सवालों के जवाब देकर पैसे कैसे कमाएं, 8 सबसे बेहतरीन तरीके

sawalon ke jawab dekar paise kaise kamaye

क्या आपने कभी सोचा है कि आप अपने दिमाग का इस्तेमाल अपने खाली समय में सवालों के जवाब देकर पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं। आज के इस डिजिटल युग में सवालों के जवाब देकर पैसे कमाना एक नया तरीका बन गया है जिसमे लोग अपना कुछ समय देकर अपने मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं। यह आपके लिए एक मौका भी है जिसमें आप अपनी ज्ञान और समझदारी का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं।

अगर तुलना करें पिछले कुछ सालों की तो आज इंटरनेट का इस्तेमाल काफी ज्यादा बढ़ गया है जिसके चलते ऑनलाइन नॉलेज शेयरिंग प्लेटफार्म भी काफी पॉपुलर होते जा रहे हैं इन प्लेटफॉर्म्स पर लोग अपने सवाल पूछते हैं और जिन्हें उससे संबंधित जानकारी होती है वो लोग उसका जवाब देते है।

कई प्लेटफॉर्म तो ऐसे भी हैं जो सवालों के जवाब देने पर पैसे भी प्रदान करते हैं जिसके बारे में हम इस पोस्ट में जानने वाले हैं तो चलिए ज्यादा देर ना करते हुए जानते हैं कि सवालों के जवाब देकर पैसे कैसे कमाए।

earn money with awnser the questions

1. Qureka App पर सवालों के जवाब देकर पैसे कमाएं:

Qureka एक काफी पापुलर मोबाइल एप्लीकेशन है जहां आप सवालों के जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं यह एक Trusted Platform है यानी आपको यह चिंता करने की जरूरत नहीं है कि क्या हमें जीते हुए पैसे मिलेंगे या नहीं यहां पर आप जितने भी पैसे जीतते हैं वह सीधे आप अपने बैंक अकाउंट में Withdrawal कर सकते हैं।

इस ऐप पर प्रतिदिन अलग-अलग प्रकार के सवाल पूछे जाते हैं जिसमें general knowledge, current affairs, sports, entertainment से जुड़े सवाल शामिल होते हैं।

इस ऐप पर रोजाना Live Quiz देखने को मिलते हैं जिसमें आप भाग ले सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं इसकी एक सबसे खास बात यह भी है कि इसमें आप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में Quiz खेल सकते हैं Qureka पर Live Quiz सुबह 9:00 बजे से रात के 9:00 बजे तक चलता है इस बीच आप अलग-अलग प्रकार के Quiz में भाग ले सकते हैं और अच्छे पैसे बना सकते हैं।

इसके साथ ही मैं आपको बताना चाहूंगा कि इसमें प्रत्येक Quiz का जवाब देने के लिए आपको 10 सेकंड का समय मिलता है यानी 10 सेकंड के अंदर किसी भी सवाल का जवाब दीजिए और पैसे कमाइए।

अब शायद आप जानना चाहेंगे कि यह ऐप आपको कहां मिलेगा तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि यह ऐप आपको Google Play Store पर आसानी से देखने को मिल जाएगा इस ऐप को लगभग एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया है। अगर आप किसी कारणवश इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड नहीं कर पाते तो आप उनकी Official वेबसाइट qureka.com से भी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

2. Amazon Quiz से पैसे कमाएं:

Amazon के बारे में बताने की जरूरत नहीं है आप जानते ही हैं कि Amazon दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है लेकिन शायद आप यह नहीं जानते होंगे कि Amazon का एक और प्लेटफार्म है जिसमें सवालों के जवाब देकर पैसे कमाए जाते हैं और इसका नाम है Amazon Quiz ..

amazon quiz

Amazon Quiz पर आपको रोजाना नए-नए Quiz देखने को मिलेंगे जिन्हें खेलकर आप पैसों के साथ-साथ बड़े-बड़े Prizes और Rewards भी जीत सकते हैं। Amazon Quiz खेलने के लिए आपको कोई अन्य ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है आपको यह ऑप्शन Amazon app पर ही देखने को मिल जाता है।

