Sponsorship से पैसे कैसे कमाएं – 6 सबसे बेस्ट तरीके

sponsorship se paise kaise kamaye
Instagram Page Follow Us
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं या YouTube पर वीडियो देखते हैं तो आपने कई बार सुना होगा – “इस वीडियो को Sponsorship मिली है” या “आज का वीडियो sponsor किया है ABC Brand ने।” लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि Sponsorship आखिर होती क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं?

तो चलिए आज इस पोस्ट में हम आपको Sponsorship के बारे में एकदम आसान और मजेदार भाषा में समझाते हैं और साथ ही बताएंगे कि आप भी इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं।

Sponsorship क्या होती है :

Sponsorship का मतलब होता है जब कोई Brand (company) किसी क्रिएटर (YouTuber, Instagram Influencer, Blogger आदि) को पैसे या फ्री प्रोडक्ट देकर अपने प्रोडक्ट का प्रमोशन करवाता है।

मान लीजिए एक YouTuber है – “Ravi Tech”, जो मोबाइल रिव्यू करता है। उसकी वीडियो को हर बार 50 हजार लोग देखते हैं। अब एक ब्रांड है – Realme जो अपना नया फोन लॉन्च कर रहा है।

अब Realme सोचता है – “अगर Ravi अपने वीडियो में हमारे फोन का रिव्यू करेगा तो हजारों लोग हमारे प्रोडक्ट को देखेंगे।”
तो Realme “Ravi” को कहता है – “भाई, हमारा फोन अपने वीडियो में दिखाओ और इसके बदले हम तुम्हें ₹20,000 देंगे।”

Ravi उस फोन का वीडियो बनाता है अपने तरीके से honest रिव्यू करता है और Realme को प्रमोट भी कर देता है। यही होती है Sponsorship.. इससे ब्रांड को मिलता है प्रमोशन और क्रिएटर को मिलते हैं पैसे।

आजकल Instagram पर भी ऐसा होता है जहाँ कोई लड़की फैशन से जुड़ी Reels बनाती है और Brand उसे फ्री कपड़े भेजकर कहता है “हमें Tag करना मत भूलना।” इस तरह Sponsorship एक Win-Win गेम है इसमें Brand को मार्केटिंग मिलती है और क्रिएटर को कमाई।

Sponsorship से पैसे कमाने के तरीके :

Sponsorship से पैसे कमाने के कई तरीके होते हैं और हर तरीका क्रिएटर की Audience, Content Type और Platform पर डिपेंड करता है। नीचे मैं आपको Sponsorship से पैसे कमाने के 6 सबसे बेह्तरीक तरीकों के बारे में बताने वाला हूँ जिससे कोई भी क्रिएटर (YouTuber, Instagramer, Blogger या Podcaster) पैसे कमा सकता है।

1. Paid Promotion से पैसे कमाएं :

Paid Promotion मतलब होता है किसी कंपनी या ब्रांड से सीधा पैसा लेकर उनके प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन करना। आजकल अगर आपके पास अच्छी ऑडियंस है चाहे वो YouTube चैनल हो, Instagram पेज हो या ब्लॉग.. तो Brands आपको अप्रोच करते हैं और कहते हैं, “भाई, हमारे प्रोडक्ट का थोड़ा प्रचार कर दो इसके बदले पैसे ले लो।”

जैसे मान लो आप Tech वीडियो बनाते हो तो कोई मोबाइल कंपनी आपको ₹10,000–₹50,000 तक दे सकती है कि आप उनके फोन का रिव्यू करो। ये सबसे सीधा और कमाई वाला तरीका है Sponsorship से पैसे कमाने का।

यहां ना आपको कुछ बेचना होता है और ना ही किसी लिंक की टेंशन, बस एक प्रोफेशनल तरीके से ब्रांड को अपने कंटेंट में शामिल करना होता है। Paid Promotion से आज के बहुत सारे क्रिएटर्स अच्छी कमाई कर रहे हैं और इसे फुल-टाइम करियर की तरह देख रहे हैं।

2. Product Sponsorship के जरिये पैसे कमाएं :

Product Sponsorship का मतलब होता है कि कोई ब्रांड आपको पैसे नहीं बल्कि अपना प्रोडक्ट फ्री में देता है ताकि आप उसका प्रमोशन करें। ये तरीका खासतौर पर उन क्रिएटर्स के लिए होता है जिनकी ऑडियंस तो अच्छी है लेकिन बहुत बड़ी नहीं।

