Website Design करके पैसे कैसे कमाएं – 5 सबसे बेहतरीन तरीके

website design karke paise kaise kamaye
Instagram Page Follow Us
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

आज के डिजिटल ज़माने में हर छोटे-बड़े बिज़नेस को ऑनलाइन मौजूद रहना ज़रूरी हो गया है और एक अच्छी वेबसाइट ही किसी भी बिज़नेस का ऑनलाइन चेहरा होती है। ऐसे में Website Designing एक ऐसी स्किल बन चुकी है जिससे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो वो भी घर बैठे!

अगर आप क्रिएटिव हो, डिजाइनिंग में थोड़ा इंटरेस्ट रखते हो और कंप्यूटर या लैपटॉप है तो ये पोस्ट आपके लिए है। चलिए जानते हैं कि वेबसाइट डिज़ाइन करके पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं।

Website Designing क्या होती है :

Website Designing एक ऐसा काम है जिसमें हम किसी वेबसाइट को सुंदर, यूज़र फ्रेंडली और आसान बनाते हैं ताकि लोग जब भी उस वेबसाइट पर आएं तो सबकुछ आसानी से समझ जाएं और अच्छा एक्सपीरियंस मिले।

जैसे किसी दुकान को सजाया जाता है ताकि कस्टमर को पसंद आए वैसे ही वेबसाइट को डिज़ाइन किया जाता है ताकि विज़िटर ज्यादा देर रुके और उसे देखने में मज़ा आए। इसमें हम कलर, फोटो, टेक्स्ट, बटन, मेन्यू वगैरह का सही तरीके से इस्तेमाल करते हैं।

आजकल हर छोटा-बड़ा बिज़नेस चाहता है कि उसकी एक शानदार वेबसाइट हो तो Website Designing की डिमांड बहुत बढ़ गई है। अगर आपको थोड़ा बहुत कंप्यूटर आता है और कुछ क्रिएटिव सोचते हो तो ये स्किल आपके बहुत काम आ सकती है। इसे सीखकर आप घर बैठे फ्रीलांसिंग कर सकते हो, क्लाइंट्स के लिए वेबसाइट बना सकते हो और अच्छा पैसा भी कमा सकते हो।

Website Design करके पैसे कैसे कमाएं :

अगर आप Website Design करना सीख जाते हैं तो एक नहीं बल्कि कई अलग-अलग तरीकों से पैसे कमा सकते हैं तो चलिए में आपको उन सभी तरीकों के बारे में एक-एक करके बताता हूँ।

1. Freelancing के जरिये Website Designing से पैसे कमाएं :

Freelancing का मतलब होता है अपनी स्किल्स के दम पर किसी के लिए काम करना वो भी बिना कहीं नौकरी किए। मतलब आप अपने हिसाब से अपने टाइम पर काम करते हो और उसके बदले पैसे कमाते हो।

जैसे अगर आपको वेबसाइट बनानी आती है, Logo डिजाइन करना आता है, कंटेंट लिखना या Video Edit करना आता है तो आप Freelancing करके उन लोगों के लिए काम कर सकते हो जिन्हें ऐसे टैलेंटेड लोग चाहिए होते हैं।

आजकल Fiverr, Upwork, Freelancer जैसी वेबसाइट्स पर हजारों लोग रोज काम ढूंढते हैं और देते हैं। यहां आप अपना प्रोफाइल बनाकर प्रोजेक्ट्स ले सकते हो और काम पूरा करके पेमेंट पा सकते हो।

Freelancing का सबसे बड़ा फायदा यही है कि आप अपनी मर्ज़ी के बॉस होते हो, न ऑफिस जाना, न टाइम बाउंडेशन। बस काम सही होना चाहिए और टाइम पर देना आता हो तो ऑनलाइन दुनिया में आपकी कमाई की कोई लिमिट नहीं है।

2. WordPress वेबसाइट बनाकर दें और पैसे कमाएं :

WordPress वेबसाइट बनाकर देना आजकल पैसे कमाने का सबसे आसान और पॉपुलर तरीका बन गया है। WordPress एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिससे बिना ज्यादा कोडिंग सीखे, बस ड्रैग और ड्रॉप करके एक प्रोफेशनल वेबसाइट बनाई जा सकती है।

