Google Opinion Rewards से पैसे कैसे कमाएं

google opinion rewards se paise kaise kamaye
Instagram Page Follow Us
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

ज़रा सोचो अगर आपसे कोई बोले कि “भाई बस कुछ सवालों के जवाब दे दो और उसके बदले में पैसे ले लो” तो कैसा लगेगा? मस्त न! अब ये मज़ाक नहीं है सच में ऐसा होता है और वो भी Google की तरफ़ से। जी हां Google Opinion Rewards एक ऐसा legit तरीका है जिससे आप बस सवालों के जवाब देकर पैसे कमा सकते हो।

इस ब्लॉग पोस्ट में हम डिटेल में समझेंगे कि Google Opinion Rewards क्या है, कैसे काम करता है, इससे पैसे कैसे कमाए जाते हैं और कुछ स्मार्ट ट्रिक्स जिससे ज्यादा सर्वे मिल सकें। तो चलिए ज्यादा देर न करते हुए शुरू करते हैं।

Google Opinion Rewards क्या है :

Google Opinion Rewards एक मोबाइल ऐप है जिसे Google ने Users से फीडबैक लेने के लिए बनाया है। इस ऐप के ज़रिए यूज़र्स को छोटे-छोटे सर्वे भेजे जाते हैं जैसे “आपने कौन सी जगह विज़िट की, कौन सी प्रोडक्ट या Add पसंद आई या आपकी शॉपिंग Habits क्या हैं।” बदले में यूज़र को हर सर्वे का जवाब देने पर पैसे मिलते हैं।

Android यूज़र्स को ये पैसे Google Play Balance के रूप में मिलते हैं जिससे वो ऐप्स, गेम्स या मूवीज़ खरीद सकते हैं। वहीं iPhone यूज़र्स को पेमेंट PayPal के ज़रिए मिलती है। ये ऐप उन लोगों के लिए है जो अपने फ्री टाइम का सही इस्तेमाल करना चाहते हैं और बिना ज्यादा मेहनत के थोड़ा बहुत पैसा कमाना चाहते हैं।

ये पूरी तरह से सेफ और Google की ओर से officially मैनेज किया गया प्लेटफॉर्म है जहां आपकी राय की वैल्यू होती है और उसी के बदले आपको रिवॉर्ड मिलता है।

NameGoogle Opinion Rewards
Ratings4.2/5
Downloads10Cr+
LaunchMay 2017
Download size23 MB
Offered byGoogle LLC
Available onPlay Store & iOS Store

Google Opinion Rewards App कैसे काम करता है :

Google Opinion Rewards App बहुत ही सिंपल तरीके से काम करता है। सबसे पहले आपको इस ऐप को Google Play Store या Apple App Store से डाउनलोड करना होता है और अपने Gmail अकाउंट से साइन इन करना होता है।

फिर ऐप आपसे आपकी प्रोफाइल से जुड़ी कुछ बेसिक जानकारी मांगता है जैसे आपकी उम्र, जेंडर, लोकेशन आदि। इसके बाद जब Google को आपकी प्रोफाइल से मैच करता हुआ कोई सर्वे मिलता है तो आपको नोटिफिकेशन के ज़रिए उस survey के लिए इनवाइट किया जाता है।

इसे भी पढ़ें : Credit Card से पैसे कैसे कमाएं

survey बहुत ही छोटे होते हैं आमतौर पर 5 से 10 सवालों के होते हैं और उन्हें पूरा करने में 30 सेकंड से 1 मिनट का समय लगता है। सर्वे पूरा करने के बाद आपको Google की तरफ से ₹5 से ₹30 तक का रिवॉर्ड मिलता है। Android यूज़र्स को यह रिवॉर्ड Google Play Balance में मिलता है जबकि iPhone यूज़र्स को पैसे PayPal अकाउंट में भेजे जाते हैं।

Google Opinion Rewards से पैसे कैसे मिलते हैं :

Google Opinion Rewards से पैसे कमाना बहुत ही आसान और सीधा प्रोसेस है। जब आप ऐप में रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं और अपनी प्रोफाइल पूरी करते हैं तो Google आपकी प्रोफाइल और लोकेशन के हिसाब से आपको सर्वे भेजता है। जैसे ही कोई सर्वे आपके लिए उपलब्ध होता है आपको नोटिफिकेशन के ज़रिए जानकारी मिलती है।

हर सर्वे में कुछ सवाल होते हैं जिनका आपको ईमानदारी से जवाब देना होता है। सर्वे पूरा करने पर आपको Google की तरफ से रिवॉर्ड के तौर पर पैसे मिलते हैं। Android यूज़र्स के लिए ये पैसे सीधे उनके Google Play Store अकाउंट में Play Credit के रूप में जुड़ जाते हैं।

इसे भी पढ़ें : Facebook Page से पैसे कैसे कमाएं

इन पैसों का इस्तेमाल आप Google Play Store पर Paid ऐप्स, गेम्स, मूवीज़, बुक्स वगैरह खरीदने में कर सकते हैं। वहीं iPhone (iOS) यूज़र्स को यह रिवॉर्ड सीधे उनके PayPal अकाउंट में भेजा जाता है जिससे वो उसे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं या ऑनलाइन शॉपिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