मान लो आप एक फैशन इंस्टाग्रामर हो और रोज नए-नए आउटफिट्स की रील्स बनाते हो तो कोई कपड़ों की कंपनी आपको अपने कपड़े फ्री में भेजती है और कहती है – “बस इन्हें पहनकर एक रील बना दो और हमें टैग कर दो।”

इसी तरह कोई स्किन केयर ब्रांड फ्री में क्रीम या फेसवॉश भेज सकता है। आपको वो यूज़ करके अपनी ऑडियंस के साथ शेयर करना होता है। इससे ब्रांड को फ्री मार्केटिंग मिलती है और आपको नया कंटेंट और फ्री प्रोडक्ट।

कुछ क्रिएटर्स तो महीने में 10–15 ब्रांड्स से प्रोडक्ट्स मंगवा लेते हैं और खुद की लाइफस्टाइल को बेहतर बना लेते हैं।

3. Affiliate Sponsorship के जरिये पैसे कमाएं :

Affiliate Sponsorship एक ऐसा तरीका है जिसमें ब्रांड आपको सीधे पैसे नहीं देता बल्कि एक खास लिंक देता है जिसे Affiliate Link कहा जाता है। जब आप उस लिंक को अपने Instagram bio, YouTube डिस्क्रिप्शन या ब्लॉग पोस्ट में लगाते हो और कोई उस लिंक से जाकर प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको हर सेल पर कमीशन मिलता है।

मान लो आप YouTube पर मोबाइल के रिव्यू करते हो और आपने Amazon का Affiliate लिंक दिया – जब भी कोई उस लिंक से फोन खरीदेगा तो आपको 2% से 10% तक कमीशन मिलेगा। इस तरह आपको उतनी ही बार कमाई होती है जितनी बार लोग आपके लिंक से खरीदते हैं।

इसे भी पढ़ें : Meesho पर Reselling कैसे करें 

ये तरीका उन क्रिएटर्स के लिए बहुत बढ़िया है जिनकी ऑडियंस एक्टिव है और वो प्रोडक्ट्स में इंटरेस्ट दिखाते हैं। Affiliate Sponsorship से कई लोग महीने के ₹10,000 से लेकर ₹1 लाख तक भी कमा रहे हैं वो भी सिर्फ सही लिंक शेयर करके।

4. Sponsored Blog Post या Article से पैसे कमाएं :

Sponsored Blog Post या Article का मतलब होता है कि कोई ब्रांड आपको पैसे देता है ताकि आप उसकी कंपनी, सर्विस या प्रोडक्ट पर एक बढ़िया सा आर्टिकल अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर लिखो।

ये उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जिनके पास खुद की वेबसाइट है और उस पर अच्छा ट्रैफिक आता है। मान लो आपकी एक ब्लॉग वेबसाइट है जहां आप टेक्नोलॉजी से जुड़ी बातें लिखते हो तो कोई मोबाइल कंपनी आपसे कह सकती है – “भाई हमारे नए फोन पर एक अच्छा सा आर्टिकल लिख दो और इसमें हमारी वेबसाइट का लिंक भी डाल दो।”

इसे भी पढ़ें : इंटरनेट से पैसे कैसे कमाएं

इसके बदले में वो आपको ₹1000 से लेकर ₹10,000 या उससे ज्यादा तक पेमेंट दे सकते हैं। कई ब्रांड्स तो खुद आपको मेल करके Sponsored Post के लिए अप्रोच करते हैं। इससे ना सिर्फ आपकी कमाई होती है बल्कि आपकी वेबसाइट पर भी नए और इन्फॉर्मेटिव आर्टिकल जुड़ते हैं। आज के कई यंग ब्लॉगर्स इसी तरीके से घर बैठे कमाल की कमाई कर रहे हैं।

5. Event Sponsorship से पैसे कमाएं :

Event Sponsorship का मतलब होता है कि जब आप कोई Live Session, Webinar, Workshop या Online Event करते हो तो कोई ब्रांड आपके उस इवेंट को स्पॉन्सर करता है यानी उसका खर्च उठाता है और बदले में आप उसे प्रमोशन देते हो।

