साथियो आज के डिजिटल युग में अच्छे पैसे कमाने का एकमात्र साधन अब 9am से 5pm की नौकरी नहीं रह गई है बल्कि आज का समय काफी बदल चुका है। इंटरनेट ने आज लोगों के लिए घर बैठे पैसे कमाने के नए-नए अवसर प्रदान कर दिए हैं। आज ऑनलाइन पैसे कमाने के कई अलग-अलग साधन उपलब्ध हो चुके हैं और उन्हें साधनों में से एक है OLX ..
Table of Contents
OLX अपने घर से आराम से पैसा कमाने की चाहत रखने वाले व्यक्तियों के लिए एक बेहतरीन तरीका बन गया है। आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि आखिर वह कौन-कौन से तरीके हैं जिसकी मदद से आप घर बैठे Olx की मदद से पैसे कमा सकते हैं तो चलिए OLX se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
OLX क्या है :
OLX एक ऐसा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहाँ लोग अपनी पुरानी चीज़ें बेच और खरीद सकते हैं। आसान भाषा में कहें तो ये एक “बिक्री का बाजार” है लेकिन डिजिटल रूप में।
मान लीजिए आपके पास एक पुराना मोबाइल, फर्नीचर, बाइक या कोई भी चीज़ है जो अब आप इस्तेमाल नहीं करते तो आप उसे OLX पर बेच सकते हैं और बदले में पैसे कमा सकते हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहाँ आप फ्री में ऐड पोस्ट कर सकते हैं यानी आपको कुछ बेचने के लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ता।
OLX का पूरा नाम “Online Exchange” है और इसकी शुरुआत इस सोच के साथ हुई थी कि लोगों के घरों में जो पुरानी चीज़ें रखी हैं वो किसी और के काम आ सकती हैं। इस प्लेटफॉर्म पर हर दिन लाखों लोग ऐड देखते हैं और हजारों चीज़ें बिकती हैं।
OLX की खास बात यह भी है कि यह सीधा बेचने वाले और खरीदने वाले को जोड़ता है बीच में कोई मिडलमैन नहीं होता। इससे न सिर्फ सामान सस्ते में मिल जाता है बल्कि बेचने वाले को भी तुरंत ग्राहक मिल जाता है।
इसे भी पढ़ें : Blinkit से पैसे कैसे कमाएं
अगर आप चाहें तो OLX का इस्तेमाल सिर्फ खरीदने-बेचने के लिए नहीं, बल्कि कमाई के एक ज़रिया के तौर पर भी कर सकते हैं।
OLX से पैसे कैसे कमाएं :
OLX एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिस पर आप अपने पुराने किसी भी सामान जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, कंप्यूटर, फ्रिज, टीवी, कार, बाइक, सोफा, AC आदि को आसानी से बेच सकते हैं। अगर आपके पास किसी तरह की कोई ऐसी चीज है जो आपको लगता है कि अब मुझे इसकी ज्यादा जरूरत नहीं है तो आप उसे OLX पर अपने हिसाब से एक सही Price Set करके बेच सकते हैं।
लेकिन ये तो OLX का केवल ऐसा तरीका है जिसके लिए OLX जाना जाता है आप इसके अलावा भी कई तरीकों से OLX की मदद से पैसे कमा सकते हैं चलिए अब जानते हैं OLX पर अपने पुराने प्रोडक्ट बेचने के अलावा और कितने तरीकों से आप पैसे कमा सकते हैं।
1. सामान खरीदकर और उसे बेचकर पैसे कमाएं :
जब आप ओएलएक्स एप या वेबसाइट खोलेंगे तो आपको वहां पर कई तरह के Products Category wise देखने को मिल जाएंगे आपको जिस कैटेगरी में ज्यादा Knowledge है या आप जिस प्रोडक्ट के बारे में ज्यादा जानकारी रखते हैं आप उस कैटेगरी के प्रोडक्ट को आप खरीद सकते हैं और उसे अच्छे प्रॉफिट के साथ दूसरे लोगों को बेच सकते हैं।
हालांकि यह इसमें आपको थोड़ा दिमाग से चलना होगा क्योंकि एक अच्छे बिजनेस में प्रॉफिट के लिए थोड़ा दिमाग लगाना पड़ता है मैंने आपको किसी प्रोडक्ट में अच्छी जानकारी होनी चाहिए इसलिए बोला क्योंकि अगर आपको इलेक्ट्रॉनिक्स या स्मार्टफोन को रिपेयर करने की थोड़ी बहुत नॉलेज है तो आप OLX से ऐसे प्रोडक्ट खरीद सकते हैं जिसमें थोड़े बहुत डिफेक्ट हो क्योंकि ऐसे प्रोडक्ट OLX पर बहुत ही सस्ते दामों में बेचे जाते हैं और इसी का फायदा आपको उठना है आप उन प्रोडक्ट को खरीदें और उसे रिपेयर करके अच्छे प्रॉफिट में बेचें।