Play Amazon Quiz

Amazon Quiz प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से रात के 12:00 तक चलता है इस बीच आप इस क्विज में भाग लेकर अच्छे Prizes और पैसे कमा सकते हैं। हालांकि इसमें कई क्विज ऐसे होते हैं जिनका रिजल्ट लगभग 1 महीने बाद आता है तो आपको धैर्य रखना है और खाली समय में इन Quiz को खेलना है।

3. JustAnswer Expert बनकर पैसे कमाएं :

JustAnswer एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जहाँ आप अपनी expertise का फायदा उठाकर पैसे कमा सकते हैं। अगर आप किसी खास field, जैसे डॉक्टर, वकील, इंजीनियर, या किसी और पेशे में expert हैं, तो ये साइट आपके लिए कमाई का ज़बरदस्त मौका है। JustAnswer पर यूज़र्स अपने सवाल पूछते हैं, और आपको उन सवालों का प्रोफेशनल जवाब देना होता है।

जब आप किसी सवाल का सही जवाब देते हैं तो आपको इसके लिए पेमेंट मिलती है। इसके लिए आपको एक वेरिफाइड एक्सपर्ट बनना होता है verified expert बनने के लिए अपने credentials सबमिट करने होते हैं जैसे कि डिग्री या प्रोफेशनल सर्टिफिकेट, ताकि प्लेटफ़ॉर्म आपके ज्ञान को वेरिफाई कर सके।

आप जितना ज़्यादा जवाब देंगे आपकी कमाई भी उतनी ही ज़्यादा होगी। यह एक फ्लेक्सिबल ऑप्शन है जहाँ आप अपने हिसाब से काम कर सकते हैं और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।

4. Baazi Now पर सवालों के जवाब देकर पैसे कमाएं:

bazinow

सवालों के जवाब देकर और क्विज खेल कर पैसे कमाने के लिए Baazi Now भी एक काफी अच्छा और पॉपुलर प्लेटफार्म है जहां पर आपको कई अलग-अलग प्रकार के क्विज खेलने का मौका मिलता है। और क्विज खेल कर जीते हुए पैसे आप बड़ी ही आसानी से अपने Paytm या mobikwik अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

bazinow

Baazi Now पर आप Trivia Games, live quiz game, bingo game & live poll जैसे गेम से खेल सकते हैं इस ऐप पर सभी गेम आप फ्री में खेल सकते हैं। इस ऐप पर live quiz रात 8:30 तक चलते हैं और इसके साथ ही इस पर दिन के 1:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक बिंगो गेम का आयोजन भी होता है आप अपनी पसंद के अनुसार इनमें भाग ले सकते हैं और एक्स्ट्रा इनकम जनरेट कर सकते हैं।

अब अगर बात करें इस ऐप के Downloads की तो Play Store पर इस ऐप के 10,000,000+ Downloads है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह गेम लोगों के बीच कितना प्रसिद्ध है।

5. Google Opinion Rewards से पैसे कमाएं:

Google Opinion Rewards सवालों के जवाब देकर पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है जिससे आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं! ये ऐप Google द्वारा बनाया गया है जहाँ आपको बस छोटे-छोटे सर्वे करने होते हैं और इसके बदले में आपको रिवॉर्ड मिलता है। आप जैसे ही ऐप में साइन-अप करते हैं Google आपको आपकी प्रोफाइल के हिसाब से सर्वे भेजता है।

ये सर्वे ज्यादातर 1 से 5 मिनट के होते हैं और बड़े ही सिंपल सवाल पूछते हैं जैसे कि “आपका पसंदीदा ब्रांड कौन सा है?” या “आपने हाल ही में कौन सी फिल्म देखी है?”

