Telegram से पैसे कैसे कमाएं – 6 बेहतरीन तरीके

Telegram se Paise Kaise Kamaye
Instagram Page Follow Us
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Telegram के बारे में आप सभी जानते होंगे, आज के समय में Telegram एक बहुत बड़ा प्लेटफार्म बन चुका है टेलीग्राम एक Cloud-Based instant Messaging Platform है जो आपको संदेश भेजने, वॉयस कॉल, वीडियो कॉल करने, फ़ाइलें साझा करने और Group Discussion में शामिल होने की सुविधा प्रदान करता है।

अब शायद आप सोच रहे होंगे कि यह सभी चीजें तो WhatsApp में भी देखने को मिलती है तो Telegram में क्या ख़ास है। मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि टेलीग्राम में व्हाट्सएप के मुकाबले बहुत एडवांस फीचर्स मौजूद हैं। और टेलीग्राम से पैसे कमाने के कई तरीके हैं लेकिन WhatsApp में पैसे कमाने के तरीके सीमित है।

टेलीग्राम को वर्ष 2013 में लांच किया गया था इसे Pavel Durov और उनके भाई Nikolai Durov ने मिलकर बनाया था। टेलीग्राम Privacy, Security और User Friendly interface के लिए जाना जाता है। चलिए अब आप के प्रमुख सवाल Telegram se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानते हैं।

टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाएं :

बीते कुछ समय से ऑनलाइन पैसा कमाने के अवसरों में तेजी से विस्तार हुआ है। आज हर कोई ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों के बारे में जानना चाहता है और ऐसा हो भी क्यों ना आज ऑनलाइन पैसा कमाना भी काफी बेहतरीन तरीका बन चुका है।

आज भारत में बहुत से ऐसे लोग मौजूद हैं जो ऑनलाइन महीने के लाखों रुपए कमा रहे हैं ऑनलाइन पैसे कमाने के कई माध्यम हैं ऐसा ही एक माध्यम जिसने काफी लोकप्रियता हासिल की है वह है टेलीग्राम।एक Versatile Messaging App जो न केवल लोगों को जोड़ता है बल्कि पैसे कमाने के कई तरीके भी प्रदान करता है।

चाहे आप एक content creator हों, entrepreneur हों, या कुछ extra income के तरीके ढूंढ रहे हों। टेलीग्राम पैसे कमाने का एक बेहतरीन विकल्प है चलिए जानते हैं हम किन तरीकों से टेलीग्राम से पैसे कमा सकते हैं।

1. Valuable Content वाले चैनल बनाएं :

टेलीग्राम पर चैनल बनाने का एक बेहतरीन फीचर है जो किसी अन्य Messaging Platform पर देखने को नहीं मिलता। आप टेलीग्राम पर अपनी रूचि के अनुसार एक टेलीग्राम चैनल बना सकते हैं और उस पर articles, videos, images अपलोड करते रहें ध्यान रहे आप अपने टेलीग्राम चैनल पर किसी एक Niche से जुड़े कंटेंट अपलोड करें।

ऐसा नहीं होना चाहिए कि आप जो मर्जी वह articles, videos, images अपलोड कर रहे हैं अपनी रूचि के अनुसार Niche Selection करें और उस से रिलेटेड ही अपने चैनल पर कंटेंट अपलोड करें।

Monetization: एक बार जब आप एक बड़ा subscriber base बना लेते हैं, तो आप exclusive content तक पहुंचने के लिए अपने subscribers से subscription fee ले सकते हैं। और पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

2. Affiliate Marketing करके पैसे कमाए :

Affiliate Marketing टेलीग्राम से पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका है इसमें आपको किसी भी एक कंपनी का Affiliate Program Join करना है और उसके प्रोडक्ट को टेलीग्राम पर प्रमोट करना है। जब भी कोई व्यक्ति आपके एफिलिएट लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको उसका कुछ कमीशन मिलेगा।

यह कमिशन निर्भर करता है आपने किस कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन किया है अगर आपने Hostinger या Bluehost जैसी Hosting कंपनी का Affiliate Program Join किया है तो आपको लगभग 50 से 60% तक का कमीशन देखने को मिल जाता है। जिसमें आपको केवल एक Sell का ₹4000 से ₹5000 मिलते हैं।

वहीं अगर आप Amazon या Flipkart जैसी कंपनियों का Affiliate Program Join करते हैं तो आप को उनके प्रोडक्ट पर 10 से 15% तक का कमीशन देखने को मिलता है।

