Fashion Designer कैसे बने और पैसे कैसे कमाएं – सबसे आसान तरीके

fashion designer kaise bane
Instagram Page Follow Us
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

आज का ज़माना स्टाइल और ट्रेंड का है। आज के लोग सिर्फ कपड़े नहीं पहनते वो स्टाइल पहनते हैं। और यही स्टाइल अगर आप डिजाइन करना सीख जाएं तो आप ना सिर्फ एक क्रिएटिव करियर बना सकते हैं बल्कि लाखों रुपये भी कमा सकते हैं। अगर आप भी सोच रहे हैं कि Fashion Designer कैसे बने और इस फील्ड से पैसे कैसे कमाएं तो ये ब्लॉग पोस्ट आपके लिए ही है। यहां हम हर छोटी-बड़ी बात सिंपल भाषा में बताएंगे ताकि आप आसानी से समझ सकें।

फैशन डिजाइनिंग क्या होता है :

फैशन डिजाइनिंग एक ऐसा फील्ड है जो कपड़ों और स्टाइल की दुनिया से जुड़ा हुआ है। इसमें नए-नए डिज़ाइन बनाना, ट्रेंड को समझना और लोगों के लिए कुछ हटके तैयार करना शामिल होता है। आजकल के युवा सिर्फ अच्छे कपड़े नहीं पहनते वो कुछ ऐसा पहनना चाहते हैं जो उनकी पर्सनैलिटी को दिखाए और उन्हें भीड़ से अलग बनाए।

चाहे वेस्टर्न ड्रेस हो, ट्रेडिशनल लहंगा या फिर स्ट्रीट स्टाइल – एक फैशन डिजाइनर हर चीज़ को ट्रेंड में बदलने की ताकत रखता है।

फैशन डिजाइनर वही इंसान होता है जो इस ज़रूरत को समझकर ऐसा आउटफिट बनाता है जो दिखने में स्टाइलिश हो और पहनने में कंफर्टेबल भी। इसमें कपड़ों के अलावा जूते, बैग, एक्सेसरीज़ तक डिजाइन की जाती हैं।

इस फील्ड में क्रिएटिव माइंड और ट्रेंड को पकड़ने की समझ बहुत ज़रूरी होती है। अगर आपको ड्रॉइंग, स्केचिंग या नए-नए डिजाइन सोचने में मजा आता है तो फैशन डिजाइनिंग आपके लिए एकदम परफेक्ट करियर हो सकता है। आज के समय में यह न सिर्फ एक ग्लैमरस फील्ड है बल्कि इससे आप नाम और पैसा दोनों कमा सकते हैं।

फैशन डिजाइनर बनने के लिए क्या करना होता है :

अगर आपको फैशन में इंटरेस्ट है. आप नए ट्रेंड्स को फॉलो करते हैं और खुद के डिजाइन्स सोच सकते हैं तो आप पहले से इस फील्ड के लिए बने हैं। लेकिन फिर भी एक प्रोफेशनल फैशन डिजाइनर बनने के लिए कुछ स्टेप्स होते हैं जिसके बारे में मैंने नीचे बताया है:

1. फैशन डिजाइनिंग कोर्स करें :

अगर आप फैशन की दुनिया में करियर बनाना चाहते हैं तो सबसे पहला स्टेप है फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करना। ये कोर्स आपको कपड़ों की डिजाइनिंग, फैब्रिक की समझ, रंगों का कॉम्बिनेशन और लेटेस्ट ट्रेंड्स के बारे में डीटेल में सिखाता है।

12वीं के बाद आप डिप्लोमा, सर्टिफिकेट या डिग्री कोर्स कर सकते हैं। कोर्स की ड्यूरेशन 6 महीने से लेकर 4 साल तक की हो सकती है ये आपके चुने गए प्रोग्राम पर डिपेंड करता है। इंडिया में कई अच्छे इंस्टीट्यूट हैं जैसे NIFT, Pearl Academy, INIFD आदि।

