2024 में कंप्यूटर से पैसे कैसे कमाएं | Computer se Paise Kaise Kamaye Hindi

साथियो क्या आपने कभी सोचा है कि आप अपने कंप्यूटर से मनोरंजन के अलावा पैसे कमाने के लिए भी इसका उपयोग कर सकते हैं। आज के बदलते समय में और इस डिजिटल युग में कंप्यूटर एक नहीं बल्कि पैसे कमाने के अनेक रास्ते प्रदान करता है जिसका उपयोग करके आप घर बैठे Online और Offline पैसे कमा सकते हैं।

आज इस Post में मैं आपको कंप्यूटर की मदद से पैसे कमाने के कुछ ऐसे बेहतरीन तरीके बताऊंगा जिसका उपयोग करके आप घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं और अपने घर के अन्य कार्यों को भी बिना किसी रूकावट के पूरा कर सकते हैं तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए जानते हैं कि कंप्यूटर से पैसे कैसे कमाए।

1. CSC Center खोलकर पैसे कमाएं :

आप अपने घर के पास में या आप किसी ऐसी जगह पर अपना CSC Center खोल सकते हैं जहां पर लोगों को ज्यादा डॉक्यूमेंट का काम पड़ता है या यूं कहें की ज्यादा भीड़-भाड़ रहती है। केंद्र सरकार द्वारा हर गांव में CSC Center खोलने का अभियान जोरों-शोरों से चलाया जा रहा है ऐसे में आप भी इसका लाभ उठा सकते हैं।

इसके लिए बस आपके पास कंप्यूटर और एक प्रिंटर होना चाहिए अगर आपके पास यह दोनों चीज हैं तो आप आसानी से अपने गांव में अपना एक CSC Center खोल सकते हैं अगर इसके लिए योग्यता की बात की जाए तो आपको कम से कम 12वीं पास होना चाहिए जिसके बाद आप ऑनलाइन या ऑफलाइन एप्लीकेशन देकर अपने गांव में ही अपना सीएससी सेंटर खोल पाएंगे।

अगर आपको CSC Center के बारे में नहीं पता कि यह क्या होता है तो चलिए मैं आपको थोड़ा सा इसके बारे में बता देता हूं जिससे आप इसे अच्छे से समझकर सही फैसला ले पाए। दरअसल CSC Center का पूरा नाम Common Service Center है और यह भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही एक प्रकार की डिजिटल सेवा केंद्रों के समान ही है।

CSC Center के माध्यम से ग्राहकों को विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की सुविधा मिलती है इसके अंतर्गत मिलने वाली योजनाएं गरीबों की समृद्धि, ग्रामीण विकास, डिजिटल शिक्षा और स्वास्थ्य हैं। CSC Center पर जाकर ग्राहक राशन कार्ड, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेजों को बनवा सकते हैं।

CSC Center के अभियान को इस उद्देश्य से चलाया गया था कि भारत डिजिटल क्षेत्र में प्रगति करें और आगे बढ़े, हालांकि कई क्षेत्रों में यह सफलतापूर्वक कार्य कर रहा है और ग्राहकों को लाभ पहुंचा रहा है इसके माध्यम से ग्राहकों को अपने दस्तावेजों को बनवाने के लिए ज्यादा दूर नहीं जाना पड़ता है जिससे उन्हें अपने कार्यों को करने में सहूलियत होती है।

2. Printing Shop खोलकर पैसे कमाएं :

आज के समय में तो आप जानते ही हैं कि लोगों को अपने दस्तावेजों की फोटो स्टेट या फोटो कॉपी करने की कितनी आवश्यकता पड़ती है आपको खुद ही कई बार इन कार्यों की आवश्यकता पड़ी होगी। ऐसे में अगर आपके पास अपना खुद का कंप्यूटर और प्रिंटर है तो आप अपने घर के आसपास एक Printing Shop खोल सकते हैं और उससे काफी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

computer se paise kaise kamaye

आपको अपनी दुकान में कंप्यूटर के साथ-साथ एक प्रिंटिंग मशीन भी रखनी होगी आप जिसके जरिए आप आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासबुक आदि का प्रिंट आउट निकाल सकें यकीन मानिए इस बिजनेस में काफी मुनाफा है इसके साथ ही आप कुछ एडिशनल काम भी कर सकते हैं जैसे Resume बनाना, रेलवे टिकट बुक करना, एयरप्लेन टिकट बुक करना, बस टिकट बुक करना, बिजली का बिल भरना और मोबाइल और DTH रिचार्ज करना।

अगर आप अपने कंप्यूटर से यह सभी कार्य कर सकते हैं तो महीने की अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

