आजकल हर कोई चाहता है कि घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से पैसे कमाए। अगर आप भी उन्हीं में से एक हो तो आपने कहीं न कहीं “Ysense” का नाम जरूर सुना होगा। लेकिन बहुत लोग अभी भी कंफ्यूज़ हैं कि ये Ysense है क्या, कैसे काम करता है और इससे पैसे सच में मिलते हैं या नहीं।
Ysense से पैसे कमाने के लिए आपको किसी प्रकार की स्किल की जरूरत नहीं है बस आपको इसमें अपना थोड़ा सा समय देना है और आप भी इसकी मदद से पैसे कमा सकते हैं। अगर आप ब्लॉगिंग से जुड़ी चीजों में रूचि रखते हैं तो आपने Pritam Nagrale का नाम सुना होगा उन्होंने बताया था कि उन्होंने इसकी मदद से 1 करोड़ 28 लाख रुपए कमाए है।
Ysense क्या है :
Ysense एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ आप घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से पैसे कमा सकते हो। आजकल बहुत से लोग ऑनलाइन पैसा कमाने के तरीके ढूंढते हैं और Ysense उन्हीं में से एक बेस्ट ऑप्शन है।
यहाँ आपको छोटे-छोटे टास्क, सर्वे फॉर्म भरना, ऐप डाउनलोड करना या वेबसाइट चेक करना जैसे काम मिलते हैं जिनके बदले में आपको डॉलर में पैसे मिलते हैं। खास बात ये है कि इसमें कोई इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती बस आपका इंटरनेट और थोड़ा-सा टाइम चाहिए।
आप जितना एक्टिव रहोगे, उतनी कमाई होगी। और अगर आप अपने दोस्तों को भी इससे जोड़ते हो तो एक्स्ट्रा पैसे भी मिलते हैं। यानी एक बार अकाउंट बना लिया फिर रोज़ 15–30 मिनट देकर अच्छी-खासी इनकम हो सकती है। स्टूडेंट्स, फ्रीलांसर या हाउसवाइफ सभी के लिए एकदम बढ़िया तरीका है टाइम पास के साथ-साथ पैसे कमाने का।
Ysense पर अकाउंट कैसे बनाएं :
Ysense पर शुरुआत करना काफी सरल और आसान है इस पर आपको बस अपना एक अकाउंट create करना होता है और जैसे ही आप अपना अकाउंट बना लेते हैं तो आप इस पर survey में भाग ले सकते हैं और Task को पूरा करने पर पैसे कमा सकते हैं।
Ysense पर अपना अकाउंट बनाने के लिए आपको उनकी official website पर जाना होगा और singn up करना होगा।

singn up करने के लिए आपको बस अपनी कुछ Basic details देनी होती है जैसे E-mail address और अपना एक पासवर्ड set करना होता है। यह दोनों चीज Fill करने के बाद जैसे ही आप Join Now पर Click करते हैं तो आपके सामने एक नई Window खुलेगी जिसमें आपसे आपका First Name और Last Name पूछा जाएगा यह दोनों चीज ठीक से Fill करने के बाद आपके सामने Next Step का ऑप्शन आएगा।
Next Step पर क्लिक करते ही आपसे User Name Fill करने के लिए कहा जाएगा आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी UserName Enter कर सकते हैं उसके बाद complete बटन पर क्लिक करें।
इतना करने के बाद आपका लगभग 90% अकाउंट Ready हो चुका है अब बस आपको अपना Gmail खोलना है और जो अपने ईमेल आईडी शुरू में Fill करी थी उस पर एक verify link आएगा।

