आजकल हर कोई पैसे कमाने के तरीके ढूंढ रहा है और अगर आपके पास Credit Card है तो आप उसे सिर्फ खर्च करने के लिए ही नहीं बल्कि पैसे कमाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां! सही सुना आपने। Credit Card से पैसे भी कमाए जा सकते हैं वो भी कई तरीकों से। इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप एक आम इंसान की तरह अपने Credit Card का Smartly Use करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
Table of Contents
Credit Card होता क्या है :
Credit Card एक तरह Debit/ATM Card की तरह ही दिखता है लेकिन Debit/ATM Card से आप किसी को पैसे तभी Pay कर सकते हैं जब आपके Bank Account में Balance हो लेकिन Credit Card थोड़ा अलग तरीके से काम करता है Credit Card में Bank के द्वारा एक लिमिट तय की गयी होती है जिसके अंदर ही आप खर्चा कर सकते ही चाहे आपके Account में पैसे हों या ना हों।
मतलब अभी खरीद लो बाद में पेमेंट करो। आजकल के युवाओं के लिए ये एक बहुत ही काम की चीज़ बानी हुई है खासकर जब अचानक कोई ज़रूरत आ जाए या EMI पर कुछ लेना हो। बैंक आपको एक लिमिट तक उधार देती है जिसे आपको हर महीने के अंत में चुकाना होता है।
अगर टाइम से पेमेंट कर दो तो कोई Extra चार्ज नहीं लगता लेकिन अगर देर हो जाए तो Interest और Fine दोनों लगते हैं। Credit Card से Online शॉपिंग, बिल पेमेंट, ट्रैवल बुकिंग और यहां तक कि Cashback और Reward Points भी मिलते हैं।
Credit Card से पैसे कमाने के तरीके :
इस Blog Post में मैं आपको Credit Card से पैसे कमाने के लगभग 8 तरीकों के बारे में बताने वाला हूँ जिसकी मदद से आप Credit Card से कमाई कर सकते हैं तो चलिए ज्यादा देर न करते हुए इन तरीकों के बारे में जानते हैं।
1. Cashback Offers के जरिए पैसे कमाएं :
Cashback Offers का मतलब होता है कि जब आप Credit Card से कोई खरीदारी करते हो तो आपको उस पर कुछ पैसे वापस मिलते हैं। जैसे मान लो आपने ₹1000 की शॉपिंग की और बैंक ने 10% Cashback Offer दिया है तो आपको ₹100 वापस मिल जाएंगे। यानी असली में आपने वो चीज़ ₹900 में खरीदी।
ये Offers बहुत सारे Online Platforms पर चलते रहते हैं जैसे Amazon, Flipkart, Swiggy, Zomato आदि। कई बार पेट्रोल पंप, रेस्टोरेंट या Grocery Stores पर भी Credit Card से पेमेंट करने पर Cashback मिल जाता है।
कुछ Cards तो हर महीने एक Limit तक की खरीदारी पर Automatic Cashback देते हैं। बस ध्यान यही रखना है कि जो Offer चल रहा है उसकी Terms & Conditions अच्छे से पढ़ लें। Cashback का सीधा मतलब है जितना ज्यादा स्मार्ट तरीके से खर्च करोगे उतनी ही ज्यादा बचत होगी। इसलिए Credit Card से पेमेंट करने से पहले Offers जरूर चेक करो और उसका फुल फायदा उठाओ।
2. Reward Points को पैसे में बदलिए :
जब भी आप Credit Card से कुछ खरीदते हो तो बैंक आपको हर खर्च पर कुछ Reward Points देती है। ये Points बिल्कुल वैसे ही होते हैं जैसे दुकानों में मिलने वाले Loyalty Points.. हर Card का Point System अलग होता है जैसे कुछ Cards हर ₹100 खर्च पर 1 Point देते हैं तो कुछ Cards 2 या 5 Points तक भी देते हैं।
अब बात आती है कि इन Points का क्या करें? तो इन Points को आप Gift Vouchers, Movie Tickets, Shopping Coupons या फिर कभी-कभी सीधे Cash में भी बदल सकते हो। कई Cards की App या Website पर जाकर आप अपने Points Redeem कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : Zerodha App से पैसे कैसे कमाएं
