व्हाट्सएप चैनल से पैसे कैसे कमाएं | WhatsApp Channel Se Paise Kaise Kamaye

WhatsApp Channel Se Paise Kaise Kamaye : अगर आप टेलीग्राम का उपयोग करते होंगे तो आपको पता होगा कि टेलीग्राम में एक Telegram Channel का ऑप्शन होता है जिसकी मदद से आप अपना एक चैनल बना सकते हैं और उस पर असीमित मात्रा में लोगों को जोड़ सकते हैं इसी को देखते हुए हाल ही में WhatsApp ने भी अपने WhatsApp App पर एक नया फीचर जोड़ा है जिसका नाम WhatsApp Channel है। यह भी लगभग Telegram Channel की तरह ही है जिस पर लोग जुड़ सकते हैं और आप अपने WhatsApp Channel पर जो भी जानकारी पोस्ट करते हैं लोग उन्हें पढ़ या देख सकते हैं।

आप WhatsApp Channel का उपयोग पैसे कमाने के लिए भी कर सकते हैं WhatsApp Channel, WhatsApp का एक नया फीचर है जिस कारण व्हाट्सएप खुद लोगों के WhatsApp Channel को प्रमोट कर रहा है क्योंकि वह खुद अपने इस फीचर को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाना चाहता है जिस कारण वह WhatsApp Channels को प्रमोट कर रहा है आप भी इसका फायदा उठा सकते हैं और अपना एक नया WhatsApp Channel ही बना सकते हैं। अब बात आती है WhatsApp Channel Se Paise Kaise Kamaye तो चलिए अब इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

व्हाट्सएप चैनल से पैसे कैसे कमाएं :

अगर WhatsApp Channel से सीधे पैसे कमाने की बात करें तो व्हाट्सएप आपको सीधे पैसे कमाने का कोई भी विकल्प प्रदान नहीं करता है लेकिन आप इसका उपयोग अपने ब्लॉग, एफिलिएट मार्केटिंग, अपने प्रोडक्ट या अपनी किसी सर्विस को प्रमोट करने के लिए कर सकते हैं और उसके जरिए पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इन सभी तरीकों से पैसे कमाने के लिए आपको इस बात का ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि आपके WhatsApp Channel पर कुछ follower जरूर हों। इन सभी तरीकों का उपयोग करके WhatsApp Channel पैसे कमाने का एक बेहतरीन जरिया है चलिए अब WhatsApp Channel से पैसे कमाने के सभी तरीकों के बारे में एक-एक करके विस्तार से जानते हैं।

1. Affiliate Marketing करके :

एफिलिएट मार्केटिंग WhatsApp Channel से पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है आप किसी भी कंपनियों जैसे Amazon Associates, ClickBank, Shopify, Rakuten, eBay Partner Network, Hostinger, BlueHost, MyGlobalhost का Affiliate Program Join कर सकते हैं और इनके affiliate product का लिंक अपने WhatsApp Channel पर शेयर कर सकते हैं।

इस बात का ध्यान रखें की आप केवल प्रोडक्ट का लिंक ही शेयर ना करें बल्कि आप जिस प्रोडक्ट का लिंक शेयर कर रहे हैं उसके बारे में थोड़ी जानकारी भी अपने WhatsApp Channel पर प्रदान करें जिससे आपके फॉलोवर्स को उस प्रोडक्ट के बारे में अच्छे से पता चलेगा और अगर वह उस प्रोडक्ट को खरीदने में Interested होंगे तो वह उस प्रोडक्ट को आपके affiliate link से खरीद लेंगे जिससे आपको कमीशन भी मिल जाएगा।

आपको किसी प्रोडक्ट को प्रमोट करने पर कितना पैसा मिलेगा यहां कंपनी और उसके प्रोडक्ट पर निर्भर करता है अगर आप Amazon के प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं तो आपको उनके प्रोडक्ट पर 2% से लेकर 20% तक का कमीशन देखने को मिल जाता है वहीं अगर Hostinger, BlueHost, MyGlobalhost के प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं तो आपको 30% से लेकर 60% तक का कमीशन देखने को मिलता है जिसके जरिए आप उनके केवल एक प्रोडक्ट को प्रमोट करके काफी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

