जानिए 2024 में लिखकर पैसे कैसे कमाएं | Likh Kar Paise Kaise Kamaye

साथियों अगर आज से कुछ साल पहले की बात की जाए तो नौकरी के अलावा पैसे कमाने के कुछ ज्यादा तरीके हमारे लिए उपलब्ध नहीं थे लेकिन बदलती तकनीक और समय में हमें पैसे कमाने के अनेकों रास्ते प्रदान किये जिसमें से एक है लिखकर पैसे कमाना

जी हां आज के समय में आप लिखकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं और अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं इस Blog Post में मैं आपको लिखकर पैसे कमाने के कुछ ऐसे बेहतरीन तरीके बताऊंगा जो आपके लिए पैसे कमाने में जरुर मददगार साबित होंगे तो चलिए अब Likh Kar Paise Kaise Kamaye के बारे में विस्तार से जानते हैं।

1. Blogging करके पैसे कमाएं :

साथियों अगर लिखकर पैसे कमाने की बात की जाए और ब्लागिंग का नाम ना लिया जाए ऐसा हो ही नहीं सकता आज ब्लॉगिंग पैसे कमाने का एक सबसे जबरदस्त तरीका बना हुआ है। ब्लॉगिंग करके आप महीने के लाखो रूपए कमा सकते हैं वो भी केवल एक Blog से।

आज भारत में ही ऐसे बहुत से लोग हैं जो ब्लॉगिंग करके महीने के लाखों रुपए घर बैठे कमा रहे हैं और एक अच्छा जीवन जी रहे हैं, अपने परिवार को समय दे रहे हैं, अपने आप को समय दे रहे हैं और लगातार अपनी नॉलेज को विकसित करके अपनी कमाई को बढ़ा रहे हैं। ब्लॉगिंग करके पैसे कमाने के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए आपको कोई भी समय की पाबंदी नहीं है आपको जब समय मिले आप ब्लॉग लिख सकते हैं और उसे पब्लिश कर सकते हैं।

शायद आप Blogging का नाम पहली बार सुन रहे होंगे तो ऐसे में मैं आपको ब्लॉगिंग के बारे में थोड़ा सा बता देता हूं। आप जब भी अपनी कोई query गूगल पर सर्च करते हैं तो सर्च करने के बाद आपके सामने जितने भी रिजल्ट आते हैं वो सभी Blogs ही होते हैं। और उन Blogs को कोई ना कोई व्यक्ति चल रहा होता है। Bloggers (Blog Post लिखने वाला) अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों तक विभिन्न विषयों पर नई-नई जानकारियां शेयर करते रहते हैं इससे उन लोगों को काफी सहायता मिलती है जिन्हें उस विषय से जुड़ी जानकारियां जाननी होती हैं।

आप मुझे लगता है कि आपको ब्लॉगिंग के बारे में पता चल गया होगा अब बात की जाए ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की तो ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले एक domain खरीदना होगा जो आपको लगभग ₹500 से ₹800 के बीच देखने को मिल जाएगा उसके बाद आपको अपने Blog को Host करने के लिए एक होस्टिंग खरीदनी होगी जो लगभग ₹1500 से ₹2000 के बीच में देखने को मिल जाएगी। जब आप डोमेन और होस्टिंग खरीद लेते हैं तो इन दोनों को आपस में कनेक्ट कीजिए अगर आपको नहीं पता कि इन दोनों को आपस में कनेक्ट कैसे किया जाता है तो इससे जुड़ी आपको यूट्यूब पर बहुत सारी वीडियो देखने को मिल जाएगी।

बस अब आप Blog पोस्ट लिखना शुरू कीजिए और ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की तरफ अपना कदम बढ़ाइए।

2. E-Book लिखकर पैसे कमाएं :

E-Book एक डिजिटल किताब के रूप में होती है जिसे आप अपने स्मार्टफोन, टैबलेट, कंप्यूटर या लैपटॉप पर आसानी से पढ़ सकते हैं E-Book को इलेक्ट्रॉनिक बुक के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह digital format में होती है इसमें सभी सामग्री जैसे चित्र और शब्द डिजिटल रूप में होते हैं जिसे आप अपने डिवाइस पर आसानी से पढ़ सकते हैं।

content writing karke paise kaise kamaye

EBook लिखना, पढ़ना और शेयर करना आजकल बहुत ही आम हो गया है क्योंकि यह आपको अनंत विषयों पर लिखे गए सार्थक ज्ञान और मनोरंजन की दुनिया तक पहुंचाता है वो भी बस कुछ ही clicks में। चाहे आप किसी नए विषय के बारे में जानकारी चाहते हैं या किसी कहानी में खो जाना चाहते हैं EBook आपकी हर प्रकार की जरूरत को पूरा करता है।