उदाहरण के लिए अगर आपके पास 2000 Points हैं और 1 Point की वैल्यू ₹0.25 है तो आप ₹500 के बराबर की चीज़ ले सकते हो। इसलिए जितना ज्यादा Credit Card से समझदारी से खर्च करोगे उतने ज्यादा Points कमाओगे और बाद में उसे पैसे की तरह इस्तेमाल कर पाओगे।
3. EMI & No-Cost EMI का Smart Use करके पैसे कमाएं :
EMI यानी Equated Monthly Installment का मतलब है कि आप कोई भी बड़ा खर्च जैसे मोबाइल, लैपटॉप या फ्रिज आदि को एक साथ पेमेंट करने की बजाय हर महीने थोड़ा-थोड़ा करके चुका सकते हो। अब अगर आप Credit Card से ये खरीदारी करते हो तो बैंक आपको EMI का ऑप्शन देती है जिसमें आप 3, 6, 9 या 12 महीनों में पेमेंट कर सकते हो।
सबसे खास बात होती है No-Cost EMI जिसमें आपको कोई Extra ब्याज नहीं देना पड़ता जितने की चीज़ है उतने में ही मिलती है बस किस्तों में। ये ऑप्शन ज़्यादातर Flipkart, Amazon जैसी बड़ी साइट्स पर मिलता है।
इसे भी पढ़ें : PhonePe से पैसे कैसे कमाएं
इससे आपकी जेब पर एक साथ ज्यादा बोझ नहीं पड़ता और आप आसानी से महंगी चीजें भी खरीद सकते हो। लेकिन ध्यान रखो सिर्फ जरूरत की चीज़ों पर ही EMI का यूज़ करो वरना बिना मतलब की EMI में फंस सकते हो। समझदारी से खर्च करोगे तो EMI एक स्मार्ट ऑप्शन है।
4. Smart Spending से Save & Earn कीजिए :
Smart Spending का मतलब है पैसा वहां खर्च करना जहां आपको ज़्यादा फायदा मिले। अगर आप Credit Card का सही तरीके से इस्तेमाल करते हो तो सिर्फ खर्च नहीं बल्कि बचत और कमाई भी कर सकते हो।
मान लो आप Swiggy से खाना ऑर्डर कर रहे हो अब अगर आपके Credit Card पर 20% का Discount Offer चल रहा है तो वही खाना आपको सस्ते में मिल जाएगा। इसी तरह Movie Tickets पर Buy 1 Get 1 Offer, Online Courses पर Instant Discount या Shopping Sites पर Special Deals — ये सब Smart Spending के ही उदाहरण हैं।
इसे भी पढ़ें : Fiverr से पैसे कैसे कमाएं
कई Apps और Websites पर आपके Card से जुड़ी Offers की लिस्ट भी मिलती है जिन्हें देखकर आप प्लान कर सकते हो कि कहां-कहां से फायदा उठाया जा सकता है। मतलब अगर थोड़ा ध्यान से खर्च करोगे तो हर महीने ₹500 से ₹2000 तक की सेविंग और कमाई दोनों हो सकती है।
5. Credit Card से Bill Payment करके पैसे कमाएं :
आजकल Electricity Bill, Mobile Recharge, DTH, Water Bill या Broadband का पेमेंट करना तो सबकी ज़रूरत है लेकिन अगर आप ये सारे बिल Credit Card से Pay करें तो इससे भी कमाई हो सकती है।
बहुत से Apps जैसे CRED, Paytm, PhonePe या Mobikwik ऐसे पेमेंट्स पर आपको Cashback, Reward Coins या Discount Vouchers देते हैं। मान लो आपने ₹1000 का Electricity Bill Credit Card से CRED App पर Pay किया तो आपको 10–50 रुपये का Scratch Card मिल सकता है जिसे आप आगे चलकर इस्तेमाल कर सकते हो।
कई Apps तो उन Coins को Cash में बदलने का भी ऑप्शन देते हैं या उनसे Shopping कर सकते हो। इसके अलावा अगर आपके Credit Card पर Reward Points का सिस्टम है तो हर बिल पेमेंट पर भी Points मिलते हैं। मतलब जो काम आपको रोज़ करना ही है वही अगर Smart तरीके से किया जाए तो उसमें से भी कमाई निकल सकती है।
6. High-Value Purchase पर Interest-Free Period का Use कीजिए :
