2024 में IPL से पैसे कमाने का सबसे जबरदस्त तरीका 100% Legal तरीके

IPL se Paise Kaise Kamaye : क्रिकेट प्रेमियों के लिए IPL किसी त्योहार से कम नहीं है क्रिकेट के शौकीन लोगों के लिए हर साल IPL एक महोत्सव के समान होता है IPL क्रिकेट का सबसे बड़ा और सबसे पॉपुलर टूर्नामेंट है जो हर साल भारत में आयोजित किया जाता है इस टूर्नामेंट में International Cricketers अपने Teams के लिए मैदान में उतरते हैं और दुनिया भर से millions of fans matches को देखते हैं।

लेकिन क्या आपने IPL देखते-देखते कभी यह सोचा है कि आप इससे पैसे भी कमा सकते हैं अगर नहीं सोचा तो कोई बात नहीं मैं आपको इस Blog Post में IPL से पैसे कमाने के कुछ ऐसे बेहतरीन तरीके बताऊंगा जो पूरी तरह से Legal है और उनकी मदद से आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए इसके बारे में अच्छे से जानते हैं।

IPL से पैसे कमाने के तरीके :

वैसे मुझे IPL के बारे में आपको ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नहीं है अगर आप क्रिकेट के शौकीन हैं तो आप IPL के बारे में अच्छे से जानते होंगे लेकिन फिर भी मैं आपको इसके बारे में थोड़ी सी जानकारी दे देता हूं जिससे आप इसे अच्छे से समझ सके। दरअसल आईपीएल टूर्नामेंट में भारत के अलग-अलग राज्यों के खिलाड़ी और विदेशी खिलाड़ी इस मैच में शामिल होते हैं। फिलहाल IPL का Title Sponsor Tata Group है जो 5 सालों तक यानी 2022 से 2027 तक रहेगा। चलिए अब जानते हैं कि वह कौन से तरीके हैं जिसकी मदद से आप आईपीएल से अच्छी कमाई कर सकते हैं।

1. IPL से संबंधित एक Youtube Channel बनाएं :

अगर आप IPL से रिलेटेड Youtube पर अपना एक चैनल बनाते हैं तो आप उसकी मदद से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं जब IPL मैच शुरू होने वाले होते हैं या IPL मैच खत्म हो चुके होते हैं तो लोग उससे संबंधित यूट्यूब पर जानकारियां ढूंढते हैं की कौन-कौन से खिलाड़ी upcoming match में खेल सकते हैं और किस खिलाड़ी को पिछले मैच में चोट लगी या उसका प्रदर्शन कैसा रहा। यह सभी जानकारियां लोगों को चाहिए होती हैं।

कई लोग यह जानना चाहते हैं कि पिछले मैच में खेले गए खिलाड़ियों के यादगार पल कौन से रहे, किस खिलाड़ी के प्रदर्शन की सराहना की गई और उनके बारे में रोचक तथ्य क्या है। ईसके साथ ही कई लोग यह भी जानना चाहते हैं की किस खिलाड़ी ने कौन से बेहतरीन रिकॉर्ड्स बनाए और कौन से रिकॉर्ड्स को तोड़ा और उनके यादगार पल क्या रहे।

आपको अपने यूट्यूब चैनल के लिए ऐसे ही बहुत सारे टॉपिक देखने को मिल जाएंगे इस पर आपको बहुत सारा कंटेंट मिलेगा बस जरूरत है तो इस पर काम करने की। अगर आप कंसिस्टेंसी के साथ इन एक से दो महीनो में नियमित रूप से अपने यूट्यूब चैनल पर कंटेंट पब्लिश करते हैं तो आप पैसे कमाने में जरुर सफल रहेंगे बस आपको शुरुआती कुछ कम Views वाले Videos को देखकर हार नहीं माननी है और लगातार नया कंटेंट बनाते रहना है और अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते रहना है आपका एक वीडियो ही आपको मोटी कमाई करके दे सकता है तो देर किस बात की आज ही IPL पर अपना एक यूट्यूब चैनल बनाइये और पैसे कमाइए।