इसे भी पढ़ें : Free में पैसा कमाने वाले Games
ऐसा करके आप OLX की मदद से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं मेरा एक दोस्त है जो थोड़ी बहुत इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स रिपेयर करने की नॉलेज रखता है उसने ITI कर रखी है वैसे उसकी कोई दुकान नहीं है वह प्रोडक्ट खरीद कर अपने घर पर ही रखता है वो OLX से TV और फ्रिज जैसे Electronic Gadgets को खरीदता रहता है वो ऐसे प्रोडक्ट को खरीदता है जो थोड़े बहुत डिफेक्टिव हों ऐसे प्रोडक्ट उसे बहुत ही सस्ते दामों में मिल जाते हैं और वह उन्हें रिपेयर करके एक अच्छे Margin के साथ बेचता है।
अब आप सोच रहे होंगे कि वह कामता कितना होगा यही सवाल मैंने उससे कुछ समय पहले पूछा था उसने मुझे बताया वह हर एक प्रोडक्ट पर 3000 से 5000 का प्रॉफिट बना लेता है ऐसे में अगर वह 4 से 5 प्रोडक्ट भी महीने के खरीदता होगा और कम से कम 2000 से 3000 का प्रॉफिट भी बनता होगा तो 12000 से 15000 महीने के आसानी से कम लेता है वह भी बिना ज्यादा मेहनत किए। आप भी ऐसा कर सकते हैं और OLX से काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
2. OLX में जॉब करके पैसे कमाएं :
OLX Marketplace पर बहुत सारे IT, Data entry, BPO, Sales Marketing, Part Time, Full Time Jobs उपलब्ध है आप अपनी Skills के अनुसार जॉब कर सकते हैं और उसके द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं अगर आप OLX पर घर बैठे काम करना चाहते हैं तो Data Entry or Sales Marketing जैसी Jobs को चुन सकते हैं ये जॉब करके आप घर बैठे पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।
अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आपको इस जॉब (Data Entry) में करना क्या होगा। मैं आपको बता दूं कि आपको कंपनी 15/Page या Sheet के हिसाब से काम देती है
इसे भी पढ़ें : CRED App से पैसे कैसे कमाएं
आपको उनके द्वारा दिए गए डाटा को Excel Sheet में डालना होता है और उसके बाद आपको वह फाइल दोबारा से कंपनी को भेजनी होती है इस काम के बदले कंपनी आपको एक पेज के ₹15 देती है। Data Entry का तरीका काफी पॉपुलर और OLX से पैसे कमाने का बेहतरीन तरीका है आप इसे Try कर सकते हैं।
3. अपनी सर्विस के बारे में बातकर पैसे कमाएं :
अगर आपका कोई Business जैसे Computer Repairing, Mobile Repairing, Cars/Bikes Repairing है तो ऐसे में आप अपने बिजनेस को OLX की मदद से बढ़ा सकते हैं आपको इसके लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है बस अपने बिजनेस के बारे में OLX पर पोस्ट करनी है और वहां पर अपने बारे में जरूरी जानकारी जैसे contact number और अपने बिजनेस के बारे में बताना है।
इसे भी पढ़ें : Instagram से पैसे कैसे कमाएं
जिन लोगों को आपकी सर्विस में रुचि होगी वह आपके द्वारा दिए गए Contact Details पर संपर्क करेंगे और आपके प्रोडक्ट या आपकी सर्विस का उपयोग करेंगे जिससे आपको अच्छा फायदा हो सकता है और आप अच्छा पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं।
4. अपनी दुकान के सामान बेचकर पैसे कमाएं :
अगर आपकी कोई इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित दुकान है जहां पर आप टीवी, फ्रिज, होम थिएटर, स्मार्टफोन या कंप्यूटर आदि बेचते हैं तो अपनी कमाई को बढ़ाने का OLX आपके लिए एक काफी बेहतर विकल्प हो सकता है।
अगर आपकी दुकान पर कोई खराब सामान पड़े हुए हैं जिन्हें कोई नहीं ले जाता। तो आप उसमें कुछ पैसे लगाकर और उन्हें ठीक करके OLX पर अच्छी खासी कीमत में बेच सकते हैं और काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं।