Credit Card का एक बड़ा फायदा होता है इसका Interest-Free Period जो आमतौर पर 45 से 50 दिनों तक का होता है। इसका मतलब ये हुआ कि अगर आपने महीने की शुरुआत में कोई महंगी चीज़ खरीदी जैसे मोबाइल, लैपटॉप या फर्नीचर तो आपको उसका पेमेंट तुरंत नहीं करना पड़ता।
आपको बैंक की तरफ से एक तय समय तक का फ्री उधार मिलता है जिसमें अगर आप पूरा पेमेंट कर देते हो तो आपको एक रुपया भी ब्याज नहीं देना पड़ता। अब सोचो अगर आपने किसी सेल में बढ़िया डील में महंगी चीज़ खरीद ली और उसका पैसा बाद में बिना ब्याज के दिया तो आपने दो फायदे एक साथ ले लिए।
इसे भी पढ़ें : INDmoney से पैसे कैसे कमाएं
एक तो डिस्काउंट और दूसरा ब्याज की बचत। कई लोग इस Period में मिले पैसों को कहीं इन्वेस्ट करके भी थोड़ी कमाई कर लेते हैं। लेकिन ध्यान रहे टाइम पर पेमेंट ज़रूर करें वरना ये फायदेमंद डील भारी भी पड़ सकती है।
7. Digital Gold या Investment में Use करें :
आजकल कुछ Credit Cards ऐसे भी हैं जिनसे आप सिर्फ शॉपिंग ही नहीं बल्कि Digital Gold या दूसरे Financial Instruments में Investment भी कर सकते हो। कई Apps जैसे CRED, Paytm, PhonePe पर आप Credit Card से Digital Gold खरीद सकते हो मतलब थोड़ी-थोड़ी रकम में सोना खरीदना जो Online आपके नाम पर सेव होता है।
अगर सोने की कीमत बढ़ती है तो आप उसे बेचकर प्रॉफिट कमा सकते हो। इसी तरह कुछ प्लेटफॉर्म्स Mutual Funds या SIP में भी Credit Card से निवेश की सुविधा देते हैं हालांकि इसमें अक्सर Processing Fee या Charges लग सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : Instagram से पैसे कैसे कमाएं
लेकिन ये तरीका उनके लिए फायदेमंद हो सकता है जो disciplined तरीके से इन्वेस्ट करना चाहते हैं। हां, एक बात का ध्यान ज़रूर रखना चाहिए Investment हमेशा सोच-समझकर करें और कभी भी उधार के पैसे (जैसे Credit Card) से ज़्यादा रिस्क वाला इन्वेस्टमेंट न करें। सही प्लानिंग के साथ किया गया छोटा निवेश भी बड़ा फायदा दे सकता है।
8. Credit Card Refer करके पैसे कमाएं :
आजकल कई Credit Card कंपनियां और बैंक आपको अपने कार्ड्स दूसरों को Recommend करने पर Refer & Earn का फायदा देती हैं। मतलब अगर आपने किसी को अपने Referral Link या Code से Credit Card के लिए Apply करवाया और उनका कार्ड अप्रूव हो गया तो आपको ₹500 से ₹1000 या उससे भी ज़्यादा का Cashback, Gift Voucher या Reward मिल सकता है।
कई Fintech Apps जैसे CRED, OneCard, Slice आदि भी ये ऑप्शन देते हैं जहां आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों को Invite कर सकते हो। जितने ज्यादा लोग आपके Referral से जुड़ेंगे उतनी ज्यादा आपकी कमाई होगी।
इसे भी पढ़ें : Seekho App से पैसे कैसे कमाएं
ये कमाई पूरी तरह से Legal और Safe होती है बस ध्यान ये रखना है कि आप Genuine तरीके से लोगों को Inform करें। अगर आपके पास अच्छे Followers हैं या आप WhatsApp Groups में Active रहते हो तो ये तरीका आपके लिए Pocket Money कमाने का एक शानदार Option बन सकता है।
ध्यान रखने वाली बातें :
पैसे कमाने के चक्कर में Credit Card का गलत इस्तेमाल न करें। नीचे कुछ जरूरी सावधानियां हैं:
- Unnecessary खर्च न करें
- Time पर Bill भरें, नहीं तो Interest और Penalty लग सकती है
- सिर्फ Offers के चक्कर में फालतू का सामान न खरीदें
- Multiple Cards से कन्फ्यूजन न हो, Track रखना जरूरी है।
Credit Card लेने के कुछ फायदे :