यही वजह है कि छोटे बिज़नेस, कोचिंग क्लासेस, दुकानदार, ब्लॉगर्स और यहां तक कि शादी की वेबसाइट भी लोग WordPress से बनवाते हैं। अगर आपको WordPress चलाना आता है तो आप ऐसे लोगों के लिए वेबसाइट बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते हो।

इसे भी पढ़ें : पढ़ाई के साथ पैसे कैसे कमाएं

एक सिंपल वेबसाइट के लिए लोग ₹5,000 से ₹20,000 तक आराम से दे देते हैं। आप Instagram, Facebook या Local WhatsApp ग्रुप्स में अपनी सर्विस प्रमोट करके क्लाइंट्स पकड़ सकते हो। शुरू में 2-3 फ्री प्रोजेक्ट करके पोर्टफोलियो बनाओ और फिर जमकर कमाई शुरू कर दो। आज के डिजिटल दौर में WordPress एक ऐसी स्किल है जो बिना डिग्री के भी आपको फ्रीलांसर बना सकती है।

3. Web Design Agency शुरू करें और पैसे कमाएं :

अगर आप वेबसाइट बनाना अच्छे से सीख चुके हो और अकेले काम करते-करते बोर हो गए हो या ज्यादा कमाना चाहते हो तो अपनी खुद की Web Design Agency शुरू करना एक बहुत ही तगड़ा आइडिया है।

Agency का मतलब होता है कि अब आप अकेले नहीं बल्कि एक टीम बनाकर काम करोगे। जैसे एक बंदा वेबसाइट डिजाइन करेगा, दूसरा कंटेंट लिखेगा, तीसरा SEO देखेगा — इस तरह मिलकर क्लाइंट्स को पूरी सर्विस दोगे।

आप लोकल बिज़नेस, स्टार्टअप्स, कोचिंग क्लासेस या यहां तक कि सोशल मीडिया से भी क्लाइंट पकड़ सकते हो। एक बार आपकी टीम सेट हो गई और कुछ अच्छे प्रोजेक्ट्स मिल गए तो महीने के ₹1 लाख से ऊपर भी कमाई हो सकती है।

इसे भी पढ़ें : कम पढ़े-लिखे लोगों के लिए 10 बेहतरीन Business ideas

Agency प्रोफेशनल लगती है जिससे बड़े क्लाइंट्स भी आपसे काम कराना पसंद करते हैं। बस शुरुआत में थोड़ा टाइम और मेहनत लगती है लेकिन एक बार सेटअप हो गया तो पैसा और पहचान दोनों मिलने लगते हैं।

4. Website Templates बेचकर पैसे कमाएं :

अगर आप क्रिएटिव हो और वेबसाइट बनाना अच्छी तरह जानते हो तो Website Templates बेचकर भी तगड़ी कमाई कर सकते हो। Template मतलब एक रेडीमेड वेबसाइट डिज़ाइन, जिसे कोई भी खरीदकर अपने काम के हिसाब से इस्तेमाल कर सकता है।

आपने जैसे WordPress की थीम्स देखी होंगी ये भी वैसा ही होता है। आप एक बार एक अच्छा सा Template बनाते हो और उसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स जैसे ThemeForest, TemplateMonster या Creative Market पर अपलोड कर देते हो।

इसे भी पढ़ें : Video Editing से पैसे कैसे कमाएं

फिर जब-जब कोई उस Template को खरीदेगा आपको पैसे मिलते रहेंगे — यानि एक बार मेहनत, बार-बार कमाई! खास बात ये है कि इसमें आपको बार-बार क्लाइंट ढूंढने की जरूरत नहीं होती बस क्वालिटी डिज़ाइन बनाओ और बेचते जाओ।

अगर एक Template की कीमत $20 है और महीने में 50 बार बिक गया तो खुद सोचो कितनी कमाई होगी! ये तरीका उन युवाओं के लिए बेस्ट है जो Passive Income बनाना चाहते हैं।

