SproutGigs से पैसे कैसे कमाएं

sproutgigs se paise kaise kamaye
Instagram Page Follow Us
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

SproutGigs एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जो लोगों को छोटे-छोटे Task पूरा करने के बदले में पैसे कमाने का मौका देता है यह प्लेटफॉर्म Freelancer के लिए बहुत फायदेमंद है जो घर बैठे एक्स्ट्रा इनकम जनरेट करना चाहते हैं जल्दी से कुछ पैसे कमाना चाहते है साथ ही इसकी मदद से आप घर बैठे भी अपना जेब खर्च निकाल सकते हैं चलिए जानते हैं कि SproutGigs क्या है, यह कैसे काम करता है, और आप SproutGigs से पैसे कैसे कमा सकते हैं।

SproutGigs क्या है :

SproutGigs एक micro-tasking platform है जहां पर employers छोटे-छोटे tasks post करते हैं और freelancers उन tasks को कंप्लीट करते हैं जिसके बदले में उन्हें पेमेंट प्रदान की जाती है। यह प्लेटफॉर्म उन लोगों के लिए सही है जो अपने फ्री टाइम में थोड़े बहुत पैसे कमाना चाहते हैं वह भी बिना किसी बड़ी कमिटमेंट के।

SproutGigs को वर्ष 2020 में Middletown (United States) में लॉन्च किया गया था और तब से लेकर आज तक इसका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है बहुत से बड़े-बड़े प्लेटफार्म पर इसके Positive Reviews देखने को मिल रहे हैं अगर इसके इन्वेस्टर की बात करें तो इसके टॉप इन्वेस्टर WorldQuant Ventures है।

SproutGigs कैसे काम करता है :

SproutGigs का प्रोसेस बहुत simple और straightforward है इसमें दो primary users होते हैं Employers और Workers (freelancers).

Employers :

Employers वह लोग या कंपनी होती हैं जो किसी टास्क को कंप्लीट करवाना चाहते हैं यह लोग SproutGigs पर अपना अकाउंट बनाते हैं और अपने tasks को करते रहते हैं ये हर टास्क के लिए specific payment सेट करते हैं जो टास्क जितना ज्यादा महत्वपूर्ण होगा उसके लिए पेमेंट उतनी ही ज्यादा होगी।

Workers :

Worker या फ्रीलांसर वह लोग होते हैं जो टास्क को कंप्लीट करके पैसे कमाना चाहते हैं इन्हें भी टास्क कंप्लीट करने के लिए पहले SproutGigs पर अपना एक अकाउंट बनाना पड़ता है इसके बाद वह अपनी रुचि के अनुसार किसी भी टास्क को सिलेक्ट कर सकते हैं और उसे कंप्लीट करके पैसे कमा सकते हैं।

SproutGigs पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं :

  • Sign Up: SproutGigs की वेबसाइट पर जाएं और साइन अप बटन पर क्लिक करें। आप अपना ईमेल या सोशल मीडिया अकाउंट का उपयोग करके आसानी से साइन अप कर सकते हैं।
  • Profile Complete करें: अपनी प्रोफ़ाइल को पूरी करें जिसमें आपका नाम, skills और experience शामिल हों। ये employers को आपके बारे में जानने में मदद करता है।
  • Tasks Browse करें: जब आपकी प्रोफ़ाइल पूरी हो जाए, तो आप उपलब्ध Tasks को ब्राउज़ कर सकते हैं। Tasks को categories के हिसाब से फ़िल्टर कर सकते हैं, जिसमें आपकी रुचि और कौशल के हिसाब से कार्य मिल जाएंगे।
  • Tasks सिलेक्ट करें: जो टास्क आपको सूट करता हो, उसे सिलेक्ट करें और निर्देशों पर ध्यान दें।
  • Task पूरा करें: टास्क को पूरा करके सबमिट करें और employer से approval का इंतजार करें।
  • Payment प्राप्त करें: जब employer आपके कार्य को मंजूरी दे देता है, तो भुगतान आपके SproutGigs वॉलेट में क्रेडिट हो जाता है। आप अपनी कमाई को PayPal या Airtm, Litecoin, Uphold, Skrill, Payoneer, direct bank transfer के जरिये निकाल सकते हैं।