Popular ProgramsMaximum Commission (%)
Hostinger Affiliate Program60%
Bluehost Affiliate Program60%
Amazon Affiliate Program20%
Flipkart Affiliate Program12%

यह कुछ ऐसे Affiliate Programs है जिनको आप आसानी से ज्वाइन कर सकते हैं और इनके एफिलिएट प्रोडक्ट प्रमोट कर सकते हैं इनके अलावा और भी कई Affiliate Programs मौजूद हैं जिन पर आपको अच्छा खासा कमीशन देखने को मिलता है लेकिन मैंने आपको भारत के हिसाब से बेहतरीन Affiliate Programs के बारे में बताया है अगर आप भारत से बाहर एफिलिएट मार्केटिंग करना चाहते हैं तो आप clickbank जैसे एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं जो 40 से 50% तक का कमीशन देते हैं।

Affiliate Marketing करके टेलीग्राम चैनल से पैसे कमाने के तरीके :

एफिलिएट मार्केटिंग करके टेलीग्राम से पैसे कमाए जाते हैं इसके बारे में तो आपने जान लिया चलिए अब हम आपको बताते हैं आखिर आप एफिलिएट मार्केटिंग करके टेलीग्राम से किस तरीके से पैसे कमा सकते हैं।

एक Niche चुनें: ऐसी Niche चुनें जिसमें आपकी रुचि हो और टेलीग्राम पर potential audience हो। आप कोई भी Niche चुन सकते हैं चाहे वह technology हो, fashion हो या फिर fitness या beauty.

Affiliate Program ज्वाइन करें: अपने चुने हुए विषय से संबंधित affiliate programs के लिए साइन अप करें। Amazon Associates, ShareASale, ClickBank, या CJ Affiliate जैसी कंपनियों के एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते हैं।

एक टेलीग्राम चैनल या ग्रुप बनाएं: अपने चुने हुए विषय पर focused एक dedicated Telegram channel या Group बनाएं। अगर आप एक टेलीग्राम चैनल बनाते हैं तो वह ज्यादा बेहतर रहेगा क्योंकि आप टेलीग्राम चैनल पर सीधे किसी भी एफिलिएट लिंक को प्रमोट कर सकते हैं और ऑडियंस तक सीधे उसका नोटिफिकेशन पहुंच जाता है।

हालांकि ग्रुप भी एक अच्छा ऑप्शन है क्योंकि ग्रुप में अगर आप लोगों से बेहतर तरीके से बात करते हैं तो वह आपको ज्यादा अच्छे तरीके से जानने लगते हैं और आप पर विश्वास करने लगते हैं आप अपनी ऑडियंस के हिसाब से चैनल या ग्रुप बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : – Car से पैसे कैसे कमाएं

High-Quality Content बनाएं: मूल्यवान और आकर्षक सामग्री बनाएं जो आपके दर्शकों को पसंद आए। जिसमें आप product reviews, tutorials, comparisons, tips आदि दे सकते हैं। ध्यान रखें कि आपकी सामग्री पर लोगों को विश्वास होना चाहिए और आपकी सब्सक्राइबर्स को उससे वह जानकारी मिलनी चाहिए जो वह जानना चाहते हैं।

Affiliate Links Share करें: अपने Affiliate Links को अपनी सामग्री में naturally Integrate करें। spam बिल्कुल भी ना करें और affiliate links का उपयोग करने में पारदर्शी रहें। आप अपने affiliate links को साफ़-सुथरा दिखाने के लिए link shortening सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।

Exclusive Deals Offer करें: आप जिन उत्पादों या सेवाओं का प्रचार कर रहे हैं, उनसे संबंधित exclusive deals, छूट या प्रचार की पेशकश करके अपने Telegram followers को लुभाएं। यह उन्हें आपके affiliate links के माध्यम से खरीदारी करने के लिए प्रोत्साहित करता है।

लगातार बने रहें: affiliate marketing में निरंतरता महत्वपूर्ण है। नियमित रूप से ताज़ा सामग्री प्रदान करें, अपने दर्शकों के साथ बातचीत करें और आपको प्राप्त फीडबैक और प्रदर्शन के आधार पर अपना दृष्टिकोण अपनाएँ।

