Quora से पैसे कैसे कमाएं | Quora Se Paise Kaise Kamaye

Quora Se Paise Kaise Kamaye : शायद Quora के बारे में आप जानते होंगे Quora एक Popular Question-and-Answer Platform है। आपके मन में अगर किसी प्रकार के सवाल हैं तो आप उसे Quora पर जाकर पूछ सकते हैं। और जो व्यक्ति भी आपके इस सवाल से जुड़े जानकारी रखता होगा वह आपके सवाल का जवाब दे सकता है।

Quora से दुनिया भर के लोग जुड़े हुए हैं Quora का उपयोग देश-विदेश सभी जगहों पर किया जाता है Quora पर लगभग 12 करोड़ से भी ज्यादा का organic traffic आता है। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना बड़ा प्लेटफार्म है। Quora के बारे में तो आपने जान लिया चलिए अब Quora Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में भी जान लेते हैं।

Quora Partner Program के जरिए पैसे कमाए :

Quora से पैसे कमाने का सबसे पहला तरीका Quora Partner Program है इस प्रोग्राम के माध्यम से आप लोगों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं लेकिन इस प्रोग्राम में आप अपनी मर्जी से ज्वाइन नहीं हो सकते। Quora Partner Program ज्वाइन करने के लिए Quora खुद आपको आमंत्रित करता है।

Quora Partner Program का आमंत्रण कई बातों पर निर्भर करता है जैसे आप किसी सवाल का जवाब कितने सटीक तरीके से दे पा रहे हैं, नियमित रूप से सवालों के जवाब दे रहे हैं, आपके द्वारा दिए गए जवाब पर User का Engagement अच्छा हो।

जब आपके सवाल जवाब पर बड़ी संख्या में Upvotes और Views आते हैं तो इसे Quora Team समझती है कि आपके सवाल और जवाब लोगों को पसंद आ रहे हैं यानी लोगों के प्रति आपका इंगेजमेंट अच्छा है और आप एक अच्छे writer हैं और इन सभी चीजों को देखते हुए वह आपको Quora Partner Program के लिए आमंत्रित करते हैं।

Quora पर मंच (Space) बनाकर पैसे कमाए :

आप Quora पर मंच बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं Quora का मंच ठीक उसी प्रकार होता है जिस प्रकार आप फेसबुक पर अपना पेज बनाते हैं। जब आपको Quora पर अपना मंच बना लेते हैं तो आपको उस पर Informative content पब्लिश करना है आप अपने मंच पर लोगों को followers योगदानकर्ता के रूप में आमंत्रित भी कर सकते हैं।

जैसे-जैसे आपके मंच पर लोगों की संख्या बढ़ेगी और आपका मंच प्रसिद्ध हो जाएगा तो आप अपने मंच को monetize भी करवा सकते हैं और उससे पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

अगर मैं आपको Quora मंच बनाने के बारे में थोड़ा Detail में बताऊं तो आपको एक ऐसा मंच बनाना है जो आपके मंच पर आने वाले लोगों को कुछ ना कुछ वैल्यू प्रदान करें जिससे वह लोग आपके मंच से कुछ सीख कर जाएं और वापस कुछ नई जानकारी जानने के लिए वह आपके मंच पर आते रहे।

आप अपने मंच पर एजुकेशन, टेक्नोलॉजी, हेल्थ, फिटनेस, या ब्लॉगिंग के बारे में जानकारियां दे सकते हैं ध्यान रखें कि आप अपने मंच में सभी जानकारियों को स्पष्ट रूप से दें जिससे व्यक्ति आपके मंच को फॉलो किए बिना ना जाएं।

Quora पर Affiliate Marketing करके पैसे कमाए :

अगर आप Quora का उपयोग करते हैं तो आपने देखा होगा कि आपको सवाल-जवाब में बहुत से product के reviews भी देखने को मिलते हैं और उन reviews के नीचे आपको उस प्रोडक्ट का affiliate link भी देखने को मिल जाता है जिसके चलते अगर किसी व्यक्ति को वह प्रोडक्ट पसंद आता है तो वह direct उस लिंक से उसे खरीद सकता है जिससे जिस व्यक्ति ने उस प्रोडक्ट का लिंक दिया है उसे उस प्रोडक्ट का कुछ कमीशन मिल जाता है।

ठीक इसी प्रकार आप भी Quora पर Affiliate Marketing करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं बस आपको किसी भी कंपनी का एक Affiliate Program Join करना होगा।