SproutGigs से पैसे कैसे कमाए :

SproutGigs पर काम की बात करें तो आपको बहुत सी कैटेगरी में काम देखने को मिल जाएगा जैसे की Digital Marketing, Content Writing, Graphic Designing, Web Development, Web Programming, Voice Over और इसके साथ ही और भी कई categories में आपके यहां पर काम मिल सकता है। अगर आप इनमें से किसी भी चीज में थोड़ी बहुत जानकारी रखते हैं तो आप इन टास्क को पूरा करके ठीक-ठाक पैसे कमा सकते हैं।

SproutGigs से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने पड़ेंगे जो काफी सिंपल है सबसे पहले आपको SproutGigs पर उपलब्ध टास्क को ध्यान से सेलेक्ट करना पड़ेगा, हमेशा उन्ही टास्क को चुने जिसमें आप एक्सपर्ट हैं या जिसे आप आसानी से complete कर सकते हैं।

इसे आपको फायदा यह होगा कि आपका टाइम भी बचेगा और काम में एक्सपर्ट होने की वजह से आपको जल्दी अप्रूवल भी मिल जाएगा। हालांकि पैसे कमाने के चक्कर में आपको ऐसा नहीं करना है कि आप employer को खराब क्वालिटी का काम प्रोवाइड करें इससे आपके अप्रूवल मिलने का चांस तो घटेगा ही साथ ही आप पैसे कमाने में भी पीछे रह जाएंगे।

आपको इस बात को समझना होगा कि जब भी कोई व्यक्ति किसी काम को करने के लिए पेमेंट कर रहा है तो वह अच्छे काम की उम्मीद करेगा।

अगर आप अच्छा काम करते हैं तो future में आपको ज्यादा टास्क मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं क्योंकि employer को आप पर भरोसा हो जाता है जिससे आपको पहले से ज्यादा बेहतर टास्क मिलते हैं और उनके पैसे भी ज्यादा मिलते हैं यह चीज आपको प्लेटफार्म पर बेहतर रिव्यू दिलाने में मदद करती है और आपकी Productivity भी इससे improve होती है।

SproutGigs पर Withdrawal Methods :

अगर SproutGigs आप पर अर्निंग कर लेते हैं तो आप उसे कई अलग-अलग तरीकों से विड्रोल कर सकते हैं जिसमें PayPal, Airtm, Litecoin, Uphold, Skrill, Payoneer, direct bank transfer जैसे Methods शामिल है।

SproutGigs पर उपलब्ध कुछ Common Tasks :

  • Data Entry: Simple Data Entry tasks जिसमें आपके डेटा को specific format में enter करना होता है।
  • Content Writing: Articles, blogs या product descriptions लिखने का काम।
  • Social Media Tasks: सोशल मीडिया प्रोफाइल को मैनेज करना, पोस्ट बनाना, या engagement बढ़ाना।
  • Surveys और Reviews: Online surveys को पूरा करना या products/services के reviews लिखना।

अंतिम शब्द :

SproutGigs के बारे में हमने इस पोस्ट में वह सभी चीज बताई है जिसके बारे में शुरुआती व्यक्ति को जानना जरूरी होता है आप इस पर सही तरीके से काम करके अपनी रुचि के अनुसार ठीक-ठाक कमाई कर सकते हैं हालांकि आप इस पर डिपेंड नहीं रह सकते, आपको दूसरे कमाई के तरीकों पर भी ध्यान देना होगा बस खाली समय में आप इसका उपयोग कर सकते हैं।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top