मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए | Mobile Se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye

मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए : दोस्तों आज भारत की लगभग 85% आबादी के पास अपना खुद का स्मार्टफोन है लेकिन उसमें से कुछ 25 से 30% लोग ही ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानते हैं और जो लोग ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानते हैं वह लोग अच्छा खासा पैसा भी कमा रहे हैं।

दोस्तों अगर आप भी मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए जैसे तरीकों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप सही जगह आए हैं आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आखिर आप कैसे घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं हालांकि दोस्तों कहना जितना आसान होता है करना उससे ज्यादा मुश्किल होता है लेकिन अगर आप मन से कोई काम करते हैं और उस कार्य के प्रति आप मेहनत करते हैं तो आपके लिए यह ज्यादा मुश्किल नहीं है भारत में ऐसे बहुत से लोग हैं जो घर बैठे ही पैसे कमा रहे हैं और इतना पैसा कमा रहे हैं कि उन्हें बाहर जाकर कोई नौकरी करने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है तो चलिए ज्यादा समय ना बर्बाद करते हुए मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए के बारे में विस्तार से जानते हैं।

मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए :

मोबाइल से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक स्मार्टफोन और एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए, कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप माता-पिता हैं या स्टूडेंट हैं पैसे कमाने के लिए अपने स्मार्टफोन का लाभ उठाना एक अच्छा तरीका है।

1. ब्लॉग बनाकर पैसे कमाएँ :

आज के समय में ब्लॉगिंग पैसे कमाने का एक काफी लोकप्रिय तरीका बन चुका है दरअसल अब दुनियाभर में लाखों ब्लॉगर हैं जो फुल टाइम ब्लॉगिंग करते हैं और एक अच्छी खासी कमाई करते हैं ब्लॉगिंग से आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।

जी हां मैं मजाक नहीं कर रहा चलिए मैं इसके बारे में आपको विस्तार से बताता हूं की आखिर ब्लॉगिंग क्या है और ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक ऐसा Nich चुनना है जिसके बारे में आपको लिखने में मजा आए क्योंकि ब्लॉगिंग में आप अपने विचारों को अपने ब्लॉग में लिखते हैं इसलिए ऐसा Nich चुने जिसमें आपकी रुचि हो और लोगों को वह पढ़ने में अच्छा लगे।

कोई Nich चुनते समय इन बातों का ध्यान रखें :

  • क्या आपने जिस Nich को चुना है उसकी मांग है?
  • क्या आप उस Nich पर high quality content लिख सकते हैं?
  • क्या आपके द्वारा चुने गए Nich में कमाई करने के तरीके उपलब्ध है?

अगर इन सब का जवाब हां है तो आप बिना कुछ सोचे बड़े ही उस Nich पर आसानी से अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं और high quality content लिखना शुरू कर दें क्योंकि आपका कंटेंट है आपको गूगल की नजर में बेहतर बनाएगा और आपका कंटेंट है आपकी वेबसाइट रैंकिंग में मदद करेगा।

एक नया ब्लॉग शुरू करने के लिए क्या करना होगा :

ब्लॉग शुरू करने के लिए सबसे पहले आपके पास एक लैपटॉप या कंप्यूटर होना चाहिए आप अपने स्मार्टफोन से भी ब्लॉगिंग कर सकते हैं लेकिन इससे चीजों को समझने में आपको थोड़ी परेशानी होगी और आप consistency के साथ ब्लॉगिंग नहीं कर पाएंगे इसलिए मेरा आपके लिए यही सुझाव रहेगा कि आप ब्लॉगिंग के लिए लैपटॉप या कंप्यूटर चुने।

अब आपको एक domain खरीदना है जैसे google.com, facebook.com, twitter.com यह सभी एक domain है आपको भी अपनी Nich के हिसाब से एक domain खरीद लेना है जो आपके Blog को अच्छे तरीके से दर्शाए। domain खरीदने के लिए आप godaddy.com, hostinger.in, bigrock.in, Namecheap.com या Myglobalhost.in पर जा सकते हैं।

domain खरीदने के बाद आपको Hosting की जरूरत पड़ेगी जहां पर आप अपनी वेबसाइट को Host करेंगे अच्छी और Hosting के लिए आप hostinger.in पर विजिट कर सकते हैं वहां पर आपको काफी plans देखने को मिलेंगे जिनमें से आप अपने बजट के हिसाब से Plan Select कर सकते हैं।

इसके अलावा आप Myglobalhost.in पर भी जा सकते हैं जहां पर आप को सबसे कम कीमत में अच्छी hosting देखने को मिलती है आप उनके Plans देख सकते हैं और अपने हिसाब से कोई भी plan select कर सकते हैं।