यहां से पढ़ाई करके आप एक प्रोफेशनल फैशन डिजाइनर बन सकते हैं। इस कोर्स में प्रैक्टिकल और क्रिएटिविटी दोनों का खूब इस्तेमाल होता है जिससे आपकी स्किल्स और सोच दोनों डेवलप होती हैं।

2. अच्छे कॉलेज को चुने :

सही कॉलेज ना सिर्फ आपको अच्छी पढ़ाई देगा बल्कि इंडस्ट्री से जुड़े एक्सपोज़र, इंटरशिप और प्लेसमेंट के मौके भी देगा। इंडिया में कुछ टॉप कॉलेज हैं जैसे NIFT (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी), Pearl Academy, INIFD और Symbiosis Institute of Design..

यहां एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट देना पड़ता है जिसमें आपकी क्रिएटिविटी और सोच को परखा जाता है। अच्छे कॉलेज से पढ़ाई करने का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपकी डिग्री और पोर्टफोलियो का वैल्यू इंटरव्यू में भी बढ़ जाता है। इसलिए शुरुआत से ही सही जगह चुनना आपकी सक्सेस में बड़ा रोल निभाता है।

3. Sketching और Creativity को Strong बनाएं :

फैशन डिजाइनिंग में सबसे ज़रूरी चीज़ है आपकी स्केचिंग और क्रिएटिव सोच। अगर आपके दिमाग में कोई डिज़ाइन आ भी गया लेकिन आप उसे कागज़ पर उतार नहीं पाए तो वो आइडिया अधूरा ही रह जाएगा। इसलिए स्केचिंग की प्रैक्टिस रोज़ करनी चाहिए।

आप यूट्यूब से वीडियो देखकर या ऑनलाइन कोर्स से स्केचिंग सीख सकते हैं। वहीं, क्रिएटिविटी बढ़ाने के लिए Trends को फॉलो करें, अलग-अलग स्टाइल्स को एनालाइज करें और कुछ नया सोचने की कोशिश करें।

इसे भी पढ़ें : Jewelry Designer बनकर पैसे कैसे कमाएं

Pinterest और Instagram जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी ढेरों आइडियाज मिलते हैं। ध्यान रखें फैशन में वही टिकता है जो भीड़ से हटकर कुछ अलग सोचता है। इसलिए अपनी क्रिएटिविटी और स्केचिंग को जितना हो सके उतना मजबूत बनाइए।

4. Internship करें :

जब आप फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रहे होते हैं तो साथ में इंटर्नशिप करना बहुत फायदेमंद होता है। इससे आपको रियल वर्ल्ड का एक्सपीरियंस मिलता है और ये समझ आता है कि असली काम कैसे होता है। आप किसी फैशन ब्रांड, डिजाइनर या बुटीक के साथ इंटर्नशिप कर सकते हैं।

वहां आप डिजाइनिंग की प्रैक्टिकल चीज़ें, क्लाइंट हैंडलिंग, फैब्रिक सिलेक्शन और प्रोडक्शन प्रोसेस जैसी चीज़ें सीखते हैं। इससे आपका कॉन्फिडेंस भी बढ़ता है और पोर्टफोलियो भी स्ट्रॉन्ग बनता है। कई बार अच्छी इंटर्नशिप से ही जॉब का ऑफर भी मिल जाता है। इसलिए इंटर्नशिप को हल्के में बिल्कुल मत लेना।

5. अपना पोर्टफोलियो तैयार कीजिये :

फैशन डिजाइनिंग की दुनिया में आपका पोर्टफोलियो ही आपकी असली पहचान होता है। ये एक तरह से आपकी क्रिएटिविटी और टैलेंट का कलेक्शन होता है जिसमें आपने जो भी डिज़ाइन बनाए हैं वो सब शामिल होते हैं। इसमें स्केचेज़, फैब्रिक सैंपल, फोटोशूट्स, प्रोजेक्ट्स और कस्टमर्स के लिए किए गए डिजाइन शामिल हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : Artificial Jewellery बिज़नेस कैसे करें

