ब्लॉगिंग आजकल केवल शौक नहीं बल्कि पैसा कमाने का बेहतरीन तरीका भी बन चुका है। अगर आपके पास लिखने का हुनर है और आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो ब्लॉगिंग आपके लिए एक शानदार मौका साबित हो सकता है। अगर आपके पास खर्च करने के लिए एक भी रुपए नहीं हैं फिर भी आप Blogging की शुरुवात कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं आइए जानते हैं कैसे?
मुख्य Headings:
आज गूगल द्वारा प्रदान किया जाने वाला Blogger Platform आपको ब्लॉगिंग करके पैसे कमाने की सुविधा प्रदान करता है। और यह पूरी तरह Free है यानी आप इसमें एक भी रुपए Invest किए बिना पैसे कमाने की शुरुआत कर सकते हैं लेकिन इससे पैसे कमाने के लिए आपको WordPress जैसे दूसरे platforms के मुकाबले अपना ज्यादा समय देना होगा क्योंकि इसमें आप किसी SEO Plugin को इंस्टॉल नहीं कर सकते जो आपको सभी काम करके दे।
चलिए Blogger से जुड़ी सभी जानकारीयों के बारे में एक-एक करके विस्तार से जानते हैं जिससे आपको इसे समझने में आसानी हो।
Blogger क्या है :
जैसा कि मैं आपको पहले ही बताया ब्लॉगर गूगल का ही एक प्लेटफार्म है जिस पर आप अपना एक Blog बना सकते हैं और उसपर Blog Post पब्लिश कर सकते हैं। अगर आप ब्लॉगिंग की फील्ड में नए हैं तो ब्लॉगिंग सीखने के लिए और कंटेंट राइटिंग करने के लिए यह आपके लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है।
Blogger पर आप अपना किसी भी विषय से संबंधित एक Blog बना सकते हैं और उस पर पोस्ट लिख सकते हैं Blogger पर आपको कुछ लिमिटेड Customization के features भी मिलते हैं लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप Blogger पर अपनी वेबसाइट या Blog को पूरी तरह से प्रोफेशनल नहीं बना सकते जैसा की WordPress या अन्य प्लेटफार्म पर होता है लेकिन वह Paid होते हैं यानी उन Platforms पर आपको Hosting और Domain की जरूरत होती है लेकिन Blogger पर ऐसा कुछ नहीं है।
Blogger आपको Free में अपनी Hosting प्रदान करता है और Free में अपना Subdomain भी प्रदान करता है।
Blogger पर अपना Blog कैसे बनाएं :
Blogger पर अपना एक Blog बनाने के लिए आपके पास एक गूगल अकाउंट होना चाहिए जो लगभग आजकल हर एक स्मार्टफोन यूजर के पास होता ही है।
उसके बाद आपको अपने किसी भी ब्राउज़र में blogger.com लिखना है यह लिखकर सर्च करने के बाद आपके सामने Blogger का पेज Open हो जाएगा।

अब आपको “Create Your Blog” पर क्लिक करना है और जिस विषय से संबंधित आप अपना एक Blog या वेबसाइट बनाना चाहते हैं उससे संबंधित अपना ब्लॉग URL चुने।

ये था ब्लॉगर पर अपना एक एक Blog बनाने की प्रक्रिया। ब्लॉगर पर अपना एक ब्लॉग बनाना काफी आसान है इसके साथ ही ब्लॉगर आपके Blog को दिखने में अच्छा बनाने के लिए कस्टमाइजेशन के कुछ फीचर भी प्रदान करता है जिनका उपयोग आप कर सकते हैं। इसके अलावा गूगल अपने ब्लॉगर प्लेटफार्म पर analytics का फीचर भी प्रदान करता है जिसकी मदद से आप देख सकते हैं कि आपके Blog पर कितने लोग Visit कर रहे हैं और आपकी किस पोस्ट को लोग सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं।
Blogger से पैसे कैसे कमाएं :
चलिए अब बात करते हैं इस पोस्ट के सबसे मुख्य टॉपिक की जो है ब्लॉगर से पैसे कैसे कमाए। कोई भी व्यक्ति केवल मजे के लिए Blog शुरू नहीं करता, एक Blog शुरू करने का सबसे बड़ा कारण होता है उससे पैसे कमाना। इसलिए मैं आपको कुछ ऐसे Authentic तरीका बता रहा हूं जिसकी मदद से आप Blogger से पैसे कमा सकते हैं।

1. Google Adsense से पैसे कमाएं :
देखिये शुरुआती समय में ब्लॉगर से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक सबसे बेहतरीन ऑप्शन Google Adsense का ही होता है। जब आपके Blog पर ठीक-ठाक संख्या में ट्रैफिक आने लगता है तो आप अपने Blog को Google Adsense से मोनेटाइज करवा सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं।