5. थोक में सामान खरीदकर OLX पर बेचें :
अगर आप वाकई OLX से अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो एक स्मार्ट तरीका है थोक में सामान खरीदकर उसे OLX पर रिटेल में बेचना। अब देखिए, जब आप किसी चीज़ को थोक में खरीदते हैं यानी एक साथ 10, 20 या 50 पीस लेते हैं तो आपको हर पीस बहुत सस्ता पड़ता है। ऐसे में अगर आप उन्हें एक-एक करके OLX पर बेचते हैं तो हर आइटम पर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।
उदाहरण के लिए – आप मोबाइल एसेसरीज़ जैसे हेडफोन, चार्जर या मोबाइल कवर को थोक में खरीद सकते हैं जो कि बहुत सस्ते मिलते हैं। फिर इन्हें OLX पर “Brand New” या “Unused” टैग के साथ पोस्ट कीजिए। ऐसे प्रोडक्ट्स की डिमांड हमेशा रहती है और ग्राहक भी जल्दी मिल जाते हैं।
इसे भी पढ़ें : Seekho App से पैसे कैसे कमाएं
आप चाहे तो थोक का माल ऑनलाइन वेबसाइटों से मंगवा सकते हैं जैसे Alibaba, Indiamart या लोकल मार्केट से भी खरीद सकते हैं। शुरुआत में छोटा निवेश करके देखें धीरे-धीरे आपको अंदाज़ा लगने लगेगा कि कौन सा प्रोडक्ट ज्यादा बिकता है। एक बार सेट हो गए तो ये तरीका आपके लिए एक बढ़िया साइड इनकम या बिज़नेस बन सकता है।
6. Freelancing Seller बनकर पैसे कमाएं :
अगर आपके पास कोई स्किल है जैसे कंप्यूटर रिपेयरिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, फर्नीचर मरम्मत, इलेक्ट्रिशियन या प्लंबर का काम तो आप OLX पर Freelancing Seller बनकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। OLX सिर्फ सामान बेचने का प्लेटफॉर्म नहीं है बल्कि यहाँ सर्विसेस भी बेची जाती हैं।
आपको बस करना ये है कि अपने स्किल से जुड़ी सर्विस का एक प्रोफेशनल-सा ऐड OLX पर डालें। जैसे – “घर बैठे मोबाइल रिपेयरिंग सर्विस – लोकेशन: उत्तराखंड”, या “पंखा, कुलर, AC रिपेयर की घरेलू सर्विस, सस्ते दामों में”। लोग ऐसे ऐड्स को ढूंढते हैं और जब उन्हें आपकी सर्विस पसंद आती है तो वो सीधे आपको कॉल या मैसेज करते हैं।
इसे भी पढ़ें : Dhan App से पैसे कैसे कमाएं
OLX पर Local सर्विसेज की काफी डिमांड होती है क्योंकि लोग आस-पास के भरोसेमंद फ्रीलांसर को ढूंढते हैं। अगर आप अच्छा काम करते हैं तो ग्राहक आपको दूसरों को भी सजेस्ट करेंगे और आपको रेगुलर काम मिलने लगेगा। तो अगर आपके पास कोई स्किल है तो उसे छिपाइए मत, OLX पर लाकर दिखाइए – क्योंकि स्किल ही असली कमाई का रास्ता है।
OLX पर क्या-क्या बेचा जा सकता है :
आप सोच रहे होंगे कि क्या-क्या चीज़ें OLX पर बेची जा सकती हैं? तो चलिए एक लिस्ट देख लेते हैं:
- मोबाइल और लैपटॉप
- कार और बाइक
- फर्नीचर (सोफा, बेड, अलमारी)
- बच्चों के खिलौने
- पुराने कपड़े और फैशन आइटम्स
- किचन आइटम्स
- इलेक्ट्रॉनिक्स (TV, फ्रिज, AC)
- म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट
- गेमिंग कंसोल्स
- किताबें और स्टडी मटेरियल
OLX पैसे कैसे कमाता है :
OLX se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में तो आपने जान लिया लेकिन आप में से कई लोगों के यह सवाल भी होंगे कि आखिर OLX पैसे कैसे कमाता है तो चलिए मैं आपको इसके बारे में भी बता देता हूं। वैसे तो OLX कई अलग-अलग तरीकों से पैसे कमाता है जिनमें से कुछ मुख्य तरीके यह हैं :
- Featured Listing: OLX dealers को एक “Featured Listing” विकल्प प्रदान करता है जो उन्हें शुल्क का भुगतान करके अपने विज्ञापनों को बढ़ावा देने की सुविधा प्रदान करता है। ये ऐसे विज्ञापन होते हैं जो search results के Top पर या वेबसाइट पर कुछ खास स्थानों पर दिखाई देते हैं जिससे उन्हें अधिक दृश्यता मिलती है जिससे लोग काफी जल्दी उस प्रोडक्ट को खरीदने के लिए आकर्षित हो जाते हैं।