जब भी आप किसी जॉब या क्लाइंट के सामने जाते हैं तो सबसे पहले वही आपका पोर्टफोलियो देखता है। इसलिए इसे प्रोफेशनल और यूनिक बनाइए। Canva या Adobe जैसे टूल्स से आप डिजिटल पोर्टफोलियो भी बना सकते हैं जो आजकल काफी ट्रेंड में है।

फैशन डिजाइनिंग से पैसे कैसे कमाएं :

अगर आप फैशन डिजाइनिंग सीख लेते हैं तो इसके जरिये कई अलग – अलग तरीके से कमाई कर सकते हैं खासकर लड़कियां या महिलाएं। क्यूंकि उनकी इस तरह की चीज़ों में रुचि ज्यादा होती है तो चलिए पैसे कमाने के उन सभी तरीकों के बारे में जानते हैं।

1. अपना बुटीक खोलकर पैसे कमाएं :

बुटीक मतलब आपकी खुद की छोटी सी फैशन शॉप जहां आप अपने डिज़ाइन किए हुए कपड़े बेच सकते हैं। आजकल लोग कुछ यूनिक और कस्टमाइज़्ड पहनना पसंद करते हैं और यही आपकी सबसे बड़ी ताकत बन सकती है।

शुरुआत में आप अपने घर से भी बुटीक चला सकते हैं और सोशल मीडिया के ज़रिए ऑर्डर ले सकते हैं। धीरे-धीरे जब ग्राहक बढ़ें तो एक छोटी सी दुकान या स्टूडियो खोल सकते हैं। यहां आप खुद के डिज़ाइन बनाएंगे, अपने दाम तय करेंगे और अपनी पहचान बनाएंगे।

इसे भी पढ़ें : Meesho पर Reselling कैसे करें

बुटीक से कमाई आपके टैलेंट और मार्केटिंग पर डिपेंड करती है। अगर डिजाइन अच्छा है और सोशल मीडिया पर सही तरीके से प्रमोट किया गया है तो आप महीने के हजारों से लेकर लाखों रुपये तक कमा सकते हैं।

2. सोशल मीडिया के जरिए कमाई करें :

अगर आपके पास फैशन डिजाइनिंग का टैलेंट है तो Instagram, Facebook और Pinterest जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अपनी डिजाइन पोस्ट करना शुरू करें। यहां आप अपनी ऑडियंस बना सकते हैं और अपनी डिजाइनिंग स्किल्स को दुनिया के सामने दिखा सकते हैं।

जब आपकी फॉलोअर्स की संख्या बढ़ेगी तो बड़े ब्रांड्स आपसे Collaboration के लिए खुद आएंगे और Sponsorship भी देंगे। आप अपने खुद के डिज़ाइन किए कपड़े या एक्सेसरीज़ बेचने के लिए सोशल मीडिया स्टोर भी बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : Ai Professional बनकर पैसे कैसे कमाएं

Reels, Stories और लाइव सेशन के ज़रिए अपने ब्रांड को प्रमोट करें। सही स्ट्रैटेजी और मेहनत से आप सोशल मीडिया के ज़रिए ना सिर्फ नाम कमा सकते हैं बल्कि हर महीने अच्छी-खासी कमाई भी कर सकते हैं।

3. फ्रीलांस प्रोजेक्ट्स लेकर पैसे कमाएं :

अगर आप फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर चुके हैं या स्किल्स अच्छी हैं लेकिन फुल टाइम जॉब नहीं करना चाहते तो फ्रीलांसिंग आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है। फ्रीलांस प्रोजेक्ट्स का मतलब होता है आप अपने टाइम और सुविधा के हिसाब से दूसरों के लिए डिज़ाइनिंग का काम करें और उसके बदले पैसे कमाएं।