2. IPL से संबंधित एक एक Blog बनाइए :

आप IPL से संबंधित अपना एक Blog भी बना सकते हैं जिस पर आप IPL मैच में होने वाले सभी छोटी-बड़ी चीजों को Cover कर सकते हैं यकीन मानिए अगर आप अपने Blog को गूगल पर रैंक कराने में सफल होते हैं तो आपकी कमाई की कोई सीमा नहीं रहेगी। आप अपने Blog पर Match Day Report, Match Pitch Report जैसी जानकारी को शेयर कर सकते हैं क्योंकि ऐसी जानकारियां लोग regular सर्च करते रहते हैं क्योंकि उन्हें मैच शुरू होने से पहले यह सभी जानकारीयां चाहिए होती हैं और आप अपने Blog के जरिए उनकी मदद कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

ipl se paise kaise kamaye hindi

IPL से रिलेटेड Blog के लिए आपको कंटेंट की बिल्कुल भी कमी नहीं पड़ेगी, आपको इंटरनेट पर ही सभी जानकारियां मिल जाएगी जिन्हें आप अच्छे से Optimize करके अपने Blog पर पब्लिश कर सकते हैं। लेकिन आपको जरूरत है कंसिस्टेंसी के साथ काम करने की आपको प्रतिदिन 3 से 4 पोस्ट पब्लिश करने पड़ेंगे वैसे यह कोई ज्यादा मुश्किल काम नहीं है क्योंकि आपको कुछ 500 से 600 शब्द में ही जानकारियां देनी होती है और इंटरनेट पर आपको IPL से संबंधित कंटेंट मिलता ही रहेगा इसलिए अगर आपके पास पर्याप्त समय है तो पैसे कमाने के लिए इससे अच्छी चीज आपके लिए कुछ नहीं हो सकती।

3. Fantasy Cricket खेलकर पैसे कमाएं :

Fantasy Cricket यानी आप dream11 और mycircle11 पर अपनी टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं भारत में आज बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने Fantasy Apps टीम बनाकर करोड़ों रुपए कमाए हैं लेकिन इसके लिए ध्यान रखने वाली बात यह है कि इसमें पैसे हारने के रिस्क बहुत ज्यादा हैं और काफी लोग इसमें अपने बहुत ज्यादा पैसे भी डूबा चुके हैं इसलिए मेरी आपके लिए यही सलाह रहेगी की आप एक लिमिट में ही इन Fantasy Apps मै पैसे इन्वेस्ट करें।

अगर आपको क्रिकेट और खिलाड़ियों के बारे में बहुत अच्छी जानकारी है तो आप इससे ठीक-ठाक पैसे कमा सकते हैं लेकिन यह कोई परमानेंट income का source नहीं है आप इस पर डिपेंड नहीं रह सकते इसलिए Fantasy Apps का इस्तेमाल लिमिट में ही करें। अगर कुछ पॉपुलर Fantasy Apps की बात करें तो यह रहे कुछ पॉपुलर Fantasy Platforms..

Fantasy AppsApp Size
Dream1146.7 MB
My Circle 1130.9 MB
MPL Pro104 MB
Paytm First Game26.7 MB
Ballebazi24.5 MB
Gamezy23.8 MB
Hala Play22.1 MB
My Team 1120.5 MB
11 Wicket19.8 MB
Real1118.2 MB

4. Telegram पर IPL से संबंधित चैनल बनाएं :

Telegram भी IPL से पैसे कमाने का एक बेहतरीन विकल्प है आज भारत में बहुत से ऐसे लोग हैं जो आईपीएल के दौरान केवल अपने टेलीग्राम चैनल की मदद से अच्छे पैसे कमाते हैं बस आपको जरूरत है IPL से संबंधित एक टेलीग्राम चैनल बनाने की और उसपर IPL से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध कराने की।