5. Online कोर्स या Workshop चलाकर पैसे कमाएं :

अगर आप वेबसाइट डिज़ाइनिंग में अच्छे हो गए हो और लोगों को समझा पाने का तरीका आता है तो Online कोर्स या वर्कशॉप चलाना एक शानदार तरीका है कमाई का। आजकल बहुत से लोग ऑनलाइन स्किल सीखना चाहते हैं खासकर वेबसाइट बनाना, लेकिन उन्हें समझाने वाला कोई ढंग से नहीं मिलता।

ऐसे में आप YouTube पर फ्री वीडियो डालकर अपनी ऑडियंस बना सकते हो या फिर Zoom/Google Meet पर पेड वर्कशॉप रख सकते हो। चाहो तो Udemy, Graphy या Teachable जैसे प्लेटफॉर्म पर अपना कोर्स भी अपलोड कर सकते हो।

इसे भी पढ़ें : Credit Card से पैसे कैसे कमाएं

एक बार कोर्स बन गया तो बार-बार बेच सकते हो यानी Passive Income का रास्ता खुल जाता है। अगर आप ₹499 या ₹999 का कोर्स बनाते हो और महीने में 100 लोग खरीदते हैं तो कमाई खुद सोच लो कितनी होगी! ये तरीका खासकर उन युवाओं के लिए परफेक्ट है जो बोलने में अच्छे हैं और लोगों को सिखाना पसंद करते हैं।

Website Design सीखने के लिए क्या-क्या आना चाहिए :

अगर आप शुरुआत करना चाहते हो तो आपको कुछ बेसिक चीजें सीखनी होंगी:

  • HTML (Hyper Text Markup Language) – वेबसाइट का ढांचा बनाना
  • CSS (Cascading Style Sheets) – वेबसाइट को सुंदर बनाना
  • JavaScript (JS) – वेबसाइट में फंक्शन जोड़ना (जैसे बटन पर क्लिक करते ही कुछ हो जाए)
  • WordPress – बिना कोडिंग के वेबसाइट बनाना (Beginners के लिए बेस्ट)
  • Figma या Adobe XD – वेबसाइट का डिजाइन पहले से प्लान करना (UI/UX डिजाइन)

👉 Pro Tip: शुरुआत आप WordPress या HTML-CSS से करो। जैसे-जैसे समझ आए आगे बढ़ते जाओ।

Website Design कहाँ से सीखें :

अगर आप वेबसाइट डिज़ाइन सीखना चाहते हो तो आज के टाइम में सीखने के लिए ढेर सारे ऑप्शन हैं वो भी घर बैठे और फ्री में। सबसे पहले तो YouTube बेस्ट जगह है जहां CodeWithHarry, WsCube Tech, Great Learning जैसे चैनल्स पर आपको स्टेप-बाय-स्टेप फ्री वीडियो मिल जाएंगी।

इसके अलावा freeCodeCamp.org एक इंटरनेशनल वेबसाइट है जहां प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट्स के साथ सिखाया जाता है। अगर आप थोड़ा पैसा इन्वेस्ट कर सकते हो तो Udemy एकदम बढ़िया है यहां ₹500–₹1000 में प्रोफेशनल कोर्स मिलते हैं जिनमें सर्टिफिकेट भी मिलता है।

इसे भी पढ़ें : Uber से पैसे कैसे कमाएं

आप चाहो तो Coursera या Skillshare से भी सीख सकते हो। और अगर आप बिलकुल ही शुरुआत कर रहे हो तो पहले HTML, CSS और थोड़ा-बहुत JavaScript सीखो उसके बाद WordPress भी सीख सकते हो। सीखते वक्त प्रैक्टिस करते रहो और छोटे-छोटे प्रोजेक्ट्स बनाते रहो। कुछ ही महीनों में आप भी एक वेबसाइट डिजाइनर बन सकते हो। शुरुवात में मैं आपको Recommend करूँगा की आप Youtube से Free में सभी चीजें सीखें क्यूंकि YouTube पर सभी चीज़ें Free में Available हैं।

Website Design से कितनी कमाई हो सकती है :

