2024 में पैसे कमाने वाली Top 7 वेबसाइटें

आज के समय में हर कोई अपने दिन का कुछ समय इंटरनेट पर बीताता है और कैसा हो अगर इसी समय का उपयोग करके हम इंटरनेट पर मौजूद वेबसाइटों से कुछ पैसे कमा सकें। जी हां ऐसा संभव है आज के समय में आप इंटरनेट का उपयोग करके कुछ पैसे कमाने वाली वेबसाइटों पर जाकर वहां से एक ठीक-ठाक अर्निंग कर सकते हैं। हां लेकिन अगर आप इंस्टाग्राम पर Reels देखने के शौकीन हैं तो फिर इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाना आपके लिए थोड़ा मुश्किल है क्योंकि आप अपने दिन का ज्यादातर समय इन्हीं सब चीजों में बर्बाद कर देंगे और बाद में सोचेंगे कि काश मैंने इस समय का उपयोग इंटरनेट से ऑनलाइन पैसे कमाने पर किया होता।

इस Blog Post में मैं आपको 10 ऐसी बेहतरीन वेबसाइटों के बारे में बताऊंगा जहां पर आप अपना कुछ समय बिताकर ठीक-ठाक पैसे कमा सकते हैं और अगर आप एक स्टूडेंट हैं तो फिर तो यह आपके लिए सोने पर सुहाग वाली बात हो जाएगी। क्योंकि स्टूडेंट लाइफ में तो अपना जेब खर्च निकालने के लिए कुछ पैसों की आवश्यकता होती ही है। देखिए मैं आपको ऐसी किसी भी वेबसाइट के बारे में नहीं बताऊंगा जहां पर आपका समय बर्बाद हो मैं उन्ही वेबसाइटों के बारे में आपको बताऊंगा जहां पर लोग काम करके Real में income कर रहे हो क्योंकि मैं जानता हूं समय का महत्व क्या होता है तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए जानते हैं पैसे कमाने वाले 10 वेबसाइटों के बारे में।

दरअसल YouGov एक Survey और Opinion वेबसाइट है यानी यहां पर आप सर्वे पूरा करके और Opinion देकर पैसे कमा सकते हैं अब सर्वे का नाम सुनकर आप सोच रहे होंगे कि यहां पर तो टाइम बर्बाद होगा और मिलेगा कुछ नहीं। लेकिन ऐसा नहीं है यह एक गवर्नमेंट वेबसाइट है और इन्हें लगातार अलग-अलग सर्विसेज के बारे में लोगों की राय जाननी होती है जिसके लिए यह सर्वे के माध्यम से लोगों की राय लेते हैं और उन्हें बदले में कुछ पॉइंट्स देते हैं जिन्हें बाद में Redeem किया जा सकता है और उसे पैसे के रूप में Withdrawal किया जा सकता है यह सब कैसे काम करता है आईए जानते हैं।

yougov

सबसे पहले आपको YouGov की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है और वहां पर जाकर अपना Account Create कर लेना है अकाउंट क्रिएट करना बहुत ही आसान है आप आपको बस अपना Email ID वहां पर Enter करना है और कुछ बेसिक जानकारियां जो मांगी जाती है वह Enter करनी है फिर इसके बाद आपके पास एक वेरीफाई मेल आएगा जिस पर छह अंकों का एक कोड होगा वह कोड आपको Enter करना है और आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा।

उसके बाद आप इस वेबसाइट पर अपने Opinion और सर्वे पूरा करके प्वाइंट्स Earn कर सकते हैं और जैसे ही आप 5000 Points इकट्ठा कर लेते हैं तो आप उसे Paytm के जरिए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं 5000 Points के लिए यह आपको 3500 रुपए प्रदान करते हैं और जो सीधे आपके अकाउंट में क्रेडिट हो जाते हैं।