मान लो आप डिजिटल मार्केटिंग पर एक फ्री वेबिनार कर रहे हो और उसमें 500 लोग जुड़ने वाले हैं तो कोई टूल कंपनी जैसे Canva या Hostinger आपसे कह सकती है – “भाई, हम इस वेबिनार को स्पॉन्सर करेंगे बस हमारी कंपनी का थोड़ा नाम ज़रूर लेना और लोगो दिखा देना।” इसके बदले में वो आपको पैसे देंगे या कुछ सर्विस फ्री में देंगे।

इसे भी पढ़ें : Ai Professional बनकर पैसे कैसे कमाएं

Event Sponsorship से न सिर्फ आपकी पॉकेट मनी बनती है बल्कि आपकी प्रोफेशनल वैल्यू भी बढ़ती है। आजकल बहुत से यूट्यूबर्स और कोच Live Sessions के ज़रिए Sponsorship लेकर अच्छी कमाई कर रहे हैं और ब्रांड्स को भी सही ऑडियंस तक पहुंचने का मौका मिल रहा है।

6. Giveaway Sponsorship से पैसे कमाएं :

Giveaway Sponsorship का मतलब होता है जब कोई ब्रांड आपको फ्री प्रोडक्ट्स या पैसे देता है ताकि आप अपने सोशल मीडिया या यूट्यूब चैनल पर Giveaway कर सको। इससे ब्रांड को ये फायदा होता है कि ज्यादा लोग उसके बारे में जानेंगे और आपको फायदा होता है कि आपकी ऑडियंस बढ़ती है और एंगेजमेंट भी अच्छा आता है।

मान लो आप एक Tech YouTuber हो और कोई ब्रांड आपको कहता है – “हम आपको एक स्मार्टवॉच भेजते हैं आप इसे अपने चैनल पर Giveaway कर दो और हमारे ब्रांड का नाम ज़रूर लो।”

इसे भी पढ़ें : SEO से पैसे कैसे कमाएं 

अब आप अपने Viewers को बोलते हो “इस Giveaway में हिस्सा लेने के लिए इस ब्रांड को फॉलो करो और वीडियो को लाइक करो।” इससे ब्रांड को फॉलोअर्स मिलते हैं और आपकी वीडियो को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है।

कई यंग क्रिएटर्स Giveaway Sponsorship से ना सिर्फ ऑडियंस बनाते हैं बल्कि ब्रांड्स के साथ रिलेशनशिप भी मजबूत करते हैं जो आगे चलकर बड़ी डील्स दिला सकता है। Giveaway Sponsorship का उदाहरण आप “Technical Guruji” को मान सकते हो. . एक समय ऐसा था जब वो अपने YouTube Channel पर लगातार Giveaways करते थे।

स्पॉन्सरशिप में कितना पैसा मिलता है :

स्पॉन्सरशिप में कितना पैसा मिलेगा ये पूरी तरह आपके प्लेटफॉर्म, ऑडियंस और कंटेंट पर डिपेंड करता है। अगर आपके इंस्टाग्राम पर 10k फॉलोअर्स हैं और अच्छी एंगेजमेंट है तो एक पोस्ट के लिए ₹1000 से ₹5000 तक मिलते हैं।

वहीं अगर आपके पास YouTube चैनल है और हर वीडियो पर 50k से ज्यादा व्यू आते हैं तो एक ब्रांड वीडियो के ₹10,000 से ₹50,000 तक दे सकता है। कुछ बड़े क्रिएटर्स तो एक वीडियो या पोस्ट के लिए ₹1 लाख या उससे ज्यादा भी चार्ज करते हैं।

इसे भी पढ़ें : Website Design करके पैसे कैसे कमाएं

ब्लॉगर्स को भी Sponsored Article के ₹1500 से ₹10,000 तक मिल सकते हैं आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक कितना है उस पर निर्भर करता है। Affiliate Sponsorship में भी अच्छा खासा पैसा बन सकता है अगर लोग आपके लिंक से खरीदारी करें। यानी स्पॉन्सरशिप में पैसे की कोई लिमिट नहीं है जितनी आपकी पहुंच, उतनी आपकी कमाई!

