साथियो आप सभी जानते हैं पैसे कमाना आज के समय में कितना जरूरी हो गया है खासकर भारत में। क्यूंकि अन्य विकसित देशो की तुलना में भारत आर्थिक रूप से अभी भी काफी पीछे है और खासकर भारत के ज्यादातर लोग पैसे कमाने के मामले में अभी भी निचले पायदान पर ही हैं इसका एक सबसे महत्वपूर्ण कारण है अपने कमाए हुए पैसे का सही तरीके से उपयोग न कर पाना।
इस पोस्ट में पढ़ने के लिए :
जहाँ विकसित देशो में लोग अपने कमाए हुए पैसों को अलग अलग जगह पर Invest करके अधिक पैसे बनाते हैं वहीँ भारत के लोग अपने कमाए हुए पूरे पैसों को अपने ऊपर ही खर्च कर देते हैं जिस कारण वो ज्यादा पैसे नहीं बना पाते।
आज भी भारत के अधिकतर लोगों के पैसे उनके Savings Account में ही पड़े हुए हैं जो कई सालों तक वैसे ही रहते हैं उन्हें उन पैसों को बैंक में रखने का कुछ ज्यादा फायदा नहीं मिलता हालांकि उन्हें ब्याज के रूप में मामूली से कुछ पैसे मिल जाते हैं।
लेकिन दूसरी तरफ महंगाई को देखें तो आपको पता ही है कि यह कितनी तेजी से बढ़ रही है इसलिए आपको अपने रखे हुए पैसों को काम में लगाने पर विचार करना चाहिए और इन्वेस्टमेंट पर थोड़ा सोचना चाहिए क्योंकि पैसे से पैसे कमाने का एकमात्र बेहतरीन तरीका इन्वेस्टमेंट ही है।
अगर आप आज से भी सही तरीके से अपने पैसों को Invest करना सीख जाते हैं तो आप आने वाले समय में काफी अच्छे खासे पैसे बना पाएंगे।
चलिए अब मैं आपको Invest करके पैसे कमाने के कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताता हूं जिसके बारे में सोच समझकर सही रणनीति के साथ अगर आप इन्वेस्टमेंट करते हैं तो यकीनन ही आप काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। और हां मैं इस Post में जो भी जानकारी दे रहा हूं उसके बारे में मैंने काफी रिसर्च करी है तभी मैं यहां पर उसके बारे में बता पा रहा हूं।
1. Share Market में Invest करके पैसे कैसे कमाएं :
साथियो अगर आपको Share Market के बारे में जानकारी है तो आप Share Market में Invest करके अच्छे पैसे बना सकते हैं। अगर आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो कोई बात नहीं मैं आपको इसके बारे में बताता हूँ।

दरअसल Share Market एक Financial Market होता है जहाँ कंपनियों के Share यानी उसका कुछ हिस्सा या भाग खरीदा या बेचा जाता है। यहाँ पर Traders और Investors कंपनियों के शेयर खरीदते और उसे बेचते हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी कंपनी का शेयर खरीदते हैं तो आप कंपनी में हिस्सेदार बन जाते हैं।
Share Market में पैसे Invest करके आप बहुत कम समय में काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हैं लेकिन उसके लिए आपको बेहतर तरीके से रिसर्च करनी पड़ेगी क्योंकि शायद आप जानते ही होंगे कि Share Market एक जोखिम भरा बाजार है यहां से आप तभी पैसा कमा सकते हैं जब आप बेहतर तरीके से रिसर्च करते हो और आपको इसका अनुभव हो।
आपकी जानकारी के लिए मैं आपको एक बात बताना चाहूंगा कि “Warren buffet की 80% wealth 50 साल की उम्र के बाद बढ़ी, हालांकि उन्होंने इन्वेस्टिंग की शुरुआत 12 साल की उम्र से ही कर दी थी इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना है कि पहले आप शेयर बाजार के बारे में अधिक से अधिक जानकारी इकट्ठा करें और इसे अच्छे से सीखे।”
शुरुआत में शेयर मार्केट में पैसे कैसे इन्वेस्ट करें :
अगर आप शुरुआत में शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आप उस Sector में Invest करने की सोचें जिस पर आपको भविष्य में Profit की सबसे ज्यादा संभावनाएं दिख रही हों, इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने आपको देश दुनिया से जोड़े रखें और नयी जानकारियां प्राप्त करते रहें।
