Google से पैसे कैसे कमाएं – 8 सबसे बेस्ट तरीके

google se paise kaise-kamaye
Instagram Page Follow Us
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

आज के डिजिटल युग में Google के बिना दुनिया की कल्पना करना लगभग असंभव है। ये तकनीकी दिग्गज हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है जिसने हमारे जानकारी खोजने दूसरों से जुड़ने और ऑनलाइन क्षेत्र में नेविगेट करने के तरीके में क्रांति ला दी है।

Google का प्रभाव इतना गहरा है कि यह प्रभावी रूप से जीवन का एक हिस्सा बन गया है। क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर गूगल पूरी दुनिया का सर्वश्रेष्ठ सर्च इंजन कैसे बना? तो चलिए Google se Paise Kaise Kamaye ये जानने से पहले थोड़ा गूगल के बारे में जान लेते हैं कि आखिर गूगल क्या है।

गूगल क्या है :

Google आज के दौर का वो जादुई टूल है जो हर सवाल का जवाब सिर्फ एक क्लिक में दे देता है। जब भी हमें कुछ नहीं पता होता या कोई जानकारी चाहिए होती है तो सबसे पहले हमारे दिमाग में आता है “गूगल कर लो।” असल में Google एक सर्च इंजन है जिसे 1998 में दो स्टूडेंट्स लैरी पेज और सर्गे ब्रिन ने बनाया था।

शुरुआत में इसका काम सिर्फ इंटरनेट पर मौजूद जानकारी को ढूंढकर दिखाना था लेकिन आज ये सिर्फ एक सर्च इंजन नहीं बल्कि एक पूरी दुनिया है। Gmail, YouTube, Google Maps, Google Drive, Android, Google Translate ये सब Google के ही प्रोडक्ट्स हैं जो हमारी रोजमर्रा की लाइफ को आसान बना रहे हैं।

अगर आप कुछ नया सीखना चाहते हो ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हो, लोकेशन ढूंढनी हो या फिर ट्रेंडिंग वीडियो देखनी हो Google सब कुछ देता है। खास बात ये है कि ये ज्यादातर सर्विसेस फ्री में देता है।

इसलिए आज का युवा Google को सिर्फ एक वेबसाइट नहीं बल्कि अपनी डिजिटल लाइफ का पार्टनर मानता है। कोई एग्जाम की तैयारी कर रहा हो या बिजनेस शुरू करना चाहता हो सबकी शुरुआत अब Google से होती है। यही वजह है कि Google आज के समय का सबसे भरोसेमंद और पावरफुल टूल बन चुका है।

Google का पूरा नाम Global Organization of Oriented Group Language of Earth
FoundersLarry Page और Sergey Brin
Founded4 September 1998
HeadquartersMountain View, California
Total net worth$2073 billion (2024)

गूगल से पैसे कैसे कमाएं :

मैंने आपको गूगल के बारे में लगभग सभी जरूरी जानकारियां बता दी लेकिन अब बात आती है आखिर Google se Paise Kaise Kamaye..

तो दोस्तों ज्यादा सोचने की कोई जरूरत नहीं है मैं आपको गूगल से पैसे कैसे कमाए इसके बारे में भी विस्तार से बताऊंगा और मैं आपको जितने भी तरीके बताऊंगा उन सब से आप बिल्कुल गारंटी के साथ पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आप में मेहनत के साथ-साथ धैर्य का होना भी बेहद जरूरी है।

1. यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमाएं:

यूट्यूब चैनल बनाकर आप महीने के लाखों रुपए भी कमा सकते हैं अगर आपको नहीं पता तो मैं आपको बता दूं की यूट्यूब भी गूगल का ही एक Product है और यह दुनिया का सबसे बड़ा Video Sharing Platform है।

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको एक यूट्यूब चैनल बनाना होगा जो बेहद ही आसान है आप केवल अपनी email id का उपयोग करके उससे एक youtube channel create कर सकते हैं यूट्यूब चैनल बनाने के बाद आपको अपनी रुचि के अनुसार वीडियो बनाने होंगे और यूट्यूब पर अपलोड करने होंगे।

अगर आपमें कोई बेहतर स्किल है तो आप उसका उपयोग youtube videos में कर सकते हैं अगर लोगों को आपकी वीडियो पसंद आएगी तो आप बहुत जल्द ही पैसे कमाना शुरू कर देंगे।

यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने के Criteria :

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपको इनके कुछ नियमों का पालन करना होगा यूट्यूब से पैसे कमाने का एक सबसे बेहतरीन साधन Google Adsense है। सबसे पहले आपको अपने यूट्यूब चैनल पर 500 subscribers पूरे करने होंगे और साथ ही 3000 घंटे का Watch Time पूरा करना होगा।