जैसे ही आप अपने ईमेल ID को verify कर लेते हैं तो आपका अकाउंट बनकर तैयार हो जाएगा और अब आप Ysense से पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
Ysense से पैसे कैसे कमाएं :
अब बात आती है सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक Ysense से पैसे कमाने की, अब अगर इससे पैसे कमाने की सबसे पहले तरीके की बात करें तो आप इसे अपने दोस्तों या सगे संबंधियों को को रेफर करके भी कमाई कर सकते हैं। जब आप इस पर अपना अकाउंट create कर लेते हैं तो आपको एक Referral Link भी दिया जाता है जिसे शेयर करके आप extra income कर सकते हैं।
1. Ysense पर Survey पूरा करके पैसे कमाएं :
Ysense प्रसिद्ध है Surveys प्रदान करने के लिए और उससे पैसे कमाने के लिए आपको Survey आपकी प्रोफाइल और आपके रजिस्ट्रेशन के दौरान दी गई जानकारी के अनुसार प्रदान किए जाते हैं।
अब मैं अगर आपको Surveys के concept को थोड़ा आसान शब्दों में समझाऊं तो कंपनियों को अपने प्रोडक्ट या उनकी सर्विस से संबंधित लोगों की राय चाहिए होती है और इसी के अनुसार वह प्रत्येक सर्वे पर मिलने वाली रकम की सीमा को तय करते हैं।
अगर किसी कंपनी को 20 से 30 मिनट तक लोगों की राय चाहिए तो जाहिर सी बात है कि वह Survey भी बड़ा होगा और इसके लिए वह ज्यादा कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं जिसके चलते आप बड़े सर्वे में भाग लेकर ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
कंपनियों को बस अपने सर्विस और अपने प्रोडक्ट को बेहतर बनाने के लिए वह सभी जानकारियां चाहिए होती हैं जो वह आपसे पूछते हैं इसलिए कभी भी सर्वे के दौरान जल्दबाजी में गलत जवाब ना दें नहीं तो आप सर्वे से disqualify भी हो सकते हैं।
ऐसे में कई लोगों के यह सवाल भी होते हैं कि आखिर उन्हें पता कैसे चलता है कि हम गलत जवाब दे रहे हैं, अब इसके लिए मैं आपको बताना चाहूंगा कि कंपनी कोई भी सवाल आपसे एक बार नहीं पूछता वह एक ही सवाल को अलग-अलग तरह से कई बार पूछती है और जब आप जल्दबाजी में होते हैं तो आप अक्सर गलत जवाब दे देते हैं और कंपनी आपको पकड़ लेती है।
वहीं अगर आप सही जवाब दे रहे हैं तो भले ही वह आपसे कितने बार भी उस सवाल को करें लेकिन आप हर बार उसका सही जवाब ही देंगे ऐसे में आपको कंपनी के द्वारा अधिक सर्वे प्रदान किए जाएंगे क्योंकि आप उनकी नजर में विश्वसनीय व्यक्ति हैं जिसके चलते आप अधिक पैसे कमा पाएंगे।
3. Ysense पर Cash Offers से पैसे कमाएं :
Ysense के जरिए आप Cash Offers से भी पैसे कमा सकते हैं इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको प्रतिदिन अलग-अलग Task दिए जाते हैं जिन्हें पूरा करके आप अच्छे ऑफर्स प्राप्त कर सकते हैं। इनमें कई प्रकार के टास्क देखने को मिलते हैं जिसमें वीडियो देखना, नए सर्वे में भाग लेना, अलग-अलग वेबसाइटों पर साइन अप करना और ऐप डाउनलोड करना शामिल है।
आप Ysense पर मिलने वाले सभी ऑफर्स में बिल्कुल फ्री में भाग ले सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा ऑफर्स में भाग लेकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
3. Ysense Refer & Earn प्रोग्राम के जरिए पैसे कमाएं :
जब कोई व्यक्ति आपके रिफेरल लिंक से Ysense को join करता है तो बदले में आपको कंपनी की तरफ से $0.25 – $0.30 हर एक Refer पर दिया जाता है।
अब अगर आपके पास अच्छा खासा नेटवर्क है तो आप इसे लोगों के साथ शेयर करके काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं मान लीजिए अगर आपके रिफेरल लिंक के जरिए दिन के लगभग 50 लोग भी ज्वाइन कर लेते हैं तो आपकी कमाई प्रतिदिन $13 होगी और इस हिसाब से आपकी महीने की कमाई हुई $375 की।
अगर इसे भारतीय रूपों में कन्वर्ट करें तो यह होते है 31,263 रुपए। महीने के 31 हजार रुपए कोई कम रकम नहीं है यह एक अच्छी खासी रकम है Ysense से पैसे कमाने का केवल यही एक तरीका नहीं है बल्कि यह तो पहला तरीका है।
4. Ysense पर Micro Tasks करके पैसे कमाएं :
Micro Tasks का मतलब होता है छोटे-छोटे काम जो आप कुछ ही मिनटों में करके पैसे कमा सकते हो। जैसे कि किसी प्रोडक्ट की फोटो को सही कैटेगरी में डालना, कुछ लाइन पढ़कर बताना कि उसमें क्या लिखा है, वेबसाइट टेस्ट करना, या डेटा एंट्री टाइप का आसान काम करना।
ये टास्क इतने सिंपल होते हैं कि आपको ज्यादा स्किल्स की जरूरत नहीं पड़ती बस थोड़ा ध्यान और टाइम चाहिए होता है। Ysense जैसे प्लेटफॉर्म पर ऐसे Micro Tasks मिलते रहते हैं जिनको आप अपनी मर्जी से कर सकते हो।
हर टास्क पूरा करने पर थोड़े-थोड़े पैसे मिलते हैं और अगर रोज़ाना ये टास्क करते रहो तो महीने के end में एक अच्छा खासा अमाउंट बन जाता है। ये तरीका खासतौर पर उन युवाओं के लिए परफेक्ट है जो पढ़ाई के साथ-साथ थोड़ा एक्स्ट्रा कमाना चाहते हैं बिना कोई पैसा लगाए।
Ysense से कमाए हुए पैसे कैसे निकाले :
Ysense से पैसे विड्रोल करना काफी आसान है जैसे ही आपके अकाउंट में $10 हो जाते हैं आप Ysense पर जीते हुए पैसे को आसानी से अपने PayPal, Payoneer, Skrill अकाउंट में Withdrawal कर सकते हैं। इसके अलावा आप Amazon Gift Card भी ले सकते हैं।

आप ऊपर फोटो में भी देख सकते हैं की आपको Ysense की तरफ से Payment Withdrawal करने के लिए 8 Options देखने के लिए मिल जाते हैं आप अपनी सुविधा के अनुसार कोई Withdrawal Option Select कर सकते हैं। और उसके साथ ही नीचे Amount भी देख सकते हैं की आप Minium कितना Amount Withdrawal कर सकते हैं।
इंडिया में ज़्यादातर लोग PayPal का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इससे डायरेक्ट पैसे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाते हैं। जैसे ही आप पेमेंट रिक्वेस्ट करते हो, 3–5 वर्किंग डेज़ के अंदर पैसा आपके अकाउंट में आ जाता है। एक बात ध्यान में रखना ज़रूरी है कि पैसे निकालने से पहले आपका ईमेल और अकाउंट properly verified होना चाहिए, वरना दिक्कत आ सकती है।
अंतिम शब्द :
अगर आप ये सोच रहे हो कि “क्या Ysense सच में काम करता है?” तो जवाब है – हाँ, लेकिन ये कोई झटपट अमीर बनाने वाली चीज नहीं है। इसमें समय और मेहनत लगती है लेकिन धीरे-धीरे अच्छा पैसा बन सकता है।
अगर आप एक स्टूडेंट हो, हाउसवाइफ हो या फ्री टाइम में एक्स्ट्रा इनकम चाहते हो तो Ysense आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन है।