जिस कंपनी में आप पैसे लगाने जा रहे हैं उस कंपनी की भविष्य में आगे बढ़ाने की संभावनाएं हो अगर आपको ऐसा लगता है कि यह कंपनी भविष्य में आगे नहीं बढ़ पाएगी और डूब जाएगी तो ऐसी कंपनी में पैसा बिल्कुल भी इन्वेस्ट ना करें।
इसे भी पढ़ें : Online पैसे कैसे कमाएं – 20 सबसे बेस्ट तरीके
इसके अलावा आपको उस कंपनी के शेयर खरीदने पर ध्यान देना चाहिए जिसमें आपको कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़े और इसकी पूरी संभावना हो कि भविष्य में इसके दाम बढ़ाने वाले हैं लेकिन इन सबके लिए आपको शेयर मार्केट के बारे में जानकारी इकट्ठा करनी पड़ेगी इस सीखना पड़ेगा और अनुभव लेना पड़ेगा तभी आप शेयर मार्केट से बेहतर तरीके से पैसे कमाने में सफल हो पाएंगे।
2. Real Estate में Invest करके पैसे कमाएं :
वैसे Real Estate के बारे में मुझे ज्यादा बताने की जरूरत नहीं है आपको भारत में ही ऐसे बहुत से उदाहरण मिल जाएंगे जिन्होंने इस बिजनेस को बिना किसी investment के शुरू किया और आज वह इस बिजनेस से अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं।

Real Estate नाम से ही पता चलता है कि इस बिजनेस को करने वाला व्यक्ति जमीन या मकान को खरीदने और बेचने का कार्य करता होगा और यह सत्य भी है लेकिन इसके अलावा भी इस बिजनेस के द्वारा आप कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं इसके बारे में मैं आपको बताने वाला हूं।
a. मकान या कमरा किराए पर देकर पैसे कमाए :
अगर आपका मकान किसी शहरी इलाके में है जहां अक्सर लोग नौकरी या अन्य किसी कारण से आते जाते रहते हैं ऐसे में उन्हें कुछ दिनों के लिए वहीं रुकना होता है जिसके लिए उन्हें रहने के लिए कमरे की आवश्यकता होती है और इसी आवश्यकता को पूरा करके आप पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपका मकान गुरुग्राम, नोएडा, बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली, हरिद्वार आदि शहरों में है तो आप अपने मकान में कुछ कमरों को किराए पर देकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
b. Real Estate एजेंट बनकर पैसे कमाए :
Real Estate से पैसे कमाने का यह सबसे बेहतरीन और काफी प्रसिद्ध तरीका है इस काम को करके लोग लाखों करोड़ों में कमाई कर रहे हैं आसान शब्दों में कहें तो Real Estate एजेंट को प्रॉपर्टी डीलर के नाम से भी जाना जाता है
पहले कोई भी व्यक्ति Real Estate एजेंट यानी प्रॉपर्टी डीलर बन जाता था। हालांकि पहले सरकार के इसको लेकर कुछ खास कानूनी व्यवस्था नहीं थी लेकिन बढ़ते fraud और Scam को देखते हुए सरकार ने इस पर नियंत्रण बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया।
इसे भी पढ़ें : Meesho पर Reselling कैसे करें
यानी अब वर्तमान में ऐसे लोग जो जमीन या मकान खरीद, बेच से जुड़े हुए हैं उन्हें अपने आप को real estate agent के तौर पर रजिस्टर करना अनिवार्य है इसके लिए आपको कुछ शुल्क भी देना पड़ सकता है जो राज्य के अनुसार अलग-अलग हो सकता है।
c. प्रॉपर्टी मैनेज करके पैसे कमाए :
आज के समय में भी कई लोग यह सोचते हैं कि वह केवल अपनी प्रॉपर्टी से ही कमाई कर सकते हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है Real Estate बिजनेस बहुत बड़ा है इससे पैसे कमाने के कई अलग-अलग तरीके हैं जिनमें से प्रॉपर्टी मैनेज करके पैसे कमाना भी एक तरीका है
बहुत सारे लोग और Real Estate कंपनियां अपनी Property का Maintenance, देखभाल और किराया वसूलने के लिए एक प्रॉपर्टी मैनेजर को रखती हैं। जिसके लिए वह उसे पैसे प्रदान करती हैं।
शहरी क्षेत्र में यह कमाई करने का एक बड़ा स्रोत है क्योंकि यहां कंपनियों, ग्राहकों और लोगों की संख्या बहुत ज्यादा होती है।
3. FD और RD (Fixed Deposit & Recurring Deposit) में Invest करें:
एफडी (Fixed Deposit) और आरडी (Recurring Deposit) पैसे बचाने और बढ़ाने के सबसे आसान और सुरक्षित तरीकों में से एक हैं। ये खास उन लोगों के लिए होते हैं जो बिना किसी जोखिम के अपने पैसे को बढ़ाना चाहते हैं।
FD में आप एक निश्चित रकम एक बार बैंक में जमा करते हैं और यह रकम तय समय तक वहीं रहती है। इस दौरान बैंक आपको उस पैसे पर एक निश्चित ब्याज देता है। जैसे ही समय पूरा होता है आप अपनी जमा राशि और ब्याज दोनों को वापस ले सकते हैं। यह उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिनके पास एकमुश्त रकम होती है और जो इसे लंबे समय तक कहीं निवेश करना चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें : Navi App से पैसे कैसे कमाएं
दूसरी तरफ RD थोड़ा अलग है। इसमें आप हर महीने एक निश्चित रकम बैंक में जमा करते हैं। यह उन लोगों के लिए बेहतर है जो एक बार में बड़ी रकम नहीं जमा कर सकते, लेकिन धीरे-धीरे पैसे बचाना चाहते हैं। RD में भी FD की तरह ब्याज मिलता है और जब अवधि पूरी होती है, तो आपको अपनी जमा राशि और ब्याज दोनों मिलते हैं।
एफडी और आरडी दोनों ही आसान हैं और इनमें पैसा बिल्कुल सुरक्षित रहता है। खास बात यह है कि इसमें आपको बाजार के उतार-चढ़ाव की चिंता नहीं करनी पड़ती। यह उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो अपने भविष्य के लिए धीरे-धीरे पैसा बचाना चाहते हैं जैसे बच्चों की पढ़ाई, शादी, या रिटायरमेंट प्लानिंग। कुल मिलाकर, ये तरीके आपको वित्तीय स्थिरता और मानसिक शांति दोनों देते हैं।
4. Mutual Fund मैं Invest करके पैसे कमाए :
अक्सर अपने टीवी पर क्रिकेट देखते वक्त Mutual Fund के बारे में Ad तो देखा ही होगा। Mutual Fund आजकल इन्वेस्टमेंट के लिए काफी ज्यादा लोकप्रिय होता जा रहा है क्योंकि यह दूसरे इन्वेस्टमेंट प्लान की तुलना में कम जोखिम भरा होता है और ज्यादा पैसे भी प्रदान करता है।
इसकी एक खास बात यह भी है कि इसमें आपको ज्यादा इनवेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती आप चाहे तो ₹500 प्रति महीने से भी अपनी इन्वेस्टमेंट की शुरुवात सकते हैं।

आज के समय में ज्यादातर लोग शेयर मार्केट से पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन शेयर मार्केट मैं Invest करना जोखिम भरा भी होता है जिसे देखकर लोग पैसे Invest करने से डरते हैं लेकिन Share Market की तुलना में म्यूच्यूअल फंड में इन्वेस्ट करना आसान और कम जोखिम भरा होता है।
जिसके चलते लोग इसके बारे में अधिक जानना चाहते हैं। चलिए Mutual Fund के बारे में थोड़ा विस्तार से जान लेते हैं जिससे आपको इसे समझने में और आसानी हो।
दरअसल म्युचुअल फंड एक ऐसी कंपनी है जो लोगों यानी Investors के पैसे लेती है और उन पैसों को Stock, Bonds और दूसरे Financial Assets में Invest करती है म्युचुअल फंड में पैसों को बेहतर तरीके से मैनेज करने का काम उनके Professional Fund Manager करते हैं।
इसे भी पढ़ें : Ai Professional बनकर पैसे कैसे कमाएं
म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करने पर फायदा ना होने का जोखिम इसलिए कम है क्योंकि आपको उन्हें सिर्फ पैसे देने हैं उसके बाद म्युचुअल फंड के Broker यानी फंड मैनेजर खुद ही पूरी मार्केट की रिसर्च करते हैं और उन्हें जो भी अच्छे Stock मिलते हैं आपके पैसे उसमें इन्वेस्ट कर दिए जाते हैं इसके बाद उससे जो मुनाफा होता है उसमें से कुछ कमीशन कंपनी रखती है और बाकी पैसे आपको दे दिए जाते हैं।
आपको बस म्युचुअल फंड कंपनी को पैसे देने हैं इसके बाद कंपनी आपको फिक्स समय के बाद 25% से 30% तक का रिटर्न दे देती है और इसकी एक अच्छी बात यह भी है कि आपको पैसे इन्वेस्ट करने के बाद फंड की देखरेख कि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
अगर कभी आपने अपने बैंक में FD करवाई होगी तो आपको पता होगा की इस स्कीम में आपको केवल 6% से 7% तक का रिटर्न मिलता है लेकिन Mutual Fund में आपको 25% से 30% तक रिटर्न देखने को मिलता है।
Mutual Fund के प्रकार कितने हैं :
Mutual Fund मुख्य रूप से चार प्रकार के होते हैं जो कुछ इस प्रकार हैं :-
- Equity Mutual Fund: इसके अंतर्गत आप अलग-अलग टर्म में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं जैसे Long Term Investment और Short Term Investment.
- Liquid Fund: इसमें short term यानी कम समय के लिए इन्वेस्टमेंट की जाती है इसके अंतर्गत इन्वेस्टर को कम समय में ज्यादा प्रॉफिट मिलता है।
- Debt Mutual Fund: इसमें आपको प्रॉफिट कम देखने को मिल सकता है क्योंकि इसमें जो कि काम होता है इसे Fixed Income Fund के रूप में भी जाना जाता है।
- Balanced Mutual Fund: इसमें पैसे इन्वेस्ट करने पर आपको Debt Mutual Fund की तुलना में ज्यादा प्रॉफिट देखने को मिलता है इसे Hybrid Mutual Fund भी कहते हैं।
5. Cryptocurrency में Invest करके पैसे कमाए:
बीते कुछ समय से Cryptocurrency काफी चर्चा में है दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जो Cryptocurrency से पैसा कमाना चाह रहे हैं और इसी की बढ़ती लोकप्रियता के कारण कई ऐसी कंपनियां हैं जो लोगों को Cryptocurrency में इनवेस्ट करने का मौका दे रही है।
अगर आपको इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि यह एक की digital currency है यह आपको परंपरागत currency रुपयो या सिक्कों की तरह देखने को नहीं मिलता बल्कि इसे इंटरनेट पर इस्तेमाल करने के लिए ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के जरिए create किया जाता है।

जिस तरह आप अपने बैंक अकाउंट में पैसे रखते हैं और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए उसे Check करते हैं ठीक उसी तरह crypto currency को आप virtual wallet में रख सकते हैं और जब चाहे तब उसे इंटरनेट की मदद से मोबाइल या कंप्यूटर से एक्सेस कर सकते हैं।
Cryptocurrency में इनवेस्ट करने के फायदे :
क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने पर आपको पारंपरिक माध्यम की तुलना में बेहतर रिटर्न देखने को मिलता है और इसी के चलते पिछले साल कई लोगों ने इससे जबरदस्त पैसे कमाए।
अप्रैल 2020 में एक बिटकॉइन की कीमत 6640 डॉलर थी जो अप्रैल 2022 में बढ़कर 65,000 डॉलर पर पहुंच गई, इस बात से शायद आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि जिन लोगों ने क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट किया होगा उन्हें कितना जबरदस्त है फायदा देखने को मिला होगा।
इसे भी पढ़ें : Mobile App बनाकर पैसे कैसे कमाएं
हालांकि मैं आपको बताना चाहूंगा कि फिलहाल क्रिप्टोकरंसी में इन्वेस्ट करने पर guaranteed return रिटर्न देखने को नहीं मिल सकता इसलिए अगर आप इसमें पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो कृपया पूरी तरह से सोच समझकर ही इसमें इन्वेस्ट करने की सोचें।
6. सोना और चांदी में Invest करके पैसे कमाएं :
सोना और चांदी में निवेश करना लंबे समय से एक लोकप्रिय और सुरक्षित तरीका रहा है जिससे लोग अपनी संपत्ति को बढ़ा सकते हैं।
ये कीमती धातुएँ हमेशा से आर्थिक स्थिरता और समृद्धि का प्रतीक मानी जाती रही हैं खासकर तब जब बाजार में अस्थिरता होती है। सोना और चांदी में निवेश आपको न केवल महंगाई से बचाव करता है बल्कि इनका मूल्य समय के साथ बढ़ता भी है, जिससे अच्छे मुनाफे की उम्मीद की जा सकती है।
सोना और चांदी खरीदने के तरीके
आज के समय में सोना और चांदी खरीदने के कई तरीके हैं। आप शारीरिक रूप से सोने और चांदी के सिक्के, बार या गहने खरीद सकते हैं, जिन्हें आप जरूरत पड़ने पर बेच सकते हैं।
इसके अलावा, डिजिटल गोल्ड भी एक बेहतरीन विकल्प है जहां आप ऑनलाइन सुरक्षित रूप से सोने में निवेश कर सकते हैं। सोने और चांदी के म्यूचुअल फंड या एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड (ETFs) भी एक अच्छा विकल्प होते हैं जो आपको इन धातुओं में निवेश का अवसर देते हैं बिना इन्हें भौतिक रूप से रखने की चिंता के।
बाजार की समझ और सही समय
सोना और चांदी में निवेश करते समय सबसे महत्वपूर्ण बात यह होती है कि आप बाजार की स्थिति को समझें और सही समय पर निवेश करें। जब बाजार में मंदी होती है तो सोने और चांदी की कीमतें आमतौर पर बढ़ जाती हैं, क्योंकि लोग इन्हें सुरक्षित संपत्ति मानते हैं।
इसे भी पढ़ें : Website Design करके पैसे कैसे कमाएं
इस तरह के समय में निवेश करने से आप अच्छा लाभ कमा सकते हैं। साथ ही, लंबे समय के लिए निवेश करना हमेशा एक बेहतर रणनीति होती है क्योंकि इन धातुओं का मूल्य समय के साथ बढ़ता ही है।
निवेश में सावधानियां
सोना और चांदी में निवेश करने से पहले यह जरूरी है कि आप अपने बजट और निवेश के उद्देश्यों को ध्यान में रखें। हमेशा यह सुनिश्चित करें कि आप बहुत ज्यादा जोखिम नहीं उठा रहे हैं और अपने निवेश को विविध बनाएं ताकि जोखिम कम हो। साथ ही, फिजिकल गोल्ड या सिल्वर खरीदते समय उसकी शुद्धता और प्रमाणन को अच्छे से जांच लें ताकि आप किसी धोखाधड़ी का शिकार न हों।
सोना और चांदी में निवेश करके आप न केवल अपने धन को सुरक्षित कर सकते हैं बल्कि समय के साथ मुनाफा भी कमा सकते हैं, बशर्ते आप बाजार की चाल और समय को सही तरीके से समझें।
7. Public Provident Fund (PPF) में पैसे Invest करके पैसे कमाएं :
Public Provident Fund यानी PPF एक सरकारी बचत योजना है जो न केवल आपके पैसों को सुरक्षित रखती है बल्कि उस पर अच्छा ब्याज भी देती है। अगर आप long-term investment के बारे में सोच रहे हैं और चाहते हैं कि आपका पैसा सुरक्षित भी रहे और उस पर बढ़िया रिटर्न भी मिले तो PPF आपके लिए एक बेहतरीन Option है।
PPF अकाउंट आप किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोल सकते हैं। इसमें हर साल कम से कम ₹500 और अधिकतम ₹1.5 लाख तक जमा किया जा सकता है। सरकार हर तिमाही PPF पर ब्याज दर तय करती है जो आमतौर पर 7% से 8% के बीच होती है और यह ब्याज टैक्स-फ्री होता है।
इसे भी पढ़ें : Crypto से पैसे कमाने के 10 जबरदस्त तरीके
PPF की maturity अवधि 15 साल की होती है यानी आपको 15 साल तक पैसे जमा करना होता है और इसे आगे बढ़ाया भी जा सकता है। इसमें मिलने वाला ब्याज compound होता है यानी हर साल आपके जमा पैसे और उस पर मिले ब्याज पर भी ब्याज मिलता है जिससे धीरे-धीरे एक बड़ी रकम तैयार हो जाती है।
PPF की सबसे बड़ी खासियत है इसका लॉक-इन पीरियड यानी पैसे 15 साल के लिए बंद रहते हैं और इस दौरान आप अपने निवेश पर अच्छा रिटर्न पाते हैं। PPF में जो ब्याज मिलता है वो पूरी तरह टैक्स फ्री होता है यानी आपको उस पर कोई Income Tax नहीं देना पड़ता।
निवेश से जुड़े पूछे जाने वाले सवाल :
पैसे Invest करने की सही उम्र क्या है?
