Instagram से पैसे कैसे कमाएं – 10 सबसे नए तरीके

instagram se paise kaise kamaye
Instagram Page Follow Us
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

आजकल हर दूसरा बंदा Instagram चला रहा है कोई रील बना रहा है, कोई फोटो पोस्ट कर रहा है, तो कोई बस टाइम पास कर रहा है। लेकिन क्या आप जानते हो कि Instagram सिर्फ टाइम पास का जरिया नहीं है बल्कि यहां से अच्छे-खासे पैसे भी कमाए जा सकते हैं?

इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको बताएंगे Instagram से पैसे कमाने के 10 जबरदस्त तरीके जिनसे आप अपने फॉलोअर्स को Entertain करके पैसा कमा सकते हो।

Instagram से पैसे कैसे कमाएं :

वैसे तो Instagram से पैसे कमाने के कई तरीके हैं भारत में ही ऐसे बहुत से लोग हैं जो अलग – अलग तरीकों से इंस्टाग्राम से पैसे कमा रहें हैं उन्ही तरीकों में से मैं आपको सबसे आसान और बेहतरीन तरीकों के बारे में बताऊंगा जिससे आप भी अच्छी खासी कमाई कर सकते है तो चलिए शुरू करते हैं।

1. Brand Promotion / Sponsorship से पैसे कमाएं :

Instagram पर Brand Promotion या Sponsorship से पैसे कमाना आजकल सबसे ज्यादा पॉपुलर तरीका बन गया है। अगर आपके पास एक अच्छा खासा फॉलोअर बेस है (कम से कम 5,000+ फॉलोअर्स) तो ब्रांड्स आपकी प्रोफाइल में दिलचस्पी लेना शुरू कर देते हैं।

Sponsorship का मतलब होता है कि कोई कंपनी या ब्रांड आपको पैसे देता है उनके प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए। आपको बस एक फोटो, वीडियो या Reel बनानी होती है जिसमें आप उस ब्रांड का ज़िक्र करें या उसका इस्तेमाल दिखाएं।

इसका सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप अपने content के साथ-साथ पैसे भी कमा रहे होते हो। एक पोस्ट के बदले में आप ₹500 से लेकर ₹50,000 या उससे भी ज्यादा कमा सकते हो ये आपके फॉलोअर्स की संख्या, niche और engagement पर डिपेंड करता है। Fashion, Fitness, Tech, Food और Travel जैसे niches में Sponsorship के ज़्यादा मौके मिलते हैं।

अगर आप शुरुआत कर रहे हो तो खुद छोटे brands को DM करके collab के लिए pitch कर सकते हो। एक प्रोफेशनल bio, अच्छी क्वालिटी का content और एक्टिव एंगेजमेंट आपको जल्दी grow करने में मदद करेगा। धीरे-धीरे आपके पास खुद brands आने लगेंगे और Instagram आपके लिए कमाई का ज़रिया बन जाएगा।

2. Instagram Reels Bonus Program से कमाई करें :

Instagram Reels Bonus Program एक ऐसा फीचर है जिसमें Instagram खुद creators को उनकी Reels के views और performance के हिसाब से पैसे देता है। यह प्रोग्राम Meta (Instagram की parent company) द्वारा लॉन्च किया गया था ताकि creators को encourage किया जा सके कि वे ज्यादा से ज्यादा Reels बनाएं और प्लेटफॉर्म पर engagement बढ़ाएं।

हालांकि यह प्रोग्राम हर यूजर के लिए available नहीं होता लेकिन जिन लोगों को यह offer किया जाता है उन्हें Instagram की तरफ से notification आता है और वे इसके लिए sign up कर सकते हैं।

इसमें कमाई आपके Reels के views, likes, comments और overall reach पर depend करती है। कुछ creators को ₹10,000 से ₹1 लाख तक का बोनस भी मिला है लेकिन इसके लिए consistently quality content बनाना पड़ता है।

अगर आप इस प्रोग्राम का हिस्सा बनना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने Instagram को एक Professional Account (Creator या Business) में बदलें। फिर trending topics पर short, engaging और relatable Reels बनाएं।

ध्यान रखें कि आपके द्वारा बनाया गया कंटेंट original content हो किसी और का video copy न करें। Reels पर engagement जितना अच्छा होगा, उतनी जल्दी आपके पास Bonus Program का invite आने की संभावना बढ़ेगी।

तो अगर आप daily Reels बनाते हैं तो Instagram खुद भी आपको पैसे देने के लिए तैयार है – बस कंटेंट interesting होना चाहिए!