आजकल बहुत सारे क्लाइंट्स ऑनलाइन डिज़ाइनर ढूंढते हैं जो उनके लिए Logo, ड्रेस डिज़ाइन, कलेक्शन थीम या स्केच तैयार कर सके। आप Fiverr, Upwork, Freelancer.in जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अपना प्रोफाइल बनाकर काम शुरू कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : Website Design करके पैसे कैसे कमाएं

साथ ही सोशल मीडिया पर भी अपना पोर्टफोलियो डालिए ताकि लोग आपको डायरेक्ट अप्रोच करें। एक बार आपका काम पसंद आने लगा तो रेगुलर क्लाइंट्स मिलने लगते हैं। इसमें आपको काम की आज़ादी भी मिलती है और अच्छी कमाई भी होती है कभी-कभी एक-एक प्रोजेक्ट से हजारों रुपये तक मिल जाते हैं।

4. अपना ऑनलाइन स्टोर शुरू करें :

आप बिना बड़ी दुकान लिए भी घर बैठे अपने डिज़ाइन किए हुए कपड़े, एक्सेसरीज़ या स्केचेज़ को ऑनलाइन बेच सकते हैं। इसके लिए आप Shopify, Meesho, Etsy या Amazon जैसी साइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर अपनी खुद की वेबसाइट भी बना सकते हैं।

सोशल मीडिया से भी अपने स्टोर को प्रमोट करना आसान हो जाता है। लोग आपके डिज़ाइन देखेंगे, ऑर्डर देंगे और आप हर सेल पर प्रॉफिट कमाएंगे। इसमें स्टॉक रखना जरूरी नहीं, आप प्री-ऑर्डर पर भी काम कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : पढ़ाई के साथ पैसे कैसे कमाएं

सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें कम खर्चे में बड़ा काम शुरू हो सकता है और आप इंडिया ही नहीं दुनिया भर में अपने कस्टमर बना सकते हैं। तो अपने टैलेंट को ऑनलाइन स्टोर के जरिए पैसे में बदलिए!

5. जॉब करके सैलरी पाएं :

अगर आप फैशन डिजाइनिंग में पढ़ाई पूरी करने के बाद स्टेबल इनकम चाहते हैं तो किसी अच्छे फैशन ब्रांड या डिजाइनर के साथ जॉब करना भी सही है। शुरुआत में आप असिस्टेंट फैशन डिजाइनर, टेक्सटाइल डिजाइनर, फैशन स्टाइलिस्ट या प्रोडक्शन टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

आपकी सैलरी आपके टैलेंट, स्किल और कंपनी पर डिपेंड करती है लेकिन शुरुआती दौर में ₹15,000 से ₹30,000 तक की सैलरी मिल जाती है। जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस और पोर्टफोलियो बढ़ता है वैसे ही आपकी पोजिशन और इनकम भी बढ़ती जाती है।

इसे भी पढ़ें : Fiverr से पैसे कैसे कमाएं

कुछ सालों बाद आप सीनियर डिजाइनर या क्रिएटिव डायरेक्टर तक बन सकते हैं और लाखों रुपये महीने तक कमा सकते हैं। जॉब करने का फायदा ये भी होता है कि आपको इंडस्ट्री का एक्सपोज़र मिलता है क्लाइंट्स से डील करने का मौका मिलता है और आप प्रोफेशनल तरीके से काम करना सीखते हैं। इसलिए जॉब करना एक अच्छा और सुरक्षित स्टार्ट हो सकता है।

फैशन डिजाइनिंग में करियर ऑप्शंस :

फैशन डिजाइनिंग में करियर ऑप्शंस की कोई कमी नहीं है बस आपको अपनी रुचि और स्किल्स के हिसाब से सही रास्ता चुनना होता है। सबसे पॉपुलर ऑप्शन है फैशन डिजाइनर बनना, जहां आप खुद के कपड़े डिजाइन करते हैं और ब्रांड्स के लिए काम करते हैं।

अगर आपको लोगों को स्टाइल देना अच्छा लगता है तो आप फैशन स्टाइलिस्ट बन सकते हैं जो सेलिब्रिटीज़, मॉडल्स या शूट्स के लिए आउटफिट और लुक तैयार करता है।