इसकी एक और सबसे अच्छी खास बात यह है कि इसे आपको किताबों की तरह इधर-उधर लेकर घूमना नहीं पड़ता और किसी सही जगह की तलाश नहीं कर करनी पड़ती जहां पर आप इन्हें रखकर पढ़ सकें। आप कहीं भी बैठे हो अगर आपके पास खाली समय है तो अपने स्मार्टफोन से ही कोई भी EBook बड़ी ही आसानी से पढ़ सकते हैं।

तो चलिए अब आपका ज्यादा समय न लेते हुए हम आपको यह बताते हैं कि आप EBook से पैसे कैसे कमा सकते हैं

E-Book लिखकर पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको उस विषय का चुनाव करना होगा जिसके बारे में आपको जानकारी है ये जरूरी है क्योंकि आपको अपने इबुक में लोगों को Valuable Information देनी है और जब आपके पास किसी विषय पर सटीक जानकारी होगी तभी लोग आपकी इबुक की तरफ आकर्षित होंगे।

इसके बाद आपको अपने विषय से संबंधित कुछ और रिसर्च करनी है आप इंटरनेट से अपने विषय से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इससे आपको यह फायदा होगा कि आप अपने EBook के लिए सही और महत्वपूर्ण कंटेंट प्राप्त कर सकेंगे। इसके अलावा आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि आप अपने लेखन को पढ़ने में बहुत ज्यादा आसान और आकर्षित बनाएं जिससे आपकी इबुक सभी को बहुत ही आसानी से समझ में आ जाए और उसे पढ़ने में मजा भी आए।

इसके साथ ही अपने इबुक में सभी visuals को आकर्षित बनाएं और उसकी डिजाइन बेहतरीन रखें जिससे आपकी इबुक की आधी जानकारी आपके visuals और आपकी डिजाइन से ही मिल जाए।

आप सबसे महत्वपूर्ण बात आती है अपने इबुक को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की, तो इसके लिए आप अपने इबुक की मार्केटिंग करना ना भूले आप अपने इबुक को सोशल मीडिया, ईमेल मार्केटिंग और blogs के जरिए अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

जब आपकी EBook पॉपुलर हो जाएगी तो आप अपनी इबुक के माध्यम से अच्छी कमाई कर सकते हैं आप अपनी EBook को अमेजॉन किंडल जैसे प्लेटफार्म पर भी पब्लिश कर सकते हैं यहां से भी आपकी अच्छी कमाई हो सकती है इसके अलावा आप अपने EBook में Affiliate Links Add करके भी पैसे कमा सकते हैं अगर आपके EBook में किसी प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में बात की गई है तो आप उसमें Affiliate Links Add कर सकते हैं और उस प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार करके कमीशन कमा सकते हैं।

इसके अलावा इबुक से पैसे कमाने का एक सबसे जबरदस्त तरीका Sponsorship और Collaboration है अगर आपकी इबुक पॉपुलर हो गई है तो आपको स्पॉन्सरशिप और Collaboration opportunities मिल सकती हैं इसके माध्यम से आप दूसरे ब्रांड के साथ Collaboration करके अपनी एक special edition eBook तैयार कर सकते हैं।

3. PocketNovel.com में लिखकर पैसे कमाएं :

आपने ऐसे लोग देखे होंगे जिन्हें मनगढ़ंत कहानी बनाने का बहुत शौक होता है वह इस काम में काफी माहिर होते हैं वह कहीं भी और कभी भी आपके सामने ऐसी कहानी रख देते हैं जिससे आप खुद सच में पड़ जाते हैं। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आपके लिए PocketNovel सबसे अच्छा प्लेटफार्म है। यह एक काफी प्रसिद्ध वेबसाइट है जहां पर Novel आप लेकर उसे पब्लिश कर सकते हैं Novel भी एक कहानी के रूप में ही होती है जिसे काफी गहराई से बताया जाता है अगर आप भी कहानी लिखने के शौकीन हैं तो आप इस प्लेटफार्म का उपयोग कर सकते हैं।