अगर आप इन पॉइंट्स को withdrawl नहीं करना चाहते तो आप इन्हें gift cards और vouchers के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। मैं इस वेबसाइट का इस्तेमाल किया है इसलिए मैं आपको बता सकता हूं कि यह एक genuine वेबसाइट है और यहां पर आप सर्वे पूरा करके और अपने ओपिनियन देकर पैसे कमा सकते हैं।

दरअसल Quora एक question और Answer वाली वेबसाइट है जहां पर आप अपने मन में चल रहे किसी भी सवाल को पूछ सकते हैं या लोगों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे सकते हैं। Quora पर आपको सवालों के जवाब देने पर पैसे दिए जाते हैं हालांकि यह सभी के लिए नहीं है Quora की टीम हमेशा देखती रहती है कि कौन से लेखक Quora प्लेटफार्म पर regular active रहते हैं और सवालों के जवाब देते रहते हैं और इसी के अनुसार वह Quora Partner Program के लिए आमंत्रित करते हैं।

quora

जिसमें भाग लेने पर आपको हर एक सवाल का जवाब देने पर कुछ पैसे प्रदान किए जाते हैं हालांकि फिलहाल इसे हिंदी में सवालों के जवाब देने पर बंद कर दिया गया है यानी अब आप हिंदी में सवालों के जवाब देकर Quora से पैसे नहीं कमा पाएंगे हालांकि अभी भी आप हिंदी में Quora पर मंच (Space)  बनाकर और उसमें members और योगदानकर्ताओं को जोड़कर पैसे कमा सकते हैं जैसे ही आपके मंच पर $10 कंप्लीट हो जाते हैं तो आप उसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

Quora से पैसे कमाने के तरीके :

देखिए Quora से पैसे कमाने के मुख्य रूप से तीन तरीके हैं जिसके बारे में मैं आपको एक-एक करके बताता हूं।

  • Quora Partner Program के जरिए पैसे कमाए : जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया अगर आप Quora पर regular active रहते हैं और लोगों के सवालों के जवाब देते रहते हैं तो आपको Quora Team की तरफ से Quora Partner Program के लिए आमंत्रित किया जाता है यह आमंत्रण आपको आपके E-mail address पर प्राप्त होता है और Quora पर नोटिफिकेशन के रूप में भी आपको सूचित किया जाता है। जब आप इस प्रोग्राम में भाग ले लेते हैं तो आपको हर एक सवाल का जवाब देने पर Quora की तरफ से कुछ पैसे प्रदान किए जाते हैं जिन्हें आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं।

  • Quora पर मंच (Space) बनाकर पैसे कमाएं : आप Quora पर मंच बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं Quora पर मंच बनाना बहुत ही आसान है जैसे ही आप Quora वेबसाइट को Open करते हैं तो आपको Left Side पर “Create Space” का एक विकल्प देखने को मिलेगा जहां पर आप अपने मंच का कोई भी नाम देकर अपना एक मंच क्रिएट कर सकते हैं और उसपर Followers और Contributors को जोड़कर उससे पैसे कमा सकते हैं जैसे ही आपके मंच पर $10 पूरे हो जाते हैं तो आप सीधे उसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

  • Quora से एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाएं : Quora से आप एफिलिएट मार्केटिंग करके भी अच्छी कमाई कर सकते हैं आप Quora पर अपने द्वारा उपयोग किए जाने वाले प्रोडक्ट्स के बारे में अपने Honest Opinion शेयर कर सकते हैं और उसके साथ ही उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक भी वहां पर Add कर सकते हैं अगर किसी व्यक्ति को आपका रिव्यू पसंद आएगा तो वह आपके प्रोडक्ट को जरूर खरीदना चाहेंगे और उसका उपयोग करना चाहेंगे ऐसे में अगर कोई व्यक्ति आपके Affiliate Link से उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको उसका कुछ कमीशन कंपनी द्वारा दिया जाएगा।