हालांकि ये कोई बहुत बड़ा इनकम सोर्स नहीं है लेकिन फ्री टाइम में थोड़ा बहुत जेब खर्च निकालने का ये एक बढ़िया तरीका है और सबसे अच्छी बात इसमें कोई इन्वेस्टमेंट नहीं लगती है।

इससे ज्यादा पैसे कमाने के लिए Tips:

अगर आप Google Opinion Rewards से ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो कुछ स्मार्ट टिप्स अपनाना ज़रूरी है। सबसे पहली और जरूरी बात है कि आप अपनी लोकेशन हमेशा ऑन रखें क्योंकि Google अक्सर उन्हीं यूज़र्स को सर्वे भेजता है जो एक्टिव रहते हैं और जिनकी लोकेशन हिस्ट्री उपलब्ध होती है।

दूसरी बात ऐप को नियमित रूप से खोलते रहें क्योंकि एक्टिव यूज़र्स को ही ज्यादा सर्वे मिलने के चांस होते हैं। तीसरा, सर्वे के सवालों का ईमानदारी से जवाब दें बार-बार एक जैसे या गलत जवाब देने से आपकी विश्वसनीयता कम हो सकती है और फिर आपको सर्वे आना बंद हो सकता है।

इसे भी पढ़ें : Crypto से पैसे कमाने के 10 जबरदस्त तरीके

चौथा, नोटिफिकेशन ऑन रखें ताकि कोई भी सर्वे मिस ना हो। आखिरी और ज़रूरी ट्रिक ये है कि अपनी प्रोफाइल सही और अपडेटेड रखें ताकि आपके इंटरेस्ट और व्यवहार के हिसाब से सही टाइप के सर्वे मिलें। ये छोटी-छोटी बातें आपकी कमाई को धीरे-धीरे बढ़ा सकती हैं।

Google Opinion Rewards से कितना कमा सकते हैं :

Google Opinion Rewards से कमाई आपके एक्टिव रहने और मिलने वाले सर्वे की संख्या पर निर्भर करती है। आमतौर पर एक सर्वे का रिवॉर्ड ₹5 से लेकर ₹30 तक हो सकता है और एक हफ्ते में 1 से 3 सर्वे आना सामान्य बात है।

यानी अगर आप रेगुलर सर्वे करते हैं तो आप हर महीने लगभग ₹100 से ₹300 तक कमा सकते हैं। कुछ यूज़र्स जिन्हें ज्यादा सर्वे मिलते हैं वो ₹500 या उससे भी ज्यादा कमा लेते हैं। हालांकि ये कोई फुल-टाइम कमाई का ज़रिया नहीं है लेकिन फ्री टाइम में थोड़ा बहुत जेब खर्च कमाने का यह एक अच्छा और आसान तरीका है। सबसे बड़ी बात यह है कि इसमें कोई इन्वेस्टमेंट नहीं है और बस आपकी राय के बदले आपको पैसे मिलते हैं।

क्या Google Opinion Rewards Safe है :

Google Opinion Rewards पूरी तरह से सुरक्षित और भरोसेमंद ऐप है क्योंकि इसे खुद Google ने डेवलप किया है। Google जैसी बड़ी और विश्वसनीय कंपनी किसी भी तरह के फ्रॉड या डेटा मिसयूज से बचने के लिए कड़े सिक्योरिटी नियमों का पालन करती है।

इस ऐप में आपसे सिर्फ सामान्य जानकारी ली जाती है जैसे उम्र, जेंडर, लोकेशन आदि ताकि आपके इंटरेस्ट के हिसाब से सही सर्वे भेजे जा सकें। आपकी दी गई जानकारी को किसी थर्ड पार्टी से शेयर नहीं किया जाता और सब कुछ Google की प्राइवेसी पॉलिसी के तहत सुरक्षित रखा जाता है।

इसे भी पढ़ें : PhonePe से पैसे कैसे कमाएं

हां, लोकेशन ऑन रखने और कुछ डेटा शेयर करने की वजह से लोग थोड़ा हिचकते हैं लेकिन अगर आप Google के प्रोडक्ट्स (जैसे Maps या YouTube) पहले से इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसमें नया कुछ नहीं है। कुल मिलाकर देखा जाए तो यह ऐप Safe है और आपकी राय के बदले आपको छोटे-छोटे रिवॉर्ड्स देकर फ्री में कमाई करने का मौका देता है।

अंतिम शब्द :

अगर आप खाली टाइम में मोबाइल चलाते रहते हो और कुछ side पैसे भी कमाना चाहते हो तो Google Opinion Rewards ट्राय करने लायक है। ना कोई इन्वेस्टमेंट, ना कोई मेहनत बस अपनी राय दो और Google से पैसे पाओ। तो भाई लोग, आज ही ऐप डाउनलोड करो और खेल-खेल में पैसे कमाना शुरू करो!

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top