Credit Card लेने के कई फायदे होते हैं जो आज के ज़माने में खासकर युवाओं के लिए बहुत मददगार साबित होते हैं। सबसे बड़ा फायदा है कि आप बिना तुरंत पैसे दिए भी खरीदारी कर सकते हो और बिल का भुगतान बाद में आसान किस्तों (EMI) में कर सकते हो।
इसके अलावा Credit Card पर अक्सर कैशबैक, डिस्काउंट और Reward Points मिलते हैं जिससे आपकी खरीदारी और भी सस्ती पड़ती है। कई कार्ड्स में Interest-Free Period होता है जिसमें अगर समय पर बिल चुकाया जाए तो कोई ब्याज नहीं लगता।
इसे भी पढ़ें : Dhan App से पैसे कैसे कमाएं
साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग, बिल पेमेंट और ट्रैवल जैसे कई काम Credit Card से आराम से हो जाते हैं। Credit Card आपकी क्रेडिट हिस्ट्री भी बनाता है जो भविष्य में लोन लेने में मदद करता है। यानी कि सही इस्तेमाल से Credit Card आपके पैसे बचाने और सुविधा दोनों का काम करता है। बस ध्यान रखें ज़रूरत से ज़्यादा खर्च न करें।
Credit Card लेने के कुछ नुक्सान :
Credit Card के कई फायदे तो हैं लेकिन इसके कुछ नुक्सान भी हैं जिनसे सावधान रहना जरूरी है। सबसे बड़ा नुकसान है कि अगर बिल समय पर न चुकाएं तो आपको बहुत ज्यादा ब्याज (Interest) देना पड़ता है जो आपके लिए भारी पड़ सकता है।
इसके अलावा ज़रूरत से ज़्यादा खर्च करने की वजह से लोग कर्ज में फंस जाते हैं जिससे उनकी फाइनेंशियल हालत खराब हो सकती है। कई बार लोग सोचते हैं कि Credit Card से पैसा मुफ्त मिलता है लेकिन यह एक तरह का उधार ही होता है जिसे बाद में चुकाना पड़ता है।
इसे भी पढ़ें : Flipkart से पैसे कैसे कमाएं
कुछ कार्ड्स की Annual Fees और hidden charges भी होते हैं जो बिना ध्यान दिए आपके खर्च बढ़ा सकते हैं। साथ ही अगर आपका कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है तो फ्रॉड होने का खतरा रहता है। इसलिए Credit Card का इस्तेमाल समझदारी से और बजट के अनुसार ही करना चाहिए।
Credit Card लेने के लिए योग्यता क्या होती है :
Credit Card लेने के लिए कुछ बेसिक योग्यता होती है जो हर बैंक या कार्ड कंपनी चेक करती है। सबसे पहली चीज़ है आपकी उम्र.. आमतौर पर आपको 18 साल से ऊपर होना चाहिए। इसके अलावा आपकी इनकम भी बहुत मायने रखती है। बैंक ये देखता है कि आपकी सैलरी या बिजनेस कितना है ताकि वो तय कर सके कि आपको कितनी लिमिट देनी है।
नौकरीपेशा हो तो आपकी नौकरी की स्थिरता (Job Stability) भी देखी जाती है जैसे आप कितने साल से काम कर रहे हो। अगर आप फ्रीलांसर या बिजनेस करते हो तो आपके बैंक स्टेटमेंट और टैक्स रिटर्न की जांच होती है।
अगर आप पहले से किसी बैंक का Credit Card use कर रहे हो तो आपका Credit Score भी बहुत जरूरी है जो बताता है कि आप पहले उधार समय पर चुका रहे हो या नहीं। अगर आपका Credit Score अच्छा होगा तो कार्ड जल्दी और आसानी से मिल जाता है। कुल मिलाकर, उम्र, इनकम, नौकरी की स्थिरता और Credit Score ये चार चीज़ें Credit Card लेने के लिए ज़रूरी होती हैं।
Credit Limit क्या होती है :
Credit Limit का मतलब होता है वो अधिकतम राशि जो बैंक या कार्ड कंपनी आपको अपने Credit Card पर खर्च करने के लिए देती है। जैसे आपकी पर्सनल लिमिट होती है वैसे ही Credit Card की भी लिमिट होती है।
उदाहरण के लिए मान लीजिये अगर आपकी Credit Limit ₹50,000 है तो आप उस कार्ड से एक समय में ₹50,000 तक की खरीदारी कर सकते हैं। ये लिमिट आपकी Income, क्रेडिट हिस्ट्री और बैंक की पॉलिसी के आधार पर तय होती है।