अब आपको अपने डोमेन को अपनी होस्टिंग से कनेक्ट करना है और उसमें आपको wordpress install करना है बस अब आपका Blog तैयार है। अब आप अपने ब्लॉग पर अपने Nich के अनुसार Blog पोस्ट लिखना शुरू कर सकते हैं।

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए :

दोस्तों अब बात आती है Blog से पैसे कमाने की ब्लॉग से पैसे कमाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका google adsense है बस आपको अपने ब्लॉग को google adsense से monetize करवाना है जैसे ही आपका Blog monetize हो जाता है आप पैसा कमाना शुरू कर देंगे।

ब्लॉग पर Sponsored Content लिखकर :

इसका फायदा आपको तब मिलेगा जब आपका ब्लॉग थोड़ा लोकप्रिय हो चुका होगा जब आपका ब्लॉक लोकप्रिय हो जाता है तो बहुत सी ऐसी कंपनियां और संगठन होते हैं जो आपके ब्लॉग पर अपने किसी प्रोडक्ट या अपनी कंपनी के बारे में लिखने के लिए बोलते हैं और उसके लिए आपको अच्छे खासे पैसे भी देते हैं।

प्रायोजित सामग्री लिखते समय, अपने readers को इस बारे में जरूर बताएं कि आपके द्वारा लिखी गई वह पोस्ट sponsored post है इससे जो लोग उस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ रहे हैं उन लोगों का आप पर विश्वास और गहरा होता है और यह आपके पाठकों को मूल्य प्रदान करती है।

ब्लॉग पर सेवाएँ प्रदान करके :

यदि आपके पास ऐसे कौशल या सेवाएँ हैं जिनके लिए लोग भुगतान करने को तैयार हैं, तो आप उन्हें अपने ब्लॉग पर पेश कर सकते हैं। इसमें Counseling, coaching या free writing जैसी चीज़ें शामिल हो सकती हैं।

ब्लॉग पर एफिलिएट मार्केटिंग करके:

एफिलिएट मार्केटिंग पैसे कमाने का एक शानदार तरीका है इसकी मदद से आप काफी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं एफिलिएट मार्केटिंग में आपको प्रोडक्ट बेचने होते हैं जिसके लिए आपको कंपनी द्वारा कुछ कमीशन दिया जाता है यदि आपके पास एक ब्लॉग है और उस पर अच्छे खासे visitors आ रहे हैं तो आप उन products को अपने Blog पर List कर सकते हैं।

जिस व्यक्ति को उस प्रोडक्ट की जरूरत होगी वह डायरेक्ट आपके Link से इस प्रोडक्ट को खरीदेगा जिसके लिए आपको कंपनी द्वारा कुछ कमीशन दिया जाएगा। इसके लिए सबसे पहले आपको किसी भी कंपनी जिसके प्रोडक्ट आपको Sell करवाने हैं उसका affiliate program join करना पड़ेगा जैसे Amazon, Clikbank etc.

अब आपको Amazon या जिसका भी आपने affiliate program join किया है उसके प्रोडक्ट के affiliate link को अपने Blog पर Add कर देना है कोई भी visitor जब आपके ब्लॉग पर आएगा और उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको कंपनी द्वारा कुछ कमीशन दिया जाएगा।

ऐसा करके आप महीने के काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

यह तरीका आपके लिए तभी काम करेगा जब आपका Blog थोड़ा popular हो चुका होगा और उसकी authority अच्छी हो गई होगी। हालांकि कई लोग DA, PA देख कर भी backlink लेना पसंद करते हैं लेकिन जब आपका blog popular हो जाता है और उस पर अच्छा खासा ट्रैफिक आने लगता है तो उसका DA, PA भी अपने आप बढ़ता है।

इसलिए आपको बस अच्छे कंटेंट पर फोकस करना है जिससे आपके Blog पर आने वाले visitors को कुछ Value मिले जब आपके Blog पर आने वाले visitors को आपके द्वारा बताई गई जानकारी पसंद आएगी तो आपका Blog धीरे-धीरे popular होता जाएगा।

जब कुछ बड़ी और छोटी कंपनियां आपके Blog को देखती हैं और उन्हें लगता है कि आपके Blog की authority अच्छी है और उस पर अच्छा खासा ट्रैफिक आ रहा है तो वह आपसे Backlinks की मांग करती है जिसके लिए आप उनसे अच्छे खासे पैसे charge कर सकते हैं मैंने कई ऐसी कंपनियां देखी है जो एक बैकलिंक के लिए 200 से $300 भी आसानी से दे देती हैं। इसलिए आप समझ सकते हैं कि आप अपने Blog से Backlinks देकर कितना पैसा कमा सकते हैं।