याद रखें कि affiliate marketing में सफलता के लिए समय और प्रयास लगता है। अपने दर्शकों के साथ विश्वास बनाना और लगातार मूल्य प्रदान करना टेलीग्राम या किसी अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर एक सफल affiliate marketing strategy की आधारशिला है।

अगर आप अपने टेलीग्राम चैनल पर शिक्षा या informational कंटेंट पोस्ट करते हैं तो आप Link Shortener का उपयोग कर सकते हैं जब भी आप कोई PDF या किसी प्रकार का लिंक अपने टेलीग्राम चैनल पर शेयर करेंगे तो उसे Link Shortener की मदद से Short कर दीजिए।

जिसके बाद जब भी कोई व्यक्ति आपके उस लिंक पर क्लिक करेगा तो उसे कुछ सेकेंड के लिए विज्ञापन दिखाई देंगे जिसके लिए आपको Link Shortener कंपनी द्वारा पैसे दिए जाएंगे। यह पैसे आप सीधे अपने बैंक अकाउंट में या फिर Paytm पर प्राप्त कर सकते हैं।

Link Shortener कंपनियां सामान्यतः 1000 क्लिक में 300 से ₹400 प्रदान करती है अगर आपके टेलीग्राम चैनल पर subscribers की संख्या ज्यादा है तो आप Link Shortener का उपयोग करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : – BankSathi App क्या है इससे पैसे कैसे कमाएं

हां लेकिन आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि आपको ऐसे Link Shortener का उपयोग नहीं करना है जिससे यूजर्स परेशान हो जाएं और उन्हें वह कंटेंट मिले ही ना जो आप दिखाना चाहते हैं।

  • ShrinMe.io
  • Smoner.com
  • Za.Gl Shortener
  • ShrinkEarn.com
  • Adf.Ly Network

कुछ ऐसे Link Shortener है जो लोगों द्वारा काफी उपयोग किए जाते हैं।

4. Course को Sell करके टेलीग्राम से पैसे कमाए :

अगर आपके पास किसी विषय के बारे में बहुत अच्छी जानकारी है तो आप उस पर एक Course बना सकते हैं और उन लोगों को बेच सकते हैं जिन्हें उनकी आवश्यकता है मान लीजिए अगर आप ब्लॉगिंग के बारे में काफी ज्यादा जानकारी रखते हैं तो आपको ब्लॉगिंग से संबंधित एक Course बनाना चाहिए जिसमें आप लोगों को SEO, How to make backlinks, keyword research, Google Ranking Factors आदि के बारे में विस्तार से बता सकते हैं।

Course बनाने में आपको कुछ समय जरूर लगेगा लेकिन अगर आपने अपने कोर्स में सभी चीजों के बारे में विस्तार से और अच्छे से बताया है तो लोग उसे जरूर खरीदेंगे और आपका उसको उसको बनाने में जो भी समय लगा है आप उसकी भरपाई आसानी से कर लेंगे।

इसे भी पढ़ें : – पैसे Invest करके पैसे कैसे कमाएं

अपना Course बनाने के बाद आप उसे टेलीग्राम चैनल पर प्रमोट कर सकते हैं और वहां से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

5. ब्लॉग पर Traffic भेजकर टेलीग्राम से पैसे कमाए :

हालांकि इस तरीके से आप टेलीग्राम से तो पैसे नहीं कमा सकते लेकिन आपके ब्लॉग की Earning बढ़ जाएगी। आप अपने ब्लॉग पोस्ट के लिंक अपने टेलीग्राम चैनल या ग्रुप में शेयर कर सकते हैं जिन्हें भी आपके द्वारा दी गई जानकारी पढ़नी होगी वह उस लिंक पर क्लिक करेगा और वह सीधे आपके ब्लॉग पर पहुंच जाएगा जिससे आपके ब्लॉग पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक बढ़ेगा और अगर वह आपके ब्लॉग पर किसी ऐड पर क्लिक करता है तो आपकी कमाई भी बढ़ जाएगी।

आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप जब भी टेलीग्राम चैनल पर अपने ब्लॉग का लिंक शेयर करते हैं तो उसके साथ एक इमेज भी शेयर करें जिससे लोगों को पता चले कि आप जो जानकारी दे रहे हैं वह किस बारे में है इससे जिन लोगों को इस जानकारी को जानने की जरूरत होगी वह आपके लिंक पर क्लिक करेगा।

6 . टेलीग्राम चैनल पर Sponsored ad के जरिए पैसे कमाए :

