Trell App एक Popular सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जो भारत में बनाया गया है। यह ऐप आपको short videos बनाने, Share करने और देखने की सुविधा देता है। आप इस ऐप के जरिए अलग-अलग कैटेगरी में वीडियो बना सकते हैं हालांकि यह App खासकर lifestyle, fashion, beauty और travel जैसे categories में focused है।
Table of Contents
काफी लोग Trell को भारत का TikTok भी कहते हैं हालांकि इससे भी पॉपुलर कई प्लेटफार्म है जो शॉर्ट वीडियो देखने और बनाने की सुविधा प्रदान करते हैं जिनमें instagram और Sharechat जैसे प्लेटफार्म शामिल है।
लेकिन फिर भी लोग इसे TikTok जैसा ही मानते हैं। चलिए अब इसके बारे में थोड़ा विस्तार से जानते हैं जिससे आपको इसे समझने में आसानी होगी और इसके साथ ही हम यह भी जानेंगे कि Trell App मदद से पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं।
Trell App क्या है :
इस ऐप के बारे में, मैं अगर आपको आसान शब्दों में बताऊं तो यह एक ऐसा ऐप है जिसपर आप वीडियो भी देख सकते हैं और शॉपिंग भी कर सकते हैं। यहां पर आपको fashion trends, makeup tutorials, fitness routines, travel videos, recipes से जुड़ी चीजें देखने को मिलती है।
यह App खासकर महिलाओं और Housewife के लिए एक बेहतर प्लेटफॉर्म साबित हो सकता है। इस ऐप की मदद से आप Beauty और Personal care जैसे प्रोडक्ट की खरीदारी कर सकते हैं।
Trell App कोई छोटा-मोटा प्लेटफार्म नहीं है play store पर इसके एक करोड़ से ज्यादा downloads हैं और वही अगर इस ऐप के Creators की बात की जाए तो इस ऐप पर 15 मिलियन Creators शामिल है जो रेगुलर कंटेंट बनाते रहते हैं। यह ऐप लगभग सभी भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है जिसमें अंग्रेज़ी, हिंदी, तमिल, तेलुगु, मराठी, मलयालम, कन्नड़, बंगाली जैसी भाषाएं शामिल हैं।
Trell App से पैसे कैसे कमाएं :
Trell App आपको डायरेक्ट कोई मोनेटाइजेशन प्लान उपलब्ध नहीं करता है लेकिन फिर भी आप इसकी मदद से पैसे कमा सकते हैं चलिए मैं आपको उन सभी तरीकों के बारे में बताता हूं जो आपको Trell App से पैसे कमाकर देंगे।
1. in-app competitions के जरिए पैसे कमाएं :
Trell App से पैसे कमाने का सबसे पहले और अच्छा तरीका है इनके app पर चलने वाले competitions में भाग लेना। Trell App पर नियमित रूप से नए-नए कंपटीशन चलते रहते हैं इनमें पार्टिसिपेट करके आप पैसे भी कमा सकते हैं और prizes भी जीत सकते हैं। हालांकि यह चीज कई factors पर निर्भर करती है जैसे कि आपके followers की संख्या अच्छी हो, आप क्वालिटी कंटेंट बनाते हो आदि।
2. Trell App पर वीडियो बनाकर पैसे कमाएं :
आप Trell App पर वीडियो बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं आप जितने ज्यादा अच्छे और दिलचस्प वीडियो बनाएंगे उतने ज्यादा लोग आपको फॉलो करेंगे और आपकी वीडियो देखना पसंद करेंगे जब आपके फॉलोवर्स बढ़ने लगते हैं तो आपको ब्रांड की तरफ से Sponsorship मिलने लगती है और आप ब्रांड के साथ collaboration करके पैसे कमा सकते हैं।
3. Brand Promotion के जरिए पैसे कमाएं :
अगर आप किसी प्लेटफार्म पर पॉपुलर है और वहां पर आपके अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तो Brand आपसे प्रमोशन के लिए कांटेक्ट जरुर करेंगे। क्योंकि Brands अक्सर ऐसे Creator की तलाश में रहते हैं जो उनके प्रोडक्ट के बारे में अपने फॉलोवर्स को बता सकें और ऐसे में Brands क्रिएटर को अच्छी खासी रकम देने के लिए तैयार रहते हैं इसलिए अगर आपके भी Trell App पर अच्छे खासे फॉलोअर्स हो जाते हैं तो आप ब्रांड से पार्टनरशिप करके पैसे कमा सकते हैं।
4. Affiliate Marketing के जरिए पैसे कमाएं :
आप Trell App के जरिए एफिलिएट मार्केटिंग करके भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं पैसे कमाने का यह भी एक काफी बेहतरीन और पॉपुलर तरीका है आज भारत में ऐसे बहुत से लोग हैं जो घर बैठे एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए लाखों रुपए कमा रहे हैं।
Trell App के जरिए एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए बस आपको किसी एक कंपनी का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा शुरुआत में आप Amazon का Affiliate Program ज्वाइन कर सकते हैं और उनके प्रोडक्ट को Trell App पर वीडियो के माध्यम से प्रमोट कर सकते हैं और उस प्रोडक्ट का लिंक अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में या कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं जितने ज्यादा लोग उस प्रोडक्ट को आपके एफिलिएट लिंक के जरिए खरीदेंगे आप उतने ही ज्यादा पैसे कमाएंगे।
Trell App पर सफल क्रिएटर कैसे बने :
अगर आप चाहते हैं कि Trell App पर आप जल्दी से जल्दी सफल हो और आपके ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स हो जाएं तो सबसे पहले आपको रेगुलर कंटेंट अपलोड करना होगा ताकि आपके followers आपसे engaged रहे और आपका प्रोफाइल भी Grow हो।
फॉलोवर्स के साथ interact करना उनके Comments का रिप्लाई देना और उनके फीडबैक को seriously लेना भी काफी जरूरी है इसके साथ ही आपका कंटेंट creative और informative होना चाहिए इसके लिए आप अपने वीडियो में high-quality images और वीडियो इफेक्ट का उपयोग कर सकते हैं ताकि आपका कंटेंट impactful हो।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल:
Trell ऐप पर वीडियो कैसे बनाएं?
Trell पर वीडियो बनाना बहुत आसान है। आपको बस ऐप खोलना है, कैमरा आइकन पर क्लिक करना है और अपनी वीडियो रिकॉर्ड करना है। आप वीडियो को एडिट भी कर सकते हैं और म्यूजिक भी ऐड कर सकते हैं।
Trell ऐप पर पॉपुलर कैसे बनें?
Trell पर पॉपुलर बनने के लिए आपको:
अच्छी क्वालिटी का वीडियो बनाना होगा।
नियमित रूप से वीडियो पोस्ट करना होगा।
ट्रेंडिंग टॉपिक्स पर वीडियो बनाना होगा।
अन्य क्रिएटर्स के साथ कोलैब करना होगा।
अपने वीडियो को प्रमोट करना होगा।
क्या Trell ऐप सुरक्षित है?
हाँ, Trell ऐप इस्तेमाल करने के लिए सुरक्षित है। हालांकि, किसी भी सोशल मीडिया ऐप की तरह, आपको अपनी पर्सनल जानकारी साझा करने से सावधान रहना चाहिए।
Trell क्या है?
Trell एक भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जहां आप छोटे वीडियो बना सकते हैं और साझा कर सकते हैं।
Trell पर किस तरह के वीडियो बना सकते हैं?
आप खाना बनाना, फैशन, यात्रा, कॉमेडी, और बहुत कुछ से जुड़े वीडियो बना सकते हैं।