ब्लॉग पर eBook बेचकर पैसे कमाए :

E-Book का पूरा नाम Electronic Book होता है यह एक डिजिटल किताब होती है जिसे आप अपने कंप्यूटर या अपने स्मार्टफोन मैं पढ़ सकते हैं E-Book आपको अनेक फॉर्मेट में देखने को मिल जाएगी PDF, TXT, MOBI आदि। आज इंटरनेट का युग में E-Book बहुत ज्यादा popular है इसके इतनी ज्यादा पॉपुलर होने का कारण इसे बड़ी ही आसानी से अपने स्मार्टफोन या टैबलेट में पढ़ पाना है।

यदि आप कहीं travel कर रहे हैं और आपको किताबें पढ़नी है तो आपको अपने साथ कोई physical किताब लेकर घूमने की जरूरत नहीं है आप अपने स्मार्टफोन में ही किताबें पढ़ सकते हैं जिसे e-book कहा जाता है। चलिए जानते हैं eBook से पैसे कैसे कमा सकते हैं।

Blog पर eBook बेचकर पैसे कमाने के लिए आपके पास कोई ऐसी स्किल होनी चाहिए जिसमें आपको महारथ हासिल हो। बस आपको अपनी उसी स्किल का उपयोग करके एक इबुक लिखनी है और उसमें कुछ इस तरीके से जानकारियां प्रदान करनी है जिससे अगर कोई व्यक्ति उसको पड़े तो उसे Value मिले।

उदाहरण के लिए जैसे आपके पास अगर ब्लॉगिंग से संबंधित काफी ज्यादा जानकारी है तो आप अपने उस eBook में बता सकते हैं कि एक नए Blog में SEO कैसे करना है, गूगल के कौन-कौन से ranking factor हैं और अपने ब्लॉग को गूगल में कैसे Rank कराया जा सकता है आपको ब्लॉगिंग से जुड़ी सभी जानकारियां अपने एक ही eBook में प्रदान करनी है।

2. YouTube channel बनाकर पैसे कमाए :

पैसा कमाने का दूसरा सबसे popular तरीका यूट्यूब पर चैनल बनाकर पैसे कमाना है। आज भारत में बहुत से ऐसे लोग हैं जो घर बैठे यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं आज भी यूट्यूब पर चैनल बनाकर पैसे कमाना बहुत आसान है बस आपको सही रणनीति का उपयोग और smart work करना होगा।

आपको वही पुराने घिसे पीटे topics पर काम नहीं करना है आपको कोई ऐसा टॉपिक सुनना है जिसमें आज भी लोगों का interest है लेकिन यूट्यूब पर वीडियो कम है। अगर आप कोई ऐसा टॉपिक ढूंढ निकालते हैं तो यूट्यूब पर आपको सबसे जरूर मिलेगी।

शायद आप जानते होंगे कि YouTube गूगल के बाद दूसरा सबसे बड़ा search engine है और सबसे ज्यादा वीडियो इसी प्लेटफार्म पर देखे जाते हैं यह देखकर आप सोच सकते हैं कि यहां कितनी बड़ी संख्या में लोग वीडियो देखने आते हैं इसलिए यहां अवसर की कमी नहीं है बस आपको यहां पर थोड़ा समय देना है और नियमित रूप से काम करना है।

  • यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए सबसे पहले आपके पास एक Gmail account होना चाहिए जिसकी मदद से आप अपना एक यूट्यूब चैनल बनाएंगे।
  • आपको अपने यूट्यूब चैनल का नाम अपने टॉपिक के अनुसार ही रखना है अपने चैनल का नाम कुछ इस प्रकार रखें जो लोगों को आसानी से याद हो सके।
  • अपने चैनल का लोगो ऐसा बनाएं जो देखने में professional लगे और लोगों को पसंद आए।
  • जब भी आप कोई वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते हैं तो उसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी शेयर करें जिससे आपके वीडियोस पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा।
  • सबसे जरूरी बात आपको अपने चैनल पर नियमित रूप से वीडियो अपलोड करनी है एक सही समय का चुनाव करें और उसी समय पर वीडियो अपलोड करें।
  • जैसे ही आप के वीडियोस पर अच्छे खासे views आने लगेंगे और subscribers की संख्या बढ़ेगी आप अपने चैनल को google adsense के साथ monetize करवा सकते हैं और उससे पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
  • हालांकि केवल गूगल ऐडसेंस ही नहीं है जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं जब आपके चैनल पर अच्छे खासे Views आने लगते हैं तो आपके सामने पैसे कमाने के बहुत से विकल्प खुल जाते हैं जैसे आप Affiliate Marketing कर सकते हैं, आपको बहुत सारे sponsor भी मिलने लगेंगे जो आपको अपने app या product review करने के अच्छे खासे पैसे देंगे।

