लिमिट है जिसके बारे में आपको पता होना चाहिए आपको Dream 11 से पैसे Withdrawal करने के लिए बैंक अकाउंट की आवश्यकता होगी क्योंकि dream11 में जीते हुए पैसे सीधे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जाते हैं और इसके साथ ही आप ₹200 से ज्यादा amount को ही अपने बैंक अकाउंट में Withdrawal कर सकते हैं अगर आपके dream11 वॉलेट में इससे कम पैसे हैं तो आप उन्हें Withdrawal नहीं कर सकते जब तक कि वह ₹200 ना हो जाए।
इसलिए आपको Dream 11 की इन चीजों के बारे में पता होना चाहिए।
Dream 11 App Details :
Name | Dream 11 |
Ratings | 4.7 |
Downloads | 100 Million+ |
App Size | 57 MB |
Withdrawal Methods | Bank Transfer |
Minimum Withdrawal Amount | ₹200 |
4. Real11 खेलकर पैसे कमाएं :
Real11 भी एक online fantasy sports game है जहां पर Fantasy Cricket, Fantasy Football, Fantasy Kabaddi जैसे गेम से खेल सकते हैं यह भी लगभग Dream 11 जैसा ही है यहां पर आप अपने किसी भी पसंदीदा fantasy sports में अपनी टीम बना सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं। ये गेम Dream 11 की तुलना में नया है जिसके चलते यहां पर कंपटीशन भी काफी कम है इसके साथ ही Real11 पर ऑफर्स भी चलते रहते हैं जिसके जरिए आप ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

Real11 की एक अच्छी बात यह भी है कि आप इस पर केवल एक रुपए से contest join कर सकते हैं और उससे ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। अगर Real11 के बारे में थोड़ा details में जाने तो अभी तक इस ऐप को लगभग 8 Million से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है और इस पर लगभग 250 से ज्यादा daily contact चलते रहते हैं।
Real11 की एक अच्छी बात मुझे यह लगती है कि फिलहाल इसमें आप किसी भी कॉन्टैक्ट को अन्य fantasy sports game के मुकाबले कम पैसों में join कर सकते हैं। और एक बात मैं आपको बताना भूल गया कि जैसे ही Real11 आप मैं साइन अप करते हैं तो आपको ₹100 का cash bonus मिलता है जिसकी मदद से आप कांटेक्ट में भाग ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : Digital Marketing से पैसे कैसे कमाएं
इसके अलावा Real11 पर आप अपने Opinions देकर और Polls में भाग लेकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं।
Real11 से जीते हुए पैसे कैसे Withdrawal करें :
Real11 में जीते हुए पैसे Withdrawal करने की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है आप इस ऐप से जीते हुए एक रुपए को भी Withdrawal कर सकते हैं और यह App Instant Withdrawal की सुविधा प्रदान करता है यानी आप अपने जीते हुए पैसों को जैसे ही Withdrawal के लिए लगाते हैं वो तुरंत आपके बैंक अकाउंट या Paytm Wallet में पहुंच जाते है।
अब बात आती है की Real11 से पैसे Withdrawal करने के लिए कौन-कौन से Withdrawal Methods है, तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि आप PhonePe, Paytm, Mobikwik, Payubiz के जरिए बड़ी ही आसानी से अपने पैसों को Withdrawal कर सकते हैं।
Real11 App Details :
Name | Real11 |
Sign up Bonus Cash | ₹100 |
Downloads | 8 Million+ |
App Size | 34 MB |
Withdrawal Methods | PhonePe, Paytm, Mobikwik, Payubiz |
Minimum Withdrawal Amount | ₹1 |
5. SkillCash से पैसे कमाएं :
SkillCash एक ऐसा मोबाइल ऐप है जो खास तौर पर उन लोगों के लिए बना है जो अपनी स्किल्स का इस्तेमाल करके घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं। इस प्लेटफॉर्म पर आप अलग-अलग टास्क्स और स्किल बेस्ड कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेकर रिवॉर्ड कमा सकते हैं।
इसमें ज्यादातर टास्क्स आसान होते हैं जैसे कि कंटेंट राइटिंग, क्विज सॉल्व करना, वीडियो देखना, रिव्यू देना या फिर माइक्रो-जॉब्स करना।
SkillCash की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें आपको किसी बड़ी डिग्री की जरूरत नहीं होती बस आपके पास मोबाइल, इंटरनेट और थोड़ी समझ होनी चाहिए। जैसे-जैसे आप टास्क्स को पूरा करते हैं वैसे-वैसे आपकी रैंकिंग और कमाई दोनों बढ़ती जाती हैं।
इसे भी पढ़ें : Binance से पैसे कैसे कमाएं
आप यहां से कमाए गए पैसे को अपने Paytm, UPI या बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
अगर आप स्टूडेंट हैं, हाउसवाइफ हैं या पार्ट-टाइम में कुछ कमाना चाहते हैं तो SkillCash आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। हां, ये कोई रातोंरात अमीर बना देने वाला ऐप नहीं है लेकिन अगर आप रेगुलर और स्मार्टली इसका इस्तेमाल करें तो महीने के ₹3000 से ₹8000 तक की इनकम आराम से हो सकती है।
