पढ़ाई के साथ पैसे कैसे कमाएं | Student Padhai Ke Sath Paise Kaise Kamaye

Student Padhai Ke Sath Paise Kaise Kamaye: पढ़ाई के साथ पैसे कैसे कमाएं आजकल एक अहम सवाल बन गया है जिसमें युवाओं का विशेष रूप से ध्यान होता है। आज लगभग हर एक युवा चाहता है कि वह पढ़ाई के साथ कुछ पैसे कमा सके जिससे वह अपना पढ़ाई का कुछ खर्चा निकाल सके और अपने छोटे-मोटे शौक भी पूरे कर सके। आज के समय में पढ़ाई के साथ पैसे कमाने के कई विकल्प मौजूद हैं और कई तरीके ऐसे भी हैं जिसमें आप पढ़ाई के साथ घर बैठे केवल एक-दो घंटे निकालकर भी ठीक-ठाक पैसे कमा सकते हैं। तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए जानते हैं पढ़ाई के साथ पैसे कैसे कमाएं

पढ़ाई के साथ पैसे कैसे कमाएं :

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया पढ़ाई के साथ पैसे कमाना आज के समय में संभव है अगर आप एक स्टूडेंट है और पढ़ाई के साथ पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको ज्यादा सोचने की कोई जरूरत नहीं है इस Blog Post में मैं आपको कुछ ऐसी बेहतरीन पैसे कमाने के तरीके बताऊंगा जिसकी मदद से आप वाकई पैसे कमाने लगेंगे तो चलिए फिर इनके बारे में एक-एक करके जानते हैं।

Padhai Ke Sath Paise Kaise Kamaye

1. ब्लॉगिंग करके पैसे कमाएं :

अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपके लिए ब्लॉगिंग एक बेहतरीन विकल्प है क्योंकि आप पढ़ाई के साथ-साथ अपनी नॉलेज को एक Blog के जरिए लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। पिछले लगभग 5-6 सालों से ब्लागिंग की लोकप्रियता बहुत तेजी से बढ़ी है आज भारत में ही काफी ऐसे लोग हैं जो ब्लॉगिंग से महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं वह भी घर बैठे। तो यह आपके लिए एक स्टूडेंट के तौर पर पैसे कमाने का बेहतरीन विकल्प हो सकता है अगर आप पढ़ाई के साथ अपना कुछ समय ब्लॉगिंग को देते हैं।

ब्लॉगिंग की एक सबसे खास बात यह भी है कि इसे आप अपने समय के हिसाब से मैनेज कर सकते हैं आपको जब समय मिले तब आप Blog Post लिख सकते हैं। और उसे अपने Blog पर पब्लिश कर सकते हैं यानी इसमें किसी भी तरह की समय की पाबंदी नहीं रहती।

लेकिन इसके साथ ही आपके लिए इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी है कि आप ब्लॉगिंग से इंस्टेंट अर्निंग नहीं कर सकते आपको थोड़ा समय लगेगा, चीजों को सिखाना पड़ेगा तब जाकर आप पैसे कमाने की तरफ बढ़ेंगे। इससे पैसे कमाने में आपको लगभग 6 महीने से 1 साल तक लग सकते हैं। लेकिन इसमें घबराने की कोई बात नहीं है आप कुछ नया सीख रहे हैं और जैसे ही आपको सभी चीज समझ में आ जाएगी तो पैसा भी आपके पास आने लगेगा।

अगर आप ब्लागिंग में अपना एक से दो घंटा देने के लिए तैयार हैं तो आपको ब्लॉगिंग जरूर करनी चाहिए इसके साथ ही मैं आपको यह भी बताना चाहूंगा कि ब्लॉगिंग के लिए आपको कुछ investment भी करनी पड़ेगी जो लगभग ₹2000 के आसपास हो सकती है। क्योंकि आपको अपना Blog Setup करने के लिए Domain और Hosting की जरूरत पड़ेगी।

Domain आप GoDaddy या Hostinger से खरीद सकते हैं और अच्छी और सस्ती Hosting के लिए आप My GlobalHost या Hostinger के प्लांस को देख सकते हैं।