अगर आप में कोई Skill है तो आप Upwork से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं अपवर्क पर आपको अपनी Skill के अनुसार बहुत से कार्य मिल जाएंगे जिनमें शामिल हैं Graphic Designing, Content Writing, Digital Marketing, Thumbnail Maker, Video Editing, Excel Work.. आपको जिस चीज में भी नॉलेज है उसे काम को आप कर सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं।

upwork

सबसे पहले आपको Upwork पर अपना एक अकाउंट क्रिएट करना होगा जिसके लिए आपको अपनी Email ID, अपना नाम और कुछ Personal details Fill करनी होगी। इसके बाद आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा आपको अपनी प्रोफाइल पर उन सभी Skills के बारे में बताना है जिनके बारे में आप जानते हैं आपको इसी के अनुसार कार्य मिलेगा आप अपनी प्रोफाइल को जितना Clear और बेहतर बना पाएंगे clients के लिए आपको समझना उतना ही आसान होगा।

Upwork जैसे ही और भी कई Freelancing Platforms हैं जिनपर आपको रजिस्टर करना चाहिए क्योंकि आप केवल एक ही प्लेटफार्म के भरोसे नहीं बैठ सकते आपको लगभग सभी प्लेटफॉर्म्स पर अपनी प्रोफाइल बनानी चाहिए और कार्य करना चाहिए।

आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि शुरुआती समय में ऐसा हो सकता है कि आपको कोई भी प्रोजेक्ट ना मिले लेकिन आपको निराश नहीं होना है और आपको खुद क्लाइंट से बात करनी होगी उनसे बेहतर तरीके से बात करके आप प्रोजेक्ट प्राप्त कर सकते हैं।

  1. Fiverr
  2. Toptal
  3. Jooble
  4. Freelancer.com
  5. Flexjobs
  6. SimplyHired
  7. Guru
  8. 99designs
  9. Dribbble
  10. ServiceScape
  11. DesignHill
  12. TaskRabbit

ShutterStock पर आप Photos बेचकर पैसे कमा सकते हैं अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है तो पैसे कमाने के रास्ते आपके लिए खुले हैं आप अपनी बेहतरीन Photos को ShutterStock पर बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं। आपको शानदार Photos खींचनी होगी चाहे वह नेचर की हो, किसी पक्षी की हो या फिर किसी पर्वत की हो। अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन है तो यह आपके लिए कोई बड़ी बात नहीं है आप इसे आसानी से कर सकते हैं।

यह वेबसाइट उन लोगों के लिए ज्यादा फायदेमंद होती है जो लगातार ट्रैवल करते रहते हैं और उन्हें नई-नई चीज देखने को मिलती रहती हैं इन चीजों को वह अपने कमरे में कैद कर सकते हैं और उन्हें ShutterStock जैसी वेबसाइटों पर बेचकर पैसे कमा सकते हैं।

आप Blogger पर अपना एक Blog बनाकर भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं यहां पर अपना Blog बनाना बिल्कुल फ्री है आप जितने चाहे उतने Blog बना सकते हैं और उन पर आर्टिकल पब्लिश करके उन्हें रैंक कराकर गूगल ऐडसेंस की मदद से अच्छी अर्निंग कर सकते हैं। दरअसल ब्लॉगर गूगल का ही प्लेटफार्म है यानी यहां पर आपके Blog के डाउन होने की कोई संभावना नहीं है अगर आप ब्लॉगिंग के बारे में पहले से जानते होंगे तो आपको पता होगा कि कई लोग महंगी-महंगी होस्टिंग खरीदते हैं लेकिन कई बार उनके सर्वर डाउन हो जाते हैं जिससे उनका Blog भी डाउन रहता है लेकिन ब्लॉगर के साथ ऐसा देखने को नहीं मिलता।

blogger

ब्लॉगर पर शुरुआत करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी ईमेल आईडी से sign in करना होता है जैसे ही आप साइन इन कर लेते हैं तो आपको create a Blog का एक ऑप्शन देखने को मिलता है आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करके अपने Blog का एक URL सेट कर लेना है और बस आपका काम हो गया। अब आपको अपने Blog पर क्वालिटी कंटेंट लिखने पर ध्यान देना है और कुछ बेसिक SEO सेटिंग्स को फॉलो करना है जिन्हें आप यूट्यूब पर देख कर आसानी से कर सकते हैं।