हर सर्वे पूरा करने पर आपको Google Play Credit या PayPal के जरिए पैसे मिलते हैं जिनका इस्तेमाल आप ऐप्स, गेम्स, मूवीज़ या गूगल प्ले स्टोर पर कुछ भी खरीदने के लिए कर सकते हैं।

मज़े की बात ये है कि इसमें आपको बहुत मेहनत करने की ज़रूरत नहीं है बस कुछ सवालों के जवाब देकर आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं! और हाँ, इसमें कोई Investment की ज़रूरत भी नहीं है। इसलिए अगर आपको फ्री टाइम में पैसे कमाने का आईडिया पसंद है तो Google Opinion Rewards आपके लिए एकदम सही ऑप्शन है!

6. Winzo App से पैसे कमाएं:

Winzo App के बारे में तो आपने सुना ही होगा हर जगह आजकल Winzo के ही Ads देखने को मिल रहे हैं चाहे वह YouTube हो TV हो या कोई और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इस Ad के जरिए कपिल शर्मा हर जगह छाए हुए हैं😎

winzo game

और अभी हाल ही में इसके ब्रांड एंबेसडर महेंद्र सिंह धोनी बन गए हैं तो इस App का प्रसिद्ध होना तो लाजमी है। अगर बात की जाए इस ऐप के Downloads की तो इसके 1M+ Downloads हैं यानी यह एक काफी ज्यादा पॉपुलर गेम है।

Winzo पर आप क्विज के अलावा और भी बहुत से पॉपुलर गेम्स खेल सकते हैं जिनमे Ludo, Carrom, Metro surfer, Snake rush, fruit samurai, candy match, candy battle, mr racer, archery, pool 3d, guns and bottles, space warrior, stupid birds, stumpit जैसे और भी कई गेम्स शामिल हैं।

Download WinZo App

अगर आप चाहें तो हमारा Refferal Code भी डाल सकते हैं जिससे आपको Instantly Rs.55 रुपए Bonus के रूप में मिल जाएंगे।

Refferal Code: RRAA0830

अब अगर बात करें इस ऐप से जीते हुए पैसे विड्रोल करने की तो आप बड़ी ही आसानी से इस ऐप से पैसे विड्रोल कर सकते हैं इस पर आपको Paytm, Google Pay, PhonePe, UPI और Bank Transfer का Support देखने को मिलता है।

7. Quora पर सवालों के जवाब देकर पैसे कमाएं:

Quora सवालों के जवाब देकर पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका है लेकिन मैंने फिर भी इसे सातवे स्थान पर रखा है ऐसा इसलिए क्योंकि Quora Partner Program Invitation जो की Quora के द्वारा ही कुछ चुनिंदा लेखकों को दिया जाता है अब ये मिलना बहुत कम हो गया है।

और फिलहाल इसे हिंदी लेखकों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है यानी अगर कोई व्यक्ति Quora पर हिंदी में सवाल पूछता है या उसका जवाब देता है तो उसको किसी भी प्रकार का Quora की तरफ से पैसा नहीं दिया जाएगा।

हालांकि अभी यह अंग्रेजी लेखन के लिए एक्टिव है यानी अगर आप Quora पर अंग्रेजी में सवाल जवाब करते हैं तो आपको Quora की तरफ से Quora Partner Program का इनविटेशन मिल सकता है और आप पैसे कमा सकते हैं।

अगर Quora आपके बारे में नहीं जानते तो मैं आपको इसके बारे में आसान शब्दों में बता देता हूं दरअसल Quora एक Popular Question-and-Answer Platform है। जहां पर आप अपने मन में चल रहे किसी भी सवाल को पूछ सकते हैं और उसका जवाब प्राप्त कर सकते हैं।

Quora से दुनिया भर के लोग जुड़े हुए हैं Quora का उपयोग देश-विदेश सभी जगहों पर किया जाता है Quora पर लगभग 12 करोड़ से भी ज्यादा Visitors आते रहते है। इस बात से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि यह कितना बड़ा प्लेटफार्म है। 