इसके अलावा ClickBank जैसी कंपनियां भी हैं जो प्रोडक्ट को प्रमोट करने पर काफी अच्छा खासा कमीशन प्रदान करती हैं इसके लिए आपको भारत से बाहर के देश के लोगों को टारगेट करना होगा और वहां पर ClickBank के प्रोडक्ट को प्रमोट करना होगा।

2. Valuable Content वाले चैनल बनाकर :

आप व्हाट्सएप पर अपने पसंद के अनुसार एक व्हाट्सएप चैनल बना सकते हैं जिस पर Informative articles, videos, images अपलोड कर सकते हैं लेकिन आपको इस बात का ख्याल रखना है कि आप किसी एक Niche से जुड़े कंटेंट अपलोड करें। अगर आप किसी एक Niche से जुड़े कंटेंट बनाएंगे और उसे अपलोड करेंगे तो आपको ऐसे जेनुइन फॉलोअर्स मिलेंगे जो केवल उसी Niche के कंटेंट को पसंद करते हैं।

लेकिन अगर आप अपने व्हाट्सएप चैनल पर हर प्रकार के कंटेंट अपलोड करेंगे तो ज्यादातर लोग आपके whatsapp channel को follow नहीं करेंगे।

Monetization: अब बात आती है मोनेटाइजेशन की, जाहिर सी बात है कि अगर आप किसी काम में अपना समय दे रहे हैं तो उसके बदले आपको उसका कुछ रिटर्न मिलना चाहिए एक बार जब आप whatsapp channel पर अपना बड़ा follower base बना लेते हैं, तो आप exclusive content तक पहुंचने के लिए अपने subscribers से subscription fee ले सकते हैं। और पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

3. अपने Blog पर ट्रैफिक भेजकर :

आप जानते ही हैं कि WhatsApp कितना ज्यादा Popular Messaging Platform है दुनिया का लगभग हर एक व्यक्ति WhatsApp का उपयोग करता है इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आप इसकी मदद से अपने ब्लॉग पर कितना ट्रैफिक भेज सकते हैं।

लेकिन इसके लिए आपके पास एक Blog होना चाहिए जिस पर आप किसी भी विषय से जुड़े Quality Content पोस्ट करते हों। अगर आपके WhatsApp Channel पर ठीक-ठाक फॉलोअर हैं तो आप वहां पर अपने कंटेंट के बारे में थोड़ी जानकारी दे सकते हैं और साथ ही अपने Blog Post का Link भी Add कर सकते हैं जिससे जिन यूजर को आपके कंटेंट में दिलचस्पी होगी वह सीधे उस Link पर क्लिक करके आपके Blog Post पर पहुंच जाएगा जिससे आपको एक अच्छा Quality Traffic देखने को मिलेगा। इससे आपकी गूगल रैंकिंग में भी positive effect पड़ता है और आपके Blog के google discover में आने के चांस बढ़ जाते हैं। और सबसे जरूरी बात आपकी Earnings भी काफी बढ़ जाती है।

4. WhatsApp Channel पर E-Book बेचकर :

WhatsApp Channel पर अपने E-Book को प्रमोट करके या उसे बेचकर भी अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं अगर आपको लिखने का शौक है और आपको किसी विषय पर अच्छी जानकारी है तो आप एक E-Book लिख सकते हैं और उसे अपने WhatsApp Channel के जरिए प्रमोट या बेच सकते हैं।

बस आपको अपने ईबुक को WhatsApp Channel पर प्रमोट करते समय इस बात का ध्यान रखना है कि आप अपने E-Book के बारे में थोड़ी जानकारी लोगों को बताएं या आप अपने E-Book के अंदर से कुछ ऐसे पैराग्राफ अपने व्हाट्सएप चैनल पर पोस्ट करें जो आपको लगता है कि लोग उसे पढ़कर आपके E-Book की तरफ Attract होंगे, कोई भी व्यक्ति जिसे आपके द्वारा बताई गई जानकारी पसंद आएगी वह आपके E-Book को जरूर खरीदना चाहेगा और आप इस तरीके से पैसे कमाने लगेंगे।