3. Affiliate Marketing से पैसे कमाए :

आज के समय में एफिलिएट मार्केटिंग भी पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका है पिछले दो-तीन सालों में इस industry में बहुत अधिक growth देखने को मिली है और यह growth बढ़ते समय के साथ लगातार बढ़ते ही जा रही है।

एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आप किसी भी कंपनी का Affiliate Program Join कर सकते हैं जैसे amazon, clickbank आदि।

Affiliate Program Join करने के बाद आपको बस अपने वेबसाइट पर आपने Nich के अनुसार product को affiliate link के द्वारा प्रमोट करना है जब भी कोई व्यक्ति आपके लिंक पर क्लिक करके इस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो उसका कुछ प्रतिशत कमीशन कंपनी द्वारा आपको दिया जाएगा।

अब यह आपको Decide करना है कि आपको उस इस प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट पर किस तरीके से दिखाना है अगर आप अपनी वेबसाइट पर या अपने ब्लॉग पर उस प्रोडक्ट का बैनर लगाते हैं तो इससे उस प्रोडक्ट के बिकने की संभावना बढ़ जाती है क्योंकि बैनर सभी visitors को दिखाई देता है।

Affiliate Marketing से प्रोडक्ट पर कितना कमीशन मिलता है :

अगर Amazon की बात करें तो Affiliate Marketing में मिलने वाला कमीशन प्रोडक्ट और एफिलिएट प्रोग्राम पर निर्भर करता है Amazon के प्रोडक्ट पर अधिकतम 15 से 20 प्रतिशत कमीशन मिलता है।

amazon affiliate

अगर आप clickbank का Affiliate Program Join करते हैं तो आपको कम से कम 40 से 50 प्रतिशत का कमीशन देखने को मिल जाता है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :

मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हैं?

आप विभिन्न तरीकों से अपने मोबाइल का उपयोग करके वीडियो कंटेंट बना सकते हैं, online services का उपयोग करके Freelancing कर सकते हैं, या डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं।

क्या मैं बिना किसी निवेश के मोबाइल से पैसे कमा सकता हूँ?

हां, आप बिना निवेश के भी विभिन्न तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, जैसे कि यूट्यूब वीडियो बनाकर, डिजिटल मार्केटिंग करके, ऑनलाइन फ्रीलांसिंग करके, और ऑनलाइन सर्विसेज प्रदान करके।

मोबाइल एप्लिकेशन्स के माध्यम से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?

आप ऐसे मोबाइल एप्लिकेशन्स का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं जो सर्विसेज या प्रोडक्ट्स की पेशेवरता बढ़ाने में मदद करते हैं, या फिर ऐसे एप्लिकेशन्स का उपयोग करके जो आपको विज्ञापन देखने या सर्वेसेज का उपयोग करने के पैसे देते हैं।

मोबाइल से ब्लॉग लिखकर पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?

आप विभिन्न ब्लॉगिंग प्लेटफ़ॉर्म्स का उपयोग करके अपनी hobbies या ज्ञान के आधार पर ब्लॉग लिखकर आकर्षक विषयों पर लेख लिखकर पैसे कमा सकते हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?

आप विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स पर अपनी रूचि के अनुसार फोटो, वीडियो अपलोड करके और उसे monetize करा कर और साथ ही sponsorship के जरिए अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

मोबाइल से यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?

आप अपने मोबाइल से वीडियो बना सकते हैं और उन्हें यूट्यूब पर अपलोड करके आपके चैनल को मनीटाइज कर सकते हैं, जिससे आप विज्ञापनों से और यूट्यूब पार्टनरशिप से पैसे कमा सकते हैं।

मोबाइल ऐप्स टेस्ट करके पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?

कुछ ऐसे ऐप्स होते हैं जिनमें आपको ऐप्स को टेस्ट करने के लिए पैसे मिलते हैं। आप ऐसे टेस्टिंग प्लेटफ़ॉर्म्स पर रजिस्टर करके विभिन्न ऐप्स को टेस्ट कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

मोबाइल से ऑनलाइन शौपिंग करके पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?

कुछ ऐसे Cashback apps और websites होते हैं जिनमें आपको ऑनलाइन शौपिंग करने पर कैशबैक मिलता है। आप ऐसे प्लेटफ़ॉर्म्स पर रजिस्टर करके विभिन्न ऑनलाइन शौपिंग साइट्स से खरीदारी करके पैसे कमा सकते हैं।

1 thought on “मोबाइल से घर बैठे पैसे कैसे कमाए | Mobile Se Ghar Baithe Paise Kaise Kamaye”

Leave a Comment