हालांकि पहले यह 1000 Subscribers और 4000 घंटे Watch Time था लेकिन गूगल ने Creators की सहूलियत को देखते हुए इसे कम करके 500 Subscribers और 3000 घंटा Watch Time कर दिया।

इसे भी पढें : Freelancing से पैसे कैसे कमाएं

जैसे ही आप यह क्राइटेरिया पूरा कर लेते हैं आप Google Adsense की मदद से अपने यूट्यूब चैनल को Monetize करवा सकते हैं जब आप Monetization के लिए Apply करते हैं तो कुछ समय तक Google Adsense आपके चैनल को review करता है और अगर आपके चैनल पर सब कुछ ठीक है तो Google Adsense आपके चैनल को monetize कर देता है।

Google AdSense एक ऐसा Advertising Programs है जिसे Google ने वेबसाइट मालिकों और कंटेंट क्रिएटर्स के लिए बनाया है ताकि वे अपनी वेबसाइट, ब्लॉग या YouTube चैनल पर विज्ञापन दिखाकर पैसे कमा सकें।

जब कोई विज़िटर आपकी वेबसाइट पर आता है और वहां दिख रहे किसी AdSense विज्ञापन पर क्लिक करता है या उसे देखता है तो आपको इसके बदले में पैसे मिलते हैं।

Google खुद विज्ञापनदाताओं से विज्ञापन लेकर उन्हें आपकी साइट पर ऑटोमैटिक तरीके से दिखाता है आपको सिर्फ AdSense का कोड अपनी साइट में लगाना होता है। AdSense विज्ञापन यूज़र की रुचियों के हिसाब से दिखाई देते हैं जिससे उनकी क्लिक करने की संभावना ज़्यादा होती है।

इसे भी पढें : Instagram से पैसे कैसे कमाएं

यही वजह है कि AdSense को passive income का एक बेहतरीन ज़रिया माना जाता है। यह बिल्कुल फ्री है और एक बार अप्रूवल मिलने के बाद आप अपनी कंटेंट प्रॉपर्टीज़ से नियमित कमाई कर सकते हैं।

3. Google Opinion Rewards से पैसे कमाएं :

Google Opinion Rewards भी गूगल द्वारा लांच किया गया एक प्लेटफार्म है यह एक ऐप है जो आपको google play store पर देखने को मिल जाएगा आप google play store पर जाकर इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Google Opinion Rewards से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इस पर अपना एक अकाउंट बनाना होगा जिसके बाद आप इसका उपयोग कर पाएंगे इस ऐप पर मुख्य रूप से गूगल द्वारा सर्वे दिए जाते हैं। जिन्हें पूरा करने के बाद आपको कुछ पैसे मिलते हैं।

इसे भी पढें : बिना Investment के Passive Income Ideas

ऐसे ही आपको दिन में कई सर्वे दिए जाएंगे जिन्हें पूरा करके आप ठीक-ठाक पैसे बना सकते हैं। Google Opinion Rewards गूगल का ही एक प्लेटफार्म है इसलिए आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है या पूरी तरह से secure और सुरक्षित है। आपको इसमें रजिस्टर करने के लिए बस अपना मोबाइल नंबर और कुछ बेसिक जानकारियां भरनी होंगी जिसके बाद आप इस से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

4. Blogger के जरिए पैसे कमाएं:

Blogger के जरिए आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं अगर आपको नहीं पता तो मैं आपको बता दूं कि Blogger भी गूगल का ही एक प्लेटफार्म है जहां पर आप अपना एक फ्री में Blog बना सकते हैं और उस पर अपनी रूचि के अनुसार जानकारियां साझा कर सकते हैं।

Blogger पर Blog बनाना बिल्कुल फ्री है इसके उपयोग के लिए आपको किसी भी प्रकार का कोई पैसा नहीं देना होता है गूगल आपके Blog को अपने सर्वर पर Host करता है और Free SSL भी प्रदान करता है।

हालांकि अगर आप इस पर फ्री में Blog बनाते हैं तो आपको इसके Subdomain का उपयोग करना पड़ता है जो थोड़ा बेकार लग सकता है। जैसे अगर आपने अपने Blog का नाम सोचा है “Techgyan” तो आपको इस नाम के पीछे blogspot का उपयोग करना पड़ेगा जिसके बाद आपके Blog का नाम Techgyan.blogspot.com हो जाएगा।

इसे भी पढें : Seekho App से पैसे कैसे कमाएं

लेकिन अगर आप 400 से ₹500 खर्च करते हैं तो आप एक अच्छा डोमेन खरीद सकते हैं और उसे ब्लॉगर के साथ कनेक्ट कर सकते हैं जिसके बाद आपके Blog का नाम लोगों को याद रखने में आसानी होगी और रैंकिंग में भी अच्छा प्रभाव पड़ेगा।