Google Adsense आपके Blog पर अपने Ad प्लेस करता है और जो Visitors आपके Blog पर आते हैं वह Ad उन्हें दिखाई देते हैं और इसी का पैसा आपको गूगल देता है। जितनी ज्यादा लोग आपके Blog पर आएंगे आपकी कमाई भी उतनी ही ज्यादा बढ़ेगी क्योंकि उतने ज्यादा लोग उन Ads को देखेंगे।
Google Adsense से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने Blog को Google Adsense पर सबमिट करना होगा। इसके बाद गूगल की टीम आपके Blog को अच्छी तरह से review करेगी और अगर आपका ब्लॉग Google Adsense की सभी policies को फॉलो करता है तो आपको आसानी से Adsense Approval मिल जाएगा और ऑनलाइन पैसे कमाने की दुनिया में आप अपनी शुरुआत कर सकते हैं और blogger से पैसे कमा सकते हैं।
2. Sponsorship के जरिए पैसे कमाएं :
Sponsorship Blog से पैसे कमाने का सबसे जबरदस्त तरीका है अगर आपके Blog पर ठीक-ठाक ट्रैफिक है तो स्पॉन्सरशिप की मदद से आप काफी मोटी कमाई कर सकते हैं। बहुत सी ऐसी कंपनियां और Brands होते हैं जो अपने प्रोडक्ट या सर्विस को promote करवाना चाहते हैं अगर आपका ब्लॉग उनकी सर्विस या प्रोडक्ट से रिलेटेड है तो वह आपको Sponsorship के लिए Approach करेंगे।
और अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में Blog Post लिखने के लिए कहेंगे। जिसके लिए वह आपको काफी अच्छी खासी रकम प्रदान कर सकते हैं यह सब डिपेंड करता है आपके Blog के ट्रैफिक पर।
अगर आपके Blog पर अच्छा खासा ट्रैफिक है तो आप उनसे अच्छे खासे पैसे भी चार्ज कर सकते हैं। बहुत से ऐसे Brands और कंपनियां होती हैं जो केवल एक Dofollow Backlink के लिए $100 या उससे ज्यादा बड़ी ही आसानी से दे देती हैं इसलिए Sponsorship से मोटी कमाई करना कोई ज्यादा बड़ी बात नहीं है। आज इंडिया के ही बहुत से ऐसे bloggers हैं जो खुद कहते हैं कि वह स्पॉन्सरशिप से इतना पैसा कमा लेते हैं कि उनको गूगल ऐडसेंस की payment पर डिपेंड रहने की जरूरत ही नहीं पड़ती।
3. Affiliate Marketing के जरिए पैसे कमाएं :
अगर आप अपने Blog पर किसी प्रोडक्ट या सर्विस से रिलेटेड BlogPost लिखते हैं तो आप उससे एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं आप अपने ब्लॉग पर अमेजॉन या किसी अन्य कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं और उनके प्रोडक्ट को प्रमोट करके कमाई कर सकते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग से कमाई करने के लिए मैं आपको शुरुआती समय में Amazon Affiliate Program Join करने की सलाह दूंगा क्योंकि आज के समय में ज्यादातर लोग अमेजॉन से शॉपिंग करना पसंद करते हैं और बस उसी का फायदा उठाकर आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए इससे पैसे कमा सकते हैं।
आपको अपने ब्लॉग में अमेजॉन के Products को प्रमोट करना है और उसके साथ ही उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक भी Add करना है अगर कोई व्यक्ति आपके BlogPost को पढ़ने के बाद उस प्रोडक्ट को खरीदने में इंटरेस्टेड होगा तो वह सीधे आपके एफिलिएट लिंक पर क्लिक करके उस प्रोडक्ट को खरीदेगा और इससे आपको उसका जो भी कमीशन होगा वह मिल जाएगा। तो इस तरीके से आप अपने Blog से एफिलिएट मार्केटिंग करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
4. Product का Review लिखकर पैसे कमाएं :
ये भी एफिलिएट मार्केटिंग का ही कांसेप्ट है आप Product Review से संबंधित अपना एक Separate Blog बना सकते हैं और उस पर उन प्रोडक्ट के रिव्यू लिख सकते हैं जिन प्रोडक्ट के बारे में आपको जानकारी है।
काफी ऐसे लोग होते हैं जिनको किसी प्रोडक्ट से संबंधित जानकारी चाहिए होती है और वह सीधे उससे संबंधित जानकारी जानने के लिए गूगल पर सर्च करते हैं अगर आपने उस प्रोडक्ट के बारे में अपने Blog पर बताया है तो गूगल पर आपका ब्लॉग उन लोगों को दिखाई देगा जिससे लोग उस पर क्लिक करके सीधे आपके Blog पर आएंगे और आपके द्वारा बताई गई जानकारी को पढ़ेंगे।