इसके अलावा एक Blog की शुरुआत करने के लिए आपको एक low competition Nich का सिलेक्शन करना पड़ेगा। आप जितना low competition Nich ढूंढेंगे, आपको पैसे कमाने में भी उतना ही कम समय लगेगा। क्योंकि जिस Nich में competition कम होगा गूगल में वह उतनी ही जल्दी रैंक करेगा और आप इतनी जल्दी पैसा कमा पाएंगे।

2. Content Writing करके पैसे कमाएं :

Content Writing कि आज की समय में काफी ज्यादा डिमांड है आज के समय में बहुत सी ऐसी बड़ी-बड़ी कंपनियां है जिनके पास इतना समय नहीं होता कि वह अपनी वेबसाइट के लिए कंटेंट लिख सकें जिसके चलते उन्हें एक कंटेंट राइटर की आवश्यकता होती है अगर आप बेहतर तरीके से Content Writing करना सीख लेते हैं तो आप पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे पैसे भी कमाने लगेंगे।

आप शायद आप सोचेंगे कि वह कंपनी हमें कहां मिलेगी जिन्हें कंटेंट राइटर की आवश्यकता है तो इसका बहुत आसान सा जवाब है आप Fiverr, Toptal, Jooble, Freelancer.com, Upwork,SimplyHired, Guru जैसे Freelancing प्लेटफार्म पर अपनी एक प्रोफेशनल प्रोफाइल बनाइये और उसमे अपनी Skills को अच्छे तरीके से Describe कीजिए। जैसे ही कोई कंपनी या कोई क्लाइंट आपकी प्रोफाइल पर आए तो उसे सीधे पता चल सके कि आप एक कंटेंट राइटर हैं और आपको कंटेंट राइटिंग की अच्छी खासी नॉलेज है अगर वह आपकी प्रोफाइल से आकर्षित होता है तो आपको वह कंटेंट राइटिंग के लिए पूछेगा।

इसके अलावा कंटेंट राइटर की आवश्यकता केवल कंपनियों को ही नहीं बल्कि Bloggers को भी हमेशा रहती है क्योंकि वह एक साथ बहुत से Blogs मैनेज करते हैं और वह अकेले सभी Blogs पर कंटेंट नहीं लिख सकते जिसके चलते उन्हें एक कंटेंट राइटर की आवश्यकता पड़ती है और इस आवश्यकता को आप पूरा कर सकते हैं अगर आप कंटेंट राइटिंग सीख लेते हैं। दोस्तों यह जरूरी नहीं है कि कंटेंट राइटिंग के लिए आपके पास एक अच्छा कंप्यूटर या लैपटॉप हो आप अपने स्मार्टफोन से भी कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं क्योंकि आपको बस कंटेंट राइटिंग को समझना है उसमें अपनी Creativity दिखानी है फिर चाहे आप किसी लैपटॉप का सहारा लें या फिर अपने स्मार्टफोन का। बस आपकी Creativity Clients को पसंद आनी चाहिए।

3. Youtube Channel बनाकर पैसे कमाएं :

अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं तो यकीन नहीं आपके पास अपने फील्ड में किसी विषय पर अच्छी खासी नॉलेज होगी इस नॉलेज को आप यूट्यूब के माध्यम से दुनिया के साथ शेयर कर सकते हैं और पढ़ाई के साथ पैसे कमाने की तरफ अपना कदम बढ़ा सकते हैं। आज के समय में यूट्यूब को एक कैरियर के रूप में देखा जाने लगा है आज दुनिया भर में बहुत से ऐसे लोग हैं जो यूट्यूब को full time करियर के रूप में ले चुके हैं। और आज Creators यूट्यूब का उपयोग केवल पैसे कमाने के लिए नहीं बल्कि अपनी एक पहचान बनाने के लिए भी करने लगे हैं।