3. Affiliate Marketing करके पैसे कमाएं :

Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है जिसमें आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट्स को प्रमोट करते हो और जब कोई उस प्रोडक्ट को आपके दिए गए लिंक से खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है। Instagram पर Affiliate Marketing करना आजकल काफी आसान हो गया है खासकर जब आपके पास एक अच्छा engaged audience है।

आप अपने इंस्टा पोस्ट, रील्स या स्टोरी में किसी प्रोडक्ट का honest Review या Use दिखा सकते हो और उसका affiliate लिंक अपनी bio या story में डाल सकते हो।

इसके लिए आपको Amazon, Flipkart, Meesho, EarnKaro, Impact जैसे affiliate प्लेटफॉर्म्स पर जाकर अकाउंट बनाना होता है। वहां से आपको हर प्रोडक्ट के लिए एक यूनिक लिंक मिलेगा जिससे track किया जा सकता है कि कितने लोग आपके लिंक से खरीद रहे हैं।

सबसे जरूरी बात ये है कि आप वही चीजें प्रमोट करें जो आपकी ऑडियंस के लिए रिलेटेबल और useful हों। Example के तौर पर अगर आपकी niche fashion है तो कपड़ों या accessories के affiliate लिंक काम आएंगे। अगर audience को भरोसा हो गया कि आप जो चीज़ शेयर कर रहे हो वो genuine है तो आपके affiliate sales और कमाई दोनों बढ़ेंगे।

4. Instagram पर Paid Collaborations करके पैसे कमाएं :

Instagram पर Paid Collaborations यानी Paid Collab का मतलब है किसी ब्रांड या कंपनी के साथ मिलकर उनकी प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करना और बदले में पैसे कमाना। ये तरीका उन creators और influencers के लिए बहुत फायदेमंद होता है जिनके पास एक अच्छा खासा follower base और engagement rate होता है।

जब आपका कंटेंट किसी खास niche (जैसे fashion, fitness, travel, food या tech) पर focused होता है तो brands आपको उनके target audience तक पहुंचाने के लिए पैसे देने को तैयार रहते हैं।

Paid Collaboration के लिए आप खुद भी brands को DM या email कर सकते हो या फिर कुछ influencer marketing प्लेटफॉर्म्स जैसे One Impression, Winkl, Plixxo, Collabstr वगैरह पर signup कर सकते हो। ये प्लेटफॉर्म्स आपको brands से जोड़ते हैं और campaigns ऑफर करते हैं जिनमें आपको कुछ specific टास्क जैसे कि एक post, story या reel बनानी होती है।

पेड कोलैब से कमाई ₹500 से लेकर ₹50,000+ तक हो सकती है ये आपकी audience size और content quality पर depend करता है। ध्यान रखें कि हर कोलैब में transparency जरूरी होती है इसलिए #ad या #sponsored टैग जरूर यूज़ करें।

अगर आप कंटेंट अच्छा बना सकते हो तो Instagram पर Paid Collaborations आपके लिए एक steady income source बन सकता है!

5. Content Creation Services ऑफर करके पैसे कमाएं :

अगर आप photography, video editing, graphic designing या reels बनाने में माहिर हो तो आप Instagram पर Content Creation Services ऑफर करके अच्छी कमाई कर सकते हो।

बहुत सारे छोटे-बड़े ब्रांड्स, स्टार्टअप्स और Instagram Influencers ऐसे होते हैं जिन्हें क्वालिटी कंटेंट की ज़रूरत होती है लेकिन उनके पास खुद वो स्किल या टाइम नहीं होता। ऐसे में वो content creators को हायर करते हैं जो उनके लिए पोस्ट, रील्स, स्टोरी टेम्प्लेट्स या प्रोफेशनल फोटो/वीडियो बनाएं।

आप अपनी प्रोफाइल पर अपने past work का portfolio दिखाकर लोगों को attract कर सकते हो और services की डिटेल bio में या highlights में दे सकते हो। आप freelancing प्लेटफॉर्म्स जैसे Fiverr, Upwork या Instagram के ही DMs के ज़रिए क्लाइंट्स से डील कर सकते हो।

एक Instagram post design करने का ₹500 से ₹3000 तक और एक high-quality Reel बनाने का ₹1000 से ₹10,000 तक चार्ज किया जा सकता है ये आपकी skill और client के बजट पर depend करता है।

अगर आपकी creativity strong है और आप trends को समझते हो तो Content Creation Service Instagram पर आपका पैसा कमाने का शानदार जरिया बन सकता है। साथ ही इससे आपके खुद के follower भी बढ़ सकते हैं!