लोग अक्सर किसी ना किसी प्रोडक्ट के बारे में Quora पर प्रश्न पूछते रहते हैं बस आपको उस प्रोडक्ट के बारे में स्पष्ट रूप से बताना है और footer में उस प्रोडक्ट का affiliate link भी देना है जिससे अगर किसी व्यक्ति को उस प्रोडक्ट के बारे में जानकारी अच्छी लगती है और उसे लगता है कि वह प्रोडक्ट उसके लिए बेहतर है तो वह उस प्रोडक्ट को आपके affiliate link से purchase करेगा जिसके लिए आपको कंपनी द्वारा कमीशन दिया जाएगा और ऐसा करके आप Quora से अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

लेकिन एक बात का खास ध्यान रखें कि आप किसी भी प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देते समय एक से अधिक लिंक का प्रयोग ना करें नहीं तो Quora आपको Ban कर सकता है और आपके कोई भी जवाब Quora पर दिखाई नहीं देंगे।

Quora पर E-Book बेचकर पैसे कमाए :

Quora पर E-Book बेचकर भी अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते हैं अगर आपको लिखने का शौक है और आप Quora का उपयोग करते हैं तो फिर आप अनगिनत टॉपिक पर E-Book लिख सकते हैं क्योंकि Quora पर आपको कई ऐसे सवाल मिल जाएंगे जिसके बारे में लोग बेसब्री से जानना चाहते हैं और उन्हीं सवालों के समाधान अगर आप एक ही E-Book में विस्तार से दे देंगे तो लोग आपके E-Book को जरूर खरीदना चाहेंगे।

या फिर आपने पहले से ही किसी एक विशेष विषय पर अपनी E-Book बना रखी है तो आप उसे उस विषय से जुड़े प्रश्नों का जवाब देकर उसी E-Book का लिंक वहां पर शेयर कर सकते हैं जब कोई व्यक्ति आपके जवाब को पढ़ेगा और उसे आपके द्वारा दिया गया जवाब पसंद आएगा तो वह अवश्य ही आपके Book को भी खरीदने में रुचि दिखाएगा ऐसा करके आप Quora पर E-Book बेचकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

Quora से अपने Blog पर ट्रैफिक भेजकर पैसे कमाए :

अगर आप अपने Blog पर informational content पब्लिश करते हैं तो आप उसे Promote करने के लिए Quora का इस्तेमाल कर सकते हैं बस आपको Quora पर Genuine तरीके से से काम करना है।

अगर कोई व्यक्ति Quora पर ऐसे सवाल पूछता है जिसके बारे में आपने अपने Blog में पहले से ही लिख रखा है तो आप Quora पर उस सवाल का जवाब दे सकते हैं और footer में अपने Blog का Link भी शेयर कर सकते हैं जिससे किसी भी व्यक्ति को अगर उस सवाल का जवाब जानना होगा तो वह आपके Blog पर Visit जरूर करेगा और आपके Blog का ट्रैफिक बहुत बड़ी मात्रा में बढ़ेगा और साथ ही आपकी कमाई भी बढ़ने लगेगी।

मिलते-जुलते पोस्ट :

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :

मैं Quora से पैसे कैसे कमा सकता हूँ?

आप Quora के पार्टनर प्रोग्राम में भाग लेकर उससे पैसे कमा सकते हैं। इसमें प्रश्न पूछना और उत्तर लिखना शामिल है जो ad revenue उत्पन्न करता है। उच्च-गुणवत्ता और आकर्षक सामग्री अधिक कमाई कराती है।

क्या Quora पार्टनर प्रोग्राम दुनिया भर में उपलब्ध है?

शुरुआती समय में यह प्रोग्राम केवल संयुक्त राज्य अमेरिका में उपलब्ध था लेकिन धीरे-धीरे इसे दूसरे देशों में भी लागू किया गया फिलहाल यह भारत में भी उपलब्ध है। लेकिन अभी कुछ समय पहले Quora ने यह ऐलान किया है कि अब यह अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध नहीं होगा।

क्या Quora पर लोगों को पैसे मिलते हैं?

जी हां, Quora पर लोगों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देने पर पैसे मिलते हैं लेकिन यह पैसे तभी मिलते हैं जब आप Quora Partner Program का हिस्सा हो।

मैं Quora से कितना कमा सकता हूं?

Quora मंच से कमाई की कोई सीमा नहीं है, आप जितना चाहें उतना कमा सकते हैं। आपकी कमाई आपके क्षेत्र की पाठक संख्या पर निर्भर करती है। यह आपके स्थान पर विज्ञापनों पर मिलने वाले क्लिक की संख्या पर आधारित है।

क्या Quora लेखकों को भुगतान मिलता है?

जी हां मिलता है, लेकिन अगर आप Quora Partner Program का हिस्सा है तभी आपको भुगतान दिया जाएगा।

Leave a Comment