और इसमें कोई गलत बात नहीं है यूट्यूब आज के समय में बेहतरीन कमाई के साथ-साथ आपको दुनिया में प्रसिद्धि दिलाने का काम भी कर रहा है अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए आपको किसी भी प्रकार की इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है आप बिल्कुल फ्री में अपना एक यूट्यूब चैनल बना सकते हैं और जैसे ही आप उसपर 1000 subscribers और 3000 घंटे का watch time पूरा कर लेते हैं आप उसे Adsense के जरिए monetize करवा कर पैसे कमाने लगेंगे। हालांकि यूट्यूब से पैसे कमाने का एकमात्र तरीका केवल Adsense ही नहीं है बल्कि और भी तरीके हैं जिसकी मदद से आप अपनी ऐडसेंस की Earning से कई गुना ज्यादा पैसे कमा सकते हैं जिसमें sponsorship और product review शामिल है।

तो अगर आप भी एक स्टूडेंट है और पढ़ाई कर रहे हैं तो आप अपना कुछ समय देकर एक Youtube channel भी शुरू कर सकते हैं जिसमें आप अपनी Expertise के अनुसार किसी विषय पर जानकारी शेयर कर सकते हैं।

4. Story Writing करके पैसे कमाएं :

Story Writing पूरी तरह से आपकी Skill पर निर्भर करता है आपने कई बार ऐसे लोगों को देखा होगा जिन्हें मनगढ़ंत कहानियां बनाने का शौक होता है ऐसे लोग मनगढ़ंत कहानियां बनाने मैं काफी माहिर होते हैं अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आप Story Writing करके पढ़ाई के साथ अच्छे पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है बस आपको Freelancing platforms या किसी अन्य तरीके से किसी story creator से contact करना है अपने कांटेक्ट करके अपनी स्टोरी का sample भेज सकते हैं।

अगर उन्हें आपकी स्टोरी पसंद आती है तो वह आपसे Story Writing करवाना जरूर पसंद करेंगे। Story Writing के लिए आपको कुछ ज्यादा चीजों की Requirement भी नहीं चाहिए बस आपके पास एक स्मार्टफोन होना चाहिए जिससे आप Story Writing कर सकें।

अगर आप अपनी Story किसी क्रिएटर को नहीं देना चाहते तो ऐसे में बहुत से mobile apps हैं जहां पर कहानियां लिखने के पैसे मिलते हैं आप वहां पर कहानी लिखकर आसानी से महीने के 10,000 से 15,000 कमा सकते हैं। केवल यही नहीं आप कहानियों से संबंधित अपना एक Blog भी बना सकते हैं और अपनी कहानियों माध्यम से आप पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना सकते हैं।

अपना एक Blog शुरू करने के लिए आपको Domain और Hosting के लिए कुछ investment करनी पड़ेगी जो लगभग ₹2000 के आसपास हो सकती है लेकिन इस इन्वेस्टमेंट में आप महीने के ₹40,000 से ₹50,000 रूपए बड़ी ही आसानी से कमा सकते हैं बस आपके Blog पर ठीक-ठाक ट्रैफिक आना चाहिए।

5. Editing और Designing करके पैसे कमाएं :

कई लोग ऐसे होते हैं जो Videos को Creative तरीके से प्रेजेंट करने में माहिर होते हैं उनकी Animation और Designing में काफी अच्छी पकड़ होती है। आज दुनिया में कोई भी videography हो उसे edit, editor द्वारा ही किया जाता है। अगर आप में भी वीडियो एडिटिंग की ठीक-ठाक नॉलेज है तो आप भी video editing की मदद से महीने के 20,000 से 25,000 रुपए बड़ी आसानी से कमा सकते हैं।

इस Skill की मदद से आप ऑनलाइन काम करके भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं इसके साथ ही आप इसका इस्तेमाल अपनी ऑफलाइन दुनिया में भी कर सकते हैं या आप सोशल मीडिया पर कई वेबसाइटों के लिए काम भी कर सकते हैं। फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म जैसे Fiverr, Freelancer और Upwork पर हमेशा video editor की डिमांड बहुत बड़ी मात्रा में रहती है आप वहां पर अपनी एक प्रोफाइल बनाइये और पैसे कमाईये।