जब आपका Blog धीरे-धीरे गूगल पर रैंक करने लगता है और उसपर ट्रैफिक आने लगता है तो आप उसे गूगल ऐडसेंस की मदद से मोनेटाइज करवा सकते हैं और कमाई करना शुरू कर सकते हैं।

कई bloggers और youtubers का मानना है कि ब्लॉगर पर आपका ब्लॉग जल्दी रैंक नहीं करता और आपको वर्डप्रेस पर अपना Blog शुरू करना चाहिए लेकिन मैं आपको अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से यह बताना चाहूंगा कि ऐसा कुछ भी नहीं है आप ब्लॉगर पर भी अपना ब्लॉग, बनाकर कस्टम डोमेन लेकर उसे ब्लॉगर के साथ कनेक्ट करके अपने Blog को अच्छी तरह से रैंक करवा सकते हैं।

मेरे खुद ज्यादातर Blog ब्लॉगर पर हैं और मैंने उन्हें कस्टम डोमेन के साथ कनेक्ट करके रखा है मुझे उनमें कोई ज्यादा परेशानी नहीं होती वह गूगल पर अच्छी तरह से रैंक कर रहे हैं। हां, बस आपको Nich का सिलेक्शन बेहतर तरीके से करना है आपको ऐसा Keyword Find करना है जिस पर Difficulty ना के बराबर हो।

cashkaro

अगर आप Shopping करने के शौकीन हैं तो आप CashKaro की मदद से Shopping करने पर डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं और अपनी शॉपिंग जर्नी को बेहतर बना सकते हैं आपको Shopping पर जितना भी डिस्काउंट मिलता है वह सीधे CashKaro Wallet में क्रेडिट हो जाता है जिसे आप अपने बैंक अकाउंट में आसानी से विड्रोल कर सकते हैं।

आपको पता ही है आज के समय में Online Survey और Task complete करके पैसे कमाना भी एक अच्छा तरीका बना हुआ है इन तरीकों से भी लोग अपना जेब खर्च निकाल ले रहे हैं। वैसे Online Surveys के लिए बहुत सी Websites उपलब्ध हैं लेकिन उनमें से ही एक वेबसाइट है Ysense..

ysense

Ysense यह काफी बेहतरीन ऑनलाइन अर्निंग प्लेटफार्म है जहां पर आप टास्क कंप्लीट करके और सर्वे में भाग लेकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं यह प्लेटफॉर्म Prodege द्वारा लांच किया गया है जो की एक काफी प्रसिद्ध Online Rewards Platform है। Sense के जरिए आप इस प्लेटफार्म पर मिलने वाले अलग-अलग कंपनियों के survey को पूरा कर सकते हैं और इन survey को complete करने के बदले में आपको rewards और points दिए जाते हैं जिसे cash में convert करके withdrawl कर सकते हैं।

इसपर कई प्रकार के अलग-अलग Task दिए जाते हैं जिनमें data entry, web research और website review लिखना होता है इन Task को पूरा करने पर आपको रिवॉर्ड दिए जाते हैं जिन्हें आप आसानी से redeem कर सकते हैं।

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आप इन सभी तरीकों को आजमा सकते हैं अगर आप इन पर अच्छे से अपना समय देते हैं तो आप ठीक-ठाक अर्निंग कर सकते हैं आपको कंसिस्टेंसी के साथ इन पर काम करना होगा और प्रतिदिन अपना कुछ समय इनको सीखने में और इन पर काम करने में देना होगा।

Leave a Comment