जैसा कि मैं आपको पहले ही बताया Quora से पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका Quora Partner Program है इस प्रोग्राम के माध्यम से आप लोगों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं। लेकिन इस प्रोग्राम को आप अपनी मर्जी से ज्वाइन नहीं कर सकते। अगर Quora Team को लगता है कि आप Quora Partner Program के काबिल हैं तो वह खुद ही आपको इस प्रोग्राम के लिए आमंत्रित करते हैं।

 Quora Partner Program का आमंत्रण कई बातों पर निर्भर करता है जैसे आप किसी सवाल का जवाब कितने सटीक तरीके से दे पा रहे हैं अगर आप अपने जवाब में लोगों को बेहतर तरीके से समझा पा रहे हैं तो शायद आप भी Quora Partner Program के लिए Eligible हो जायेंगे और पैसे कामना शुरू कर देंगे।

हालांकि इसके अलावा भी Quora से पैसे कमाने का एक और तरीका है जिसके लिए आपको Quora Partner Program के आमंत्रण की कोई आवश्यकता नहीं है वो तरीका है Quora पर Space यानी मंच बनाकर पैसे कमाना।

यह फीचर हिंदी और अंग्रेजी दोनों कंटेंट के लिए उपलब्ध है आप अपनी पसंद के अनुसार Quora पर अपना मंच बना सकते हैं और उसपर अपने कंटेंट पब्लिश करके या सवालों के जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं जैसे ही आप $10 या उससे ज्यादा Earn कर लेते हैं तो आप उसे सीधे अपने बैंक अकाउंट में Withdrawal कर सकते हैं।

आप अपने मंच पर लोगों को followers, योगदानकर्ता के रूप में आमंत्रित भी कर सकते हैं। इसमें आपको पैसे कमाने के लिए किसी भी प्रकार की पाबन्दी नहीं है अगर आपके मंच पर ठीक-ठाक followers हो जाते हैं तो आप पैसे कमाने लगेंगे।

8. YouGov पर सवालों के जवाब देकर पैसे कमाएं:

YouGov एक लोकप्रिय Survey Platforms है जो आपको आसान तरीकों से पैसे कमाने की सुविधा देता है। इससे पैसे कमाने के लिए आप वेबसाइट और ऐप का उपयोग कर सकते हैं और survey पूरा करके पैसे कमा सकते हैं। YouGov का मुख्य फोकस आपके द्वारा भरे गए Surveys पर होता है जो राजनीति, बाजार, उपभोक्ता व्यवहार या समाज से जुड़े अलग अलग विषयों पर आधारित होते हैं।

जब आप YouGov पर साइनअप करते हैं तो आपको Survey प्राप्त होते रहते हैं ये सर्वे भी आपके हाथ में होते हैं कि आपको Daily सर्वे चाहिए या Weekly.. जिन्हें पूरा करने पर पॉइंट्स मिलते हैं ये पॉइंट्स धीरे-धीरे आपके खाते में जमा होते रहते हैं। एक बार जब आप पर्याप्त पॉइंट्स (आमतौर पर 5000 पॉइंट्स) कमा लेते हैं तो इन्हें नकद पैसे या गिफ्ट कार्ड के रूप रिडीम कर सकते हैं।

मैं आपको इन 5000 Points की कीमत भी बताना चाहूंगा, 5000 Points की कीमत 3500 रुपए होते हैं जो आप अपने खाली इसका उपयोग करके कमा सकते हैं। YouGov PayPal और Paytm के माध्यम से पैसे निकालने का Option देता है जो इसे और सुविधाजनक बनाता है।

इसके अलावा, YouGov आपको रेफरल प्रोग्राम के जरिए कमाई करने का भी मौका देता है। जब आप अपने दोस्तों या परिवार को इस प्लेटफॉर्म से जोड़ते हैं और वे सक्रिय रूप से सर्वे में भाग लेते हैं तो आपको Extra Points मिलते हैं।

इसका इंटरफेस बहुत आसान है और सर्वेक्षण कम समय लेते हैं। यदि आप अपने फ्री टाइम का सही इस्तेमाल करना चाहते हैं और राय देने के बदले पैसे कमाना चाहते हैं, तो YouGov एक शानदार विकल्प है। बस रजिस्टर करें, ईमानदारी से सर्वे पूरा करें और अपनी कमाई शुरू करें!