अंतिम शब्द :

Sponsorship सिर्फ बड़े YouTubers या Celebrities के लिए नहीं है। अगर आपके पास एक Loyal Audience है और आप Consistently अच्छा Content बना रहे हैं तो Sponsorship आपके लिए भी है। आज के डिजिटल जमाने में ये सबसे बढ़िया और तेजी से बढ़ता इनकम सोर्स है। तो अगर आप भी इंटरनेट पर अपनी पहचान बना रहे हैं या बना चुके हैं तो Sponsorship से पैसे कमाने का सही वक्त अभी है।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :

Instagram से Sponsorship कैसे लें?

Instagram से Sponsorship लेने के लिए सबसे जरूरी है कि आपके पास एक अच्छा-खासा फॉलोअर्स बेस हो (कम से कम 5K)। लेकिन सिर्फ फॉलोअर्स काफी नहीं है आपकी रील्स पर एंगेजमेंट (लाइक, शेयर, कमेंट) भी बढ़िया होना चाहिए। आप अपनी प्रोफाइल में प्रोफेशनल बायो लिखें और email ID दें ताकि ब्रांड्स आपसे जुड़ सकें।

YouTube से Sponsorship कैसे लें?

YouTube से Sponsorship पाने के लिए आपको रेगुलर वीडियो अपलोड करने होंगे और एक अच्छा niche बनाना होगा – जैसे tech, finance, education, fitness या fashion.. जब आपके 1000+ सब्सक्राइबर और अच्छा वॉच टाइम बन जाता है तो कई बार कंपनियां खुद आपसे संपर्क करती हैं। आप Grapevine, Influencer.in या BrandConnect जैसी साइट्स पर भी अपने चैनल को रजिस्टर कर सकते हैं। Sponsorship के लिए आप खुद भी ब्रांड्स को email करके अपने चैनल की details भेज सकते हैं। ध्यान रहे आपके views और engagement आपके लिए ब्रांड्स को attract करने वाला पॉइंट होता है।

Company से Sponsorship कैसे लें?

Company से Sponsorship लेने के लिए आपको थोड़ा प्रोफेशनल अप्रोच अपनाना पड़ेगा। सबसे पहले अपना एक Media Kit या Sponsorship Deck बनाएं जिसमें आपकी ऑडियंस का डेटा, फॉलोअर्स, कंटेंट टाइप और ब्रांड को क्या फायदा होगा ये सारी चीजें होनी चाहिए। इसके बाद ब्रांड के PR या Marketing डिपार्टमेंट को ईमेल भेजें या LinkedIn के जरिए भी उनसे जुड़ सकते हैं। आपके पास अगर इंस्टाग्राम, यूट्यूब या ब्लॉग है तो उसे शेयर करें और साफ बताएं कि आप कैसे ब्रांड को प्रमोट करेंगे। ब्रांड्स को अपना फायदा दिखाओ तो Sponsorship जरूर मिलेगी।

Sponsorship से कंपनियां पैसे कैसे कमाती हैं?

अब ये सवाल बहुत लोग सोचते हैं कि कंपनियां किसी को पैसे क्यों देती हैं? असल में Sponsorship एक तरह का इन्वेस्टमेंट होता है। जब कंपनियां किसी influencer को पैसे देती हैं तो बदले में वो अपनी ऑडियंस तक पहुंचती हैं। अगर उस वीडियो या पोस्ट से लोगों ने उनका प्रोडक्ट खरीदा तो ब्रांड को बड़ा फायदा होता है। ये प्रमोशन के नए जमाने का तरीका है जहाँ सीधा impact दिखता है। यानी ब्रांड्स आपको ₹10,000 देती है और हो सकता है उस प्रमोशन से उन्हें ₹1 लाख की सेल हो जाए।

Sponsorship पर कौन सी कंपनियां सबसे ज्यादा खर्च करती हैं?

Sponsorship के मामले में दुनिया की बड़ी-बड़ी कंपनियां बहुत पैसा लगाती हैं। जैसे Nike, Coca-Cola, Pepsi, Adidas और Red Bull हर साल करोड़ों का बजट रखते हैं सिर्फ प्रमोशन के लिए। वहीं भारत में Dream11, Mamaearth, Boat, Cred, MyGlamm और Wow Skin Science जैसी कंपनियां सोशल मीडिया पर काफी खर्च करती हैं। ये ब्रांड्स नए और छोटे क्रिएटर्स को भी मौके देते हैं क्योंकि उन्हें अपने प्रोडक्ट्स हर टाइप की ऑडियंस तक पहुँचाने होते हैं।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top