जैसे ही आपके Blog पर अच्छे खासे विजिटर्स आने लगते हैं तो आप अपने Blog को Google Adsense से monetize करा सकते हैं और पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

5. Google Ads का उपयोग करके पैसे कमाएं :

Google Ads से पैसे कमाने का तरीका थोड़ा अलग है लेकिन आज के स्मार्ट युवाओं के लिए ये एक कमाल का पैसा कमाने वाला टूल बन चुका है। दरअसल Google Ads एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस का AD बनाकर उसे लाखों लोगों तक दिखा सकते हैं।

अब बात आती है पैसे कमाने की अगर आपके पास कोई वेबसाइट, ऑनलाइन स्टोर, यूट्यूब चैनल या कोई डिजिटल प्रोडक्ट है तो आप Google Ads के ज़रिए उसका प्रचार कर सकते हैं और ज़्यादा ट्रैफिक या कस्टमर ला सकते हैं।

इसे भी पढें : Digital Marketing से पैसे कैसे कमाएं

जैसे ही लोग आपके प्रोडक्ट खरीदते हैं या आपकी सर्विस लेते हैं वैसे ही आपकी कमाई शुरू हो जाती है। बहुत से लोग डिजिटल मार्केटिंग सीखकर Google Ads चलाने की सर्विस भी देते हैं और क्लाइंट्स से अच्छी-खासी इनकम करते हैं। मतलब या तो आप खुद Ads चलाकर कमाओ या दूसरों के लिए Ads चला के पैसे कमाओ दोनों तरफ फायदे ही फायदे हैं।

5. Google Taskmate के द्वारा पैसे कमाएं :

Google Taskmate मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है Google Taskmate पर आपको गूगल के कुछ आसान से सवालों के जवाब देने होते हैं जिनके जवाब देने पर आपको पैसे दिए जाते हैं और इसके जरिए आप जितना भी पैसा कमाते हैं आप उसे सीधे अपने बैंक अकाउंट में Withdrawal कर सकते हैं।

Google Taskmate आपको गूगल द्वारा Task के दिए जाते हैं इसे आप सर्वे के रूप में भी देख सकते हैं जिन्हें आप को पूरा करना होता है। Google Taskmate आपसे आपके नजदीकी जगहों से संबंधित जानकारियां पूछता है जिसका जवाब देने पर आपको Google Taskmate की तरफ से पैसे दिए जाते हैं। आप इसका उपयोग करके अपना जेब खर्च निकाल सकते हैं।

6. Google Play Store से पैसे कमाएं :

Google Play Store सिर्फ ऐप डाउनलोड करने की जगह नहीं है बल्कि यहां से पैसे कमाने के भी कई शानदार तरीके हैं बस थोड़ा दिमाग और क्रिएटिविटी चाहिए। अगर आप ऐप बनाना जानते हैं तो कोई गेम, टूल या इंफॉर्मेशनल ऐप बनाकर Play Store पर डाल सकते हैं।

जब लोग उसे डाउनलोड करेंगे और आप उसमें Google AdMob (AdSense जैसा ही मोबाइल ऐड सिस्टम) लगाओगे तो हर क्लिक या व्यू पर कमाई होगी। दूसरा तरीका है पेड ऐप या इन-ऐप परचेज़ेस

इसे भी पढें : Flipkart से पैसे कैसे कमाएं

यानी आपका ऐप फ्री नहीं बल्कि पैसे देकर डाउनलोड हो या फिर उसमें कुछ प्रीमियम फीचर्स हों जिन्हें यूज़र पैसे देकर अनलॉक करें। इसके अलावा आप किसी और के ऐप का प्रमोशन करके भी कमिशन कमा सकते हो (affiliate marketing के जरिए)।

आज के यंगस्टर्स के लिए ये डिजिटल कमाई का सुपरहिट तरीका है कोडिंग आती हो या किसी से ऐप बनवाकर अपलोड करना हो दोनों से कमाई मुमकिन है।

7. Google Pay से पैसे कमाएं :

Google Pay सिर्फ पैसे भेजने या लेने का ऐप नहीं है बल्कि इससे भी आप पैसे कमा सकते हो वो भी बिल्कुल आसान तरीके से। आजकल Google Pay पर तरह-तरह के cashback offers और rewards मिलते हैं जैसे ही आप किसी को पेमेंट करते हो, बिजली का बिल भरते हो, मोबाइल रिचार्ज करते हो या फिर ऑनलाइन शॉपिंग करते हो।