देखिये में आपको सच बताऊँ तो कमाई आपके स्किल क्लाइंट और मेहनत पर डिपेंड करती है।

लेवलप्रति प्रोजेक्ट कमाई
Beginner₹3,000 – ₹10,000
Intermediate₹10,000 – ₹30,000
Expert₹30,000 – ₹1,00,000+

अगर आप लगातार काम कर रहे हो तो महीने का ₹50,000–₹1 लाख कमाना बिल्कुल पॉसिबल है।

Website Design में करियर क्यों बनाएं :

  • No Degree Required – किसी भी बैकग्राउंड से हो सीख सकते हो।
  • Demand बहुत ज्यादा है – हर बिज़नेस को वेबसाइट चाहिए।
  • काम घर बैठे भी हो सकता है – Work From Home का ऑप्शन मिलता है।
  • पैसिव इनकम का मौका – Templates और Digital Products बेचकर पैसे कमा सकते हो।
  • खुद की Branding और Growth – YouTube या Instagram पर प्रोफाइल बना सकते हो।

अंतिम शब्द :

Website Designing एक ऐसी स्किल है जो आपको फ्री में सीखने को मिल सकती है और जिससे आप ₹50,000 से ₹1 लाख तक कमा सकते हो वो भी अपने टाइम पर घर बैठे! बस मेहनत, लगन और लगातार सीखते रहना जरूरी है।

अगर आप डिजिटल दुनिया में कुछ बड़ा करना चाहते हो तो Website Designing आपके लिए एक जबरदस्त ऑप्शन हो सकता है। आज ही सीखना शुरू कीजिए और अपने सपनों की इनकम की तरफ पहला कदम बढ़ाइए!

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :

Website Design क्या होता है?

Website Design का मतलब है वेबसाइट को इस तरह बनाना कि वो देखने में अट्रैक्टिव लगे और यूजर के लिए इस्तेमाल करना आसान हो। इसमें लेआउट, कलर, इमेज, बटन और मेनू को सही तरीके से सेट किया जाता है।

क्या वेबसाइट डिज़ाइन करने के लिए कोडिंग आना ज़रूरी है?

ज़रूरी नहीं है। अगर आप WordPress से वेबसाइट बनाते हो तो बिना कोडिंग के भी काम चल जाता है। लेकिन HTML, CSS और JavaScript सीख लोगे तो और ज़्यादा प्रोफेशनल काम कर सकते हो।

Website Design सीखने में कितना टाइम लगता है?

अगर आप रोज 1-2 घंटे सीरियसली सीखते हो तो लगभग 2-3 महीने में बेसिक वेबसाइट डिज़ाइनिंग सीख सकते हो। आगे आप प्रैक्टिस से और बेहतर होते जाओगे।

Website Design सीखने के लिए बेस्ट प्लेटफॉर्म कौन से हैं?

Free में सीखना है तो YouTube, freeCodeCamp और Coursera बेस्ट हैं। Paid कोर्स के लिए Udemy सबसे सस्ता और अच्छा ऑप्शन है।

Website Designer बनकर कितनी कमाई हो सकती है?

शुरुआत में आप ₹5,000–₹10,000 प्रति वेबसाइट कमा सकते हो। एक्सपीरियंस बढ़ने पर ₹30,000 से ₹1 लाख या उससे भी ज़्यादा कमाई संभव है खासकर Freelancing या Agency शुरू करने पर।

क्या बिना डिग्री के वेबसाइट डिज़ाइनर बना जा सकता है?

बिल्कुल! वेबसाइट डिज़ाइनिंग एक स्किल बेस्ड फील्ड है। अगर आपके पास स्किल है तो डिग्री की जरूरत नहीं। आप प्रैक्टिकल काम दिखाकर क्लाइंट्स से काम ले सकते हो।

एक अच्छा वेबसाइट डिज़ाइनर बनने के लिए क्या जरूरी है?

अच्छा वेबसाइट डिज़ाइनर बनने के लिए आपको Creative सोच, UX/UI की समझ, लेआउट प्लानिंग और Responsive Design (जो मोबाइल में भी सही दिखे) आना चाहिए। साथ ही टाइम पर काम देना और क्लाइंट से अच्छे से बात करना भी ज़रूरी है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top