अगर आप online earning करते हैं या online earning में ज्यादा रुचि रखते हैं तो आपने Frizza App का नाम जरुर सुना होगा और शायद आप इसके बारे में ज्यादा जानकारी लेना चाहते होंगे तभी आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं।
वैसे तो मार्केट में बहुत से ऐसे एप्स मौजूद हैं जो गेम खेलने पर या Tasks पूरा करने पर कुछ पैसे देते हैं लेकिन उनसे ज्यादा पैसे जीत पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है लेकिन Frizza App उनसे थोड़ा बेहतर है क्योंकि इसमें आपको लगातार पैसे जीतने के लिए नए-नए Task मिलते रहते हैं और इसमें गेम खेल कर पैसे कमाना तो आम बात है।
Table of Contents
Frizza App का उपयोग करके आप ठीक-ठाक पैसे कमा सकते हैं इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा कि आखिर “Frizza App क्या है, क्या Frizza App भारत में असली में पैसे देता है, Frizza App रियल है या Fake है” और इसके साथ ही हम यह भी जानेंगे कि “Frizza App से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं।” तो चलिए आपका ज्यादा समय न लेते हुए आगे बढ़ते हैं और इन सभी के बारे में एक-एक करके अच्छे से जानते हैं।
Frizza App क्या है :
Frizza App एक Reward Earning Application है जो आपको ऐप इंस्टॉल करने, गेम खेलने और सर्वे पूरा करने के पैसे देती है आप यह भी मान सकते हैं कि यह आपको टास्क देते हैं और उन टास्क को पूरा करने पर आपको इनके द्वारा पैसे दिए जाते हैं।
सभी टास्क को पूरा करने पर केवल पैसे ही नहीं दिए जाते कुछ टास्क को पूरा करने पर यह Gift voucher जैसे Rewards भी देते हैं जिन्हें आप बाद में रिडीम कर सकते हैं।

भारत में Frizza App काफी ज्यादा पॉपुलर है play store पर इसके 1Cr+ Downloads हैं और 4.0 की अच्छी रेटिंग के साथ यह गेम एक लोकप्रिय गेम बना हुआ है। play store पर इस ऐप के Reviews काफी अच्छे हैं मैंने खुद प्ले स्टोर पर बहुत देर तक इसके Reviews पढ़े और इसके ज्यादातर Reviews काफी पॉजिटिव हैं इसलिए आप इस पर ट्रस्ट कर सकते हैं क्योंकि बहुत से लोग इसे पैसे कमा रहे हैं।
Frizza App से पैसे कैसे कमाएं :
बात करें Frizza App से पैसे कमाने की तो इससे पैसे कमाने का केवल एक तरीका नहीं है बल्कि यह ऐप पैसे कमाने के कई तरीके प्रोवाइड करता है जिसके बारे में हम एक-एक करके जानने वाले हैं।
1. Frizza App से Task पूरा करके पैसे कमाएं :
Frizza App से पैसे कमाने का पहला तरीका है इस ऐप पर मिलने वाले Task को पूरा करके पैसे कमाना। Frizza App पर रेगुलर नए-नए Task आते रहते हैं जिन्हें पूरा करने पर आपको उनकी तरफ से कुछ ना कुछ पैसे दिए जाते हैं आप जितने ज्यादा Task पूरा करने में सफल होते हैं आपकी कमाई भी उतनी ही ज्यादा होती है।
2. Frizza App पर गेम खेल कर पैसे कमाएं :
Frizza App आपको गेम खेलने पर भी पैसे देता है Frizza App पर आपको कई सारे गेम्स देखने को मिल जाएंगे जिन्हें आप अपनी रुचि के अनुसार खेल सकते हैं और उन गेम्स मैं जीतने के बाद आप पैसे भी जीत सकते हैं। इसकी एक अच्छी बात मुझे यह भी लगती है कि इसके लिए आपको google play games में account create करने की जरूरत भी नहीं पड़ती।

जैसा की ज्यादातर गेम्स में होता है कि वहां पर आपको गेम खेलने के लिए पहले google play games में account create करना पड़ता है। आप Frizza App पर गेम्स के Section में जाकर इस ऐप पर मौजूद सभी गेम्स को देख सकते हैं और उन्हें खेल सकते हैं। इसपर Ludo और Fortnite जैसे प्रसिद्ध games देखने के लिए मिल जाते हैं।
3. Quizzes खेलकर Frizza App से पैसे कमाएं :
Frizza App पर आपको Daily 1000+ quizzes देखने को मिल जाएंगे जिन्हें खेल कर अच्छी कमाई कर सकते हैं और साथ ही अपने Mind को नई चीजों को सिखने में मदद भी कर सकते हैं।
Frizza App पर रेगुलर नए-नए quizzes आते रहते हैं जिसके जरिए लोग इन्हें खेलकर 100 से 120 रुपए दिन का कमा लेते हैं। इन Quizzes को खेलने के लिए आपको किसी भी तरह का extra पैसा खर्च नहीं करना है।
4. Articles पढ़कर Frizza App से पैसे कमाएं :
Frizza App पर आपको अलग-अलग तरह के आर्टिकल्स पढ़ने के लिए मिल जाएंगे जिसमे news articles, latest events articles जैसी चीजें मौजूद होती हैं। आप इन्हें पढ़ सकते हैं और कमाई के साथ-साथ नई-नई जानकारी से रूबरू भी हो सकते हैं।