6. Digital Products बेचकर पैसे कमाएं :

Instagram सिर्फ reels और photos शेयर करने का प्लेटफॉर्म नहीं है बल्कि ये एक powerful marketplace भी बन चुका है जहाँ आप अपने डिजिटल प्रोडक्ट्स बेचकर अच्छी कमाई कर सकते हो।

अगर आपके पास कोई skill है जैसे graphic designing, writing, photography, video editing या social media marketing तो आप उस skill से जुड़ा कोई eBook, Canva template, Lightroom presets, online course या digital planner बना सकते हो और Instagram पर प्रमोट कर सकते हो।

आपको बस एक अच्छी-सी पोस्ट या reel बनानी है जिसमें आप अपने प्रोडक्ट का demo या benefit दिखाओ और उस प्रोडक्ट का लिंक अपनी bio में डाल दो। जब कोई आपके लिंक पर क्लिक करके खरीदारी करता है तो पूरा प्रॉफिट आपके पास आता है क्योंकि इसमें कोई middleman नहीं होता।

इस तरह के digital प्रोडक्ट्स की खास बात ये है कि इन्हें एक बार बनाओ और बार-बार बेचो—यानि passive income का बढ़िया तरीका!

बहुत सारे creators आज सिर्फ Instagram पर Digital Products बेचकर ही महीने के ₹20,000 से ₹1 लाख+ तक कमा रहे हैं। अगर आपके पास कोई knowledge है तो उसे digital प्रोडक्ट में बदलो और Instagram के ज़रिए पूरी दुनिया तक पहुंचाओ।

7. Instagram पर Coaching या Consulting देकर पैसे कमाएं :

अगर आप किसी चीज़ में एक्सपर्ट हो जैसे Fitness, Diet, Makeup, Language Learning, Social Media Growth, Blogging या Freelancing तो Instagram पर आप अपनी Coaching या Consulting Services देकर बढ़िया कमाई कर सकते हो।

आजकल लोग अपने सवालों के जवाब और सीखने का तरीका सोशल मीडिया पर ही ढूंढ़ते हैं और अगर आपकी प्रोफाइल प्रोफेशनल दिखती है और आप valuable जानकारी देते हो तो लोग आपसे पर्सनल गाइडेंस लेना चाहेंगे।

आप अपनी Instagram पोस्ट, रील्स और स्टोरीज के ज़रिए लोगों की समस्याओं का हल बताओ और फिर उन्हें detail consultation के लिए invite करो – जैसे 1-on-1 Zoom Session, WhatsApp Guidance या Course Enrollment। आप अपने bio में “DM for coaching” या “Book your session” जैसे CTA (Call-to-Action) डाल सकते हो।

Coaching fees आपकी expertise और audience पर depend करती है आप ₹500 से लेकर ₹5000 या उससे ज्यादा भी चार्ज कर सकते हो एक session के लिए।

यह तरीका न सिर्फ पैसे कमाने का है बल्कि अपने knowledge को दूसरों तक पहुंचाने और एक strong personal brand बनाने का भी शानदार तरीका है। अगर आपके पास skill है तो Instagram पर उसे बेचने के लिए दुनिया तैयार बैठी है!

8. Instagram पर खुद का बिज़नेस प्रमोट करके पैसे कमाएं :

अगर आपका खुद का कोई बिज़नेस है जैसे कपड़े बेचते हो, ज्वेलरी बनाते हो, केक बनाते हो, हैंडमेड आइटम्स, आर्टवर्क या फिर कोई सर्विस प्रोवाइड करते हो तो Instagram आपके लिए एक शानदार प्लेटफॉर्म है अपने बिज़नेस को प्रमोट करने और सेल बढ़ाने का।

आज के समय में लोग Google से पहले Instagram पर सर्च करते हैं और अगर आपकी प्रोफाइल अच्छी लगती है तो लोग आपसे डायरेक्ट contact कर लेते हैं।

आपको अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज़ की अच्छे से फोटो और रील्स बनाकर पोस्ट करनी चाहिए। साथ ही, अपने कस्टमर्स के रिव्यू, “behind the scenes”, offers और FAQs को भी स्टोरीज़ या highlights में डालो। Instagram Shop फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने प्रोडक्ट्स को डायरेक्ट वहां से बेच भी सकते हो।

अगर आप थोड़ा और invest करना चाहते हो तो Instagram Ads भी चला सकते हो ताकि ज़्यादा लोग आपके बिज़नेस तक पहुंचे। ये Ads आप बहुत कम बजट में भी चला सकते हो जैसे ₹100-₹200 प्रतिदिन।

Instagram के ज़रिए आप बिना दुकान खोले लाखों लोगों तक पहुंच सकते हो। बस consistency, creativity और सही strategy होनी चाहिए और आपका छोटा सा बिज़नेस एक बड़ी ब्रांड में बदल सकता है!