इसके अलावा आप टेक्सटाइल डिजाइनर, फैशन इल्यूस्ट्रेटर, कास्ट्यूम डिजाइनर (जो फिल्मों और सीरियल्स के लिए कपड़े डिजाइन करते हैं) भी बन सकते हैं। अगर आपको ऑनलाइन काम पसंद है तो आप फैशन ब्लॉगर, यूट्यूबर या इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर बनकर भी पैसे कमा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : भारत में शुरू करने के लिए सबसे भरोसेमंद Wholesale Business

कुछ लोग खुद का बुटीक या ब्रांड शुरू करते हैं और मार्केट में अपनी पहचान बनाते हैं। मतलब साफ है इस फील्ड में अगर आपके पास क्रिएटिव दिमाग है और मेहनत करने का जज्बा है तो आप अपने टैलेंट को किसी भी दिशा में ले जाकर सक्सेस पा सकते हैं।

जरूरी स्किल्स जो हर फैशन डिजाइनर को सीखनी चाहिए :

  • Creativity & Innovation
  • Fabric Knowledge
  • Color Theory समझना
  • Sketching & Illustration
  • Communication & Marketing
  • Computer-Aided Design (CAD)
  • Observation Power

फैशन डिजाइनिंग में Growth और Scope :

आज के समय में फैशन सिर्फ एक ज़रूरत नहीं बल्कि एक स्टेटमेंट बन चुका है। लोग अब कपड़ों को सिर्फ पहनने के लिए नहीं बल्कि अपनी पर्सनैलिटी दिखाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। ऐसे में फैशन डिजाइनिंग का स्कोप और ग्रोथ दोनों ही बहुत जबरदस्त है।

इंडिया ही नहीं दुनिया भर में फैशन इंडस्ट्री का मार्केट लगातार बढ़ रहा है। हर छोटे-बड़े शहर में लोग अब स्टाइलिश और यूनिक कपड़े पहनना चाहते हैं जिससे डिजाइनर्स की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। अगर आप क्रिएटिव हैं, ट्रेंड को पकड़ सकते हैं और कुछ नया सोचते हैं तो फैशन इंडस्ट्री में आपके लिए बहुत मौके हैं।

इसे भी पढ़ें : Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाएं

यहां आप शुरुआत एक छोटे जॉब से करके धीरे-धीरे खुद का ब्रांड बना सकते हैं। सोशल मीडिया और ई-कॉमर्स ने भी इस फील्ड को और आसान बना दिया है जिससे आप घर बैठे भी क्लाइंट्स तक पहुंच सकते हैं। कहने का मतलब ये है कि अगर आप इस फील्ड में सच्ची लगन और मेहनत के साथ आते हैं तो नाम, पैसा और पहचान सब कुछ मिल सकता है।

Fashion Designer को मिलने वाली सैलरी :

देखिये अगर आप फैशन डिजाइनर बनकर जॉब करना चाहते हैं तो फैशन डिजाइनर की सैलरी कई चीज़ों पर निर्भर करती है जैसे कि आपने कहां से कोर्स किया है, आपका टैलेंट कितना है, आप किस शहर में काम कर रहे हैं और किस कंपनी के लिए काम कर रहे हैं।

अगर आप किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से पढ़े हुए हैं और आपकी स्किल्स दमदार हैं तो स्टार्टिंग में ही आपको ₹20,000 से ₹30,000 तक की सैलरी मिलती है। कुछ ब्रांड्स और डिजाइनर स्टूडियो ₹40,000 तक भी देते हैं अगर आपका पोर्टफोलियो स्ट्रॉन्ग हो।