यह उन लोगों के लिए काफी अच्छी चीज है जिन्हें लगातार नई चीजों के बारे में जानकारियां प्राप्त करनी होती है क्योंकि इससे वह नहीं जानकारियां तो जानेंगे ही साथ ही कुछ कमाई भी कर लेंगे।
5. Frizza App पर वीडियो देखकर पैसे कमाएं :
अब इंस्टाग्राम और फेसबुक से हटकर थोड़ा समय इस ऐप पर भी दीजिए क्योंकि यह आपको आपके मनपसंद वीडियो और Reels देखने पर पैसे भी देता है, भला इससे अच्छी बात और क्या हो सकती है कि कोई ऐप आपको वीडियो देखने पर पैसे भी प्रदान करें।

इस ऐप पर आपको latest Bollywood Gossip, latest Sports video, News देखने को मिल जाती है जिन्हें देखकर आप मनोरंजन के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं।
6. Popular Sites Visit करके Frizza App से पैसे कमाएं :
Frizza App के जरिए Popular Stores और shop पर Visit करने पर भी आपको पैसे दिए जाते हैं इन Sites पर Visit करके आप अपने Frizza wallet में Instant Cashback प्राप्त कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर उन्हें Instantly Redeem या विड्रोल भी कर सकते हैं।
7. अपने दोस्तों को Frizza App रेफर करके पैसे कमाएं :
वैसे मुझे यह तरीका कुछ ज्यादा काम का नहीं लगता है क्योंकि इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक अच्छा सोशल नेटवर्क का होना जरूरी है अगर सोशल मीडिया पर आपकी पकड़ अच्छी है और आपके ठीक-ठाक फॉलोअर्स हैं तभी आप इस तरीके से लोगों को इस ऐप पर जोड़कर पैसे कमा सकते हैं अन्यथा यह तरीका आपके लिए काम नहीं करेगा।

लेकिन मैं इस तरीके के बारे में इसलिए बता रहा हूं क्योंकि बहुत से ऐसे लोग भी हैं जो इस ऐप को अपने दोस्तों सगे संबंधियों और सोशल ग्रुप में शेयर करके अच्छे पैसे बना रहे हैं।
Frizza App डाउनलोड कैसे करें :
Frizza App को डाउनलोड करना काफी आसान है आपको सिंपल से स्टेप्स को फॉलो करके इस ऐप को बड़ी ही आसानी से अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं Frizza App को अपने फोन में डाउनलोड कैसे करना है।
- सबसे पहले Google Play Store पर जाएं।
- सर्च बार में Frizza टाइप करें।
- आपके सामने App का लोगों और उसका नाम Show होने लगेगा।
- इंस्टॉल पर क्लिक करें और थोड़ा Wait करें इंस्टॉल होने के बाद App को ओपन करें और Basic details डालकर App पर साइन अप करें।
Frizza App Minimum Withdrawal Limit :
Frizza App दूसरे ऐप से इसलिए खास है क्योंकि इसमें आपको Minimum Withdrawal Limit ₹30 मिलती है। यानी अगर आप ₹30 उससे ज्यादा की अर्निंग कर चुके हैं तो आप आसानी से जीते हुए पैसे UPI के थ्रू अपने बैंक अकाउंट में Withdrawal कर सकते हैं।
पैसे विड्रोल करते समय बस आपको अपनी UPI ID Enter करनी है और पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे।
Frizza App Real or Fake :
Frizza App एक trusted ऐप है और यह पूरी तरह से रियल है इसमें आपको अलग-अलग तरह के गेम्स खेलने के लिए मिलते हैं, इसमें आप टास्क पूरा करके पैसे कमा सकते हैं, आर्टिकल पढ़कर कमाई कर सकते हैं और वीडियो देखकर मनोरंजन के साथ-साथ अर्निंग भी कर सकते हैं।
Frizza App पर आपकी कमाई जैसे ही ₹30 या उससे ज्यादा हो जाती है तो आप उसे सीधे UPI के जरिये अपने बैंक अकाउंट में विड्रोल कर सकते हैं जो instantly आपके बैंक अकाउंट में क्रेडिट हो जाते हैं।

प्ले स्टोर पर इस ऐप को लोगों ने काफी अच्छी रेटिंग दी है और काफी अच्छे रिव्यू भी लिखे हैं इसलिए आप इस पर ट्रस्ट कर सकते हैं और अपनी ऑनलाइन अर्निंग को एक दिशा दे सकते हैं।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल :
कौन सा ऐप है जो वीडियो देखने पर पैसा मिलता है?
अगर आप वीडियो देखकर पैसे कमाना चाहते हैं तो Frizza App आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है पैसे कमाने का क्योंकि यह आपको वीडियो देखने के साथ-साथ पैसे कमाने की सुविधा भी प्रदान करता है।
महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाएं?
महिलाएं घर बैठे पैसे कमाने के लिए Homemade Food Business, Handicrafts/Sewing, Tiffin Service और Content Writing जैसे कार्य कर सकती है और अच्छे पैसे कमा सकती है।
फ्रिजा वैध है?
जी हां, Frizza App भारत में पूरी तरह से वैध ऐप है इसमें आप कई अलग-अलग कार्य करके पैसे कमा सकते हैं यह डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।