और अगर वो उस प्रोडक्ट के बारे में बताई गई जानकारी से Satisfy होंगे तो वह उसे खरीदना भी चाहेंगे ऐसे में आप उस प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ उसका affiliate link भी Add करें जिससे अगर किसी व्यक्ति को उस Product को खरीदना होगा तो वह इधर-उधर ना जाकर सीधे आपके Blog से ही प्रोडक्ट को खरीदेगा।
5. Digital Products बेचकर पैसे कमाएं:
डिजिटल प्रोडक्ट्स बेचकर पैसे कमाना आजकल एक बेहतरीन तरीका बना हुआ है, खासकर उन लोगों के लिए जो क्रिएटिव हैं और डिजिटल सामग्री बनाने में रुचि रखते हैं।
Premium Themes, Templates, Guides या फोटोज़ जैसे प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन काफी मांग है। एक बार इन प्रोडक्ट्स को तैयार करने के बाद आप इन्हें अपने ब्लॉग, वेबसाइट या किसी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बेच सकते हैं।
इस तरीके की खासियत यह है कि इसमें आपको इन्वेंटरी की जरूरत नहीं होती और एक बार बनाए गए प्रोडक्ट्स को बार-बार बेचकर मुनाफा कमाया जा सकता है। डिजिटल प्रोडक्ट्स की सेल्स से आपकी आमदनी लगातार बढ़ती रहती है।
6. Freelancing Services Offer करें:
अगर आप एक ब्लॉगर हैं तो Simple सी बात है कि आपको लिखने का शौक तो होगा ही बस इसी का फायदा उठाकर आप Content Writing, ग्राफिक डिजाइनिंग या SEO जैसी स्किल्स को अपने ब्लॉग के जरिए प्रमोट कर सकते है।
ब्लॉग पर इन सर्विसेज के बारे में जानकारी देने वाले आर्टिकल्स लिखें और अपने काम का पोर्टफोलियो भी दिखाएं। इससे आपके ब्लॉग पर आने वाले विज़िटर्स को आपकी स्किल्स के बारे में पता चलेगा, जिससे क्लाइंट्स मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
फ्रीलांसिंग के जरिए आप अपने समय और मेहनत के हिसाब से अच्छी कमाई कर सकते हैं और आपकी ऑनलाइन पहचान भी मजबूत होती है।
अंतिम शब्द :
मैं आपके ऊपर जितने भी तरीके बताए वह सभी पूरी तरह से Authentic हैं और आप इन सभी तरीकों की मदद से Blogger से पैसे कमा सकते हैं भारत में ही कई ऐसे लोग हैं जो Blogger पर अपना Blog बनाकर लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं। अगर आप एक Student हैं या आप कोई अन्य कार्य करते हैं लेकिन अगर आप दिन का 2 से 3 घंटा समय निकाल सकते हैं तो आप ब्लॉगिंग की तरफ जरूर जाइए क्योंकि आने वाला समय ऑनलाइन पैसे कमाने का समय है।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :
Blogger प्लेटफॉर्म से पैसे कमाने के लिए क्या जरूरी है?
Blogger प्लेटफॉर्म से पैसे कमाने के लिए एक ब्लॉग बनाना, अच्छी और यूनिक कंटेंट लिखना और ऑडियंस को आकर्षित करना जरूरी है। साथ ही, आपको SEO का ज्ञान और ब्लॉग को प्रमोट करने की रणनीति अपनानी चाहिए।
Blogger पर कौन-कौन से तरीके से पैसे कमाए जा सकते हैं?
आप Google AdSense से विज्ञापन दिखाकर, एफिलिएट मार्केटिंग, स्पॉन्सरशिप, डिजिटल प्रोडक्ट बेचकर (जैसे ई-बुक्स), और सेवाएं देकर पैसे कमा सकते हैं।
Blogger से पैसे कमाने में कितना समय लगता है?
ब्लॉगर से पैसे कमाने में 3-6 महीने या उससे अधिक समय लग सकता है। यह आपकी कंटेंट क्वालिटी, ऑडियंस की संख्या, आपकी Nich और ट्रैफिक पर निर्भर करता है।
क्या Blogger प्लेटफॉर्म पर फ्री में ब्लॉग शुरू किया जा सकता है?
जी हां, Blogger प्लेटफॉर्म पर फ्री में ब्लॉग शुरू किया जा सकता है। यह Google का प्लेटफॉर्म है जहां आप .blogspot डोमेन के साथ ब्लॉग बनाकर शुरुआत कर सकते हैं।
Blogger से कमाई को कैसे बढ़ाया जा सकता है?
अपनी कमाई बढ़ाने के लिए नियमित और ट्रेंडिंग विषयों पर ब्लॉग लिखें, अपने ब्लॉग को SEO फ्रेंडली बनाएं, सोशल मीडिया पर प्रमोशन करें और एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल करें।
Hello
नमस्कार।
Good information, I like it.
धन्यवाद सुमित जी,
Thanks for sharing Lawyer