जैसे-जैसे आपका एक्सपीरियंस बढ़ता है वैसे-वैसे सैलरी भी बढ़ती जाती है। 3-4 साल बाद एक अच्छे फैशन डिजाइनर की सैलरी ₹60,000 से ₹1 लाख महीना तक भी हो जाती है। और अगर आप खुद का बुटीक या ब्रांड शुरू कर लेते हैं या बड़े क्लाइंट्स के साथ काम करने लगते हैं तो इनकम लाखों में भी जा सकती है। इस फील्ड में कमाई का कोई फिक्स लिमिट नहीं है सब कुछ आपके टैलेंट और मेहनत पर टिका है।

अंतिम शब्द :

अगर आप फैशन के दीवाने हैं. नए आइडियाज सोचते हैं और कुछ क्रिएटिव करना चाहते हैं तो फैशन डिजाइनिंग आपके लिए एक अच्छा करियर बन सकता है। बस आपको सही दिशा में मेहनत करनी है और खुद पर विश्वास रखना है। शुरुआत थोड़ी स्लो हो सकती है लेकिन एक बार चल पड़े तो पीछे मुड़कर देखने की ज़रूरत नहीं।

अगर आपको ये ब्लॉग अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें और कोई सवाल हो तो कमेंट में पूछना मत भूलिए।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :

फैशन डिजाइनर बनने में कितना पैसा लगेगा?

अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से फैशन डिजाइनिंग करते हैं तो सालाना फीस ₹1 लाख से ₹4 लाख तक हो सकती है। सरकारी कॉलेज या स्कॉलरशिप के जरिए ये खर्च कम हो सकता है लगभग ₹30,000 से ₹70,000 सालाना में भी कोर्स मिल जाते हैं।

फैशन डिजाइनर कितने साल में बनते हैं?

फैशन डिजाइनिंग का कोर्स आमतौर पर 3 से 4 साल का होता है। कुछ डिप्लोमा कोर्स 1 या 2 साल के भी होते हैं। इसके बाद आपको थोड़ा अनुभव (इंटर्नशिप) करके आसानी से फैशन डिजाइनर बन सकते हैं।

फैशन डिजाइनर बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करना पड़ता है?

12वीं के बाद आप फैशन डिजाइनिंग में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। जैसे – B.Des (Fashion Design), B.Sc Fashion Design या NIFT का कोर्स। इसके लिए आपको कुछ कॉलेजों का एंट्रेंस एग्जाम भी देना पड़ सकता है।

क्या मैं फ्री में फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर सकता हूँ?

हाँ, कुछ सरकारी संस्थान या NGO स्कॉलरशिप और फ्री कोर्स ऑफर करते हैं। इसके अलावा YouTube, Coursera या Skill India Portal जैसी जगहों पर फ्री में फैशन डिजाइनिंग की बेसिक जानकारी मिल जाती है।

फैशन डिजाइनिंग कोर्स का सिलेबस क्या है?

इस कोर्स में आप ये चीजें पढ़ते हैं:
फैशन स्केचिंग और इलस्ट्रेशन
टेक्सटाइल स्टडी
फैशन ट्रेडिंग
गारमेंट कंस्ट्रक्शन
CAD (Computer Aided Design)
फैशन मार्केटिंग और बिजनेस स्टडी
हर साल का सिलेबस थोड़ा अलग हो सकता है।

फैशन डिजाइनर जॉब के लिए क्या करना चाहिए?

आपको अच्छा पोर्टफोलियो बनाना चाहिए जिससे आपका टैलेंट दिखे। इंटर्नशिप करें, फैशन शोज़ में हिस्सा लें और डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर सीखें। LinkedIn, Internshala जैसी साइट्स पर फैशन डिज़ाइन से जुड़ी जॉब्स ढूंढ सकते हैं।

फैशन डिजाइनिंग के लिए कितनी उम्र चाहिए?

इस फील्ड में कोई खास उम्र की बाध्यता नहीं है। लेकिन ज़्यादातर लोग 12वीं के बाद 17-18 साल की उम्र से ही कोर्स करना शुरू कर देते हैं। आप किसी भी उम्र में शुरू कर सकते हैं अगर आपके पास क्रिएटिव आइडिया और सीखने का जज़्बा हो।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top