3. कंप्यूटर से Blogging करके पैसे कमाएं :

साथियों अगर आपने पहले ब्लॉगिंग के बारे में सुना होगा तो आपको इसके बारे में जरूर पता होगा। ब्लॉगिंग आज के समय में ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बड़ा साधन बना हुआ है आज भारत में लोग Blogging करके महीने के लाखों रुपए बड़ी ही आसानी से कमा रहे हैं।

अगर आपको ब्लॉगिंग के बारे में थोड़ी भी जानकारी होगी तो आपने Amit Agrawal का नाम जरुर सुना होगा उन्होंने अपने ब्लॉगिंग की शुरुआत वर्ष 2004 से की थी और एक रिपोर्ट के अनुसार आज वह अपने ब्लॉग से प्रति माह $90,000 की कमाई करते हैं। भारतीय रुपयों में बात करें तो यह लगभग 75 लाख रूपए होते है और यह कोई छोटी रकम नहीं है।

ऐसे ही एक ब्लॉगर हैं जिनका नाम Harsh Agrawal हैं जो काफी यंग हैं, उनकी उम्र 30 के आस पास होगी, वो अपने Blog से प्रति माह $60,000 के आस पास कमाते हैं। जो भारतीय रूपों में महीने का लगभग 50 लाख रुपए होता है।

ब्लॉगिंग करने के लिए आपके लिए ऐसी भी कोई Restriction नहीं है जिसमें आपको C++ या HTML में किसी प्रकार के नॉलेज की जरूरत हो, अगर आपको यह सब नहीं आता तो भी आप बड़ी ही आसानी से ब्लागिंग कर सकते हैं क्योंकि ब्लॉगिंग के लिए किसी भी प्रकार की Coding आदि की जानकारी होना जरूरी नहीं है। हाँ अगर आपको ये सब आता है तो ये आपके लिए काफी Beneficial है।

आपको ब्लॉगिंग की शुरुआत करने के लिए एक होस्टिंग और एक डोमेन की आवश्यकता पड़ेगी अगर होस्टिंग की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग ₹1500 से ₹2000 हो सकती है अगर मैं आपको सस्ती और बेस्ट होस्टिंग का सुझाव दूं तो आप MyGlobalHost पर जाकर उनके प्लान देख सकते हैं वैसे मैं यह नहीं कह रहा कि आप इन्हीं की होस्टिंग खरीदें, मैं खुद काफी लंबे समय से इनकी होस्टिंग का उपयोग कर रहा हूं और मुझे अभी तक इनकी होस्टिंग से कोई ज्यादा प्रॉब्लम नहीं हुई है इसलिए मैं आपको इनकी होस्टिंग का उपयोग करने का सुझाव दे सकता हूं।

अब रही domain की बात तो डोमेन आपको लगभग ₹500 से ₹800 के बीच आसानी से देखने को मिल जाएंगे बल्कि कई बार तो इससे भी सस्ते डोमेन देखने को मिलते हैं खासकर जब festival season आते हैं तब।

4. YouTube चैनल बनाकर कंप्यूटर से पैसे कमाएं :

आप यूट्यूब पर अपना चैनल बनाकर भी कंप्यूटर की मदद से अच्छे पैसे कमा सकते हैं ऑनलाइन पैसे कमाने के मामले में यूट्यूब भी काफी आगे है आपको पता ही होगा कि आज भारत में या पूरे विश्व में Youtubers किसी फिल्मी सेलिब्रिटी से कम नहीं है Youtubers को भी आज के समय में काफी Name और Fame मिल रहा है और इसका कारण है YouTube..

यूट्यूब ने ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके को बिल्कुल बदलकर रख दिया है आज Youtubers के लिए महीने के लाख रूपए कमाना कोई बड़ी बात नहीं है। यूट्यूब आज दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Search Engine है जिसपर लोग Videos सर्च करते हैं और अपनी मनपसंद Videos देखते हैं आज अगर किसी व्यक्ति को किसी भी विषय पर कोई जानकारी चाहिए तो वह सीधे Youtube Search करता है। इससे आप समझ सकते हैं कि यूट्यूब से पैसे कमाने का कितना बड़ा मौका आपके पास है।