क्या सवालों के जवाब देकर पैसे कमाना मुश्किल है?

देखिए जब आपको किसी चीज के बारे में पता नहीं होता और अगर वह चीज आप शुरू-शुरू में कर रहे होते हैं तो हर चीज शुरुआत में मुश्किल लगती है लेकिन जैसे-जैसे आप उन चीजों के बारे में जानने लगते हैं और उन्हें करने की कोशिश करते हैं तो कुछ समय बाद वह आपके लिए ज्यादा मुश्किल नहीं रह जाता।

अगर मैं आपको आसान शब्दों में बताऊं तो सवालों के जवाब देकर पैसे कमाना कोई मुश्किल कार्य नहीं है लेकिन यह सब निर्भर करता है आपकी मेहनत और आपकी कंसिस्टेंसी पर। देखिए आजकल हर चीज में सफल होने के लिए patience, consistency और dedication की काफी जरूरत होती है या यूं कहें की ये सफलता की कुंजी है।

कभी-कभी शुरुआत में आपको इन तरीकों से पैसे कमाने में थोड़ा समय लगेगा लेकिन अगर आप चीजों को समझते हैं और उन्हें बेहतर तरीके से करते हैं तो आप जरूर ही इन चीजों में सफल हो पाएंगे और पैसे कमाने लगेंगे।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल:

सवालों के जवाब देने के लिए कौन सा ऐप पैसे देता है?

Qureka App, Amazon Quiz, Baazi Now, Quora जैसे apps पर आप सवालों के जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं।

सवालों के जवाब देकर पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?

आप सवालों के जवाब देकर ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म्स से पैसे कमा सकते हैं। कुछ Websites जैसे Quora, Just Answer Expert, BaziNow, Brainly या Chegg ऐसे प्लेटफ़ॉर्म हैं जहां आप किसी विषय पर एक्सपर्ट हैं तो सवालों का उत्तर देकर पैसे कमा सकते हैं। इन प्लेटफ़ॉर्म्स पर आपका उत्तर जितना सही और उपयोगी होगा उतनी ही आपकी कमाई बढ़ती है।

Chegg से पैसे कैसे कमाएं?

Chegg एक Educational Platforms है जहां आप सवालों के जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको Chegg में Subject Expert के रूप में रजिस्टर करना होगा। एक बार रजिस्ट्रेशन के बाद आप अलग-अलग विषयों के सवालों के उत्तर देकर कमाई कर सकते हैं।

Quora से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं?

Quora पर सीधे पैसे नहीं मिलते लेकिन Quora Partner Program के माध्यम से आप कमाई कर सकते हैं। इस प्रोग्राम के तहत आप खुद सवाल पूछते हैं और जब लोग उन सवालों पर जवाब देते हैं या उन्हें पढ़ते हैं तो Quora आपको पैसे देता है।

क्या हम सवालों के जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं?

हाँ, आप सवालों के जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं। कई प्लेटफॉर्म्स ऐसे हैं जो आपके दिए गए जवाबों के बदले पैसे देते हैं जैसे कि Quora Partner Program, Google Opinion Reward, Chegg और कुछ फ्रीलांसिंग वेबसाइट्स।

क्या Quora पर सवालों के जवाब देने के लिए पैसे मिलते हैं?

हाँ, लेकिन सीधा हर जवाब के पैसे नहीं मिलते। Quora का एक Partner Program है जिसमें अगर आप सवाल पूछते हैं और उस पर ज्यादा व्यूज आते हैं तो आपको पैसे मिल सकते हैं। हालांकि, यह प्रोग्राम हर किसी के लिए उपलब्ध नहीं होता और Quora खुद यह तय करता है कि किसे इसमें शामिल किया जाए।

2 thoughts on “सवालों के जवाब देकर पैसे कैसे कमाएं, 8 सबसे बेहतरीन तरीके”

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top