- Premium Advertising: OLX salesman को Premium Advertising पैकेज पेश करता है। इन पैकेजों में ad updates, search results में अधिक प्लेसमेंट और अधिक सुविधाजनक सुविधा प्रदान की जाती है।
- AD Boost: OLX पर आप कुछ पैसे देकर अपने AD को बूस्ट कर सकते हैं जिससे आपके प्रोडक्ट लोगों को बड़ी संख्या में दिखाई देंगे और आपके प्रोडक्ट के बिकने के Chance भी बढ़ जाते हैं।
- Advertising Package: OLX business और Individual sellers के लिए अलग-अलग प्रकार के विज्ञापन पैकेज प्रदान करता है, जिसके लिए वह OLX को कुछ पैसे देते हैं जिससे उन्हें उन्नत सुविधाओं का उपयोग करने की अनुमति मिलती है।
- Subscription Services: कुछ क्षेत्रों में OLX विक्रेताओं को Subscription Services प्रदान करता है, जिसे लोग monthly या Yearly प्लान के रूप में खरीदने हैं।
- Transaction fee: OLX कार की बिक्री, real estate सौदे, या अन्य high value वाले वस्तुओं की लेनदेन के लिए कुछ शुल्क या कमीशन लेता है जो ओएलएक्स के पैसे कमाने का एक तरीका है।
- Special सुविधाएँ : OLX कुछ विशेष सुविधाएँ प्रदान करता है जैसे विज्ञापन हाइलाइट्स, बोल्ड टेक्स्ट, या instant tag option जिसके लिए लोगों को अधिक शुल्क का भुगतान करना होता है इसके बाद OLX की ये स्पेशल सुविधा उन लोगों को दी जाती हैं।
अब आपने जान लिया कि OLX आखिर किन-किन तरीकों से पैसे कमाता है। ओएलएक्स की शुरुआत वर्ष 2006 में हुई थी और आज लोगों द्वारा अपने पुराने सामान को बेचने वाला यह सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है।
OLX में सावधानी बरतें :
जैसे हर प्लेटफॉर्म के कुछ खतरे होते हैं वैसे OLX पर भी कुछ बातों से आपको सावधान रहना चाहिए:
- कोई भी QR Code स्कैन ना करें
- अपने बैंक डिटेल्स शेयर ना करें
- प्रोडक्ट तभी दें जब पैसे मिल जाएं
- ज्यादा लोभ में आकर फेक डील ना करें
- हमेशा फोन पर बात करके डील कन्फर्म करें
अंतिम शब्द :
तो दोस्तों OLX से पैसे कमाना बिलकुल संभव है वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के। बस आपके पास कुछ पुरानी चीज़ें हों, थोड़ी समझदारी हो और आप सही तरीके से OLX का इस्तेमाल करें। आप चाहें तो इसे साइड इनकम के रूप में शुरू कर सकते हैं और बाद में एक छोटे बिज़नेस के रूप में भी बढ़ा सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :
OLX से पैसे कैसे कमाएं?
OLX पर आप दूसरों के सामान को खरीदकर उसे रिपेयर करके अच्छे प्रॉफिट के साथ बेच सकते हैं साथ ही आप OLX पर जॉब करके भी पैसे कमा सकते हैं।
OLX की शुरुवात कब हुई?
OLX की शुरुआत वर्ष 2006 में हुई थी और आज लोगों द्वारा अपने पुराने सामान को बेचने वाला यह सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बन चुका है।
क्या OLX पर बेचना आसान है?
जी हाँ, OLX पर सामान बेचना काफी आसान है यहां पर बस आपको अपना एक अकाउंट बनाना है और जो भी सामान आप बेचना चाहते हैं उसकी सभी Details के साथ उसे Upload कर देना है।
OLX में सबसे ज्यादा बिकने वाला उत्पाद कौन सा है?
OLX पर सबसे ज्यादा बिकने वाला उत्पाद Smartphone है यह OLX पर बेचे जाने वाले सबसे लोकप्रिय उत्पादों में से एक है।
OLX पर क्या-क्या बेचा जा सकता है?
OLX पर आप इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन आइटम, फर्नीचर, घरेलू सामान, कार, बाइक और जमीन बेच सकते हैं।
OLX बेचने के लिए चार्ज करता है?
OLX पर आप अपने किसी भी सामान को बिना कुछ शुल्क दिए बेच सकते हैं लेकिन अब OLX अपना एक Subscription Plan लेकर आ चुका है जिसमे ज्यादा सामन बेचने पर आपको कुछ पैसे देकर इनका Subscription लेना होगा।
OLX का फुल फॉर्म क्या है?
OLX का पूरा नाम On Line eXchange है।