Vestige में पैसे कमाने के जबरदस्त तरीके | Vestige Me Paise Kaise Kamaye

साथियों आज इस ब्लॉग पोस्ट में हम जानेंगे कि Vestige क्या है, Vestige के मालिक कौन है और Vestige Me Paise Kaise Kamaye तो चलिए फिर ज्यादा देर ना करते हुए Vestige के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Vestige क्या है :

Vestige एक भारतीय डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जो वर्ष 2004 में स्थापित हुई थी। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि इनके health और wellness products के माध्यम से लोगों की सेहत को सुधारा जा सके।

Vestige अपने प्रोडक्ट्स को मार्केट में प्रमोट करने के लिए डायरेक्ट सेलिंग मॉडल का इस्तेमाल करती है, जिसमें एसोसिएट्स (संबंधित व्यक्ति) अपने दोस्त और परिवार के बीच प्रोडक्ट्स बेचकर कमीशन कमाते हैं।

vestige kya hai

Vestige के मुख्य अध्यक्ष गौतम बाली हैं जो इस कंपनी की नीव रखने वाले व्यक्ति हैं और कंपनी के प्रगतिशील नेता का भरपूर ढंग से संचालन करते हैं। अगर बात करें Vestige के कार्यालय की तो इनका मुख्य कार्यालय नई दिल्ली में स्थित है।

Vestige अपने products में स्वास्थ्य और सुंदरता से संबंधित वस्तुओं को लगातार जोड़ता रहता है और इनका विस्तार करता रहता है। जिसमें nutritional supplements, personal care products, skincare items और घर के लिए साफ सफाई से जुड़े प्रोडक्ट शामिल होते हैं।

इसमें पोषक तत्वों की खुराक, व्यक्तिगत देखभाल उत्पाद, त्वचा देखभाल आइटम, और घर के लिए साफ-सफाई से जुड़े उत्पाद शामिल हैं। ये अपने उत्पादों को natural ingredients का उपयोग करके बनाते हैं जो लोगों को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।

Vestige के बारे में एक जानने वाली बात यह है कि Vestige एक Direct Selling Company है जिसका मतलब यह है कि यह अपने प्रॉडक्ट्स को customers तक पहुंचाने के लिए Associates का इस्तेमाल करते हैं। यहां पर Associates खुद एक entrepreneur की तरह होते हैं और अपने Social Networks का उपयोग करके products बेचकर कमीशन कमाते हैं।

Vestige अपने Associates यानी सहयोगियों को training और support प्रदान करते है ताकि वह सही तरीके से अपने products को बेच सकें और उनके अंदर एक व्यावसायिक स्किल विकसित हो सके।

Vestige कंपनी का मानना है कि स्वस्थ जीवन के लिए सही उत्पादों का चयन करना बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए Vestige अपने उत्पादों के विकास में महत्वपूर्ण पूर्ण भूमिका अदा करती है और लोगों को स्वस्थ जीवन जीने में मदद करती है।

Vestige कंपनी के मालिक कौन है :

Vestige कंपनी के Founder यानी संस्थापक श्री गौतम बाली और श्री कंवर बीर सिंह हैं। मैंने कई जगह यह पढ़ा जान बताया गया था कि केवल गौतम बाली ही Vestige कंपनी के मालिक हैं लेकिन ऐसा नहीं है गौतम बाली कंपनी के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं लेकिन यह कहना गलत होगा कि वे एकमात्र मालिक हैं।

गौतम बाली फिलहाल Vestige के मुख्य अध्यक्ष और निदेशक हैं। उनका leadership style और vision कंपनी को एक सफल direct selling enterprise बनाने में मदद कर रहा है। गौतम बाली ने Vestige को एक व्यावसायिक प्रगति की दिशा में बढ़ाने का एक बेहतरीन रास्ता प्रदान किया।

उनका हमेशा से इसी बात पर फोकस रहा की कंपनी उच्च गुणवत्ता के नेचुरल प्रोडक्ट्स बनाए जो लोगों की सेहत को बेहतर तरीके से बनाए रखें और उसे सुधारने में सहायक हो। गौतम बाली ने अपने ताजूरबे और क्षमतओं का इस्तमाल करके वेस्टीज को भारत के बहुत से क्षेत्रों में स्थापित किया है। उनकी नैतिक नेताई और व्यवसायी सोच ने Vestige को एक प्रमुख डायरेक्ट सेलिंग कंपनी बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