अगर आपकी Income ज्यादा है और आपका Credit Score अच्छा है तो आपको ज्यादा Credit Limit मिलती है। साथ ही आपकी लिमिट समय-समय पर बढ़ भी सकती है अगर आप समय पर बिल चुकाते रहो और बैंक को भरोसा हो जाए। ध्यान रखें कि लिमिट से ज़्यादा खर्च करने पर ट्रांजैक्शन अस्वीकार हो जाएगा। इसलिए अपनी लिमिट का सही इस्तेमाल करें और बिना जरूरत ज़्यादा खर्च करने से बचें।
क्या Credit Card से Online Transaction सुरक्षित है :
हाँ, आज के ज़माने में Credit Card से Online Transaction काफी सुरक्षित होता है अगर आप थोड़ा ध्यान रखें। ज्यादातर बैंक और कार्ड कंपनियां अब OTP (One Time Password) सिस्टम इस्तेमाल करती हैं जिससे हर ऑनलाइन पेमेंट के लिए आपके मोबाइल पर एक कोड आता है।
इस कोड के बिना ट्रांजैक्शन पूरा नहीं होता जिससे चोरी या फ्रॉड होने के चांस बहुत कम हो जाते हैं। इसके अलावा बहुत सी वेबसाइट्स और Apps SSL Encryption टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती हैं जो आपके कार्ड की जानकारी को सेफ रखती है।
फिर भी आपको खुद भी सावधानी बरतनी चाहिए मतलब, केवल भरोसेमंद वेबसाइट्स पर ही पेमेंट करें, कार्ड की डिटेल्स किसी के साथ शेयर न करें और समय-समय पर अपने बैंक स्टेटमेंट चेक करते रहें। अगर कोई शक हो तो तुरंत बैंक को सूचित करें। सही तरीका अपनाएं तो Credit Card से Online Transaction करना बिलकुल सुरक्षित और आसान है।
क्या Credit Card से Cash Withdrawal निकाल सकते हैं :
हाँ, आप Credit Card से नकद यानी Cash Withdrawal भी निकाल सकते हैं लेकिन ये ऑप्शन सावधानी से इस्तेमाल करना चाहिए। जब आप ATM या बैंक से Credit Card के ज़रिए पैसे निकालते हैं तो इसे Cash Advance कहा जाता है।
Cash Withdrawal पर आमतौर पर बहुत ज्यादा Interest लगता है और वो भी तुरंत शुरू हो जाता है मतलब आपको बिल के due date तक इंतजार नहीं करना पड़ता। साथ ही बैंक इस पर अलग से एक तरह की Fee भी लेता है जो आपके निकाले गए पैसे का कुछ प्रतिशत होती है।
इसलिए ये तरीका सिर्फ तब ही उपयोग करें जब आपके पास कोई इमरजेंसी हो और आपको तुरंत नकद की जरूरत हो। रोजाना या बार-बार Cash Withdrawal करने से आपका कार्ड महंगा पड़ सकता है और आपकी फाइनेंशियल हेल्थ पर बुरा असर भी पड़ सकता है।
अंतिम शब्द :
अगर ये पोस्ट आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वो भी Credit Card से कमाई कर सकें। और हां ऐसे और भी स्मार्ट टिप्स के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें!
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :
Credit Card का बिल टाइम पर नहीं चुकाया तो क्या होता है?
अगर आप बिल का पूरा पेमेंट समय पर नहीं करते तो आपको Interest देना पड़ता है जो बहुत ज्यादा होता है। साथ ही आपका Credit Score भी खराब हो सकता है जिससे भविष्य में Loans या Cards लेना मुश्किल हो जाता है।
Credit Card की Annual Fee क्या होती है?
अक्सर Credit Cards की सालाना कुछ फीस लगती है जो 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक हो सकती है। लेकिन कई बैंक पहले साल या कुछ खास ऑफर्स में Annual Fee माफ भी कर देते हैं।
Credit Card लेने में कितने दिन लगते हैं?
Application देने के बाद बैंक आपकी जानकारी चेक करता है और आमतौर पर 7 से 15 दिन में आपका Card Approve होकर आ जाता है। कुछ डिजिटल बैंक तो 1-2 दिन में भी कार्ड दे देते हैं।