सबसे पहले मैं आपको PocketNovel.com के बारे में थोड़ी शुरुआती जानकारी बताना चाहूंगा क्योंकि किसी भी प्लेटफार्म को समझकर ही आपको उसपर काम करना है अन्यथा आपका समय बर्बाद होगा। दरअसल PocketNovel पर आप अपनी Novel यह कहानी को पब्लिश कर सकते हैं और जब आपकी कहानी या Novel लोगों को पसंद आती है तो आप उसके जरिए पैसे कमा सकते हैं। PocketNovel खासकर advertisement revenue और subscription fees से पैसे कमाता है और फिर वह उसका कुछ Revenue उन लेखक को distribute करता है जिनके Stories ज्यादा Popular हैं।

तो अगर आप लिखने के शौकीन हैं और आप लिखकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप PocketNovel का उपयोग कर सकते हैं।

4. Content Writing करके पैसे कमाएं :

कंटेंट राइटिंग एक ऐसी स्किल है जिसके जरिए आप लिखकर पैसे कमा सकते हैं आप कंटेंट राइटिंग की मदद से ऑनलाइन Freelancing करके या अपने लिए अपना खुद का एक Blog बनाकर उसपर आर्टिकल पब्लिश कर सकते हैं और इनके जरिए पैसे कमा सकते हैं। अगर कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने के बारे में थोड़ा गहराई से जाने दो सबसे पहले तो आप Freelancing के जरिए पैसे कमा सकते हैं। आप Upwork, Freelancer या Fiverr जैसे फ्रीलांसिंग प्लेटफॉर्म्स पर रजिस्टर करके अपनी एक आकर्षित प्रोफाइल बनाकर लोगों को यह बता सकते हैं कि आप Content Writing में माहिर हैं और जिसे भी Content Writter की आवश्यकता होगी वह सीधे आपसे संपर्क करेंगे और इस तरीके से आप पैसे कमाएंगे।

इसके अलावा आप Content writing service provide कर सकते हैं आप सीधे क्लाइंट को ऑफर कर सकते हैं, आप companies, websites या publications के लिए आर्टिकल लिख सकते हैं और उनसे अच्छे खासे पैसे चार्ज कर सकते हैं।

इसके साथ ही Social Media Content Creation भी पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है आप Social Media Platforms से जैसे कि Instagram, Facebook और Twitter पर valuable content Create करके भी पैसे कमा सकते हैं और इनमें आपको Sponsored Post या brand collaboration मिलने के चांस बहुत ज्यादा होते हैं जिसके जरिए आप काफी अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं।

5. Bloggers के लिए Article Writing करके पैसे कमाएं :

साथियों एक बात तो है Blog बनाकर आर्टिकल लिखना जितना आसान होता है उससे कहीं ज्यादा मुश्किल उससे पैसे कमाना होता है इसके लिए आपको कई सालों का अनुभव होना चाहिए या आपको उसके बारे में ठीक-ठाक नॉलेज होनी चाहिए।

लेकिन अगर आपको लिखना पसंद है और आप किसी भी विषय पर अच्छी रिसर्च करके आर्टिकल लिख सकते हैं तो आप मौजूद Bloggers के लिए Article Writing कर सकते हैं आज भारत में ही ऐसे बहुत से Bloggers हैं जिन्हें हमेशा एक अच्छे कंटेंट राइटर की तलाश रहती है आप उन Bloggers के लिए Article Writing कर सकते हैं और उनसे अपने अनुभव के अनुसार ठीक-ठाक पैसे भी चार्ज कर सकते हैं।

कुछ ऐसे Blogs जो आर्टिकल राइटिंग करवाने के पैसे देते हैं उनमें से मैं कुछ Bloggers को जानता हूं जिसमें newsmeto.com शामिल है आप उनसे बात कर सकते हैं और आर्टिकल राइटिंग के लिए अपने अनुभव को उनके सामने शेयर कर सकते हैं वह आपको आपके आर्टिकल राइटिंग के हिसाब से पैसे प्रदान करते हैं उन्होंने अपने ब्लॉग में बताया है कि वह महीने में 10 आर्टिकल लिखवाने के लिए 50 से 250 रुपए तक प्रदान करते हैं वहीं अगर आप उनके लिए महीने में 30 आर्टिकल लिखते हैं तो वह आपको लगभग 7500 रुपए तक Pay कर सकते हैं।

पसंदीदा पोस्ट :

Leave a Comment