Vestige में पैसे कैसे कमाएं :

साथियों आज का युग एक Digital युग है और इस डिजिटल युग में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं ये सवाल आज लगभग सभी के जहन में होता है Vestige के बारे में तो आपने जान लिया लेकिन अब अगर आप इस Blog पर आए हैं तो आपके लिए यह जानना भी जरूरी है कि Vestige Me Paise Kaise Kamaye जा सकते हैं तो चलिए इसके बारे में भी जान लेते हैं।

जैसा कि मैं आपको पहले ही बताया Vestige एक डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है इसमें पैसे कमाने का सामान्य सा तरीका है कि आप लोगों को इसमें जोड़ें।

जब आपके द्वारा जोड़े गए लोग इनके किसी प्रोडक्ट को खरीदेंगे तो आपको उसका कुछ कमीशन मिलेगा। लेकिन केवल इतना ही नहीं इसके द्वारा पैसे कमाने गए और कई तरीके भी हैं चलिए उनके बारे में भी जान लेते हैं।

1. Vestige Associate बनाकर पैसे कमाए :

Vestige Associate बनने के लिए सबसे पहले आपको Vestige के Join Vestige in Our Team Page पर जाना होगा।

VESTIGE

जैसे ही आप Vestige उस Page पर पहुंच जाते हैं तो वहां पर आपको Vestige Associate बनने का form fill करना होगा जिसमें आपको अपनी पर्सनल डिटेल्स देनी होगी। जैसे नाम, मोबाइल नंबर, पता इत्यादि।

2. अपनी एक टीम बनाएं :

आप Associate आप बनाकर अपनी एक टीम भी बना सकते हैं जैसे ही आपके टीम के मेंबर प्रोडक्ट बेचेंगे तो आपको भी उसका कुछ कमीशन मिलेगा। इस तरीके से भी आप पैसे कमा सकते हैं।

3. अपने प्रोडक्ट की Online Marketing करके पैसे कमाए :

आप अपने प्रॉडक्ट्स को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्रमोट करके अपनी sales को बढ़ा सकते हैं इसके लिए आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके आप बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंच सकते हैं और अपने प्रोडक्ट के बारे में उन लोगों को बता सकते हैं।

इसके अलावा आप अपनी एक वेबसाइट भी बना सकते हैं जिसपर आप उन प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सकते हैं और अपनी कमाई को बढ़ा सकते हैं।

Vestige में कमाई कितनी होती है :

अगर हम Vestige में पैसे कमाने की बात कर ही रहे हैं तो हमारे लिए यह जानना भी जरूरी है कि इसमें लोग लगभग कितना पैसा कमाते हैं अगर हम Vestige में Sales Consultant की कमाई की बात करें तो उसके महीने की सैलरी लगभग 13,887 रुपये होती है और वही अगर Vestige के नेटवर्क इंजीनियर की बात करें तो उनका महीने का वेतन लगभग 52,264 रुपये तक होता है।

इसके अलावा Vestige मैं सबसे ज्यादा वेतन ऑपरेशंस मैनेजर का होता है इनका वेतन लगभग 12 लाख 20 हज़ार रूपए सालाना होता है।

Vestige पर कौन-कौन से Products मिलते हैं :

Vestige पर आपको नीचे लिस्ट में बताए गए सभी तरह के प्रोडक्ट्स देखने को मिल जाते हैं।

  • HEALTH SUPPLEMENTS
  • AYURVEDA
  • AIR PURIFIER
  • WATER PURIFIER
  • SHARP HAIR DRYER
  • HEALTH FOOD
  • HOME CARE
  • WOMEN HYGIENE
  • ORAL CARE
  • NATURAL PERSONAL CARE
  • PREMIUM SKIN CARE
  • PERSONAL CARE
  • MEN’S GROOMING
  • COLOUR COSMETICS
  • AGRI PRODUCTS

Leave a Comment