जब आपका टेलीग्राम चैनल पॉपुलर हो जाता है और ज्यादा से ज्यादा लोग आपके टेलीग्राम चैनल को जानने लगते हैं तो बहुत से Brands आपको Sponsored ad के लिए एप्रोच करते हैं आप अपने टेलीग्राम चैनल पर उनके द्वारा दिए गए Banner Ad या Sponsored Links को अपने टेलीग्राम चैनल पर दिखा सकते हैं।

इसके बदले आपको Brands के द्वारा अच्छे खासे पैसे दिए जाते हैं आपको इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है आपको बस एक टेलीग्राम चैनल बनाना है और एक ऐसी Nich सेलेक्ट करनी है जो आज के समय में काफी ट्रेंड में है।

आप IPL के समय में अपना एक आईपीएल टीम या न्यूज़ से संबंधित चैनल बना सकते हैं या आप एंटरटेनमेंट से संबंधित अपना चैनल बना सकते हैं इसके अलावा बहुत सी ऐसी गेम्स है जिनके बारे में लोग अक्सर जानना चाहते हैं आप उनसे संबंधित भी अपना एक टेलीग्राम चैनल बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : – Social Media से पैसे कैसे कमाएं

आप देखें कि कौन सी चीज फिलहाल ट्रेंड में है और उससे संबंधित अपना एक टेलीग्राम चैनल बनाएं अगर आपके टेलीग्राम चैनल पर लगभग 10000 से ज्यादा मेंबर्स हो जाते हैं तो आपको यकीनन ही स्पॉन्सरशिप मिलने लगेगी।

अंतिम शब्द :

आप ऊपर बताए गए सभी तरीकों की मदद से टेलीग्राम से काफी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं इन तरीकों की मदद से आज भारत में काफी लोग घर बैठे काफी अच्छी अर्निंग कर रहे हैं।

हां, लेकिन शुरुआत में आपको अपने टेलीग्राम चैनल या ग्रुप को प्रमोट करने के लिए अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का सहारा लेना पढ़ सकता है लेकिन एक बार जब आपका टेलीग्राम चैनल या ग्रुप पॉपुलर हो जाता है तो लोग उस पर रेगुलर आएंगे और आपके कंटेंट को कंज्यूम करेंगे।

इसके साथ ही आप अपने टेलीग्राम चैनल पर sponsored ad लगा सकते हैं जिससे आपको एक्स्ट्रा अर्निंग का फायदा मिलता है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :

टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए क्या जरूरी है?

टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए एक चैनल या ग्रुप बनाएं, जहां आप उपयोगी कंटेंट शेयर कर सकें। आपको एक अच्छा सब्सक्राइबर बेस और लोगों को आकर्षित करने के लिए यूनिक और वैल्यू-एडेड कंटेंट की जरूरत होगी।

टेलीग्राम पर पैसे कमाने के मुख्य तरीके कौन-कौन से हैं?

आप एफिलिएट मार्केटिंग, पेड सब्सक्रिप्शन, स्पॉन्सरशिप, डिजिटल प्रोडक्ट्स (जैसे ई-बुक्स, कोर्सेस) बेचकर, और प्रमोशनल पोस्ट्स के जरिए पैसे कमा सकते हैं।

टेलीग्राम पर एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाएं?

टेलीग्राम चैनल पर एफिलिएट प्रोडक्ट्स के लिंक शेयर करें। जब लोग उन लिंक्स से खरीदारी करते हैं तो आपको कमीशन मिलता है। Amazon और Flipkart जैसे प्लेटफॉर्म इसके लिए लोकप्रिय हैं।

टेलीग्राम चैनल को पेड सब्सक्रिप्शन में कैसे बदलें?

चैनल पर एक्सक्लूसिव और प्रीमियम कंटेंट (जैसे इनसाइट्स, टिप्स, कोर्सेस) ऑफर करें और सदस्यता के लिए शुल्क तय करें। पेमेंट कलेक्ट करने के लिए Razorpay या PayPal जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करें

टेलीग्राम पर प्रमोशनल पोस्ट्स से पैसे कैसे कमाएं?

यदि आपके चैनल पर सब्सक्राइबर्स की संख्या अधिक है, तो ब्रांड्स आपकी ऑडियंस तक पहुंचने के लिए आपको प्रमोशनल पोस्ट के लिए भुगतान करते हैं। रेट आपके चैनल की लोकप्रियता पर निर्भर करता है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top