9. Instagram पर Shoutouts देकर पैसे कमाएं :

अगर आपके पास Instagram पर एक अच्छा-खासा niche-based फॉलोअर बेस है तो आप दूसरों को Shoutouts देकर भी अच्छी कमाई कर सकते हो। Shoutout का मतलब होता है किसी और के Instagram पेज, ब्रांड या प्रोडक्ट को अपने अकाउंट पर प्रमोट करना जैसे कि आप किसी की पोस्ट अपनी स्टोरी में शेयर करें या उनके अकाउंट को टैग करके कोई पोस्ट डालें ताकि आपके फॉलोअर्स उनके पेज तक पहुंच सकें।

ये तरीका खासकर Meme pages, Motivational pages, Fashion/Beauty pages या किसी भी ऐसी niche में बहुत चलता है जहां एंगेजमेंट अच्छा हो। छोटे creators नए influencers और startups अक्सर Shoutout खरीदते हैं ताकि उन्हें जल्दी exposure मिल सके।

Shoutout की कीमत आपकी audience size और engagement पर depend करती है। एक स्टोरी Shoutout के लिए ₹100 से ₹1000 तक और एक पोस्ट के लिए ₹500 से ₹5000 तक भी चार्ज किया जा सकता है।

इस तरह आप सिर्फ दूसरों के पेज शेयर करके भी Instagram से पैसे कमा सकते हो। ध्यान रखें कि जो भी पेज या प्रोडक्ट प्रमोट कर रहे हो वो genuine हो ताकि आपके फॉलोअर्स का trust बना रहे।

10. Instagram Page बेचकर पैसे कमाएं :

अगर आपने Instagram पर एक successful page बना लिया है तो आप उसे बेचकर भी पैसे कमा सकते हो। अक्सर brands, influencers और businesses ऐसे Instagram pages खरीदते हैं जिनके पास अच्छी following और high engagement rate हो ताकि वो अपनी प्रोडक्ट्स या सर्विसेज़ को प्रमोट कर सकें।

आपके page का niche (जैसे fashion, fitness, food, या memes) और आपके followers का engagement (likes, comments, shares) बहुत अहम होता है। अगर आपका page organic तरीके से grow हुआ है और आपके फॉलोअर्स active हैं तो उसकी कीमत बढ़ जाती है।

कई platforms जैसे Fameswap, Swapd और Instagram Account Market पर आप अपना page बेच सकते हो या फिर सीधे ब्रांड्स और influencers से contact करके डील कर सकते हो।

Instagram page बेचने से पहले ये जरूरी है कि आप सभी terms clear कर लें जैसे कि ownership transfer और किसी भी existing contract का पालन।

किसी अच्छी niche में अपने page को grow करके उसे बेचने से आप एक अच्छा profit बना सकते हो और ये तरीका एक अच्छा side hustle साबित हो सकता है। इस प्रोसेस से आप महज Instagram से ही पैसा कमा सकते हो।

Instagram पर Grow कैसे करें :

अगर Instagram से पैसा कमाना है तो फॉलोअर्स और एंगेजमेंट तो जरूरी है ना? तो ये कुछ Tips हैं इन्हे Follow करें :

👉 Consistency रखो – रोज़ या alternate days पर पोस्ट करो
👉 Reels को seriously लो – Reels ही सबसे तेज़ grow करवाता है
👉 Hashtags का सही इस्तेमाल करो
👉 Niche पर फोकस करो – सबकुछ मत डालो
👉 Audience से interact करो – reply दो, polls डालो, Q&A करो

ऐसा करने पर आप कुछ दिन बाद देखेंगे की आपका Page Grow हो रहा है और आपके Followers बढ़ने लगेंगे।

अंतिम शब्द :

Instagram अब सिर्फ फोटो शेयर करने की जगह नहीं है ये एक earning platform बन चुका है। अगर आपके पास creativity है, consistency है और audience को value देने की सोच है तो आप Instagram से महीने के ₹10,000 से लेकर ₹1 लाख+ तक भी कमा सकते हो।

अगर ये पोस्ट आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें जो दिनभर Instagram चलाते रहते हैं लेकिन अभी तक उससे पैसे कमाना नहीं सीख पाए हैं! 😄

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :

इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स होने पर पैसे मिलते हैं?