6. SEO Specialist बनकर पैसे कमाएं :

SEO Specialist का काम होता है किसी Website को Search Ranking में बेहतर तरीके से रिप्रेजेंट करना। साथियों जब से यह डिजिटल युग आया है तब से SEO Specialist की डिमांड मार्केट में लगातार बढ़ रही है क्योंकि आज के समय में हर बिजनेस अपनी एक वेबसाइट तैयार कर रहा है और इस वेबसाइट को Search में बेहतर तरीके से Rank कराने के लिए एक SEO Specialist की आवश्यकता होती है।

पढ़ाई के साथ पैसे कमाने के लिए यह एक काफी बेहतरीन Skill है आप इस पर पढ़ाई के साथ अपना कुछ समय देकर इस Skill को सीख सकते हैं और इस Skill की मदद से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। ये Skill डिमांडिंग होने के साथ-साथ high payable यानी सबसे ज्यादा पैसे देने वाली फ्रीलांसिंग Skill भी है।

7. Explanation Writer बनकर पैसे कमाएं :

इसके बारे में शायद ही अपने पहले कभी सुना होगा लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगा कि यह भी एक काफी बेहतरीन विकल्प है पढ़ाई के साथ पैसे कमाने का। यह एक तरह से कंटेंट राइटिंग का हिस्सा है लेकिन यह कंटेंट राइटिंग से आसान है।

क्योंकि इसमें आपकी क्रिएटिविटी नहीं लगती है आपको इसमें ज्यादा कुछ क्रिएटिव सोचने की जरूरत भी नहीं है Explanation Writer के रूप में आप अपना खुद का एक Blog शुरू कर सकते हैं और उसपर सभी Hollywood, Bollywood movies और web series को लिखकर explain कर सकते हैं। यकीन मानिए आज काफी ऐसे लोग हैं जिन्हें movies या web series देखने का समय नहीं मिल पाता या फिर वह उस movie से संबंधित कहानी को जानना चाहते हैं तो ऐसे में वह आपके Blog पर आएंगे जिसके जरिए आप पैसे कमाएंगे।

केवल इतना ही नहीं अगर आप इसे लिखकर explain नहीं करना चाहते तो कोई बात नहीं आप उसे youtube पर एक चैनल बनाकर बोलकर explain कर सकते हैं क्योंकि लिखने से थोड़ा आसान है बोलना, और अगर आप 2 से 3 घंटे की movie को 5 से 10 मिनट में explain कर देंगे तो भला एक user इससे ज्यादा क्या चाहिए होगा, उसको उस movie से संबंधित सारी जानकारी केवल 5 से 10 मिनट में मिल जाएगी।

इन सभी तरीकों से पैसे कमाने की Requirement:

देखिए सबसे पहले तो आपको पढ़ाई के साथ अपना कुछ समय इनमें से किसी तरीके को सीखने के लिए सेट करना है अगर आप पढ़ाई के साथ अपना 2 घंटा को इनमें से किसी तरीके को सीखने के लिए दे सकते हैं तो काफी अच्छी बात है।

दूसरा आपके पास एक स्मार्टफोन और एक इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए जिसकी मदद से आप इन्हें ऑनलाइन सीख सकें और उनके बारे में जानकारी प्राप्त कर सकें। इसके अलावा दिन तरीकों को सीखने के लिए किसी भी उपकरण की आवश्यकता नहीं है।

अंतिम शब्द :

साथियों मैंने आपको ऊपर जितने भी तरीके बताएं वह सभी पूरी तरह से जेनुइन है और अगर आप उन पर नियमित रूप से पढ़ाई के साथ अपना कुछ समय देते हैं तो कुछ ही समय में आप पैसे भी कमाने लगेंगे। यह सभी तरीके आज के समय में और आने वाले समय में काफी डिमांड में है अगर आप इन पर आज से ही काम करते हैं तो आपको बहुत ही जल्द इसके रिजल्ट भी देखने को मिलेंगे।

Leave a Comment