5. Sponsored Content के द्वारा :

अगर आपके WhatsApp Channel पर बड़ी मात्रा में फॉलोअर्स हैं तो आप Sponsorship के जरिए अच्छे पैसे कमा सकते हैं जब आपके WhatsApp Channel पर अच्छे खासे फॉलोअर्स होते हैं तो बहुत से Brand अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए आपको अच्छे खासे पैसे देने के लिए तैयार रहते हैं।

अगर Brands Sponsorship के लिए आपके पास नहीं आते तो आप सीधे ब्रांडों से संपर्क कर सकते हैं और उन्हें बता सकते हैं कि आप उनके प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करेंगे अगर उसे ब्रांड को लगता है कि वाकई उनको आपसे फायदा है तो वह आपसे Sponsorship के लिए जरूर तैयार होंगे।

6. Consulting Services प्रदान करके :

अगर आपको किसी विषय पर अच्छी जानकारी है तो आप WhatsApp Channel बनाकर उसके जरिए परामर्श सेवाएं प्रदान कर सकते हैं आप किसी भी विषय पर जानकारी प्रदान कर सकते हैं जैसे ब्लॉगिंग, किसी Job से जुड़ी जानकारी, पढ़ाई के क्षेत्र में किसी विषय से संबंधित जानकारी या फिर कोचिंग से संबंधित जानकारी।

WhatsApp Channel पर आप ऐसी अनेक जानकारियां प्रदान कर सकते हैं साथ ही आप अपना एक सब्सक्रिप्शन पैकेज भी बना सकते हैं जिससे अगर किसी व्यक्ति को आपसे किसी विषय पर जानकारी चाहिए होगी तो वह उसके लिए आपको कुछ पैसे देगा और आप उसे संपूर्ण रूप से उसे विषय पर अच्छे से जानकारी दे पाएंगे या पैसे कमाने का एक अच्छा विकल्प है।

WhatsApp पर अपना Channel कैसे बनाएं :

WhatsApp पर Channel बनाना काफी आसान है आपके पास बस WhatsApp का latest version होना चाहिए अगर आपका WhatsApp updated नहीं है तो play store पर जाकर इसे अपडेट कर लीजिए। उसके बाद आप नीचे दिए गए तरीकों की मदद से अपना एक WhatsApp Channel बड़ी आसानी से बना सकते हैं :

WhatsApp Channel Se Paise kamane ke tarike
  • सबसे पहले अपना WhatsApp ऐप खोलें।
  • अब Updates वाले विकल्प पर जाएं।
  • अब आपके सामने ऊपर आपके मित्रों के Status नजर आएंगे और ठीक उसके नीचे चैनल का एक Option देखने को मिलेगा उसके Right Side में एक ➕ Icon देखने को मिलेगा।
  • ➕ Icon पर क्लिक करें, क्लिक करते ही आपके सामने Create channels और find channels का Option देखने को मिलेगा।
  • आपको Create channels पर क्लिक करना है जैसे ही आप Create channels पर क्लिक करते हैं तो आपसे Channel Name और Channel Description डालने के लिए कहा जाएगा। आप अपने हिसाब से कोई भी चैनल नाम डाल सकते हैं और उसका एक Description दे सकते हैं इसके बाद जैसे ही आप नीचे Create channel पर क्लिक करते हैं आपका चैनल बनकर तैयार हो जाएगा।

उम्मीद है आपको यह सभी स्टेप्स बड़े ही आसान लगे होंगे आप बड़ी ही आसानी से अपना एक WhatsApp Channel बना सकते हैं और उसपर अपनी पसंद के हिसाब से जानकारियां पोस्ट कर सकते हैं।

Leave a Comment