इंस्टाग्राम पर पैसे कमाने के लिए सिर्फ फॉलोअर्स की संख्या से ज्यादा महत्वपूर्ण है आपकी ऑडियंस की एंगेजमेंट (लाइक, कमेंट, शेयर)। हालांकि, आमतौर पर आपको 10,000 से 50,000 फॉलोअर्स के बीच पैसे कमाने के अच्छे मौके मिल सकते हैं। अगर आपकी ऑडियंस एक्टिव है तो इससे ज्यादा भी कमा सकते हैं।

इंस्टाग्राम पर पैसा कब मिलता है?

इंस्टाग्राम पर पैसा तब मिलता है जब आप ब्रांड्स के साथ साझेदारी करते हैं, एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं या अपना प्रोडक्ट/सेवा बेचते हैं। इंस्टाग्राम पर पैसा कमाने का तरीका अलग-अलग होता है जैसे कि ब्रांड प्रमोशन या रील्स/पोस्ट्स से।

1000 फॉलोअर्स के कितने पैसे मिलते हैं?

अगर आपके पास 1000 फॉलोअर्स हैं तो ये बहुत कम है पैसे कमाने के लिए। लेकिन अगर आपके फॉलोअर्स बहुत ही एक्टिव हैं तो एफिलिएट मार्केटिंग या इंस्टाग्राम के नए फीचर जैसे रील्स के जरिए थोड़े पैसे मिल सकते हैं। आमतौर पर ब्रांड्स 10,000 से ऊपर फॉलोअर्स वाले अकाउंट्स को ज्यादा अहमियत देते हैं।

इंस्टाग्राम पर रील देखकर पैसे कैसे कमाएं?

इंस्टाग्राम रील्स के जरिए पैसे कमाने का तरीका है रील्स फंड। इंस्टाग्राम ने रील्स के लिए एक खास फंड बनाया है जिसमें आपकी रील्स पर व्यूज और एंगेजमेंट बढ़ने पर आपको पैसे मिलते हैं। इसके लिए आपको अपनी रील्स को क्रीएटिव और एंटरटेनिंग बनाना होगा।

भारत में इंस्टाग्राम किस आधार पर पैसे देता है?

देखिये भारत में इंस्टाग्राम मुख्य रूप से Reels Funds के द्वारा ही पैसे देता है इसके लिए आपके पास अच्छे followers और पेज पर अच्छे views होने चाहिए हालाँकि ब्रांड प्रमोशन, एफिलिएट मार्केटिंग, प्रोडक्ट सेलिंग और रील्स/पोस्ट्स से भी आप पैसे कमा सकते हैं। जब आप इंस्टाग्राम पर अच्छी ऑडियंस और एंगेजमेंट बढ़ाते हैं तो आप सपॉन्सर्ड पोस्ट और ब्रांड डील्स से भी पैसे कमा सकते हैं।

Instagram को मोनेटाइज कैसे करें?

इंस्टाग्राम को मोनेटाइज करने के लिए आपको पहले अच्छी ऑडियंस और एंगेजमेंट बनानी होगी। इसके बाद आप ब्रांड प्रमोशन, एफिलिएट लिंक, प्रोडक्ट सेल्स और रील्स/IGTV फंड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इंस्टाग्राम ने “Creator Studio” और “Instagram Shopping” जैसे टूल्स भी दिए हैं जो आपको अपनी कमाई बढ़ाने में मदद करते हैं।

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे निकाले जाते हैं?

इंस्टाग्राम से पैसे निकालने के लिए आपको पहले PayPal या बैंक अकाउंट लिंक करना होगा। जब आप ब्रांड्स से या रील्स फंड से पैसे कमाते हैं तो वो आपकी Payment Method पर ट्रांसफर हो जाते हैं। इंस्टाग्राम सीधे पैसे ट्रांसफर नहीं करता बल्कि आपके पार्टनर ब्रांड्स या विज्ञापन नेटवर्क के जरिए ये काम होता है।

सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम फॉलोअर्स किसका है?

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स क्रिस्टियानो रोनाल्डो के हैं। उनके 500 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। इसके बाद लियोनेल मेसी, केल्सी बेकर, और The Rock (Dwayne Johnson) जैसे सितारे भी टॉप 5 में आते हैं।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top