बहुत से लोगों से मैंने यह कहते सुना है कि आज के समय में यूट्यूब पर कंपटीशन बहुत बढ़ गया है लेकिन अगर मैं आपको अपने एक्सपीरियंस से बताऊं तो यूट्यूब पर कंपटीशन तो बढ़ा है लेकिन सफलता के चांस भी बढ़े हैं आज यूट्यूब पर बड़ी संख्या में लोग वीडियो देखने आते हैं अगर आपके वीडियो में क्वालिटी है और आप किसी विषय पर लोगों को अच्छे से समझा सकते हैं या उन्हें Entertain कर सकते हैं तो आपके लिए कोई कंपटीशन नहीं है लोग आपको देखना पसंद करेंगे और अगर एक बार लोगों को आपका कंटेंट पसंद आने लगा तो वह आपके कंटेंट को लगातार देखना पसंद करेंगे जिससे कुछ ही समय में आप काफी पॉपुलर हो जाएंगे और पैसे तो आप कमाएंगे ही।

5. Freelancing करके कंप्यूटर से पैसे कमाएं :

अगर आप घर बैठे अपनी skills के अनुसार लोगों की मदद करना चाहते हैं या लोगों के लिए काम करना चाहते हैं तो फ्रीलांसिंग से अच्छा विकल्प आपके लिए कुछ भी नहीं है फ्रीलांसिंग एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आप अपनी Expertise के अनुसार क्लाइंट्स के लिए काम कर सकते हैं वह भी जब आपको समय हो तब।

अगर आपको Graphic Design, Web Development या Video Editing आती है तो आप बड़ी ही आसानी से अपने कंप्यूटर की मदद से दूसरे लोगों के लिए यह सभी काम कर सकते हैं यकीन मानिए अगर आप यह सभी काम अच्छे से कर सकते हैं तो आपकी कमाई इतनी होगी जितना आप सोच भी नहीं सकते।

आज के समय में Graphic Design, Web Development और Video Editor की डिमांड काफी ज्यादा है मैंने काफी ऐसे लोग देखे हैं जो लोगों के लिए एक फ्रीलांसर के रूप में कार्य करते-करते किसी बड़ी कंपनी में आसानी से बड़े पैकेज पर ज्वाइन हो जाते हैं और एक अच्छा जीवन जीते हैं।

आज के समय में अगर आप ये सभी Skills सीखना चाहते हैं तो ऐसा नहीं है कि आपको बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे या किसी बड़े कॉलेज में एडमिशन लेना होगा। आज तो आप घर बैठे ही बिल्कुल फ्री में ये सभी Skills सीख सकते हैं मैं कोई मजाक नहीं कर रहा मेरे साथ ही रहने वाले बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने कोई खास पढ़ाई नहीं करी। लेकिन उनमें जुनून था कुछ अच्छा करने का, जिसके चलते उन्होंने अपने अंदर इन सभी Skills को डेवलप किया और आज वह घर बैठे ही इतना पैसा कमा रहे हैं जितना वह कभी सपने में भी नहीं सोच सकते थे। तो देर किस बात की fiverr.com, freelancer.com और upwork.com पर अपनी एक Professional Profile बनाइये और अपने कंप्यूटर को काम में लाइए और पैसे कमाइए।

6. कंप्यूटर से Affiliate Marketing करके पैसे कमाइए :

वैसे तो आप Affiliate Marketing अपने स्मार्टफोन से भी कर सकते हैं लेकिन आपके पास कंप्यूटर है तो आपके लिए इसे समझना और आसान हो जाएगा एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा क्षेत्र है जहां से आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं बस जरूरत है तो सही माइंडसेट और एक अच्छे नेटवर्क की।

अगर आपका कोई Whatsapp, Facebook या Telegram Group है तो आप उसपर Affiliate Products को प्रमोट करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। Affiliate Marketing करने के लिए आप Amazon Affiliate Program Join कर सकते हैं क्योंकि इसके प्रोडक्ट्स को प्रमोट करना थोड़ा सरल है। जब आप अमेजॉन का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर लेते हैं तो आपको अमेजॉन की तरफ से हर एक प्रोडक्ट पर एक Unique Affiliate Link बनाने का विकल्प मिलेगा। इस एफिलिएट लिंक की मदद से आप किसी भी प्रोडक्ट को अपने Groups या अपनी वेबसाइट पर प्रमोट कर सकते हैं।

अंतिम शब्द :

आज के समय में भी बहुत से लोग जो नौकरी के पीछे लगे हुए हैं जबकि उनके सामने पैसे कमाने के लिए बहुत सी Online Opportunities उपलब्ध है अगर आप नौकरी से थोड़ा हटके ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने के बारे में सोचते हैं तो यकीन नहीं आप कुछ समय में उससे पैसे भी कमाने लगेंगे। बस आपको सही तरीके से और कंसिस्टेंसी के साथ काम करना है और मैंने जो ऊपर तरीके बताए हैं उनमें से किसी भी तरीके का उपयोग करके आप अपने कंप्यूटर से पैसे कमा सकते हैं।

Leave a Comment