6. Sikka Pro App से पैसे कमाएं :
Sikka Pro App आजकल काफी पॉपुलर होता जा रहा है खासकर उन लोगों के बीच जो मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं। ये एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप छोटे-छोटे टास्क्स पूरे करके सिक्के (coins) कमाते हैं जिन्हें बाद में आप रियल कैश में बदल सकते हैं। टास्क्स में आमतौर पर ऐप्स डाउनलोड करना, वीडियो देखना, रिफर करना या क्विज खेलना शामिल होता है।
इस ऐप की सबसे खास बात इसका रेफरल प्रोग्राम है। जितने ज्यादा लोगों को आप रेफर करेंगे उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी। Sikka Pro App समय पर पेमेंट देने के लिए भी जाना जाता है और आप Paytm या UPI के जरिए अपना पैसा निकाल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : Paytm First Games से पैसे कैसे कमाएं
अगर आप दिन में थोड़ा समय इस ऐप को देते हैं और एक्टिव रहते हैं तो ₹200 से ₹500 प्रतिदिन तक की कमाई संभव है। हालांकि इसमें भी वही नियम लागू होता है—जितनी ज्यादा मेहनत और स्मार्ट वर्क उतनी ज्यादा कमाई।
छात्र, गृहिणी या कोई भी जो फ्री टाइम में कुछ एक्स्ट्रा इनकम चाहता है उनके लिए Sikka Pro App एक अच्छा और भरोसेमंद ऑप्शन बन सकता है। बस ध्यान रखें कि ऐप को हमेशा ऑफिशियल सोर्स से ही डाउनलोड करें।
7. Probo App से पैसे कमाएं :
Probo App एक अनोखा और दिलचस्प प्लेटफॉर्म है जहाँ आप अपनी सोच और तर्कशक्ति का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं। इसमें आपको अलग-अलग टॉपिक्स पर सवाल मिलते हैं जैसे – “क्या इंडिया अगला मैच जीतेगा?”, “क्या गोल्ड के दाम बढ़ेंगे?” या “क्या किसी मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इतना होगा?” इन सवालों पर आपको हाँ या ना में प्रेडिक्शन करनी होती है। अगर आपकी प्रेडिक्शन सही निकली तो आपको रियल मनी रिवॉर्ड मिलता है।
Probo को एक तरह से माइक्रो-प्रेडिक्शन मार्केट कहा जा सकता है जहां आप खुद की नॉलेज और इंटेलिजेंस के दम पर कम रिस्क में अच्छी कमाई कर सकते हैं। यह ऐप खासकर उन लोगों के लिए अच्छा है जिन्हें न्यूज, क्रिकेट, राजनीति, बिज़नेस या बॉलीवुड जैसी चीजों में दिलचस्पी होती है।
इसे भी पढ़ें : Zerodha App से पैसे कैसे कमाएं
इसमें पैसे जोड़ना और निकालना भी बेहद आसान है आप UPI या Paytm जैसे ऑप्शन से सीधे ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि ये ऐप थोड़ा-सा रिस्क बेस्ड है इसलिए शुरुआत में छोटे अमाउंट से ही ट्राय करें और पहले चीजों को अच्छे से समझें।
अगर आप सही तरीके से खेलें तो Probo App आपके लिए एक्स्ट्रा इनकम का एक शानदार जरिया बन सकता है।
8. Zupee App से पैसे कमाएं :
Zupee App एक ऐसा गेमिंग प्लेटफॉर्म है जहाँ आप अपने दिमाग का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं। अगर आपको क्विज़ खेलना पसंद है तो Zupee आपके लिए एकदम परफेक्ट है। यहाँ आपको General Knowledge, Current Affairs, Math, Reasoning जैसे अलग-अलग कैटेगरी में क्विज़ खेलने का मौका मिलता है और हर सही जवाब के साथ आप रियल मनी जीत सकते हैं।
इस ऐप की सबसे खास बात यह है कि इसमें समय की लिमिट होती है यानी आपको सीमित समय में जवाब देना होता है जिससे गेम और भी मज़ेदार और चैलेंजिंग बन जाता है। Zupee में आप प्रैक्टिस करके अपने स्किल्स सुधार सकते हैं और फिर पेड कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेकर पैसे जीत सकते हैं।
Zupee App बिल्कुल लीगल और ट्रस्टेड है और इसके पेमेन्ट ऑप्शन भी आसान हैं—जैसे UPI, Paytm या बैंक ट्रांसफर के जरिए आप अपनी कमाई निकाल सकते हैं। इसके अलावा इसमें रेफरल प्रोग्राम भी है जिससे आप अपने दोस्तों को इनवाइट करके एक्स्ट्रा पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप पढ़ाई में अच्छे हैं या आपको क्विज़ खेलना पसंद है तो Zupee App न सिर्फ आपको एंटरटेन करेगा बल्कि आपके लिए कमाई का एक शानदार मौका भी बन सकता है।
Note : आपको इन सभी गेम को खेलने से पहले इस बात का खास ध्यान रखना है कि इन सभी गेम्स में आप जो पैसे जीतते हैं उसे Withdrawal करने के लिए आपको अपनी PAN card details देनी होगी और उसे इन प्लेटफार्म पर अपलोड भी करना पड़ सकता है।
अंतिम शब्द :
आप ऊपर दिए गए किसी भी गेम्स को खेलकर पैसे कमा सकते हैं लेकिन में आपको यही सुझाव दूंगा की इन गेम्स में ज्यादा पैसे invest ना करें और जिम्मेदारी से खेलें।
Disclaimer: फैंटेसी और विनिंग गेम्स में भाग लेना वित्तीय जोखिम से भरा होता है। कृपया जिम्मेदारी से खेलें और संभावित नुकसान के जोखिम को समझें। इस जानकारी के उपयोग से होने वाले किसी भी नुकसान या हानि के लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं।