अगर आप भी Passive Income करना चाहते हैं तो ब्लॉगिंग आपके लिए पैसे कमाने का एक बेहतरीन तरीका है। ब्लॉगिंग की एक खास बात ये है कि आप एक बार मेहनत करते हैं और इसके बाद लंबे समय तक आपको इसका फायदा देखने को मिलता हैं। आज कई ऐसे सफल ब्लॉगर्स हैं जो अपने ब्लॉग से रोजाना हजारों डॉलर कमा रहे हैं तो आप भी उनके जैसे अपने ब्लॉग से कमाई कर सकते हैं।
Table of Contents
काफी लोगों के इंटरनेट पर सवाल होते हैं कि “Blog से पैसे कैसे कमाएं” तो इस पोस्ट में, मैं आपको विस्तार से बताऊंगा कि कैसे आप ब्लॉगिंग की दुनिया में अपना पहला कदम रख सकें और अपने पैशन को एक प्रॉफिटेबल बिजनेस में बदल सकते हैं।
तो अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी Writting दुनिया भर के लोग पढ़ें और आपको पैसा भी मिले तो चलिए इस सफर को शुरू करते हैं!
वैसे मैं आपको बता दूं कि ब्लॉगिंग के जरिए आप Advertisements, Affiliate Marketing, Sponsored Posts और अपनी Service बेचकर इनकम जनरेट कर सकते हैं। सबसे पहले जरूरी है एक अच्छा Nich चुनना, जिसमें आपको मजा आए और जो लोगों के बीच लोकप्रिय हो। तो चलिए ज्यादा देर न करते हुए इस विषय पर विस्तार से चर्चा करते हैं।
Blogging क्या होती है :
ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाएं ये जानने से पहले ये जानना जरूरी है की Blogging होती क्या है, ब्लॉगिंग एक तरह की वेबसाइट होती है जिसमें बहुत सारी जानकारी होती है जब भी आप गूगल पर कोई टॉपिक Search हैं तो आपको Search Results पर उससे संबंधित वेबसाइटें नजर आती हैं।
गूगल आपको जानकारी नहीं दिखाता बल्कि गूगल आपको उस जानकारी से सम्बंधित वेबसाइट दिखाता है और उन्ही Websites पर जब आप क्लिक करते हैं तो आप एक विशेष वेबसाइट में पहुंच जाते हैं जहां पर आपको अपनी Query से सम्बंधित जानकारी जानने को मिलती है।
लेकिन शायद आपने ध्यान दिया होगा की वहां पर आपको जानकारी के साथ-साथ कुछ विज्ञापन भी दिखाए जाते हैं तो दोस्तो यही मुख्य स्रोत है होता है ब्लॉगिंग से कमाई करने का, अब दोस्तो आप सोच रहे होंगे कि विज्ञापन से कोई कितने पैसे कमा सकता है? शायद 5000 रूपए या 10000 रूपए?
नहीं दोस्तो, अगर आपको ब्लॉगिंग के बारे में थोड़ी भी जानकारी होगी तो आपने Amit Agrawal का नाम जरुर सुना होगा।

उन्होंने अपने ब्लॉगिंग की शुरुआत वर्ष 2004 से की थी और एक रिपोर्ट के अनुसार आज वह अपने ब्लॉग से प्रति माह $90,000 की कमाई करते हैं। भारतीय रुपयों में बात करें तो यह लगभग 75 लाख रूपए होते है और यह कोई छोटी रकम नहीं है।
ऐसे ही एक ब्लॉगर हैं जिनका नाम Harsh Agrawal हैं जो काफी यंग हैं, उनकी उम्र 30 के आस पास होगी, वो अपने Blog से प्रति माह $60,000 के आस पास कमाते हैं। जो भारतीय रूपों में महीने का लगभग 50 लाख रुपए होता है।
Blogging की शुरुआत कैसे करें :
चलिए अब मैं आपको बताता हूं कि आप अपना ब्लॉग कैसे शुरू कर सकते हैं। ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको C++ या HTML में किसी प्रकार के नॉलेज की कोई जरूरत नहीं है हालांकि अगर आपको इनके बारे में जानकारी है तो बहुत अच्छी बात है, इसके अलावा अगर आपको कंप्यूटर की बेसिक नॉलेज है तो आपके लिए एक ब्लॉग शुरू करना काफी आसान है।
आप चाहे तो blogger.com की मदद से अपना एक Free Blog बना सकते हैं जिस पर आपको कोई भी इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं है आप इस प्लेटफार्म पर फ्री में Blog बनाने के साथ-साथ कंटेंट पब्लिश कर सकते हैं अगर आप बेहतर तरीके से SEO करते हैं तो आपका Blog गूगल के search result में भी जल्दी दिखने लगेगा और आपके Blog पर ट्रैफिक आने लगेगा।
हालांकि मैं इस तरीके को ज्यादा रिकमेंड नहीं करूंगा क्योंकि अगर आप ब्लागिंग में जल्दी सफल होना चाहते हैं तो आपको थोड़े पैसे इन्वेस्ट करके WordPress से अपने Blog की शुरुआत करनी चाहिए यह केवल मैं नहीं कह रहा बल्कि ऐसे बहुत से बड़े-बड़े Bloggers हैं जो WordPress का उपयोग करने की सलाह देते हैं क्योंकि यह उपयोग में आसान है और आप इसे अपनी तरह से कस्टमाइज्ड भी कर सकते हैं और इसमें बहुत से ऐसे Plugins भी इंस्टॉल किए जा सकते हैं जो आपके SEO को बेहतर बनाते हैं जिससे Google के 1st Page में आने की संभावना बढ़ जाती है।
WordPress पर Blog बनाने के लिए आपको एक Domain की आवश्यकता होगी जिसकी कीमत लगभग ₹500 से ₹600 होती है या इससे भी कम रूपए में आपको Domain मिल सकता है ये डिपेंड करता है आप किस Extension के साथ Domain खरीद रहे हैं जैसे .com, .in, .net, .site आदि।
इसके साथ ही एक होस्टिंग जिसकी कीमत लगभग ₹1200 से ₹1500 होती है इसका उपयोग आप एक साल के लिए कर सकते हैं या अगर आप ज्यादा समय के लिए खरीदते हैं तो आप समय के हिसाब उसका उपयोग कर सकते हैं।
अगर मैं आपको कुछ बेहतरीन और सस्ती Hosting का सुझाव दूं तो आप MyGlobalHost पर जाकर उनके प्लान देख सकते हैं मैं आपको केवल इसी Hosting का सुझाव इसलिए दे रहा हूं क्योंकि मैं खुद उनकी Hosting पिछले 3 सालों से Use कर रहा हूं।
मुझे आजतक कोई परेशानी नहीं हुई। इनकी Support Team भी काफी बेहतर है जो आपको Call और WhatsApp के जरिये Support की सुविधा प्रदान करती है किसी भी प्रकार की Problem होने पर ये Instantly Replay करते हैं जो काफी बेहतर चीज़ है।
Blog पर Ads कैसे आते हैं :
अब आपके दिमाग में एक सवाल आ रहा होगा कि आपके ब्लॉग में विज्ञापन कहां से आएंगे तो मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूँ की विज्ञापन के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप सबसे पहले अपने ब्लॉग को तैयार करें कुछ अच्छी पोस्ट लिखकर Publish करें उसके बाद आप Google Adsense के लिए Apply कर सकते हैं, एक बार आपको Approval मिल जाता है तो आपके ब्लॉग में विज्ञापन दिखाई देने लगेंगे और आपकी कमाई भी होने लगेगी।
लेकिन अगर आपको ऐडसेंस अप्रूवल नहीं मिलता है तो टेंशन की कोई जरूरत नहीं है, ऐसी बहुत सारी एजेंसियां हैं जो Blog पर विज्ञापन दिखाने के पैसे देती हैं जैसे Media.net, Ezoic, Propeller Ads आदि। हालाँकि इनका उपयोग तभी करे जब आपको Google Adsense Approval नहीं मिल रहा हो।
सबसे पहले आपको अपना एक ब्लॉग बनाना है उसके बाद आपको उसमें कुछ आर्टिकल लिखना है उसके बाद आपको गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई करना है अगर आप बिना आर्टिकल लिखे Adsense के लिए अप्लाई करते हैं तो गूगल पर आपके ब्लॉग को Approve नहीं करेगा जब आप कुछ Articles लिखने के बाद Apply करेंगे तो आपको यक़ीनन ही Approval मिल जायेगा और आपके ब्लॉग में विज्ञापन आने लगेंगे।
एक बार आपके ब्लॉग में विज्ञापन आने लगेंगे तो आपको कोशिश करनी है की विज्ञापन को ज्यादा से ज्यादा लोग देखें ऐसे में लोग आपके ब्लॉग पर Ads देखने तो नहीं आएंगे इसलिए आपको कोशिश करनी है कि आप ज्यादा से ज्यादा आर्टिकल लिखे और उसमे ज्यादा जानकारी देने का प्रयास करें।
आपके Blog पर ज्यादा आर्टिकल होंगे तो विजिटर जो आपके ब्लॉग पर आएगा वो ज्यादा देर तक आपके ब्लॉग में टाइम स्पेंड करेगा जिससे वो आपके ब्लॉग की जानकारी के साथ-साथ आपके ब्लॉग के विज्ञापन को भी ज्यादा देर तक देखेगा जिससे आपकी कमाई बढ़ेगी।
इसलिए कोशिश करनी है कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पर आएं यानी कि ज्यादा Traffic आपके ब्लॉग पर आए क्योंकि जितने ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पर आएंगे उतने ज्यादा लोग आपके विज्ञापन को देखेंगे और उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई होगी।
एक और बात मैं आपको बताना चाहूंगा की केवल Ads ही Blog से पैसे कमाने का एकमात्र साधन नहीं है जैसे ही आपका Blog थोड़ा पॉपुलर होता है तो आपको Sponsorship और Promotion के लिए कई सारे Mail आने लगते हैं जो आपके Blog से Backlinks के लिए आपको काफी अच्छे खास से पैसे प्रदान करते हैं।
Blog की शुरुवात किस Nich में करें :
Blogging में सफल होने के लिए Nich एक काफी महत्वपूर्ण Factor है क्यूंकि अगर आप सही दिशा में ब्लॉग्गिंग करते हैं तभी आप सफल हो पाएंगे। सफल होने के लिए आपको किसी एक ऐसे Nich पर Blog बनाना होगा जिसकी Demand आज के समय में ज्यादा हो। इसमें एक महत्वपूर्ण भूमिका आपके रूचि की भी होती है। अगर आपको किसी विषय पर अच्छी जानकारी और रूचि है तो सफलता के Chance बढ़ जाते हैं।
आप Education, Finance, Jobs, AI News, Traveling पर अपना Blog बना सकते हैं जो आजके समय में ट्रेंड पर हैं। इसके अलावा आप कोई Evergreen Nich भी चुन सकते हैं जिसके बारे में लोगों द्वारा लंबे समय तक पढ़ा जाता हो जैसे आप टेक्नोलॉजी का ऐसा भाग ले सकते हैं जो एजुकेशन से रिलेटेड हो। यह सब आपका निर्भर करता है कि आप किस तरीके से रिसर्च करके अपने Blog की शुरुआत करते हैं।
Blog से पैसे कमाने के तरीके :
चलिए अब अपने मुख्य विषय पर आते हैं जो है “ब्लॉग से पैसे कैसे कमाएं”।
1. Google Adsense के जरिए पैसे कमाएं
वैसे तो मैंने आपको ऊपर कुछ महत्वपूर्ण तरीके पहले ही बता दिए हैं लेकिन एक बार फिर से मैं आपको याद दिलाना चाहूंगा कि ब्लॉग से पैसे कमाने का सबसे Reliable और लोकप्रिय तरीका Google AdSense है। कई सफल ब्लॉगर्स अपने ब्लॉग के जरिए AdSense के माध्यम से हजारों रुपए कमा रहे हैं क्योंकि यह एक Trusted और Efficient प्लेटफार्म है।
2. Sponsorship के जरिए पैसे कमाएं
ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का दूसरा बेहतरीन तरीका है Sponsorship. हालांकि यह तब ही संभव होता है जब आपका ब्लॉग थोड़ा लोकप्रिय हो जाए और उस पर अच्छा खासा ट्रैफिक आने लगे। जब आपके ब्लॉग की लोकप्रियता और Reach बढ़ जाती है, तो Brands खुद आपको मेल या कमेंट्स के जरिए संपर्क करते हैं।
ये Brands आपसे अपने प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन करवाने के लिए कनेक्ट होते हैं जिसके बदले में आपको अच्छे पैसे मिलते हैं। इन sponsorship deals में आपको या तो अपने ब्लॉग पर उनका बैकलिंक देना होता है या उनके प्रोडक्ट/सर्विस का प्रमोशन करना होता है।
Sponsorship की इनकम काफी हद तक इस बात पर निर्भर करती है कि आपके ब्लॉग पर कितना ट्रैफिक आता है। जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा उतनी ही ज्यादा कमाई की संभावनाएं भी होती है।
3. Affiliate Marketing के जरिए पैसे कमाएं
एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा तरीका है जिससे आप बिना किसी प्रोडक्ट के मालिक बने पैसे कमा सकते हैं। इसमें आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करते हैं और जब भी कोई व्यक्ति आपके दिए गए यूनिक लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है।
इसे शुरू करना बेहद आसान है—आपको सिर्फ एक एफिलिएट प्रोग्राम जैसे Amazon, Flipkart, ClickBank या ebay Affiliate जॉइन करना होता है और वहां से यूनिक एफिलिएट लिंक मिलता है। इसके बाद आप इस लिंक को अपने ब्लॉग, यूट्यूब चैनल, सोशल मीडिया या ईमेल के जरिए प्रमोट कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए अगर आपका ब्लॉग फिटनेस पर है तो आप जिम उपकरण या फिटनेस सप्लीमेंट्स के लिंक शेयर कर सकते हैं। जैसे ही कोई यूजर उस लिंक पर क्लिक करके खरीदारी करता है, आपकी कमाई शुरू हो जाती है।
एफिलिएट मार्केटिंग की खास बात यह है कि इसमें कोई बड़ा निवेश नहीं करना पड़ता, बस आपको सही ऑडियंस तक अपनी बात पहुंचानी होती है। यह तरीका न सिर्फ आपकी कमाई बढ़ाने का शानदार जरिया है, बल्कि आपके कंटेंट को भी ज्यादा वैल्यू देता है, क्योंकि आप अपने रीडर्स को उनकी जरूरत के प्रोडक्ट्स तक पहुंचाने में मदद करते हैं।
4. SEO और Blogging Course से पैसे कमाएं
SEO और ब्लॉगिंग कोर्स शुरू करना आज के समय में एक शानदार कमाई का तरीका है, खासकर अगर आपको इन फील्ड्स का अच्छा अनुभव है। कई लोग ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं लेकिन सही गाइडेंस की कमी के कारण सफल नहीं हो पाते। आप उन्हें SEO और ब्लॉगिंग की बारीकियां सिखाकर उनकी मदद कर सकते हैं।
लेकिन ये चीज तभी पॉसिबल है जब आप खुद इस फील्ड में माहिर हों इसलिए पहले आप इन सभी चीजों को बेहतर तरीके से सीखिए और अपनी उसी Knowledge को कोर्स के माध्यम से बेचकर पैसे कमाइए।
आप एक आसान और प्रैक्टिकल कोर्स डिजाइन कर सकते हैं, जिसमें ब्लॉग सेटअप, कीवर्ड रिसर्च, ऑन-पेज और ऑफ-पेज SEO, कंटेंट राइटिंग, और ट्रैफिक बढ़ाने की स्ट्रैटेजी जैसी चीजें शामिल हों। आप इस कोर्स को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे Udemy, Teachable, या अपनी वेबसाइट के जरिए बेच सकते हैं।
अगर आप वीडियो बनाना पसंद करते हैं तो यूट्यूब चैनल पर फ्री में बेसिक टिप्स शेयर करके ऑडियंस बना सकते हैं और बाद में पेड कोर्स लॉन्च कर सकते हैं। इसके अलावा लाइव वर्कशॉप्स और वेबिनार के जरिए भी अपने कोर्स को प्रमोट कर सकते हैं।
SEO और ब्लॉगिंग के कोर्स में आपकी ईमानदारी और अनुभव ही आपकी सफलता का सबसे बड़ा कारण बनेंगे। जब लोग आपकी गाइडेंस से अपने ब्लॉग को ग्रो करने में कामयाब होंगे तो आपका नाम और कमाई दोनों तेजी से बढ़ेंगे। यह न केवल आपके नॉलेज को शेयर करने का तरीका है बल्कि दूसरों की जिंदगी बदलने का एक बेहतरीन अवसर भी है।
5. Direct Advertising करके Blog से पैसे कमाएं
डायरेक्ट विज्ञापन (Direct Advertising) आपके ब्लॉग से पैसे कमाने का एक शानदार तरीका है खासकर जब आपके पास अच्छा ट्रैफिक और एक मजबूत ऑडियंस होती है। इसमें आप किसी थर्ड-पार्टी एड नेटवर्क (जैसे Google AdSense) पर निर्भर रहने की बजाय कंपनियों और ब्रांड्स से सीधे डील करके उनके विज्ञापन अपने ब्लॉग पर दिखाते हैं।
उदाहरण के लिए मान लिजिए अगर आपका ब्लॉग टेक्नोलॉजी से जुड़ा है तो मोबाइल कंपनियां, गैजेट स्टोर्स या सॉफ्टवेयर कंपनियां आपके ब्लॉग पर Banner Ad लगाने या स्पॉन्सर्ड पोस्ट पब्लिश करने के लिए आपको पेमेंट कर सकती हैं।
आप अपने ब्लॉग पर एक “Advertise With Us” पेज बनाकर कंपनियों को अपनी साइट पर एड लगाने के लिए आकर्षित कर सकते हैं। इसमें आप अपनी साइट के ट्रैफिक, ऑडियंस डेमोग्राफिक्स और विज्ञापन के ऑप्शंस (जैसे बैनर एड्स, साइडबार एड्स, स्पॉन्सर्ड आर्टिकल्स) को डिटेल में बता सकते हैं।
डायरेक्ट विज्ञापन से कमाई AdSense से भी ज्यादा हो सकती है क्योंकि इसमें आप खुद अपनी कीमत तय कर सकते हैं। अगर आपकी वेबसाइट का कंटेंट हाई-क्वालिटी है और आपकी ऑडियंस टार्गेटेड है तो ब्रांड्स खुद आपसे जुड़ने में रुचि दिखाएंगे।
इस तरीके से आप अपने ब्लॉग को सिर्फ कंटेंट पब्लिश करने का प्लेटफॉर्म नहीं बल्कि एक प्रॉफिटेबल डिजिटल एसेट बना सकते हैं जहां कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स प्रमोट करने के लिए पैसे देने को तैयार होंगी।
6. Blog के जरिए Products बेचकर पैसे कमाएं
इसमें आप डिजिटल या फिजिकल प्रोडक्ट्स को अपने ब्लॉग के जरिए बेच सकते हैं और अच्छी इनकम जनरेट कर सकते हैं। अगर आपका ब्लॉग किसी खास niche में है जैसे फिटनेस, टेक्नोलॉजी, कुकिंग या एजुकेशन तो आप उस कैटेगरी से जुड़े प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं।
मान लीजिए अगर आपका ब्लॉग फिटनेस पर है तो आप वर्कआउट प्लान, ई-बुक्स या हेल्थ सप्लीमेंट्स बेच सकते हैं। इसी तरह अगर आप टेक ब्लॉगर हैं तो ऑनलाइन कोर्स, सॉफ्टवेयर या मोबाइल एक्सेसरीज़ सेल कर सकते हैं।
डिजिटल प्रोडक्ट्स जैसे ई-बुक्स, कोर्स, प्रीमियम टेम्प्लेट्स, और गाइड्स एक बार बनाने के बाद बार-बार बेचे जा सकते हैं जिससे पैसिव इनकम का बढ़िया जरिया बनता है। इसके अलावा आप अपने ब्लॉग पर एक ई-कॉमर्स सेक्शन जोड़ सकते हैं या Shopify, WooCommerce जैसी सेवाओं का उपयोग करके प्रोडक्ट्स को सीधे लिस्ट कर सकते हैं।
सोशल मीडिया और ईमेल मार्केटिंग की मदद से आप अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सकते हैं और ज्यादा सेल्स ला सकते हैं। यह तरीका न केवल आपको अधिक मुनाफा देता है, बल्कि आपके ब्लॉग की ब्रांड वैल्यू भी बढ़ाता है।
7. Backlinks बेचकर पैसे कमाएं
Backlinks बेचकर ब्लॉग से पैसे कमाना एक स्मार्ट तरीका है लेकिन इसे सही तरीके से करना बहुत जरूरी है ताकि आपका ब्लॉग गूगल की गाइडलाइंस के खिलाफ न जाए।
जब नए या छोटे ब्लॉग्स और वेबसाइट्स अपनी गूगल रैंकिंग सुधारना चाहते हैं तो वे हाई-डोमेन अथॉरिटी (DA) वाले ब्लॉग्स से बैकलिंक्स खरीदते हैं। अगर आपका ब्लॉग अच्छा ट्रैफिक और मजबूत SEO रखता है तो आप वेबसाइट ओनर्स, ब्लॉगर्स और डिजिटल मार्केटर्स को बैकलिंक्स बेच सकते हैं और कमाई कर सकते हैं।
इसके लिए आप गेस्ट पोस्ट, स्पॉन्सर्ड आर्टिकल्स या लिंक प्लेसमेंट जैसी सर्विस ऑफर कर सकते हैं। आप अपने ब्लॉग पर एक “Advertise With Us” पेज बनाकर कंपनियों को बैकलिंक्स बेचने के बारे में जानकारी दे सकते हैं।
लेकिन ध्यान रहे कि गूगल की पॉलिसी के अनुसार स्पॉन्सर्ड और पेड लिंक में “nofollow” या “sponsored” टैग देना जरूरी होता है ताकि आपकी साइट पर नेगेटिव असर न पड़े।
अगर आप नेचुरल और वैल्यू-एडेड बैकलिंक्स बेचते हैं तो यह आपके लिए लॉन्ग-टर्म इनकम का जरिया बन सकता है। सही स्ट्रेटजी के साथ बैकलिंक्स सेलिंग से आप हर महीने अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं खासकर अगर आपका ब्लॉग एक पॉपुलर और हाई-रैंकिंग वेबसाइट बन जाता है।
अंतिम शब्द:
तो दोस्तों अगर आप भी अपने ब्लॉग को मोनेटाइज करना चाहते हैं तो आप इन तरीकों की मदद से घर बैठे बहुत अच्छी इनकम कर सकते हैं हालांकि की इसके अलावा और भी बहुत से तरीके हैं Blog से पैसे कमाने के।
जिसके बारे में हम आगे की Blog Post में आपको बताते रहेंगे। Blogging में सफल होने के लिए बस जरूरत है सही शुरुवात की।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :
ब्लॉग बनाने के कितने पैसे मिलते हैं?
अगर आप शुरुआती ब्लॉगर हैं और आपने मार्केट को देखते हुए किसी एक सही Nich पर अपना Blog बनाया है तो आप महीने के $100 से $200 आसानी से कमा सकते हैं।
क्या मैं ब्लॉग से पैसे कमा सकता हूँ?
जी हां जरूर, आप ब्लॉगिंग से इतना कमा सकते हैं जितना आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। बस आपको जरूरत है तो सही दिशा में काम करने की।
ब्लॉग से इनकम कैसे होती है?
ब्लॉग से कमाई करने के कई तरीके हैं जिनमें से सबसे पहला और प्रसिद्ध तरीका गूगल ऐडसेंस है आप अपने ब्लॉग को सेटअप करके उस पर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल लेकर कमाई कर सकते हैं इसके साथ ही स्पॉन्सरशिप और ब्रैंड प्रमोशन से भी तगड़ी कमाई कर सकते हैं।
ब्लॉग शुरू करने में कितना खर्चा आता है?
देखिए यह आप पर निर्भर करता है कि आप कैसी सर्विस खरीदते हैं यानी आप कौन सी होस्टिंग खरीदने हैं, अगर आप केवल एक ब्लॉग सेटअप करना चाहते हैं तो आपको लगभग ₹1500 से ₹2000 में अच्छी होस्टिंग मिल जाएगी और ₹500 के आसपास .Com डोमेन भी मिल जाएगा। तो इस प्रकार आपका खर्चा लगभग ₹2500 से ₹3000 तक का हो सकता है।
ब्लॉगर प्रति माह कितना कमाते हैं?
ब्लागिंग में कमाई की कोई सीमा नहीं है आज भारत में ही कई ऐसे ब्लॉगर्स हैं जो महीने के लाखों करोड़ों रुपए केवल अपने ब्लॉग से कम रहे हैं।
Hello Admin Sir,
I like your website very much, and your article became very informational.
I’m no longer sure the place you’re getting your
info, however good topic. I needs to spend some time studying much
more or understanding more. Thank you for magnificent information I was
on the lookout for this info for my mission.
My brother recommended I might like this blog. He was totally right.
This post truly made my day. You cann’t imagine just how much time
I had spent for this information! Thanks!
Hi i am kavin, its my first occasion to commenting anyplace, when i read this post i thought i could also create comment due to this sensible piece of writing.
It is my pleasure that you liked my article. Thank you.
Good information, I like it.