पैसे Invest करने की कोई तय उम्र नहीं होती लेकिन जितनी जल्दी शुरू करें, उतना बेहतर होता है। 20–30 की उम्र सबसे सही मानी जाती है क्योंकि तब आपके पास समय ज्यादा होता है और आप Compounding का पूरा फायदा उठा सकते हैं।
क्या मैं महीने की Salary से थोड़ा-थोड़ा Invest कर सकता हूँ?
हाँ, आप SIP (Systematic Investment Plan) के जरिए महीने की Salary से ₹100 या ₹500 से भी निवेश शुरू कर सकते हैं। ये तरीका आसान और Discipline में रहने वाला होता है।
कौन-सा तरीका सबसे ज्यादा मुनाफा देता है?
Long-term में Stock Market और Equity Mutual Funds सबसे ज्यादा रिटर्न देते हैं लेकिन इनमें Risk भी होता है। सही रिसर्च और धैर्य के साथ निवेश करने पर ये सबसे फायदेमंद हो सकते हैं।
क्या Mutual Funds में निवेश करना Safe है?
Mutual Funds प्रोफेशनल्स द्वारा मैनेज किए जाते हैं और ये अलग-अलग Assets में Invest करते हैं जिससे Risk कम होता है। लेकिन फिर भी इनमें थोड़ा Market Risk होता है जो आपकी फंड की चॉइस पर निर्भर करता है।
क्या FD से भी पैसे बढ़ाए जा सकते हैं?
हाँ, FD एक Safe Investment है जिसमें बैंक आपको एक तय ब्याज दर पर Return देता है। यह उन लोगों के लिए अच्छा है जो Risk नहीं लेना चाहते और Capital को सुरक्षित रखना चाहते हैं।
Gold में Investment करना फायदेमंद है या नहीं?
हाँ, Gold लंबे समय में महंगाई से सुरक्षा देता है और Market में उतार-चढ़ाव के समय Portfolio को Stable रखने में मदद करता है। Digital Gold या Sovereign Gold Bonds इसके लिए अच्छे विकल्प हैं।
क्या Investment से हर महीने Income हो सकती है?
हाँ, अगर आपने Rent देने वाली Property, Dividend देने वाले Shares या Interest-based Investment (जैसे FD, P2P Lending) में पैसा लगाया है तो आपको हर महीने या हर तिमाही Passive Income मिल सकती है।
क्या शेयर बाजार में पैसा डूब सकता है?
शेयर बाजार में Risk होता है। अगर बिना जानकारी और रिसर्च के निवेश करें तो पैसा डूब सकता है। लेकिन सही प्लानिंग और Long-Term निवेश से नुकसान की संभावना काफी कम हो जाती है।
Investment से करोड़पति कैसे बना जा सकता है?
Disciplinely हर महीने निवेश करके, Long-term सोच रखकर और Compounding का फायदा उठाकर कोई भी करोड़पति बन सकता है। SIP, Equity Funds और सही Stocks में निवेश आपको इस मुकाम तक पहुँचा सकते हैं।
Humok daly ka700kamana ha kashi kamai
नमस्कार प्रेम जी, आप रोज 700 रूपए कमा सकते हैं, अगर आप Online कमाना चाहते हैं तो ब्लॉग्गिंग , यूट्यूब या फ्रीलांसिंग शुरू कीजिये कोई स्किल सीख कर या गाँव में हैं तो कोई छोटा सा बिज़नेस शुरू कीजिये।
bahut hi shandaan lekh hai..lekin instagram se aapka kya vichar hai ki kitna kamaya jaa sakta hai?
instagram se jitna aap soch sakte hain utna kama sakte hain..