आप अपने टेलीग्राम चैनल पर IPL से संबंधित रोचक जानकारियां शेयर कर सकते हैं और उसके साथ ही IPL News, Match Prediction और Fantasy Team भी शेयर कर सकते हैं ऐसी जानकारियां IPL के दौरान काफी ज्यादा Search की जाती है और इसी का फायदा उठाकर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

अब शायद आप सोच रहे होंगे कि टेलीग्राम चैनल पर तो कोई Monetization जैसा फीचर नहीं है तो हम इससे पैसे कैसे कमाएंगे तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि टेलीग्राम की तरफ से आपको किसी भी तरह का पैसा नहीं दिया जाता लेकिन अगर आपके टेलीग्राम चैनल पर ठीक-ठाक Subscribers हो जाते हैं तो आपको Sponsorship और Paid Promotion मिलने लगते हैं और इसके जरिए आप अच्छी कमाई कर सकते हैं अपने चैनल पर Subscribers की मात्रा बढ़ाने के लिए आपको दूसरे सोशल प्लेटफॉर्म्स पर अपने चैनल को प्रमोट करना होगा जिससे लोगों को पता चल सके की आप अपने चैनल पर कैसी जानकारियां शेयर करते हैं अगर आपके टेलीग्राम चैनल पर 20,000 तक Subscribers हो जाते हैं तो आप यकीन ही आप Sponsorship और Paid Promotion से पैसे कमाने लगेंगे।

5. Instagram पर IPL से संबंधित Page बनाएं :

आज के समय में आप जानते ही हैं कि इंस्टाग्राम कैसे दुनिया में छाया हुआ है आजकल लोग अपने दिन का ज्यादातर समय इंस्टाग्राम पर ही बिताते हैं ऐसे में अगर आप इंस्टाग्राम पर अपना एक IPL से संबंधित पेज बनाते हैं तो आप अच्छी कमाई कर सकते हैं आज इंस्टाग्राम की मदद से लाखों लोग IPL से संबंधित Reels बना रहे हैं और पैसे कमा रहे हैं जब भी IPL का सीजन आता है तो लोग इंस्टाग्राम पर IPL से संबंधित Reels बनाकर बहुत अच्छी कमाई करते हैं।

Instagram पर Reels काफी तेजी से वायरल होती हैं ऐसे में अगर आप IPL से संबंधित कोई Tranding जानकारी Reels के जरिए इंस्टाग्राम पेज पर Publish करते हैं तो आप उससे बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं अगर आपकी एक भी Reel वायरल होती है तो उससे आपके followers कई गुना बढ़ जाते हैं जो आपकी अन्य Reels के लिए काफी फायदेमंद होता है। इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीकों की बात करें तो आप Reels Bonus, Sponsorship और Paid Promotion के माध्यम से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं।

6. Facebook पर IPL से संबंधित Page बनाएं :

आप इंस्टाग्राम की तरह ही फेसबुक पर भी अपना एक आईपीएल से संबंधित पेज बना सकते हैं जिसपर आप IPL से जुड़ी जानकारियां शेयर कर सकते हैं फेसबुक पेज पर भी आपको followers बढ़ाने होते हैं जैसे-जैसे आपके फेसबुक पेज पर followers बढ़ेंगे वैसे ही आपकी कमाई के चांस भी बढ़ने लगेंगे।

जब आपके फेसबुक पेज पर ठीक-ठाक followers हो जाते हैं तो आप Collaboration, Sponsorship और Paid Promotion के माध्यम से अच्छी कमाई कर सकते हैं।

IPL Se Paise Kaise Kamaye Hindi Video :

अंतिम शब्द :

तो दोस्तों यह थे कुछ ऐसे तरीके जिनकी मदद से आप IPL के मजे लेते हुए पैसे भी कमा सकते हैं लेकिन इस बात का ध्यान रखें की हमेशा responsibility के साथ पैसे कमाने पर ध्यान दें और कभी भी illegal activities में ना पड़े। IPL का आनंद लें और साथ ही अच्छी कमाई की शरुवात करें।

Leave a Comment