हर ट्रांजैक्शन पर आपको स्क्रैच कार्ड या कूपन मिलते हैं जिनमें ₹5 से लेकर ₹1000 तक का कैशबैक आ सकता है। इसके अलावा Google Pay पर एक “Refer & Earn” वाला फीचर भी है अगर आप किसी दोस्त को GPay इस्तेमाल करवाते हो और वो पहली बार पेमेंट करता है तो आप दोनों को इनाम मिलता है।

कई यूट्यूबर और स्टूडेंट्स इसी तरीके से अच्छे पैसे कमा लेते हैं। मतलब अगर थोड़ा स्मार्ट बनो और सही वक्त पर ऑफर का फायदा उठाओ तो Google Pay से कमाई भी हो सकती है वो भी आराम से मोबाइल चलाते हुए!

8. Google Remote Careers से पैसे कमाएं :

Google Remote Careers उन लोगों के लिए एक शानदार मौका है जो घर बैठे काम करना चाहते हैं और बढ़िया कमाई भी करना चाहते हैं। Remote यानी Work From Home जॉब्स जो Google जैसी बड़ी कंपनी में मिलें तो सोचो कितना मजा आए!

Google अपनी कई टीम्स के लिए रिमोट वर्कर्स हायर करता है जैसे – कंटेंट राइटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, कस्टमर सपोर्ट, टेक्निकल सपोर्ट, डेटा एनालिसिस और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट वगैरह।

इसे भी पढें : Laptop से पैसे कैसे कमाएं

अगर आपके पास कोई स्किल है और आप घर से प्रोफेशनल तरीके से काम कर सकते हो तो आप Google की careers.google.com वेबसाइट पर जाकर “remote” टाइप करके जॉब्स देख सकते हो।

बस एक अच्छा सा CV बनाओ, स्किल्स सुधारो और अप्लाई करो। एक बार सिलेक्शन हो गया तो Google से सैलरी आएगी वो भी घर बैठे, लैपटॉप से!

अंतिम शब्द :

मैंने आपको गूगल से पैसे कमाने के बेहतरीन तरीकों के बारे में बता दिया है यह तरीके पूरी तरह से काम करते हैं अगर आप इन पर नियमित रूप से काम करते हैं तो आप इन तरीकों से अच्छे खासे पैसे कमाने लगेंगे हां आपको इन तरीकों से पैसे कमाने में थोड़ा समय लग सकता है लेकिन अगर आप धैर्य के साथ इन पर काम करते हैं तो आप जरूरी सफल होंगे।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :

गूगल से पैसे कमाने के लिए कितना समय लगता है?

पैसा कमाने का समय निर्भर करता है कि आप किस विधि का उपयोग कर रहे हैं ऐडसेंस, यूट्यूब और ब्लॉगर पर पैसे कमाने के लिए समय और लगातार प्रयास की आवश्यकता होती है। लेकिन अगर आप एक सफल ऑनलाइन बिजनेस स्थापित कर लेते हैं, तो आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Google से पैसे कमाने के लिए क्या निवेश जरूरी है?

Google से पैसे कमाने के लिए, शुरुआत में किसी निवेश की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि AdSense, ब्लॉगर, YouTube और Google ओपिनियन रिवार्ड्स जैसे प्लेटफ़ॉर्म मुफ़्त हैं। लेकिन आप गुणवत्तापूर्ण सामग्री बनाएं, Ads के लिए थोड़ा investment करें और आवश्यक टूल और उपकरण खरीदने पर निवेश कर सकते हैं।

गूगल से पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके कौन से हैं?

गूगल से पैसे कमाने के लिए Google AdSense, YouTube चैनल, ब्लॉगिंग, और गूगल ऐप्स जैसे Google Opinion Rewards का उपयोग किया जा सकता है। AdSense के जरिए वेबसाइट या YouTube पर विज्ञापनों से इनकम होती है।

गूगल से स्टूडेंट्स पैसे कैसे कमा सकते हैं?

स्टूडेंट्स गूगल पर फ्रीलांसिंग, YouTube वीडियो बनाकर, ब्लॉगिंग, और ऐप रिव्यू जैसे काम करके पैसे कमा सकते हैं। Google Classroom या अन्य ऑनलाइन टूल्स का इस्तेमाल कर ट्यूशन भी दे सकते हैं।

क्या गूगल से पैसे कमाने के लिए कोई स्किल्स चाहिए?

हां, गूगल से पैसे कमाने के लिए कंटेंट क्रिएशन, SEO, डिजिटल मार्केटिंग, और वीडियो एडिटिंग जैसे स्किल्स फायदेमंद हो सकते हैं। ये स्किल्स आपकी इनकम बढ़ाने में मदद करती हैं।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top